वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजे आये भूकंप का केंद्र दक्षिणी द्वीपीय शहर क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर दूर स्थित था. इसका केंद्र जमीन से बहुत नीचे नहीं था. यद्यपि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी नहीं की लेकिन न्यूजीलैंड में आपात प्रबंधन का प्रभार संभालने वाले राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने कहा, ‘सुनामी संभव है’.

 

फोटो: गूगल

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान दौरे पर है. भारत और जापान के बीच ऐतिहासिक परमाणु समझौता हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री के शिंजो अबे की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों देशो के बीच परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल पर सहमति बनी है.

जापान ने भारत की NSG में पूर्ण सदस्यता के लिए पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने साझा प्रेस वार्ता में इसका ऐलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि भारत और जापान एक नैचुरल पार्टनर है और यह समझौता क्लाइमेट चेंज के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. जापान भारत के इंफ्रास्टक्चर और टेक्नालॉजी में महत्वपूर्ण साझेदार है.

0Shares

नई दिल्ली: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप. ट्रंप ने  276 इलेक्टोरल वोट हासिल करके जीत दर्ज की है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए डेमोक्रेट की हिलेरी क्लिंटन को 218 के मुकाबले 276 वोटों से हरा दिया है. हालांकि व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोटों की ही जरूरत थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलीना, नॉर्थ फ्लोरिडा, ओहायो, मिसौरी, मोंटाना, लुईसियाना, अर्कांसस, कान्सास, उत्तरी डकोटा, दक्षिण डकोटा, टेक्सास, व्योमिंग और मिसिसिपी में जीत दर्ज की. वही हिलेरी क्लिंटन के खाते में ओरेगन, कोलोराडो, वर्जिनिया, मैक्सिको, कनेक्टिकट, इलिनोइस, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और रोड आइलैंड आये है.

0Shares

छपरा: शादी का भोज खाने के लिए चार माह का लम्बा इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. पिछले चार महीने से एक भी विवाह का मुहूर्त नही था. 15 जुलाई से 10 नवंबर तक लोगों को शादी का भोज खाने के लिए इंतजार करना पड़ा.

सात से 14 जुलाई के बीच शादी के मुहूर्त था. यानी जुलाई में सिर्फ सात दिन ही शहनाई की गूंज सुनाई दी थी. इसके बाद 15 जुलाई से 10 नवंबर तक एक भी विवाह के मुहूर्त नहीं था. 15 जुलाई के बाद चतुर्मास लगने से चार माह तक शुभ कार्य नहीं हो सकता था.

11 नवंबर को देव उठनी एकादशी से भगवान के जागने के साथ ही विवाह के मुहूर्त फिर एक महीने तक बनेंगे. इस अवधि में लोग सिर्फ भगवान के भजन-कीर्तन कर सकेंगे. चतुर्मास में शादी-ब्याह, उपनयन संस्कार, मुंडन संस्कार आदि सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं.

फोटो: गूगल

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाल दौरे के तीसरे और आखिरी दिन शुक्रवार को जनकपुर (नेपाल) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में विशेष पूजा की. राष्ट्रपति नेपाल के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पर्यटक स्थल से विख्यात एवं मधेसी बहुल क्षेत्र जनकपुर पहुंचे थे।

जनकपुर के तिरहुतिया गाछी में अपने अभिनंदन समारोह के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नेपाल के जनकपुर एवं भारत के अयोध्या के बीच ऐतिहासिक एवं अटूट संबंध है. यह सीता देवी की धरती है. जनकपुर प्राचीनतम एवं ज्ञान की धरती है. राजा जनक ने जनकपुर में ज्ञान का वातावरण विकसित किया है. सदियों से यह नगरी धर्मों का समागम स्थल रही है. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल अपनी विशाल संस्कृति, सभ्यता की विरासत को मिल कर सहेजेंगे. नेपाल भारत का मित्र देश है. भारत हमेशा नेपाल में शांति सद्भाव की कामना करता है. भारत सरकार नेपाल की जनता के साथ मधुर संबंध को लेकर प्रतिबद्ध है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा को लेकर दो नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार): आस्था के महापर्व छठ को लेकर परदेशियों का घर आना जारी है. लेकिन रेलगाड़ी इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरी हुयी है. दिल्लीमुंबई और देश के अन्य प्रदेशों से बिहार आने वाली सभी रेलगाड़ी में ससरने तक की जगह नही मिल रही है. आरक्षित हो या अनारक्षित सबका एक ही हाल है. ऐसे में अपने घर आना मुश्किल का काम है. लेकिन दिल्ली में रहकर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करने वालो ने इस मुश्किल का हाल ढूंढ लिया.

