नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर Follower के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है. मोदी Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं.

इस सोशल मीडिया पर 25 अगस्त तक मोदी के 2.21 करोड़ फॉलोवर्स हैं, जबकि बिग बी के फॉलोवर्स की संख्या दो करोड़ है.

जनवरी में मोदी ने ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को पीछे छोड़ दिया था. शाखरूख फिलहाल ट्विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं. मोदी 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं और वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस मामले में पहले स्थान पर हैं.

0Shares

छपरा: जिले में बाढ़ की विभीषिका से सभी त्रस्त हैं. जीवित हों या मृत सभी के लिए यह बाढ़ मुसीबत बन गया है. हर ओर बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है ऐसे में मृत शवों को दफ़नाने और उसके दाह संस्कार के लिए दो गज ज़मीन भी नहीं मिल रही है, जिससे की शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके.

इसे भी पढ़े: बाढ़ के बाद भी नहीं चेता नगरपरिषद, शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल

सोनपुर से लेकर दिघवारा, डोरीगंज, छपरा शहर का निचला इलाका, ईनई, रिविलगंज, सेमरिया सहित मांझी तक सिर्फ पानी ही पानी है. यहाँ रहने वाले लोग अपने और अपने परिवार के जीवन को लेकर प्रतिदिन जेद्दोजेहद में जुटे हैं. नदी के घाट पूरी तरह से जलमग्न हैं और अगले एक माह तक घाटों से पानी कम होने के कोई आसार नही दिख रहे है.

इसे भी पढ़े: आशियाने को बाढ़ ने किया बर्बाद, मकान धराशायी

रिविलगंज के सेमरिया में स्थित जिले का एक मात्र शव दाह गृह विभागीय उपेक्षा का शिकार है. जिले के ग्रामीण इलाकों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग मृत शवों के अंतिम संस्कार को लेकर शहर का रुख करते हैं. डोरीगंज घाट और रिविलगंज का सेमरिया घाट शवों के संस्कार के लिए जाना जाता है. ऐसा मानना है कि नदी किनारे शव के अंतिम संस्कार करने से मृत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है, लेकिन इन दिनों जगह के आभाव में लोग सड़क पर ही शवों के अंतिम संस्कार करने को विवश हैं. जिससे न सिर्फ वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है.

Santosh Kumar/Surbhit Dutt/Kabir Ahmad

0Shares

छपरा: बाढ़ ने भले ही सारण में चारो ओर तबाही मचाई है पर इस आपदा के बीच हर फ़िक्र को भूल कर बच्चे आजकल बाढ़ के पानी में जमकर तैराकी का मजा ले रहे हैं. आम दिनों में छोटे तालाबों या नाहर में अक्सर इन बच्चों को तैरते हुए देखा जा सकता है पर इस बार बाढ़ के पानी ने गली-मुहल्लों के बीच छोटे-मोटे गड्ढो को भी भर दिया है जिससे इन बच्चों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है और ये अपने मुहल्ले में ही तैराकी का आनंद उठा रहे हैं.

छपरा के धर्मनाथ मंदिर के पास तो सैकड़ों की संख्या में बच्चे सुबह से ही तैराकी करने पहुँच जा रहे हैं. इन बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी नजदीक आई नदी के पानी में खूब नहा रहे हैं. शहर के पश्चिमी क्षेत्र के ब्रम्हपुर पुल के पास भी पूरे दिन लगभग ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. ब्रम्हपुर के पास बच्चों के साथ-साथ युवा भी सरयू के तेज बहाव के बीच तैराकी का प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तैराकी करने वालों को देखने के लिए दिनभर राहगीरों का जमावड़ा लगा रह रहा है.

मछली पकड़ कर समय काट रहे सीढ़ीघाट के लोग

बाढ़ के त्रासदी के बीच लोगों ने मनोरंजन का साधन भी ढूंढ लिया है. शहर के सीढ़ीघाट में रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए मछली पकड़ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण हमारा रोजगार पूरी तरह बंद है और हम जैसे-तैसे अपना समय व्यतीत कर रहे है. अपने मनोरंजन के लिए ये लोग बाढ़ के पानी में मछली पकड़ रहे हैं.

0Shares

छपरा: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना वर्ष 2016-17 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के चयन हेतु उच्च स्तरीय बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद के अध्यक्षता में आयोजित हुई.

बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस योजना में इस वर्ष सिर्फ अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ही आरक्षित है. इस योजना के विषय में बताया कि चावल मिल, आटा मिल, टेन्ट हाउस, रेडिमेट गारमेन्ट, गेट, ग्रील, स्टील बाॅक्स, पेटी निर्माण, पशुचारा निर्माण, मशाला उधोग, ब्युटी पार्लर, जूता-चप्पल निर्माण इत्यादि की इकाईयां जिला उधोग केन्द्र के माध्यम से स्थापित होती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में स्क्रूटनी के आधार पर 41 अनुसूचित जाति के आवेदको का चयन पी.एम.ई.जी.पी. के अन्तर्गत बैक से ़ऋण प्राप्त करने हेतु किया गया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का राज्य मे सबसे पहला बैठक है तथा आशा है इस योजना की प्रगति बहुत अच्छी रहेगी. उन्होंने इस योजना का प्रचार-प्रसार करने तथा शीघ्रता शीघ्र प्रगति लाने हेतु बैंको को निदेश दिया. उन्होंने पूरे राज्य में इस योजना की पहली बैठक आयोजित कराने के लिए अग्रणी बैक प्रबंधक अजय प्रकाश गुप्ता एवं महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, छपरा, रविभूषण प्रसाद सिंहा का सक्रिय प्रयास को सराहा और आशा व्यक्त की कि इस योजना की प्रगति बहुत अच्छी रहेगी.

0Shares

छपरा: नगर परिषद के सभागार में बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार की जा रही खाने की सामग्री की पैकेजिंग व्यवस्था का निरीक्षण जिलाधिकारी दीपक आनंद द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पैकेजिंग कार्य में लगे कर्मियों को कार्य में तेजी लाते हुए फूड पैकेजिंग सम्बंधित दिशानिर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण जिले के रिविलगंज तथा दिघवारा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के बीच राहत सामग्री एवं खाने का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. राहत सामग्री भरपूर मात्र में उपलब्ध है जरूरत पड़ने पर और फ़ूड पैकेजिंग कराई जाएगी.

दोनों प्रखंडों के सीओ के देखरेख में फूड पैकेट का वितरण कराया जा रहा है. फूड पैकेजिंग व्यवस्था में नगरपरिषद सभागार में आपदा प्रबंधन के कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं.

0Shares

छपरा: शहर के रूपगंज स्थित मिलन एडवेंचर ग्रुप के युवक साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं. लगभग 6-7 सदस्यीय इस ग्रुप में 20 से 25 वर्ष के बीच के युवक शामिल है. ये सभी बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने से लेकर बाढ़ में डूबे घरों से सामान भी निकालने में लोगों की मदद कर रहे है.

इस ग्रुप के ज्यादातर सदस्यों का घर बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुका है बावजूद उसके ये युवक बाढ़ पीड़ितों के समर्पण के लिए जो साहस दिखा रहे हैं वो काबिले तारीफ़ है.

ग्रुप के सदस्य रंजीत भगत ने बताया कि हमारी टीम बाढ़ में फंसे लोगों को नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने में लगातार कार्य कर रही है, साथ ही बाढ़ के दौरान जमा हुए कचड़े को भी साफ़ करने में सहयोग दे रही है. विदित हो की इस ग्रुप के सदस्य पूर्व में भी कई आपादा प्रभावित स्थानों पर निःस्वार्थ भाव से सेवा देते आ रहे हैं. टीम के अहम सदस्य अशोक कुमार ने तो नदी में डूबते कई लोगों की जान भी बचाई है.

मिलन एडवेंचर ग्रुप में तेजबली, मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार, रंजीत, अरुण, अखिलेश, विनय तथा जीतन प्रमुख रूप से शामिल हैं.

0Shares

छपरा: आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाप्रशासन के निर्देशानुसार बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण हेतु राहत सामग्री की पैकेट को तैयार कर लिया है. बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा.

प्रशासनिक पदाधिकारियों के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार किये गए फूड पैकेट में 2.5 किलो चूड़ा, 500 ग्राम गुड़, 5 मोमबत्तीयां, 1 माचिस, चना सत्तू, नमक, हरी मिर्च इत्यादि की व्यवस्था की गई है.

0Shares

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग की वजह से चार साल का बैन लगा दिया गया है. इस बैन के बाद पहलवान नरसिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ब्राजील के कैस की (कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्टस) एक अदालत ने करीब चार घंटे लंबी बहस के बाद ये फैसला सुनाया कि नरसिंह पर बैन लगा दिया गया. कैस ने नाडा के फैसले को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने फैसला सुनाया कि उनके खाने या पीने में मिलावट की बात सही नहीं है. अदालत ने नरसिंह के उस तर्क को भी मानने से इनकार कर दिया की उनके साथ साजिश हुई है. क्योंकि इसे साबित करने के लिए नरसिंह यादव के पास कोई सबूत नहीं है. इसी तर्क को देखते हुए नाडा ने उन्हें ओलंपिक में हिस्सा लेने की अनुमति दी थी.

