छपरा: पिछले कई महीनों से शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है.जिसमें प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों तक स्ट्रीट लाइट्स लगाए गये. इन योजनाओं के तहत शिशु पार्क में भी एलईडी लैंप से सजाया गया था जिसके बाद इसकी रौनक में चार चाँद लग गये थे. अब इसके कुछ ही दिनों बाद शिशु पार्क में लगे कई एलईडी लैंप टूटे पाए गये तो कुछ में से बल्ब ही गायब हैं, कुछ तो बल्ब के साथ लैंप भी ले गये.

यह किसकी हरकत है यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन ये लोग विकास में रोड़ा बन रहे हैं. इस तरह की मानसिकता से शहर को एक बेहतरीन शहरों में शुमार होने की चाह रखने वाले लोगों को भी पीड़ा होती है. छपरा शहर के कई लोगों ने इस तरह की हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताया है साथ ही इसके निदान के लिए प्रशासन से पार्क में सुरक्षा गार्ड के तैनाती की मांग की है.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब छपरा,सारण द्वारा लायन गनेश पाठक के सहयोग से वर्षा एवं धुप से बचाव बच्चों के बीच रंग बिरंगे छाता का वितरण किया गया. रंगबिरंगे छाता पाकर बच्चे बच्चे के चेहरे खिल उठे.

स्कूल की प्रचार्या किरण सिंह लायंस क्लब की काफी सराहना की. इस अवसर पर लायन आशुतोष शर्मा, वाशुदेव, मनीष, मणि सहित लियो के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के द हेग में वहां रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम के मंच पर आते ही सभागार में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने शुरू हो गए. पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की, उन्होंने पूछा- ‘का हाल बा’. पीएम ने कहा कि दुनिया के हर कोने में रहने वाला हर भारतीय एक राष्ट्रदूत है, उनकी यह बात सुनते ही सभागार में ‘भारतमाता की जय’ के नारे गूंजने लगे.

– उन्होंने कहा, “जब मैं दुनिया के नेताओं से मिलता हूं तो वे मुझे देखते रहते हैं. उनको लगता है कि छोटे से देश को चलाने में हमें दिक्कत होती है, तो इतने बड़े देश को कैसे चलाते हो. मैं कहता हूं कि यहां देश आप चलाते हैं मेरे यहां सवा सौ करोड़ देशवासी चलाते हैं. मैंने सबसे बड़ा प्रयास किया है कि जनभागीदारी को देश के हर काम में प्राथमिकता देना. सारी समस्याओं का हल सरकार करेगी. हमारे यहां कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए तो सरकारी तंत्र की ताकत बहुत छोटी पड़ जाती है.

0Shares

नई दिल्ली: व्‍हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की शिखर बैठक से ठीक पहले अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. पाक समर्थित आतंकवाद के खिलाफ इस फैसले को भारत की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है.

कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप साथ में मुलाकात होगी. दोनों नेता साथ में डिनर भी करेंगे. मोदी दुनिया के पहले नेता हैं जो ट्रंप के साथ अमेरिका के राष्‍ट्रपति भवन में डिनर करेंगे.

0Shares

छपरा: शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहीम में इन दिनों शहरवासी जुटे हुए है. ‘छपरा स्वच्छता अभियान’ के नाम से शुरू हुए जन आन्दोलन ने अब स्वरुप लेना शुरू कर दिया है. रविवार को इस अभियान की दूसरी बैठक साहेबगंज में आयोजित की गयी.

बैठक में समाज के हर वर्ग से लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यसवंत सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने जो मुहीम सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू की है, उसे अब लोगों के जुड़ने से बल मिल रहा है. इस अभियान में हर वर्ग के लोग जुड़ रहे है. उन्होंने खासकर युवाओं से अभियान में भाग लेकर शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की.

बैठक को शम्भू कमलाकर मिश्र, जय राम सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, नीरज कुमार त्रिपाठी, महंत विन्देश्वरी पर्वत, पारस नाथ श्रीवास्तव, नदीम अहमद आदि ने संबोधित किया.

बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

0Shares

यूएन: संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का मानना है कि भारत की आबादी 2024 में चीन से अधिक हो जाएगी.यूएन के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग ने विश्व आबादी संभावना-2017 नामक रिपोर्ट में यह दावा किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की आबादी फिलहाल 1.41अरब है और भारत की 1.34 अरब है. विश्व आबादी में दोनों देशों की क्रमश: 19 और 18 फीसद की हिस्सेदारी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब सात साल में या 2024 के आसपास भारत की आबादी चीन की आबादी को पार करने की उम्मीद है.

यह संयुक्त राष्ट्र आधिकारिक अनुमान के 25वें दौर की समीक्षा रिपोर्ट है. 24वें दौर का अनुमान 2015 में जारी किया गया था. इसमें अनुमान लगाया गया था कि भारत की आबादी 2022 तक चीन को पार कर जाएगी. नए अनुमान में कहा गया है कि 2024 में भारत और चीन दोनों की आबादी करीब 1.44 अरब के आसपास होगी.

इसके बाद भारत की आबादी 2030 में 1.5 अरब और2050 में 1.66 अरब होने का अनुमान है. चीन की आबादी2030 तक स्थिर रहने का अनुमान है जिसके बाद इसमें धीमी गिरावट आ सकती है. भारत की आबादी में 2050 के बाद कमी आ सकती है. सामूहिक रूप से 10 देशों की आबादी 2017 से 2050 के बीच बढ़ कर दुनिया की कुल आबादी की आधी से अधिक हो जाने की उम्मीद है. इन देशों में भारत, नाइजीरिया, कांगो, पाकिस्तान, इथोपिया,तंजानिया, अमेरिका, युगांडा, इंडोनेशिया और मिस्र शामिल हैं. इन 10 देशों में नाइजीरिया की आबादी सबसे तेजी से बढ़ रही है.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कर भारत निश्चित तौर पर विश्व गुरु बनने में कामयाब रहा है. विगत तीन वर्षों में जिस प्रकार योग के प्रति देश के साथ साथ विदेशों में इसका प्रचलन बढ़ा है यह स्वस्थ और जनता के सेहत के प्रति काफी लाभदायक है. लेकिन यह योग सिर्फ दिवस के दिन तक सीमित रहने से व्यक्ति निरोग कैसे रह सकता है.

योग दिवस पर जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योग दिवस के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किया गया था लेकिन यह निर्देश तक ही सीमित रह गया.

कुछ सामाजिक संगठनों को छोड़ दे तो योग और उसके दिवस का आयोजन भी नही हो पाता. जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क है उनके लिए योग और उसका दिवस मनाने की आवश्यकता नही पर उनका क्या जिन्हें इस दिवस पर आकर्षित करना था, प्रेरित करना था, स्वास्थ के प्रति जागरूक करना था, उनलोगों के लिए ही शायद यह आयोजन था. लेकिन यह आयोजन सिर्फ संस्थान के प्रमोशन और उत्थान के लिये बन गया.

सिर्फ दिवस पर योग करना और उसकी फोटो प्रचारित प्रसारित करना एक स्वस्थ्य व्यक्ति की रचना नही कर पायेगा.

0Shares

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर शायद आप विश्वास न करें. कार और घोड़े के हादसे की तस्वीरें बेहद चौंकाने वाले हैं. यह हादसा इतना भयानक था कि घोड़ा कार का अगला शीशा तोड़कर अंदर घुस गया. काफी मशक्कत के बाद घोड़े का सिर कार से निकाला जा सका. इस हादसे में कार को तो नुकसान हुआ ही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि घोड़े को भी काफी चोट आई है.

रविवार दोपहर को जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित जयपुर क्लब के सामने एक कार सामान्य गति से आ रही थी, तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से एक शख्स घोड़े को लेकर पैदल लौट रहा थी. कार के नजदीक पहुंचते ही घोड़ा न जाने क्यों आपा बैठा और भागने की कोशिश करने लगा. इसी फेर में घोड़ा कार के ऊपर पैर रखकर फांदने की कोशिश करने लगा. तभी उसका पैर लगने से कार के आगे की कांच टूट गई. कांच टूटते ही घोड़े का पैर कार के अंदर चला गया.

कांच के चलते घोड़े के पैर में कई जगह जख्म हो गए हैं. उसके चेहरे पर भी खरोंच आ गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घोड़ा के शरीर का आधा से ज्यादा हिस्सा कार के अंदर घुस गया था. इस दृष्य को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे कार का दरवाजा खोला और उसमें बैठे शख्स को बाहर निकाला. इसके बाद काफी मशक्कत से घोड़े को भी कार से बाहर निकाला. लोग ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि भला घोड़ा कार के अंदर कैसे चला गया.

