Patna: भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए है.

सुशील मोदी के निर्विरोध राज्यसभा उप चुनाव के विजेता घोषित होने के बाद पटना के प्रमंडलीय आयुक्त व राज्यसभा चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा.

विधानसभा, लोकसभा और फिर विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा सदस्य बने सुशील मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन गए, जो चारों सदनों के सदस्य रहे हैं.

राज्य सभा के लिए बिहार से यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई थी.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता रामदयाल शर्मा ने किया.

बैठक में पार्टी के द्वारा आगामी तय कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई. पार्टी के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर, 25 तारीख को सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर तथा 27 तारीख को मन की बात पार्टी के द्वारा बूथ स्तर पर करवाने का निर्णय लिया.

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी विधान सभा में मतदाता धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम की भी चर्चा की गई. पार्टी की अपार बहुमत से जीतने पर कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद और बधाई दी गई.

बैठक का संचालन महामंत्री शान्तनु कुमार, स्वागत बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष बी सिद्धार्थ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री रामा शंकर मिश्र शांडिल्य ने किया.
बैठक में सारण जिला के प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लाल बाबु कुशवाहा, तारा देवी, राजेश ओझा, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार, मंत्री सीमा सिंह, गायत्री देवी, सुपन राय किसान मोर्चा के संयोजक बबलू मिश्रा, अतिपिछड़ा मोर्चा के संयोजक दयानन्द प्रसाद, आईटी सेल के सह संयोजक नितिन राज वर्मा तथा सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं संयोजक उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने प्रदर्शन किया. स्थानीय नगरपालिका चौक पर राजद के नेताओं ने जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में इस कानून को वापस लेने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: छपरा: बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे शख्स से दिनदहाड़े लूट, एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ा जमकर की धुनाई

राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए अन्यथा चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जायेगा. अभी तो ट्रेलर है पूरी फिल्म बाकी है. 

 

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने किया प्रदर्शन, कानूनों को वापस लेने की मांग की. नगरपालिका चौक पर हुआ प्रदर्शन.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, 2 December
2020

0Shares

Patna: राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दायर किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणुदेवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल उपस्थिति थे.

राज्य सभा के लिए बिहार से यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई थी. इस सीट के लिए नामांकन 3 दिसंबर तक होगा. विपक्ष ने अपने पत्ते अभी तक नही खोले है. मतदान 14 दिसंबर को होगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की.

इस अवसर पर कल्याण पश्चिम के विधायक नरेंद्र पवार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. विधायक नरेंद्र पवार ने अपने संबोधन में कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान समय-समय पर होते रहना चाहिए. मुझे छपरा में जो सम्मान और प्यार मिला है उसी मद्देनजर मैं पुनः छपरा में अपने मित्रों से मिलने आया हूँ. छपरा में मेरे लगभग 300 मित्र बन गए हैं. पार्टी द्वारा विधायक नरेंद्र पवार का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया.

भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, मंत्री सत्यानंद सिंह, मोहन शंकर प्रसाद, गायत्री देवी, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह, आईटी सेल के संयोजक निशान्त राज, युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नु सिंह, राजेशनाथ प्रसाद, धर्मेन्द्र चौहान, मदन सिंह, रवि कुमार गुप्ता तथा सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी गण आदि सभी सम्मानित हुए.

0Shares

Patna: बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को रविवार को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाई. विधान परिषद के नवनिर्वाचित आठ सदस्यों को शपथ दिलाई गई.

शपथ लेने वालों में नीरज कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, सर्वेश कुमार, डॉ एनके यादव, नवल किशोर यादव, केदारनाथ पांडे, संजय कुमार सिंह, डॉ मदन मोहन झा शामिल हैं.

बात दें कि बिहार विधानसभा के शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के 8 सीटों पर विगत 22 अक्टूबर को मतदान हुआ था. नतीजे 12 नवम्बर को आये थे.

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Patna: बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ मेवालाल चौधरी के इस्तीफा के बाद अब मंत्री अशोक चौधरी को इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अशोक चौधरी भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग के साथ अब शिक्षा मंत्री के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

बता दें कि नीतीश सरकार के नए शिक्षा मंत्री डॉ मेवालाल चौधरी ने आज ही अपना पदभार ग्रहण किया था. जिसके कुछ ही समय बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया.

मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए नियुक्ति में घोटाला और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को उठा रहा था. जिसके बाद से बिहार की नीतीश सरकार की किरकिरी हो रही थी. जिसके मद्देनजर आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

0Shares

Patna: बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने गुरुवार को जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई.

प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित सदस्यों को 23 और 24 नवंबर को शपथ दिलाएंगे.

बिहार विधानसभा और विधान परिषद का सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा.

इस दौरान पहले दो दिन नए निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नए स्पीकर भी इसी दौरान पद ग्रहण करेंगे.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सांतवी बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए है. राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नीतीश मंत्रिमंडल फिलहाल छोटा है और इसमे कई चेहरे नए है.

यहां जानिए मंत्रियों के नाम

मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार

कैबिनेट मंत्री

तार किशोर प्रसाद
रेणु देवी
विजय चौधरी
विजेंदर यादव
अशोक चौधरी
मेवा लाल चौधरी
शिला मंडल
संतोष सुमन
मुकेश सहनी
मंगल पांडेय
अमरेंद्र प्रताप सिंह
डॉ रामप्रीत पासवान
जीवेश मिश्रा
राम सूरत राय

0Shares

Patna: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनाव में बहुमत मिलने के बाद सोमवार को एनडीए के नेता नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा और NDA के नेता शामिल रहें.

 

मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार

कैबिनेट मंत्री

तार किशोर प्रसाद
रेणु देवी
विजय चौधरी
विजेंदर यादव
अशोक चौधरी
मेवा लाल चौधरी
शिला मंडल
संतोष सुमन
मुकेश सहनी
मंगल पांडेय
अमरेंद्र प्रताप सिंह
डॉ रामप्रीत पासवान
जीवेश मिश्रा
राम सूरत राय

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए के खाते में कुल 125 सीटें आई है. जबकि महागठबंधन को 110 सीटे मिली है. इस बार एनडीए में बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43, मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 4 और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 4 सीटें मिली है.

0Shares

Patna: बिहार में नयी सरकार के गठन को लेकर एनडीए की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. वही उपमुख्यमंत्री के नाम पर अबतक संशय बरक़रार है.

हालांकि भाजपा ने कटिहार से भाजपा विधायक तार किशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुन लिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहें है कि उत्तरप्रदेश की तर्ज पर दोनों नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दी जा सकती है.

इसी बीच निवर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा है कि वे कार्यकर्ता है और कार्यकर्त्ता का पद उनसे कोई छीन नहीं सकता.

सुशील मोदी ने लिखा- “भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई ! नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!”

0Shares

Chhapra:  जदयू जिला संगठन परिपूर्ण रूप से एकजुट है. जिला में पार्टी के प्रत्याशियों की हार पर बहुत जल्द पार्टी सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेगी. उक्त बातें जिला जद यू अध्यक्ष सह मढौरा से जद यू प्रत्याशी अल्ताफ़ आलम राजू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है.
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की हार जीत अलग चीज है. किसी पार्टी का संगठन आधार होती है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात को सिरे से खारिज करते कहा कि जिला में जद यू संगठन एकजुट है. उन्होंने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः चौथी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी में जिलास्तर पर कही किसी प्रकार की समस्या नहीं है. हम बहुत जल्द कार्यकर्ताओ के साथ चुनावी प्रदर्शन पर समीक्षा बैठक करेंगे.
0Shares