विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जदयू, जिला कार्यकारिणी, मीडिया सेल का गठन

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जदयू, जिला कार्यकारिणी, मीडिया सेल का गठन

Chhapra: आसन्न चुनाव को देखते हुए जनता दल यू ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर जिला कार्यकारिणी का गठन करने के साथ साथ विधानसभा वार मीडिया सेल का गठन करते हुए उनके सदस्यों का मनोनयन किया गया है. जिससे कि पार्टी को मजबूती मिलेगी. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

श्री राजू ने कहा कि बिहार में तीन बार से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज़ नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में चौथी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक जदयू कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे है.

उन्होंने कहा कि पार्टी की सक्रियता को लेकर 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमे 09 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 8 सचिव, 01 प्रवक्ता, 01 कोषाध्यक्ष, 20 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गए है.

कमिटी में सभी समुदाय को स्थान दिया गया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर दुबारा जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा.

इन लोगों को नई जिला कार्यकारिणी में मिली जिम्मेवारी

नई कार्यकारिणी मे जिला उपाध्यक्ष अरशद परवेज मुन्नी, बसंती देवी, सुरेन्द्र पटेल, जयप्रकाश यादव, बाल्मीकि पाठक, सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ जय प्रकाश भारती, श्याम बिहारी सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश शर्मा काजिम रजा रिजवी, मैनेजर सिंह, भगवन दास, मो0 अब्बास गौतम सिंह, मनोज पटेल, सुरेश सिंह, शम्भु सिंह, मदन सिंह कुशवाहा, मन्नू गिरी, बिजेंद्र कुमार सिंह (मुन्ना भवानी), जिला सचिव वजैर अहमद, विजेंद्र गिरी, अजय राय, शम्स परवेज, गणेश सिंह, लालमुन्नी देवी, मनोज मिश्र, शम्भु मांझी, जिला कोषाध्यक्ष मो फिरोज, जिला प्रवक्ता पशुपतिनाथ पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुपन राय शशिकांत सिंह, रामेश्वर सिंह काका, जयप्रकाश जयसवाल, सरोज गिरी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह (डब्लू सिंह), गोविंदा सिंह, मोहन सिंह, उमानाथ भारती, डॉ मदन राय, अब्दुल रहीम वारसी, पुष्पा देवी, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, अशोक यादव, बैजनाथ महतो, रविन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, अवधेश कुमार पाण्डेय को शामिल किया गया है.

10 विधानसभा में मीडिया सेल का हुआ गठन

प्रदेश मीडिया सेल के संयोजक डॉ अमरदीप की उपस्थिति तथा मो फिरोज की अध्यक्षता में जिला मीडिया सेल की बैठक आयोजित की गई. डॉ अमरदीप से मिले निर्देश के आलोक में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी एवं प्रखंड संयोजकों का मनोनयन जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, मो फिरोज द्वारा दिया गया.

इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य ब्रजकिशोर सिंह, डॉ अर्जुन प्रसाद यादव, लनदेव तिवारी, प्रभुनाथ पटेल, संजीव सिंह, राजीव रंजन एवम् विजय सिंह सहित कई जदयू नेता शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें