Marhaura: मढौरा विधानसभा के सभी पंचायतों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जायेगा. सभी पुरानी सड़कों को जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा. उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सलीमापुर में GTSNYE सड़क असाव सलिमापुर PMGSY सड़क से बच्चू जी के घर से पोखरा तक पीसीसी सड़क लागत लगभग 55 लाख के शिलान्यास के अवसर पर कही.

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री स्व दारोगा राय की जयंती मनी, दारोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

उन्होंने कहा कि मढौरा के विकास के प्रति अगर कोई अधिकारी आनकानी करेंगे तो वे अब संभल जाये लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. सभी सड़कों का निर्माण तय समय में पूरा कर लिया जायेगा. अगर कोई संवेदक समय पर कार्य नही पूरा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

विधायक श्री राय ने कहा की आने वाले समय में मढौरा पूरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल होगा. उन्होने भेल्दी-शिवगंज सलिमापुर-भिठ्ठी का जिक्र करते हुए कहा की हमारे नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की देन है कि आज सड़क चकाचक है.

उन्होंने कहा कि तेजश्वी यादव ने अपने कार्यकाल में मढौरा में 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिससे मढौरा सड़कों के मामले में आगे है. शिलान्यास के बाद विधायक से ग्रामीणो ने कई समस्याओं को रखा जिसका उन्होंने त्वरित समाधान किया.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू के संगठन चुनाव के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सारण जिला जदयू संगठन चुनाव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचायत या वार्ड के नवनिर्वाचित डेलीगेट जो क्रियाशील सदस्य हैं वे प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं. परन्तु उन्हें प्रखंड अध्यक्ष या किसी उपर के पद चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होगा.

प्रखंड नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य ज़िला एवम ऊपरी कमिटी के किसी पद के चुनाव लड़ने के लिए अधिकारी नहीं होंगे.

67 पंचायतों में चुनाव सम्पन्न

श्री महतो ने कहा कि आज जिले के 20 प्रखंडों में से 17 प्रखंड के 67 पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड परिषद सदस्य का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जो प्रखंडवार है.

इसके तहत मकेर में चार, गरखा में पांच, रिविलगंज का दो, मशरख के पांच, सदर में पांच, मांझी में पांच, बनियापुर में पांच, पानापुर में दो, मढौरा में पांच, तरैया में पांच, इसुआपुर में दो, एकमा में तीन, आमनौर में पांच, जलालपुर में चार, लालापुर में दो, सोनपुर में पांच, परसा में तीन प्रखंडों में चुनाव हुआ.

0Shares

Chhapra: सोमवार को पटना के बापू सभागार में नोनीया बिन्द बेलदार महासंघ की तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह  में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान का काफी जोर शोर से अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह सह संयोजक संतोष कुमार महतो ने कहा की देश की आजादी के 73 साल के बाद नोनीया बिन्द समाज से पहली बार बिहार की धरती पर राज्यपाल फागु चौहान को बनाकर समाज मे एक अच्छा संदेश दिया है. इसके लिए हम सभी मिलकर प्रधान-मंत्री जी को धन्यवाद देते हैं.

साथ ही संतोष कुमार महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में पंचायत चुनाव मे अत्तिपिछड़ा समाज को आरक्षण देकर समाज को मुख्य धारा में शामिल किया है और बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अद्यक्ष डॉ भारती मेहता एक नोनीया समाज को बनाकर कुशल सामाजिकता समाजिक न्याय का परिचय दिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी समाज की ओर से धन्यवाद है. संतोष कुमार महतो ने यह भी कहा कि नोनीया बिन्द समाज की 14%आबादी बिहार में है. उन्हे राजनीति में फ्रंट लाईन में आकर अपने हक की लड़ाई लड़ने होंगे तभी समाज का बिकास सम्भव है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जलालपुर में संगठन सदस्यता पर्व मनाया गया. भाजपा के संगठन सदस्यता पर्व के मौके पर जलालपुर बाजार पर आयोजित सदस्यता शिविर को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि किसानों तथा युवाओं का आर्कषण भाजपा की ओर अप्रत्याशित ढंग से बढ़ा है. केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से समाज का हर तबका खुश है. खास करके यह पहली सरकार है जो किसानों के लिए पेंशन अभियान की शुरुआत की है.

उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. धारा 370 तथा 35ए को हटाने के बाद बीजेपी ने जनता से किए वादे को निभाया है. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

सदस्यता अभियान को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, प्रदेश आईटी सेल के कमलेश कुमार मिश्रा, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद कुमार तिवारी उर्फ केडी बाबा, मंडल सदस्यता प्रभारी ढनमन सिंह, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष संजय यादव, प्रभात कुमार पांडेय, श्यामलाल वर्मा, राजू तिवारी व अन्य थे. कार्यक्रम के अंत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक प्रकट किया गया. उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन भी रखा गया.