कहते है जहां चाह होती है वही राह भी अपने आप निकल जाती है और निकले भी क्यों ना छठी मईया का आशीर्वाद जो साथ था. सो इस आशीर्वाद के साथ दिल्ली से ट्रक पर चढ़ अपने घर पहुँच गये.

मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के 60 से अधिक दिल्ली में अपनी रोजी रोटी की जुगत में लगे लोग विगत एक महीने से ट्रेन में टिकट का प्रयास कर रहे थे. लेकिन उन लोगो को आरक्षित टिकट नही मिल पाया. अंततः उन्हें जनरल टिकट से यात्रा करने की सोची लेकिन ट्रेन की भीड़ देख उनकी हिम्मत न बनी. आखिरकार उस कॉलोनी के सभी लोगों ने एक मिनी ट्रक को किराये पर लेकर छठी माता के जयकारे के साथ अपने घर के लिए चल दिए. ट्रक में कुल 55 लोग सवार थे. बुधवार को ट्रक छपरा से गुजर रही थी.

इसी बीच मुलाकात के दौरान सवार दिनेश सिंह, बलिराम महतों सहित अन्य लोगों ने बताया कि छठ के पर्व को लेकर पूरे वर्ष में एक बार वे घर जरूर आते है. इस बार ट्रेन से नही तो ट्रक से ही सही वे घर जा रहे है. ट्रेन की टिकट की अपेक्षा पैसा और समय दोनों ही काम लगा है. साथ ही शारीरिक परेशानी भी नही है.

उन्होंने बताया कि छठ पूजा को देखने के लिए ही चालक भी तैयार हो गये. त्योहार समाप्त होने के बाद वह इसी ट्रक से वापस भी जायेंगे.

0Shares

छपरा(सुरभित दत्त): विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष 12 नवम्बर से शुरू हो रहा है एक महीने तक चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और बिहार पर्यटन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मेले में पर्यटकों के आगमन, आदर सत्कार से लेकर प्रचार-प्रसार पर खास ध्यान दिया जा रहा है. 

मेले के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर सारण जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्य किये जा रहे है. ऐसे में सोशल मीडिया की लोकप्रियता को देखते हुए SONPUR MELA 2016 के नाम से फेसबुक पेज भी बनाया गया है. इस पेज के माध्यम से लोगों को सोनपुर मेला से जुडी जानकारियाँ उपलब्ध करायी जा रही है. सोशल मीडिया पर युवाओं के बढ़ते क्रेज और उन तक मेले की जानकारी पहुँचाने के लिए पहल की गयी है.

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सोशल साइट्स पर एक्टिव लोगों को मेला की हर जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से ऐसी पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स और वेबसाइट के माध्यम से जिले के बाहर दूर देश में बैठे लोग भी मेला से जुड़ी नवीनतम जानकारी को जान सकेंगे. इसके लिए एक वेबसाइट को भी लांच किया जायेगा.

आपको बता दें कि सारण जिला प्रशासन द्वारा सोनपुर मेला के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता रहा है. लोगों ने इस पहल की खूब सराहना भी की है.

0Shares

(सुरभित दत्त सिन्हा)

छठ पूजा के करीब आते ही वातावरण में छठ गीत गूंजने लगते है. इन्हें सुनने में एक अद्भुत अहसास होता है. छठ पूजा पर बजने वाले पारंपरिक गीत, लोक गायकों की आवाज़ और एक खास धुन माहौल को भक्तिमय बनाता है.

छठ पूजा की लोकप्रियता को देखते हुए अब यू टयूब के जरिये भी कई एल्बम काफी देखे जा रहे है. ऐसे गीत अब सोशल पर वायरल हो चुके है.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में मशहूर भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वर में गीत है. जिसके इर्द-गिर्द वीडियो चलता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि विदेश में रहने वाले बेटे को माँ घर में किसी के छठ नहीं कर सकने की विवशता को बताते हुए परंपरा के समाप्त होने की बात कहती है. जिसके बाद उनकी बहु छठ करने की कोशिश करती है. और इन्टरनेट आदि के मदद से विधि प्राप्त कर छठ करती है.