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशीधर तिवारी ने की.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा गुरुदक्षिणा किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि गुरुदक्षिणा प्राचीन परंपरा है. जिसके माध्यम से शिष्य के द्वारा गुरु को दक्षिणा देने की परंपरा रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा परम पूज्य भगवा ध्वज को गुरु माना गया है, इसलिए भगवा ध्वज के सामने गुरुदक्षिणा की परंपरा बनी है.

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों समेत कई अन्य लोगों ने भी गुरुदक्षिणा किया.

0Shares

छपरा: ‘हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिये, दिल दिया है जान भी देगें ऐ वतन तेरे लिये’ सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल द्वारा गाए गये इस देश भक्ति गाने के साथ ही पूरा राजेन्द्र स्टेडियम तालियों की गरगराहट से गूजने लगा. मौका था 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी दीपक आनंद भी अपने देश भक्ति के भाव को रोक नहीं पाए . कविता ‘फूल लिखो कही पान लिखो’ के जरिए उन्होंने युवाओं, सुरक्षा बलों के साथ साथ किसानों को प्रोत्साहित किया. 

शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में हर वर्ग के कलाकारों ने देश की आजादी के जश्न पर गीत, संगीत, नृत्य, नाट्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. शहर के सरकारी अथवा निजी विद्यालयों तथा सामाजिक संस्थाओं और एकल रूप में छात्रों ने देश भक्ति और सामाजिक गतिविधियों पर आधारित गीत, नाटक की प्रस्तुति देकर भरपूर तालियां बटोरी. खासकर टुन्नु तनहा के ‘झंडा छाती पर फहरी’ गाने पर युवा वर्ग और सुरक्षा कर्मी भी जोश से लबरेज़ दिखे.evvv

कौन बने विजेता
तीन वर्गों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के जूनियर वर्ग में ब्रजकिशोर किंडर गार्टन को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती शिशु मंदिर को द्वितीय पुरस्कार, वही सीनियर वर्ग में शराब विमुक्त विषय आधारित नाटक की प्रस्तुति को लेकर लोक मान्य उच्च विद्यालय को प्रथम, देश भक्ति प्रस्तुति के लिये गर्ल्स हाई स्कूल को द्वितीय तथा “बेटी बचाओं” नाटक की प्रस्तुति के लिए बी सेमिनरी को तृतीय पुरस्कार, घर-संसार सामाजिक संस्थान, एकल में प्रथम पुरस्कार टुन्नु तनहा को तथा द्वितीय पुरस्कार कृष्ण मेनन को,

वही खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर देश और राज्य स्तर पर सारण को गौरवान्वित करने वाले आलोक कुमार दूबे, धीरज कांत, अमन कुमार, प्रियंका कुमारी, सुमित कुमार और प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह को प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी दीपक आनंद, आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने पुरस्कृत किया.

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत् उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में आयुक्त श्री लाल ने कहा कि कला जीवन जीने का सशक्त माध्यम है इसमें जो शक्ति है वह कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत को एकता में पिरोने की जरूरत है.

0Shares

आज़ादी के 70 साल पूरे होने का जश्न जोर शोर से मनाया जा रहा है. ऐसे में आप भी छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) के माध्यम से  दें अपने शुभकामना सन्देश.

अपने सन्देश देने के लिए हमारे स्थानीय कार्यालय से संपर्क करें:

छपरा टुडे

अग्रवाल भवन, विक्रमादित्य सहाय पथ,

हरिमोहन गली, सलेमपुर,छपरा     

   

0Shares

छपरा: समाज के प्रति दायित्वों का निर्वहन कर के ही समाज की सच्ची सेवा की जा सकती है. समाज सेवा किसी की जान बचाने के लिए रक्त दान कर की जा रही हो तो अपने आप में एक महान कार्य है.

समाज सेवा का एक ऐसा ही उदहारण लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने प्रस्तुत किया है. गुरुवार को एक गर्भवती जरूरतमंद महिला को रक्त की आवश्यकता थी. क्लब को सूचना मिली जिसके बाद अध्यक्ष कुंवर जायसवाल खुद ही शहर के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे और रक्त दान किया.

कुंवर जायसवाल ने ऐसा कर के अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है और समाज को भी इसका अनुकरण करने की प्रेरणा दी है.

0Shares