छपरा: समाज के प्रति दायित्वों का निर्वहन कर के ही समाज की सच्ची सेवा की जा सकती है. समाज सेवा किसी की जान बचाने के लिए रक्त दान कर की जा रही हो तो अपने आप में एक महान कार्य है.
समाज सेवा का एक ऐसा ही उदहारण लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने प्रस्तुत किया है. गुरुवार को एक गर्भवती जरूरतमंद महिला को रक्त की आवश्यकता थी. क्लब को सूचना मिली जिसके बाद अध्यक्ष कुंवर जायसवाल खुद ही शहर के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे और रक्त दान किया.
कुंवर जायसवाल ने ऐसा कर के अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है और समाज को भी इसका अनुकरण करने की प्रेरणा दी है.