Chhapra: भाजपा नगर इकाई छपरा मंडल के शक्ति केन्द्रों पर बैठक की शुरुआत हुई. जिसकी पहली बैठक बड़ा तेलपा शक्ति केन्द्र पर हुई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के मन की बात से हुई. जिसे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सुना. बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि ईश्वर के एक दूत के रूप में मोदी जी इस देश के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं. पांच सौ साल से चल रहे रामजन्मभूमि विवाद को सिर्फ पांच सालों में ही सुलझा लिया गया. कश्मीर की समस्या जो देश के लिए कांग्रेस की सरकारों ने नासूर बना दिया था, उसको भी मोदी जी ने हल कर दिया. आज कोरोना के संकट के कारण पूरी दुनिया उथल- पुथल के दौर से गुजर रही है, लोग संकट में हैं, इसके बावजूद लोगों का भरोसा मोदी जी पर और भी मजबूत बना हुआ है. ये हमारे देश के लिए गर्व का विषय है कि गरीबों के बारे में सोचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है.

इस अवसर पर सारण जिला भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि आज भारत में किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट कहना है कि जबतक देश में किसानों की दशा नहीं सुधरेगी, तबतक देश में भी बहुत तरक्की की गुंजाइश नहीं है. अन्नदाता ही देश का कायाकल्प कर सकते हैं. उन्होंने वोकल फॉर लोकल की की बात करते हुए लोगों से स्वदेशी अपनाने की सलाह दी. नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनके बुथ संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी लोगों को जी जान से अपने बुथों पर काम करना है. हम बुथ जितेंगे, तभी चुनाव जितेंगे. बैठक में नगर महामंत्री अजय साह, नगर उपाध्यक्ष अनिल यादव, अनूप यादव, जितेंद्र कुमार जीतू, हिमांशु सोनी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा सहित जिले के सारे विधानसभा एवं बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को आज भारतीय जनता पार्टी के समस्त बुथों तथा शक्तिकेन्द्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत एवं वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री किसानों पर भी एवं कृषि से जुड़े संसाधनों पर भी लोकल हित से जोर दिया एवं इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जानवरों के हित की भी बातें की। उन्होंने कहा कि कुत्ते की प्रजाति में भारतीय नस्लों को पाला जाए जो विदेशी नस्ल से ज्यादा बेहतर होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर अगर यह शिक्षक संकल्प लें कि भारत के नौजवानों व छात्रों को देशभक्त वीरों के बारे में पढ़ाया और बताया जाए। इससे छात्रों का ज्ञान बढ़ेगा एवं एक सशक्त सुशिक्षित एवं बेहतर संस्कार सहित अगली पीढ़ी का हम निर्माण कर पाएंगे।

पूरे देश में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। आज प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम पूरे जिले में भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ सुना गया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिला पदाधिकारीयों के साथ मौना शक्ति केंद्र के पास सुना।

0Shares

SONPUR: रविवार को सोनपुर प्रखंड जदयू की बैठक रामेश्वर महतो के आवास परिसर में आयोजित की गई इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती की अध्यक्षता में जदयू के तमाम नेताओं आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की₹ इस मौके पर सोनपुर जदयू के भावी प्रत्याशी डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र में वृहद रूप से रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में तैयारी समिति का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व चंद्र लाल मेहता ने खुद किया. डॉ मेहता ने कहा कि इस बार के माननीय मुख्यमंत्री का वर्चुअल रैली सोनपुर विधानसभा के सभी 33 पंचायतों, गांवो व वार्डों में देखी जाएगी. सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर पर संगठन के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव के आवास पर एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएगी इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार की आम जनता के लिए किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नल जल, नली-गली, विद्युत आपूर्ति व महिलाओं के लिए कार्य बहुत ही प्रभावी साबित हुए हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा में चुनावी माहौल बनने लगा है. रविवार को रिविलगंज में राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र राय के आवास पर कार्यकर्ताओं ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता भगवान राम ने किया. इस दौरान छपरा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सुनील राय के लिए नेताओं ने जनसंपर्क किया. इस मौके पर भगवान राम ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में सुनील राय के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा. उन्होंने ने कहा कि सुनील राय ने गरीबों के लिए काफी आगे आकर काम किया है. इस बार छपरा में सुनील राय राजद के प्रत्याशी होंगे. चुनावी तैयारी शुरू हो गई है.