0Shares

Chhapra: आगामी 27अगस्त को पटना के बापू सभागार में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के सफलता को लेकर जड्यू प्रदेश उपाध्यक्ष सह संयोजक संतोष कुमार महतो ने कहा कि छपरा जिला से हजारों हज़ार की सांख्या मे लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिन्को भी वाहन सुुुुविधा में दिक्कत हो उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.
संतोष महतो ने कहा कि यह बिहार के लिए एक बहुत बड़ा भाग्य की बात है कि नोनिया समाज से कोई राज्यपाल बिहार के लिए सेवा दे रहा है यह पूरे नोनिया समाज के लिए गर्व की बात है.
संतोष महतो ने समीक्षा बैठक छपरा के सर्किट हाउस में आयोजित की. जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उन्होंने ने कहा कि पटना के बापू सभागार में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का सम्मान किया जाएगा. जो बेहद भव्य होगा. समीक्षा बैठक में मुखिया अव्देश महतो, मुखिया सरवन महतो, मुखिया नागेशवर चौहान, मुखिया सत्येन्द्र महतो, मुखिया जयप्रकाश महतो, प्रमुख अजय महतो आदि मौजूद थे.
0Shares

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, बुधवार की रात उनका रौद्र रूप देखने को मिला. पटना जंक्शन स्थित दूध मार्केट को तोड़े जाने के बाद लालू के दोनों लाल यानि तेजस्वी और तेजप्रताप धरना प्रदर्शन पर बैठे थे. इस दौरान दोनों ने पूरी एकजुटता भी दिखाई, लेकिन धरना खत्म होने के बाद जाते-जाते लालू के लाल का रौद्र रूप दिख गया.

हुआ ऐसा की तेजप्रताप की गाड़ी के पीछे उनके तेजस्वी की गाड़ी थी. धरना प्रदर्शन खत्म होते ही तेजस्वी के सुरक्षाकर्मी सभी गाड़ियों को रास्ते से हटाने लगे. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने तेजप्रताप की गाड़ी को भी आगे बढ़ाने को कहा तब तक तेजप्रताप गाड़ी में बैठ रहे थे. फिर क्या था तेजप्रताप एकदम से भड़क गए. लगे हाथों उन्होंने तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों से लेकर उनके बेहद खास और उनके सलाहकार को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. कहा तुम्हीं लोगों का ज्यादा फिक्र है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने शोक सन्देश में कहा है कि उनके निधन से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. राजनीति से ऊपर उठकर उनका मार्गदर्शन मुझे मिलता रहा है. वे बिहार की राजनीति के मील के पत्थर थे. उनका निधन राजनीतिक में एक युग का अवसान है. उनके पुत्र नीतीश मिश्रा मेरे साथ बिहार की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. इनसे मेरा पूरा पारिवारिक संबंध है. इस दुख की घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

उन्होंने कहा कि डॉ मिश्रा का निधन ना सिर्फ बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में भरत मिलाप चौक के पास मस्जिद से लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

इस दौरान शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय, राजेश फैशन, अभिनव सिंह, वार्ड पार्षद लालदेव राय समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares

Parsa: परसा विधान सभा अंतर्गत दरियापुर प्रखंड के महमदपुर माता दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संगठन महापर्व, सदस्यता अभियान -2019 कार्यक्रम का आयोजन परसा नगर पंचायत मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अध्यक्षता में किया गया.

कार्यक्रम का संचालन दरियापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र को परसा बिधान सभा सदस्यता प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया.

श्री नागेन्द्र ने उपस्थित लोगों को टाॅल फ्री नंबर पर मिस्ड काॅल करके ऑन स्पोर्ट 450 सदस्य बनया गया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री मंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर से धारा -370 हटाए जाने के लिए सर्वसम्मति से धन्यवाद दिया गया.

सदस्यता कार्यक्रम में सारण जिला सदस्यता प्रभारी डा, अजीत सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला सदस्यता प्रमुख श्रीकांत पाण्डेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह परसा बिधान सभा सदस्यता प्रभारी राकेश सिंह ने भाजपा के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला.

सदस्यता कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश सिंह, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, मुखिया हरि सहनी, चंद्रशेखर सिंह मुखिया, धनंजय चतुर्वेदी, रणधीर सिंह, मोनु कुमार, पंकज सिंह, विनय कुमार सिंह ,विकाश सिंह रंजन विद्यार्थी , कुमार भार्गव तथा भाजपा के कार्यकरताओं ने अहम भूमिका निभाया. कार्यक्रम के अंत में धन्यावाद ज्ञापन परसा पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौबे ने किया.

0Shares

Chhapra: घर घर जाकर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू सदस्य बनाएं. उक्त बातें सारण जिला जनता दल यू के सदस्यता समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का संदेश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता फॉर्म लेकर घर घर जाएं, लोग जेडीयू सदस्य बनने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सदस्य बनाएं.

उन्होंने सभी सदस्यों को ईमानदारी से काम करने को कहा. ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनेंगे तो संबंधित इलाके का बूथ भी मजबूत होगा और कोई भी चुनाव बिना बूथ जीते नहीं जीता जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने संगठन के मजबूती पर जोर देने की बात कही.