छठ को लेकर बनाये गए इस वीडियो को नीतू चंद्रा, नितिन चंदा और अंशुमान सिन्हा ने बनाया है. स्वर शारदा सिन्हा के है.

आप भी एक बार जरुर देखे…

VIDEO COURTESY: Sharda Sinha Official

इसे भी पढ़े Video: करेले छठ पूजा मोदी जी बिहार में…

इसे भी पढ़े Video: बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट…घर आ जाओ कहीं छुट ना जाये छठ…

0Shares

छपरा: अरहर दाल की महंगाई के बाद आम लोग चना दाल से ही काम चलाने लगे थे. लेकिन इसपर भी किसी की नज़र लग गयी और 60 से 70 रूपये किलो बिकने वाला चना आज बाज़ार में 125 से 130 रूपये किलो बिक रहा है.

चना के अत्यधिक महंगा होने के कारण चना दाल का महंगा होना स्वाभाविक है. बाज़ार में चना दाल का खुदरा भाव अरहर दाल से भी ज्यादा है. जहां अरहर दाल 120 रूपये किलो है वहीं चना दाल 150 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.

मालूम हो कि दो माह पहले चना 60 से 70 रूपये किलो और चनादाल 80 से 90 रूपये प्रति किलो बिक रहा था. त्यौहार शुरू होते ही आम लोगों के थाली से अब चना और चनादाल गायब हो गया है.

0Shares

पटना: सूबे में महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू होने को है. आस्था के सबसे बड़े इस त्यौहार को मनाने के लिए परिवार के सभी लोग घर जरूर आते है. छठ के पारंपरिक गीत भी है जो पूरे अनुष्ठान के दौरान सुनने को मिलते है. अब यह गीत भी आधुनिक हो गए है.

छठ के इन गीतों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो चुके है.

देखिये..

 

वीडियो साभार: Om Bhakti Sagar  

0Shares

छपरा: छपरा शहर की जल निकासी के एकमात्र स्रोत खनुआ नालें पर बनी दुकानें टूटेगी. राष्ट्रीय ग्रीन टयूब्नल (NGT) दिल्ली ने 27 अक्टूबर को बड़ा फैसला लेते हुए छपरावासियों को बड़ा तोहफा दिया है.

जिसमे भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्थान छपरा और भेट्रन फोरम ट्रांसपरेंसी इन पब्लिक लाइफ के महासचिव डॉ वी एन पी सिंह द्वारा 2015 में दायर याचिका पर फैसला सुनते हुए NGT ने खनुआ नाले को पुराने स्वरूप में वापस लाने और जल प्रवाह को सुचारू रूप से निकासी का आदेश बिहार सरकार को दिया हैं.

भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्थान के सचिव रमेश प्रसाद ने बताया है कि विगत 27 अक्टूबर को NGT की मुख्य पीठ के यहाँ याचिका संख्या 234/2015 पर बिहार सरकार के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खनुआ नाला पर कचड़ा, मल संसोधन का प्लांट लगाने की योजना प्रस्तावित है इसके साथ साथ विकास अथॉरिटी का कोई भी कार्य खनुआ नाला पर विकास के लिए प्रस्तावित नही है. साथ ही सरकार ने सभी सम्बंधित अधिकारी खनुआ नाला की सफाई और पुनरुद्धार के लिए और उसपर के अतिक्रमण हटाने के लिए उचित कदम उठाएगी.

भविष्य में साफ़ सफाई की व्यवस्था बनी रहे यह सुनिश्चित किया जायेगा.इसके आलावे वर्तमान के विकासात्मक कार्य जो प्रगति पर है जारी रहेगे और सभी अनधिकृत निर्माण और ढांचा को खनुआ नाला पर से हटा दिया जायेगा. इस फैसले के आते ही संस्थान के सभी सदस्यों ने जनहित के इस फैसले पर डॉ वी एन पी सिंह, मो सुलतान इद्रीशी और प्रोफ़ेसर पृथ्वी राज सिंह को बधाई दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर भी अगर बिहार सरकार नहीं कदम उठती है तो पुनः एक बार फिर सभी NGT का रुख करेंगे.

0Shares

दिवाली के अवसर पर Central Public School के निदेशक हरेन्द्र सिंह का शुभकामना सन्देश

 

छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) की टीम की ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें.

 

0Shares