0Shares

छपरा: जल जमाव से जूझ रहे मेथवलिया गाँव के लोगों के लिए राहत की खबर है. प्रभुनाथ नगर से मेथवलिया तक नाला निर्माण को लेकर सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं स्थानीय मुखिया बैजनाथ प्रसाद द्वारा नापी कराई गयी.इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में ख़ुशी है.

प्रत्येक वर्ष होने वाली बारिश के कारण मेथवलिया में महीनों जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी. मिट्टी की सड़क एवं संकीर्ण होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी. नपाई कार्य से नाला निर्माण की आस जगी है जिस से शायद इस बरसात में राहत मिल सके.

0Shares

पटना: ऐसा आपने कई फिल्मों देखा होगा लेकिन ये हकीकत में हुआ है. लेकिन असल जिंदगी में पहली बार देखने को मिला है. बिहार के नवादा जिले के गांव शाहपुर की रहने वाली पिंकी ससुरालवालों के अत्याचार से तंग आ चुकी थी. पिंकी की शादी गया जिले के गांव रैसिर में उसकी शादी हुई थी. उसका कहना था कि उसके साथ में ससुराल में मारपीट की जाती थी और वह लोग उसे पागल करार देना चाहते थे. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. वह खुदकुशी के लिए घर निकल पड़ी. पिंकी ने ट्रेन से कटकर जान देने का इरादा कर लिया था.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रास्ते में उसकी मुलाकात पास के ही गांव बकड़झोली के रहने अखिलेश मांझी से हो गई. अखिलेश ने बातों-बातों में जान लिया था कि पिंकी कुछ गलत करने जा रही है.  इसके बाद अखिलेश ने पिंकी को खूब समझाया और उसे अपने घर ले आया. इधर पिंकी के ससुराल और मायकेवालों ने उसके गायब होने की सूचना अपने-अपने इलाके के थाने में दर्ज करवा दिया.

कुछ दिनों बाद पता चला कि पिंकी बकड़झोली में किसी के साथ रहती है. जब परिजन उसे लेने पहुंचे तो पता लगा कि पिंकी ने अखिलेश से शादी कर ली है. इतना ही नहीं अखिलेश के पिता और पूरे परिवार ने पिंकी को बहू को तौर स्वीकार कर लिया था.

0Shares

छपरा: केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी और छपरा विधायक सीएन गुप्ता ने नेवाजी टोला चौक शिव नगरी स्थित गृहस्थ सुपरमार्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया. श्री रूडी ने कहा कि छपरा में इस तरह मॉल का खुलना छपरा की विकास की पहचान है और ये एक सराहनीय कदम है. श्री रूडी ने सामान भी ख़रीदे और कैशलेस पेमेंट किया.

गृहस्थ सुपरमार्ट के संचालक मुकुंद हरी शुक्ल ने कहा कि शहरवासी सुपरमार्ट में एक बार अवश्य आयें. यहाँ आपके जरुरत का हर सामान उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यहाँ आने के बाद आप अपने शहर रह कर शोपिंग का एक अलग अभुनाव पाएंगे.

इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, जेपियू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, भाजपा नेता जय प्रकाश वर्मा, आशुतोष ह्सरमा निलेश कुमार सिंह, धीरज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

रोहतास: नासरीगंज के सवारी गांव में दुल्हा को मिर्गी का दौरा पड़ने से दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. उक्त गांव के बसावन अंसारी के यहां बीती रात उनकी लड़की की बरात सासाराम के तकिया से आयी थी. तकिया के आशिक अंसारी अपने बेटे सरफराज को दुल्हा बनाकर बरातियों का गर्मजोशी से स्वागत व सेवा सत्कार किया. विधि-विधान से निकाह भी हुआ.

सगे सबंधियों व ढेर सारी महिलाओं से घिरे दुल्हा को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह सबके सामने हाथ पैर माने लगा व अंतत: वह मूर्छित हो गया. फिर क्या था मिर्गी वाले दूल्हा के साथ ससुराल जाने से दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया. आखिरकार नियमानुसार तलाक करवाया गया.

0Shares