पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनावों में एनडीए की जीत और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में घमासान मच गई है. मंगलवार दोपहर टीएमसी के दो और सीपीएम के एक विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है. साथ ही 50 से ज्यादा पार्षदों ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इस बात की आधिकारिक जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी.

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए वैसे ही अब बीजेपी में लोगों की ज्वाइनिंग भी सात चरणों में होगी. आज जो लोगों ने देखा यह इसका पहला चरण था.

0Shares

Chhapra: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया.

सारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह समेत कांग्रेस के नेता गण उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: प्रसिद्ध इस्लामी जलसा एनाउंसर सह भारतीय जनता पार्टी के युवा अल्पसंख्यक नेता हाफिज साहेब रज़ा ख़ान छपरवी को महाराष्ट्र अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री हाजी हैदर आज़म ने बिहार भाजपा से विशेष तौर पर साहेब रज़ा ख़ान छपरवी को मुंबई में पार्टी के प्रसार के लिए मांगा था और इसी कड़ी में मुंबई के 6 लोकसभा सीट का अल्पसंख्यक प्रभारी बनाकर पार्टी ने उन्हें मुंबइ भेजा था और मुंबइ के सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है.

छपरवी ने कहा कि 2014 में मोदी जी पर देश की जनता ने भरोसा कर के काँग्रेस के हाथ से सिँहासन छीन कर मोदी जी को दिया था वहीं मोदी जी ने पिछले 5-5 सालों में देश को निरंतर प्रगति की ओर ले जाने के लिए दिन रात एक कर दिया लेकिन इसबार के लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने मोदी जी सफल नेतृत्व क्षमता को न सिर्फ स्वीकार किया है, बल्कि विपक्षीयों को चारों खाने चित कर दिया है. जो लोग मोदी जी विकास कार्यो की आलोचना करते थे उनलोगों को जनता ने मोदी जी विकास कार्यों पर मुहर लगा दिया और यही वजह है कि मुझे मुंबइ के 6 लोकसभा सीटों लगभग 78 मुस्लिम बाहुल्य बूथो पर मुसलमानों ने भाजपा पर अपना मत देकर ये साबित कर दिया है कि मुसलमान भी अब विकास चाहता है.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर एक बार फिर से भाजपा ने कब्ज़ा जमा लिया है. भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस सीट से जीत दर्ज की है. राजीव प्रताप रूडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय को परास्त किया है. राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट के बड़े अंतर से RJD के चन्द्रिका राय को हराया है.

यहाँ देखें किस प्रत्याशी को मिले कितने VOTE.  

Bihar-Saran
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Chandrika Roy Rashtriya Janata Dal 360461 452 360913 38.33
2 Rajiv Pratap Rudy Bharatiya Janata Party 496992 2350 499342 53.03
3 Sheojee Ram Bahujan Samaj Party 15196 53 15249 1.62
4 Ishteyaque Ahmad Yuva Krantikari Party 2522 4 2526 0.27
5 Juned Khan Bhartiya Insan Party 1604 9 1613 0.17
6 Dharamveer Kumar Bihar Lok Nirman Dal 1498 15 1513 0.16
7 Bhisham Kumar Ray Purvanchal Mahapanchayat 1928 3 1931 0.21
8 Raj Kishore Prasad Vanchit Samaj Party 2027 2 2029 0.22
9 Prabhat Kumar Giri Independent 2598 13 2611 0.28
10 Raj Kumar Rai (Yadav) Independent 4837 3 4840 0.51
11 Lalu Prasad Yadav Independent 6201 4 6205 0.66
12 Shiv Brat Singh Independent 14617 0 14617 1.55
13 NOTA None of the Above 28227 40 28267 3
Total 938708 2948 941656

(डाटा इलेक्शन कमीशन के वेबसाइट से ली गयी है)

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा सीट के चुनाव के नतीजे आ चुके है. भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के रणधीर सिंह को 2 लाख 30 हज़ार वोटों के बड़े अंतर से हराया.

यहाँ देखे, किस प्रत्याशी को मिले कितने Vote

Bihar-Maharajganj
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Anirudh Prasad alias Sadhu Yadav Bahujan Samaj Party 24913 126 25039 2.57
2 Janardan Singh ‘Sigriwal” Bharatiya Janata Party 543523 2829 546352 56.17
3 Randhir Kumar Singh Rashtriya Janata Dal 314803 777 315580 32.44
4 Aravind Kumar Sharma Bharatiya Jan Kranti Dal (Democratic) 8001 5 8006 0.82
5 Ali Azhar Ansari Maanavvaadi Janta Party 3285 16 3301 0.34
6 Dr. Gopal Prasad Bhartiya New Sanskar Krantikari Party 2633 7 2640 0.27
7 Subash Singh Jago Hindustan Party 2896 4 2900 0.3
8 Menka Raman Independent 6003 23 6026 0.62
9 Rajendra kumar Independent 7055 2 7057 0.73
10 Dr. Shree Bhagwan Singh Independent 13135 2 13137 1.35
11 M.K. Singh Rathour Independent 20495 2 20497 2.11
12 NOTA None of the Above 22149 19 22168 2.28
Total 968891 3812 972703

(डेटा चुनाव आयोग की वेबसाइट से ली गयी है.)

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगातार दूसरी बार जीत बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बने हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 2 लाख 30 हज़ार 772 वोटों से हरा दिया है. सिग्रीवाल को 5 लाख 46 हज़ार 352 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रणधीर सिंह को 3 लाख 14 हज़ार 803 वोट मिले हैं.

राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 32.44 % लोगों के वोट मिले. वही श्री सिग्रीवाल को 56.17 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

वहीं तीसरे नंबर पर महाराजगंज से बहुजन समाज पार्टी के साधु यादव रहे. उन्हें 25039 वोट मिले. 22168 मत NOTA पर पड़े. 

आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रणधीर सिंह के पिता प्रभुनाथ सिंह को हराया था. इस बार उन्होंने रणधीर सिंह को भारी मतों से परास्त किया है.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट से RJD के चन्द्रिका राय को हराया 

 

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 1 लाख 38 हज़ार 429 वोटों के बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीत लिया है . श्री रूडी को 4 लाख 99 हज़ार 342 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी चंद्रिका राय को 3 लाख 60 हज़ार 913 वोट मिले हैं.

इसे भी पढ़े:  जीत के बाद रूडी बोले: परिणाम वैसा जो लोगों ने मन बनाया

राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 38.33% लोगों के वोट मिले. वही श्री रूडी को 53.03 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े:  दूसरी बार महाराजगंज से सांसद बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 2.30 लाख वोट से दर्ज की जीत

वहीं तीसरे नंबर पर NOTA रहा. 28 हज़ार 267 मत NOTA पर पड़े.  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवजी राम को 15196 वोट मिले.

आपको बता दें कि सारण से 12 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें मुख्य लड़ाई एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी व राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय के बीच थी.

 

0Shares

Chhapra: शनिवार को हुए एक बैठक में सारण के युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बढ़ रहे तापमान के साथ जिला के तमाम पंचायत में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा हैं, नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा हैं.

प्रशासन की नाकामियों के कारण पूरे जिले के पंचायत में ग्रामीण जनता को जल संकट की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. ग्रामीण लोगों को पीने का पानी का संकट सता रहा हैं.अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं,तलाब और पोखरा में भी पानी नहीं हैं.नहरों में पानी की समस्या के लिए जिला प्रशासन पहले से ही सचेत होता तो यह हालत आज उत्पन्न नहीं होती.

