छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशीधर तिवारी ने की.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा गुरुदक्षिणा किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि गुरुदक्षिणा प्राचीन परंपरा है. जिसके माध्यम से शिष्य के द्वारा गुरु को दक्षिणा देने की परंपरा रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा परम पूज्य भगवा ध्वज को गुरु माना गया है, इसलिए भगवा ध्वज के सामने गुरुदक्षिणा की परंपरा बनी है.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों समेत कई अन्य लोगों ने भी गुरुदक्षिणा किया.