उन्होंने कहा कि जनता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है, इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष रंजीत यादव, महासचिव मनीष कुमार यादव, टेकनिवास पंचायत अध्यक्ष दिनेश यादव, सचिव श्रीकांत यादव व रत्नेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नैनी शक्ति केन्द्र पर बुथ संख्या 105 एवं 106 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना. जिसमें मुख्य रूप से उमाकांत पाण्डेय, संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अखिलेश्वर कुमार सिंह, सह संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अर्द्धेन्दु शेखर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, रवि भूषण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रिविलगंज सदर, कुन्दन कुमार सिंह, जिलाअध्यक्ष नमो सेना, राकेश कुमार सिंह, महामंत्री रिविलगंज मंडल, अखिलेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, रंधिर कुमार, धिरज राय, बुथ अध्यक्ष एवं बुथ महामंत्री शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवम्बर में होने की उम्मीद है. इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही विभिन्न दलों के संभावित और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण और जनसंपर्क शुरू कर दिया है. कोरोना महामारी के बीच अब चुनावी बयार दिखने लगी है.

छपरा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहाँ दलों से टिकट की आशा में दर्जनों लोग मैदान में है. वही कुछ प्रत्याशी अपने नाम और काम पर लोगों के बीच पहुँच अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुट गए है. इस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में तीन बार अपनी किश्मत आजमा चुके सुभाष राय उर्फ़ झरिमन राय एक बार फिर से जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ने को तैयार है. उनके द्वारा इन दिनों लगातार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है. लोगों का साथ भी उन्हें बखूबी मिलता दिख रहा है.

झरिमन राय का कहना कि विगत 30 सालों से राजनीति के क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों के हर सुख दुःख में हर संभव साथ दिया है. जरुरत के समय लोगों की मदद करने के लिए वे हमेशा आगे आकर काम करते रहे है. ऐसे में इस बार जनता की मांग पर पुनः चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है. उन्होंने बताया कि वे शुरू से शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के हिमायती रहें है. उन्हें मौका मिलने पर जनता के लिए इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी.

झरिमन राय के द्वारा छपरा विधानसभा क्षेत्र के पंचायत राज कारिंगा के ग्राम बीन टोली पोखरा के बुजुर्ग और नवजवानों के साथ चुनाव के लड़ने को लेकर बैठक किया गया. लोगों का कहना है कि आजादी के 73 साल बाद यह ग्राम बीन टोली पोखरा आज भी पिछड़ा हुआ है. कोई भी नेता गांव के विकास के विषय पर ध्यान नहीं दिया. झारिमन राय ही गांव का विकास कर सकते है. इसलिए झरीमन राय को समर्थन दिया जाएगा. ताकि वे क्षेत्र का विकास कर सकें.

आपको बता दें कि सुभाष राय उर्फ़ झरिमन राय ने तीन बार इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा पर जीत तो नहीं हासिल कर सके, लेकिन तीनों ही चुनाव में तीसरे स्थान पर वे रहे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले छपरा में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. इसी बीच बीजेपी नेता व पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह ने छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. शनिवार को उन्होंने एसडीएस पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पार्टी के सक्षम निकाय से उन्होंने खुद को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनायें जाने का आग्रह किया है और मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे छपरा विधानसभा का टिकट देगी. बीजेपी नेता प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि सालों से उन्होंने पार्टी की सेवा की है. मैंने बीजेपी का सिपाही बनकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है.

