अमित शाह की वर्चुअल रैली जुमला से ज्यादा कुछ नहीं-जितेंद्र राय

अमित शाह की वर्चुअल रैली जुमला से ज्यादा कुछ नहीं-जितेंद्र राय

Saran: मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कल गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके भाषण में जुमला से ज्यादा कुछ नहीं था. विधायक ने कहा कि अपने पैतालीस मिनट के भाषण में अमित शाह ने न बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ बोले न विशेष आर्थिक पैकेज देने पर. बदहाल और बेहाल बिहार कैसे खुशहाल और समृद्ध बिहार बनेगा कोई कारगर उपाय की चर्चा भी नहीं की.

जितेंद्र राय ने कहा कि शाह ने पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा का जिक्र जरूर किया लेकिन ये नहीं बताया कि 20 लाख करोड़ रुपये में बिहार को स्वस्थ, शिक्षा, बेरोजगार, मजदूर, किसान और उद्योग धंधे स्थापित हेतु कितना मिलेगा. विधायक श्री राय ने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार छह सौ रुपये मजदूरों का किराया नहीं दे सकी वो एक वर्चुअल रैली पर 144 करोड़ रुपये में 72 हजार एलईडी स्क्रीन वितरण कर खर्च कर गयी. जिससे साफ हो गया कि भाजपा को न बिहार के किसान की चिंता है न मज़दूर की न बेरोजगारी की न स्वास्थ्य की और नही शिक्षा की.

विधायक ने कहा कि भाजपा को केवल पूंजी पतियों की सिर्फ चिंता है. राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि एनडीए भाजपा और मोदी-शाह की जोड़ी को बिहार के लाखों गरीब बच्चे, पढ़ाई नवजवान-मजदूर-कमाई किसान दुगुनी कमाई और सिंचाई की उम्मीद लगाए बैठे थे, पर अमित शाह ने अपने भाषण में बिहार के विकाश हित पर कोई चर्चा न कर केवल विपक्ष को कोसने का काम किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें