Patna: राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दायर किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणुदेवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल उपस्थिति थे.
राज्य सभा के लिए बिहार से यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई थी. इस सीट के लिए नामांकन 3 दिसंबर तक होगा. विपक्ष ने अपने पत्ते अभी तक नही खोले है. मतदान 14 दिसंबर को होगा.