74 के छात्र आंदोलन से सक्रिय 
पूर्व प्राचार्य ने कहा कि वह बाल्यावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर काम कर रहे हैं. किशोरावस्था में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों से प्रभावित होकर जनसंघ से जुड़कर जमीनी स्तर पर अपनी भागीदारी निभाई. वह जनसंघ से जुड़े. उन्होंने बताया की मैंने 70 के दशक का वो दौर देखा है, जब देश मे कई आंदोलन चल रहे थे. उस समय बिहार में छात्र आंदोलनों का हिस्सा भी रहे और सारण में जिस पहले छात्र की गिरफ्तारी हुई वो मैं ही था. इसके बाद उन्होंने भूमिगत होकर आन्दोलन में अपनी भूमिका निभाई. 

2015 में नहीं मिला था टिकट, पार्टी के आदर्शों का रखा मान 
सारण में अरुण कुमार सिंह अपनी स्वच्छ, बेदाग़ और शिक्षाविद की छवि और भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं. शुरू से वह सक्रिय राजनीति में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 में चुनाव लड़ने का मूड बनाया था, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. हालांकि इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. पार्टी के आलाकमान से भी लगातार उन्हें बातचीत हो रही है. अरुण सिंह ने बताया कि वह छपरा के लोगों के दुख दर्द को समझते हैं. टिकट मिला तो पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य को निभाऊंगा.

इस मौके पर डॉ राकेश कुमार सिंह, प्रिय रंजन सिंह, नागेश्वर ओझा, विपिन बिहारी, अमित कुमार सिंह, संजय कुमार, विनोद सिंह, विनय बिहारी, प्रमोद पांडे, कुणाल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Exclusive Interview में अरुण सिंह ने अपनी दावेदारी के बारें में बातें साझा की है.  

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा के मगाईडीह गाँव में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने करिंगा पंचायत की महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में श्री सेंगर ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया. उपस्थित महिलाओं ने शिकायत किया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन की सुविधा सभी को नहीं मिल रही है क्योंकि बहुत सारे लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. जीविका दीदी के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर नये राशन कार्ड बनवाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी तक ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले मकानों की संवाद में चर्चा हुई जिसमें कई लोगों के आवेदन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इसपर पुनः पदाधिकारियों से मिलकर इसपर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया. आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है और मोदी सरकार का नारा ही है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. इसी नारे पर जनता ने मोदी जी पर पुनः भरोसा जताया है और शानदार बहुमत से उनकी सरकार बनवाया है. आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि जनता मन बना चुकी है कि पुनः भाजपा गठबंधन की सरकार की ही विजय होगी.

0Shares

मढ़ौरा: भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता राष्ट्रीय जनता दल में मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय की उपस्थिति में दयालपुर बाजार पर शामिल हुए. शामिल होने वाले ने मुख्य रूप से रमेश प्रसाद, लल्लन सिंह, कैलाश साहू, मुकेश्वर प्रसाद आदि मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के कार्यकलाप से संतुष्ट होकर यह जनता दल में शामिल हुए. रमेश प्रसाद ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी से 20 सालों से जुड़े हैं लेकिन मढ़ौरा विधायक ने जिस प्रकार से प्राकृतिक आपदा बाढ़ एवं कोरोना महामारी मैं काफी सराहनीय कार्य किया पूरे क्षेत्र के लोग इससे काफी संतुष्ट हैं सभी लोग मदौरा विधायक जितेंद्र राय को पुनः तीसरी बार विधायक बनाने का पूर्ण कर लिया है.

मढ़ौरा विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार जितेंद्र राय को सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन प्राप्त है. जिस प्रकार इन्होंने मढ़ौरा में विकास कार्य किया है वह काफी सराहनीय है और प्रशंसनीय है उम्मीद है आगे अगर सरकार बनी तो सरकार में भी मढ़ौरा का प्रतिनिधित्व रहेगा.

इस अवसर पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि अब लोग डबल इंजन की सरकार से काफी तरस आ चुके हैं. आने वाले समय में जनता मन बना चुकी है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे नेता तेजस्वी यादव का युवाओं और सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है जिससे बिहार के मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं और रोज झूठी घोषणाएं करने का काम कर रहा है. बिहार के नियोजित शिक्षक अनुबंध कर्मी सभी लोग सरकार झूठी घोषणाओं से तंग आ चुके हैं. अगर हमारी सरकार बनी तो सभी की मांगों को पूरा किया जाएगा. विधायक श्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का नया नेतृत्व सबका साथ सबका विकास चाहती है. बिहार में जिस प्रकार से बेरोजगारी बाढ़ महामारी से लोग त्रस्त हैं सरकार द्वारा आम लोगों के हित में कोई कार्य नहीं किया गया है. अब समय आ गया है इस बहुरूपिया सरकार को आप लोग बदलिए.

0Shares

Sonpur: सोनपुर क्षेत्र के कई पंचायतों को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जलबन्द द्वार को खुलवाए गए. सोनपुर के डूंगरी बुजुर्ग, नयागांव, रसूलपुर, गोपालपुर चतुरपुर, परमानंदपुर, गोविंद चौक, दुधाला, भरपुरा चित्रषेनपुर, कल्याणपुर, शिकारपुर इत्यादि यानी सभी पंचायतों में आयी बाढ़ से आमजन परेशान हैं. गुरुवार को सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ चन्दनलाल मेहता ने पहल करते हुए फाटकों को खुलवाने का काम किया. सबसे पहले डॉ मेहता ने विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर आम लोगों से मिले, फिर लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि विभिन्न इलाकों में बाढ़ का पानी जमा हो गया है जिससे आम जन परेशान है.

इसके बाद डॉ मेहता ने संबंधित विभाग के अभियंता से बात कर उनसे जानकारी ली एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों के स्थिति से अवगत कराया. गंगा नदी के जल स्तर को घटते हुए देखकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया कि गोपालपुर जल बंद द्वार कैनाल को पूर्ण खोल दिया जाए. जिस पर अपने कनिया अभियंता को भेजकर तत्काल गोपालपुर जल बंद द्वार खुलवाए. इसके बाद लोगों को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी. डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्या है वह उनके साथ साझा कर सकते हैं, ताकि किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा सके. फाटक खुल जाने के बाद आम लोगों ने जदयू नेता डॉ चंदन लाल नेता को धन्यवाद दिया. इस मौके पर आनंद किशोर सिंह व जदयू मीडिया प्रभारी शंकर मालाकर मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों मढौरा, पानापुर, तरैया, मशरख व अन्य प्रखंडों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनके हालचाल जाना. इस दौरान माधवी सिंह ने अपनी ओर से इन प्रखंडों में राहत सामग्री का वितरण कराया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को खाने का सामानों का वितरण किया गया. खाद्य सामग्री पाकर लोगों ने जदयू की महिला जिलाध्यक्ष को धन्यवाद दिया.

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी
माधवी सिंह बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने बताया कि सरकार ने आपदा के समय उनकी मदद की है, यह काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बाढ़ के हालातों पर नज़र रख रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह सीधा मुझसे संपर्क करके समस्या बता सकते हैं ताकि उनका तुरंत निदान हो सके. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया जो 8877522999 है. इस मौके पर मांझी प्रखण्ड अध्यक्ष हसनैन अंसारी, सुनील कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, नवरत्न प्रसाद आदि मौजूद रहे.

बाढ़ में फसलों, मवेशियों समेत अन्य नुकसान के लिए मुआवजा दे रही सरकार
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आपदा के दौरान कोई भी भूखा नहीं सोया. सरकार ने सबके लिए कम्युनिटी किचन शुरू कराया. साथ ही साथ जदयू के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने जदयू के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का प्रयास करें ताकि कोई भूखा न सोए. उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं के पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरण करने के साथ-साथ हर रोज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करके लोगों का हाल चाल जानने की अपील की. महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में आई बाढ़ ने हर तरह से नुकसान पहुंचाया है. फसलों से लेकर मवेशियों तक का लोगों को नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार में फसलों को नुकसान के लिए मुआवजा दे रही है. इसके अलावा यदि किसी के मवेशी की मौत हुई है तो भी सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दे रही है साथ ही साथ बाढ़ में लोगों की सहायता के लिए सरकार ने कई तरह के प्रावधान किया है.

पीड़ितों के खाते में राशि भेजने का काम लगभग पूरा
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार ने ₹6000 खाते में भेजे हैं. लगभग लोगों को सहायता राशि भेजी जा चुकी है. जिसमें लोग ₹3000 भोजन सामग्री व ₹3000 का अन्य जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सारण में बाढ़ पीड़ितों के लिए सबसे ज्यादा एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. बाढ़ ने लाखों लोगों की आबादी को प्रभावित किया है. उम्मीद है जल्द ही पानी कम होगा और लोगों की जिंदगी फिर से वापस पटरी पर लौट आएगी. महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि बाढ़ के पानी में इधर-उधर ना जाएं. उन्होंने कहा कि जिले में हर रोज किसी न किसी के डूबने की सूचना आ रही है. ऐसे में सावधानी बरतें. उन्होंने बाढ़ में डूबे लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों से तुरन्त मुआवजा देने के लिए निर्देश दिया.

0Shares

Jalalpur: कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए बुधवार को जलालपुर प्रखंड में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया गया. इसका उद्घाटन जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जलालापुर प्रखंड के जितने भी पंचायत हैंं, सभी पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा और यह कार्य हर रोज होगा. उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी के साथ मास्क लगाना जरूरी है. इसी को देखते हुए जलालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक गांव में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

माधवी सिंह ने बताया कि सैनिटाइजेशन से महामारी फैलने का खतरा कम होगा. इस कार्य में रूरल वेलफेयर ट्रस्ट सामाजिक संस्था का सहयोग रहा. इस मौके पर बुधवार को जलालपुर प्रखंड के बसडिला गांव, जलालपुर बाजार समेत तमाम इलाकों में संस्था के सदस्यों ने सैनिटाइजेशन कार्य किया.

सैनिटाइजेशन, मास्क व दो गज दूरी आएगा काम

इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद खड़े होकर गांव, बाजारों और मुख्य सड़कों पर सैनिटाइजेशन कराया. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन के साथ-साथ हमें मास्क और 2 गज की दूरी बनाकर रहें तो खतरा कम होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य में एक भी गांव और पंचायत नहीं छूटना चाहिए. इस दौरान एनजीओ के चार पांच सदस्य घूम-घूम कर सैनिटाइजेशन करने में लगे थे. उन्होंने बताया कि कई गांवों, पंचायतों में अभी सैनिटेशन का कार्य नहीं हुआ था. लेकिन अब हमारे पहल पर पुनः सैनिटाइजेशन कार्य शुरू हो गया है.


15 पंचायतों में होगा सैनिटाइजेशन

उन्होंने बताया कि जलालपुर पंचायत के सगड्डि, अशोक नगर, रेवाड़ी, नून नगर, कुमना, नवादा, भटकेशरी, सौंनवाड़ी जलालपुर, अनवल, देवरिया, कोपा, शंकरडीह, किशनपुर, माधवपुर, विशनपुरा में सैनिटाइजेशन कार्य तेजी से कराया जाएगा. ताकि कोविड-19 फैलने का खतरा कम हो सके. इस मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ाई में जो काम किये है आज उसका परिणाम है कि कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या घटने लगी है साथ ही साथ हमारे राज्य में रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है.

0Shares