नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर Follower के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है. मोदी Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं.
इस सोशल मीडिया पर 25 अगस्त तक मोदी के 2.21 करोड़ फॉलोवर्स हैं, जबकि बिग बी के फॉलोवर्स की संख्या दो करोड़ है.
जनवरी में मोदी ने ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को पीछे छोड़ दिया था. शाखरूख फिलहाल ट्विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं. मोदी 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं और वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस मामले में पहले स्थान पर हैं.