वॉशिंगटन: अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को बड़ी सफलता मिली है. अमेरिका न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप NSG की सदस्यता के लिए भारत को समर्थन देने को तैयार हो गया है. इसके अलावा भारत मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम यानी MTCR के सदस्य देशों में भी शामिल होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. बहरहाल, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी शेष हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने NSG और MTCR में समर्थन के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और ग़रीबी उन्मूलन के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

साझा बयान के मुताबिक, दोनों देश साइबर सुरक्षा पर साथ काम करेंगे. बैठक में परमाणु सहयोग पर भी चर्चा हुई.

0Shares

जिनेवा: पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को स्विट्जरलैंड पहुंचे. प्रधानमंत्री स्विट्जरलैंड में द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए देश के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान के साथ वार्ता करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान की यात्रा की थी. वह कतर की दो दिनों की यात्रा के बाद यहां पहुंचे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार जिनेवा, स्विट्जरलैंड के सुंदर शहर में कल रात आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे पड़ाव की शुरूआत हो गई.’

प्रधानमंत्री मोदी यहां से अमेरिका और फिर मेक्सिको जाएंगे. इसके बाद वह स्वदेश लौटेंगे.

0Shares

काबुल: पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबान नेता नेता मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया इस बात की पुष्टि आतंकवादी समूह ने की है. इसके साथ अपने अपने नए नेता की नियुक्ति भी की है. आतंकवादी समूह ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उसका नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को नियुक्त किया गया है. वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है.

शनिवार को मुल्ला अख्तर मंसूर उस समय पाकिस्तान में मारा गया था जब एक अमेरिकी ड्रोन ने उसके वाहन को निशाना बनाया था.

Advertise on Chhapra Today full

0Shares

तेहरान: भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को चाबहार पोर्ट को लेकर ऐतिहासिक करार हुआ.

दक्षिणी ईरान में स्थित यह पोर्ट रणनीतिक नजरिये से बेहद अहम है. इस करार के बाद भारत को पाकिस्तान से रास्ता मांगे बगैर अफगानिस्तान और यूरोप पहुंचने में आसानी होगी. भारत द्वारा ईरान से किये गए इस करार को चीन के सहयोग से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विकसित हो रहे ग्वादर पोर्ट का जबाब माना जा रहा है.

करार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन की ईरान यात्रा के दौरान हुआ. इस करार के तहत भारत चाबहार पोर्ट के लिये 50 हज़ार करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा. भारत और ईरान ने कुल 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये है. दोनों देशों ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विरोध के कारण भारत को सड़क मार्ग से अफगानिस्तान और मध्य एशिया से जुड़ने में असुविधा होती है.

0Shares

मोस्को: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मॉस्को में आयोजित ‘सैंड आर्ट चैंपियनशिप 2016’ में गोल्ड मेडल जीता है. रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

प्रतियोगिता 21 से 27 अप्रैल तक रूस के मॉस्को के कोलोमेंशको में आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता के लिए दुनियाभर के शीर्ष 20 रेत कलाकारों ने भाग लिया. सुदर्शन पटनायक ने इस प्रतियोगिता में सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की आकृति बनाकर वैश्विक शांति का संदेश दिया. 

0Shares

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में  24 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और करीब 160 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. सरकारी कार्यालयों के नजदीक हुए इस कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. धमाके की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढंक गया.

वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है. जहां विस्फोट किया गया उससे कुछ दूरी पर यूएस एंबेसी और नाटो मिलिट्री का हेडक्वार्टर भी है.

 

0Shares

क्वीटो: इक्वाडोर में रविवार को उत्तर पश्चिमी समुद्र तट के नज़दीक 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. शक्तिशाली भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इलाके में घरों की छतें टूट गई हैं. अमरीकी भूवैज्ञानिकों के सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज्ने के नजदीक था. राजधानी क्वीटो भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर दूर है.

0Shares

टोक्यो: टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान के दक्षिणी इलाके में शुक्रवार रात 6.5 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए. भूकंप इतना त्तेज़ था कि अनेक मकान के साथ-साथ सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.

कमुामोतो शहर से 15 किलोमीटर उत्तर पर स्थित माशिकी शहर भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कई लोगों को गंभीर चोटें आई है और कई जगहों पर आग भी लग गयी है.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप रात 9 बजकर 26 मिनट पर मध्य क्युशु के कुमामोतो प्रीफेक्चर, बेहद कम गहराई 10 किलोमीटर पर आया. हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

एजेंसी ने बताया कि भूकंप के लगभग 30 मिनट बाद 5.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया.