श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी तैयारी करनी होगी. जदयू कोई हवा हवाई पार्टी नहीं है. हम जमीनी पार्टी हैं. समाज के सबसे निचले तबके से पार्टी का संवाद है. यही हमारी ताकत है.

उन्होंने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता संकल्प ले की प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम हजार सदस्य बनाएंगे. तभी जाकर कुछ लक्ष्य पूरा हो सकेगा. किसी भी क्षेत्र में यदि जदयू के सदस्य ज्यादा होंगे तो उस क्षेत्र में चुनाव भी जदयू ही चुनाव लड़ेगी.

पेड़ लगाये कार्यकर्ता
बातों ही बातों में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने जमीन, खेत में कम से कम 2 पेड़ लगाएं. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. 15 अगस्त पर उन्होंने सभी से पेड़ लगाने का आग्रह किया.

बढ़ी संख्या में JDU से जुड़े है लोग: संतोष महतो 

सारण जिला सदस्यता अभियान के समन्वयक संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिले जदयू के लाखों सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने सांसद आरसीपी सिंह को छपरा आने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही साथ तमाम कार्यकर्ताओं को भी लगन से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जदयू सदस्य हर रोज बनाया जा रहा है. 14 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करा दी जाएगी.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत जदयू के तमाम नेता मौजूद थे.



0Shares

Chhapra: सीपीआईएम, सीपीआई और सीपीआई(माले) के संयुक्त तत्वाधान मे 370 और 35A को समाप्त करने की दिशा मे केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के विरुद्ध विरोध मार्च का आयोजन किया गया. मार्च नगर निगम मैदान से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहो से गुजरते हुए नगरपालिका चौक पर सभा मे परिवर्तित हो गया. जिसकी अध्यक्षता अहमद अली ने की.

सभी वक्ताओं ने एक स्वर मे कहा कि यह संविधान के संघिय ढांचा और लोकतंत्र पर हमला है. एक तरफ नागालैण्ड मे अभी से कुछ दिन पहले उसे विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और अलग झण्डे की मंजूरी दी गई लेकिन काश्मीर को दो भागों मे बाटने के फैसले भी गैर जनतांत्रिक है. पहले वहा विधानसभा का चुनाव होना चाहिए था. फिर गठित विधानसभा मे प्रस्ताव पास होने के बाद ही ऐसा किया जा सकता है, लेकिन लोकतंत्र के तमाम मूल्यों को कुचलते हुए यह फैसला लेना देशहीत मे कदापि नही हो सकता कहा जा रहा है कि इस फैसले को लागू होने के बाद व्याप्त भ्रष्टाचार, आतंकवाद दूर होगा तो क्या अन्य राज्यों को भी ऐसा ही बाटा जायेगा. देश पर जबरन थोपा जा रहा है. जिसका खामियाजा जनता को भूगतना पडेगा. अतः धारा 370 और 35A को पुनरबाहाली के लिए हमारा आंदोलन अनवरत चलता रहेगा.

सभा को माकपा जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद, सत्येन्द्र यादव, अरुण कुमार, माले के विजेन्द्र मिश्रा, छठू प्रसाद, सुनिल राय, दिनेश प्रसाद, शैलेन्द्र यादव, शादाब मजहरी, सरताज खाँ, रुपेश कुमार राज, रंजीत यादव आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जदयू की सदस्यता समीक्षा बैठक जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता मे परिसदन में हुई.

बैठक में सारण जिला संगठन प्रभारी मनजीत सिंह के द्वारा सभी प्रखंडों के अध्यक्षों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. बैठक में सारण जिला सदस्यता अभियान के प्रवेक्षक विनोद कुमार राय के द्वारा सभी प्रखण्ड अध्यक्षों से समय से पूर्व लक्ष्य पूरा करने का निवेदन किया.

संगठन प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि जिला में पांच हजार आठ सौ पचीस क्रियाशील सदस्यों का लक्ष्य था उसमे से 3113 क्रियाशील सदस्य बनाकर प्रदेश में जमा कर दिया गया है.

राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बैजनाथ प्रसाद विकल ने कहा कि हम सभी को मिलकर जिला के लक्ष्य को पूरा करना होगा. जदयू वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा सदस्यता अभियान को हम लोग चुनौती के रुप मे लिये है, बाकी बचे क्रियाशील सदस्यों की सूची जल्द ही प्रदेश कार्यालय को जमा करा दी जायेगी.

बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह, पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार ओझा, अरशद परवेज़ मुन्नी, कुसुम रानी, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नीरज राम, जिला अध्यक्ष महादलित ईश्वर राम, अब्दुल रहीम राइन आदि उपस्थित थे.

जिला जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि 9 अगस्त को शहर में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा जदयू के सदस्यता अभियान की पंचायत से प्रखंड, जिला तक की समीक्षा बैठक करेंगे. 5 अगस्त को थाना चौक पर जदयू मीडिया सेल के द्वारा फ्री ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा.

0Shares