सुनील राय ने कहा कि अविलंब जिले के सभी पंचायतों में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराई जाए तथा सभी पंचायतों में पानी की अविलंब व्यवस्था की जाए.उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि समय रहते इसकी व्यवस्था नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

0Shares

सोमवार को राजद नेताओं द्वारा राजद विधायक जितन्द्र राय के आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रणधीर सिंह ने प्रेस को सम्बोधित किया. राजद नेता रणधीर सिंह ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा चुनाव से ठीक एक रात पहले भाजपा के समर्थकों ने तरैया विधायक को बंधक बनाकर मारपीट की थी. 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में लोगों के बीच आक्रोश है. यदि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की तो विवाद और बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिले राजद इसकी मांग करता है. अगर पुलिस ने कार्यवाई नहीं की तो राजद द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही साथ उस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की. इस प्रेस वार्ता के दौरान राजद जिलाध्यक्ष गिलानी मोबिन, रणधीर सिंह, चन्द्रिका राय, राजद नेता सुनील राय, हरेराम यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: महराजगंज संसदीय सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां आम मतदाताओं ने मतदान किया. वही प्रत्याशियों ने भी अपने मत का प्रयोग किया.



राजद के प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरक में मतदान किया. वही भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित बूथ पर मतदान किया. वे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया.

0Shares

Chhapra:  महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने छपरा स्थित उनके आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्हों भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि महाराज गंज का चुनाव अहंकार की खिलाफ की लड़ाई है. श्री झा ने रणधीर सिंह एक जमीनी नेता बताया व विपक्षियों को अहंकारी बताया. रणधीर सिंह के बारे में उन्होने कहा कि ये आपके घर का लड़का है, ये जमीनी नेता हैं. इनसे मिलने के लिए आपलोगों को किसी से इजाजत लेने की जरूरत नही पड़ेगी. 

उन्होने कहा कि राजद और महागठबंधन प्रत्याशी रणधीर सिंह इस बार जरूर संसद जाएंगे. इस बार वे सांसद ही नहीं बल्कि आवाम की ताकत बनकर संसद में जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश को ऐसा चौकीदार चाहिए जो संविधान की रक्षा करे, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं की सुरक्षा आदि का ख्याल रखे. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा कि पिछले 5 सालों में दवाई, सिंचाई, पढ़ाई हर कुछ प्राइवेट के हाथों बेच दिया है. देश मे उनके फायदे की सरकार चल रही है.

इसके अलावें उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर एनडीए को घेरने की कोशिश की. श्री झा ने कहा कि यह चुनाव इस बार रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दे हैं. मोदी सरकार इस देश से आरक्षण खत्म करने की योजना बना रही है. इसके अलावें उन्होंने कई और मुद्दों पर एनडीए को घेरा. इस प्रेस वार्ता में राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन समेत कई राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: मोदी आज सर्वत्र है, जहाँ पार्टी वर्कर नही वहां मोदी पहुँच गए. जदयू और भाजपा के गठबन्धन के पक्ष में माहौल है यहाँ मोदी ही प्रत्याशी है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बनियापुर के लौआ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

सभा को संबोधित करते हुए नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के डिजटल इंडिया से पूरा देश प्रभावित है. समर्थक बूथ तक पहुँच जाय यह तैयारी करनी है. पहला प्रयास यह हो कि मतदाता सुबह में निकले, मतदान बड़ा पवित्र अवसर है. लोकतंत्र में मतदान का अवसर बड़े भाग्य से मिला है. हर जाति के लोग मोदी के साथ है. देश के अधिकांश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है लेकिन यह सरकार बेदाग है.

इसे भी पढ़े: छपरा विधायक के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने दिया पद से इस्तीफा

इसे भी पढ़े: लू और गर्मी के मद्देनजर सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग 5 तक की पढाई स्थगित

दूरियां हुई कम, एक मंच पर आये ई० सच्चिदानंद राय और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल  

सभा की अध्यक्षता एमएलसी ई० सच्चिदानंद राय ने की. सभा में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उपस्थित थे. एक मंच पर उपस्थित होने से पिछले कुछ दिनों से दोनों नेताओं के बीच खींचतान की ख़बरों पर भी विराम लग गया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और साथ मिलकर पार्टी के कार्यों को आगे ले जाने की बातें कही.   

सभा को जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, ब्रजेश रमन, गुड्डू चौधरी, रमेश श्रीवास्तव ने संबोधित किया. मंच संचालन बशिष्ट कुमार ने किया.

इसे भी पढ़े: छपरा के श्यामचौक के पास ट्रक की ठोकर से महिला की मौत, घंटों परिचालन रहा बाधित 


0Shares