0Shares

ह्यूस्टन: भारतीय मूल के एक 16 वर्षीय अमेरिकी लड़के ने सुनने में मदद करने वाली एक सस्ती मशीन बनाई है. 60 डॉलर की यह मशीन उन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकती है, जो महंगी मशीनें नहीं खरीद सकते.

केंटुकी के लुइविल शहर के निवासी मुकुंद वेंकटकृष्णन ने इस मशीन पर दो साल तक काम किया. हाल ही में उन्होंने इस मशीन के लिए केंटुकी स्टेट साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में पहला स्थान प्राप्त किया है.

इस मशीन का इस्तेमाल सस्ते हेडफोन की मदद से भी किया जा सकता है. इसमें पहले विभिन्न आवृत्तियों की आवाजें बजाकर हेडफोन के जरिए व्यक्ति की सुनने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है. इसके बाद यह अपनी प्रोग्रामिंग एक हियरिंग एड के रूप में कर लेती है.

इस मशीन को बनाने की प्रेरणा मुकुंद को दो साल पहले मिली थी, जब वह अपने दादा-दादी से मिलने भारत आये थे. उन्हें अपने दादा का परीक्षण करवाने और सुनने की मशीन लेने में मदद करने का काम दिया गया था.

मुकुंद का लक्ष्य है कि वह इस मशीन को सुनने में दिक्कत का सामना करने वाले उन लोगों में वितरित करे, जो 1000 डॉलर की हियरिंग एड नहीं खरीद सकते.

0Shares

काठमांडू: नेपाल के पूर्वी पहाड़ी इलाके में एक बस के सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि बस आज सुबह खोतांग जिले से रवाना हुई थी और काठमांडू जा रही थी. बताया जाता है कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. बस का मलबा पेड़ों के बीच अटक गया था जिसके कारण जीवित बचे लोगों को बचाने में कठिनाई हो रही है. बचाव दल के पहले दस्ते को यहां तक पहुंचने में कई घंटे लग गए.

इस घटना में पुलिस ने बताया कि 31 लोगों को जीवित बचा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

द् हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार, शुरूआत में बस में 28 लोग सवार थे लेकिन बाद में और लोग इसमें सवार हो गए थे और सवारियों की कुल संख्या 70 हो गयी थी.

0Shares

आज जब सब तरफ लोग पुराने रीती-रिवाजो को भुल कर एक नई संस्कृति की गाथा रचने में लगे पड़े है. ऐसे में जब भी यह विचार आता है की वह कौन सा व्रत, पर्व या आयोजन है जो आने वाले कई दशकों तक अपनी संस्कृति और महत्ता बनाये रखने में कामयाब होगा?

तो स्वतः ही ध्यान लोक समन्वय तथा आस्था के महापर्व छठ की तरफ आ टिकता है. सालों से देखता आ रहा हूँ. कई पर्वो के आयोजन के तरीके बदल गए. लोग टुकड़ो में बट कर आयोजन करने लगे. लेकिन जब बात छठ पर्व पर आकर टिकती है तो नजारा खुद-ब-खुद बदल जाता है. कोई किसी को ईख पहुँचा रहा होता है. तो कोई किसी के लिए बाजार से पूजन सामग्री ला देता है, चौतरफा मदद के हाथ खड़े दिखाई देते है.

सारे भेदभाव और मतभेद भुलाकर लोग छठ पर्व की गूँज को प्रत्येक वर्ष और भी दुर तक पहुचाने की हरसंभव प्रयास करते है. लाखों की संख्या में परिजन घर को पहुँचते है तो सिर्फ छठ के आयोजन के लिए. छठ एकमात्र ऐसा त्यौहार है,जहाँ जानी दुश्मनी तक को परे रखकर आपसी सद्भाव का परिचय प्रस्तुत किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा.

अत: लोक समरसता के इस पर्व की असीम शुभकामनाये. इस आशा और विश्वास के साथ की अगले वर्ष छठ पर्व की धमक और आभा और फैलेगी. एक बार फिर शुभकामनाये एवम् बधाईया.

यह लेखक के अपने विचार है 

anurag ranjan

अनुराग रंजन

छपरा (मशरख)

0Shares

दुबई: दुनिया के सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी उंचा टावर बनाने की तैयारी है. दुबई में एक अरब डालर की लागत से ऐसा नया टावर बनाया जा रहा है जो घूमती हुई बालकनी के साथ होगा. इस टावर का इसका नक्शा बेबीलोन के झूलते बागीचे से प्रेरित होगा.

दुबई के क्रीक हार्बर में छह वर्ग किलोमीटर का मास्टर डेवलपमेंट, 828 मीटर के बुर्ज खलीफा से कुछ उंचा होगा. इसमें संभवत: 18 मंजिल होंगी और सबसे उपर एक बुटीक होटल होगा.

0Shares