बैंको द्वारा सिक्के वापस नहीं लिए जाने की समस्‍या को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने अब कदम उठाया है. RBI ने कहा है कि देश में 25 पैसे से अधिक मूल्य के सभी सिक्के प्रचलन में हैं. साथ ही RBI सिक्कों से जुड़ी हो रही परेशानी के चलते बैंक शाखाओं पर सिक्का मेला लगाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. बैंक शाखा स्तर पर लगने वाले इस मेले में न सिर्फ खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा किए जाएंगे बल्कि उन्हें बाजार में सिक्कों की जरूरत और अहमियत भी बताई जाएगी. इस संबंध में बैंकों को निर्देश दिए जा चुके हैं.

बैंक शाखा स्तर पर लगने वाले इस मेले में न केवल खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा किए जाएंगे बल्कि उन्हें बाजार में सिक्कों की जरूरत और अहमियत भी बताई जाएगी. इसके साथ ही करेंसी चेस्‍ट को भी बैंकों से सिक्‍के लेने के लिए निर्देशित किया गया है. बैंकों के सिक्‍के वापस न लेने की समस्‍या कई राज्‍यों से आ रही है. खासतौर पर पूर्वी राज्‍य पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्‍तर प्रदेश में ये समस्याएं ज्यादा आ रही है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला से अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया। अपहृत छात्र बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवां गांव का रहने वाला बताया जाता है.

अपहृत छात्र के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस घटना को लेकर छात्र के पिता ने मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि लौवां गांव निवासी विनोद प्रसाद साह का 18 वर्षीय पुत्र चंद्र गुप्त उर्फ चुन्नू कुमार छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवाजी टोला निवास से कोचिंग करने गया था जिसके बाद घर वापस नहीं आ पाया है. परिजनों द्वारा बताया गया हैं कि छात्र के पास जो मोबाइल नंबर है, वह घटना के दिन से ही बंद है. छात्र का अपहरण रहस्यमय ढंग से हुआ है. इस घटना को लेकर परिजन भी परेशान दिख रहे हैं. इस घटना को लेकर छात्र के परिजन सारण एसपी से भी मिल चुके हैं. छात्र का अपहरण 11 दिसम्बर को ही हुआ था. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को उसी दिन दे दी थी, पुलिस कार्रवाई करने में टाल मटोल करती रही. इसकी शिकायत जब एसपी से की गयी तो, पुलिस हरकत में आयी और प्राथमिकी दर्ज की.

0Shares

Chhapra: आगामी 21 जनवरी 2018 को पुनः एक बार फिर सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प के तौर पर राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.

सारण जिले में मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं केआरपी की बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. पूर्व के वर्ष की भांति इस वर्ष 480 किलोमीटर का लक्ष्य सारण जिला को मानव श्रृंखला निर्माण के लिए प्राप्त हुआ है.

डीपीओ ने कहा कि मुख्य मार्ग में सोनपुर से लेकर एकमा के चपरैठा गांव तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. वही इस रूट के अलावे शीतलपुर से पारसा, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मसरख एवं तरैया से पानापुर और ब्रह्मपुर से रिविलगंज होते हुए माझी, एकमा सहित कई अन्य सब रूट पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. रूट निर्धारण के बाद विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

बैठक के दौरान डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अभी से ही इस कार्य में लग जाए जिससे कि दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के उन्मूलन के प्रति बनाई जा रही इस मानव श्रृंखला मैं सारण जिले की सफल सहभागिता बनी रहे.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रिमियम काॅलेज राजेन्द्र काॅलेज के दो इंदिरा गांधी एनएसएस अवाडी प्रवीण कुमार एवं रितु राज 21 दिसंबर 2017 को विज्ञान भवन मे नई दिल्ली मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन मे भाग लेगे.

जिसमे सत्र 2011-12 से 2015-16 तक के आईजी अवाडी को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया है. जिसमे मुख्य रूप से मंत्री राज्यवदॆन सिंह राठौर युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार संबोधित करेंगे.

इनके निमंत्रण से महाविधालय मे का माहौल है महाविधालय के प्राचार्य सरोज वर्मा एवं एनएसएस के दोनो कायॆक्रम पदाधिकारी डाॅ विभु कुमार एवं डाॅ पूनम ने भी दोनो को बधाई दी है. स्वयंसेवको मे भी हर्ष का माहौल है.

स्वयंसेवक आलोक कुमार गुप्ता, धीरज कुमार, अमृत कुमार, रतनेश कुमार, रोहित कुमार, महिमा कुमारी, नेहा कुमारी, सुरभि ने भी बधाई दी है.

0Shares

छपरा: अपने नेक इरादों और मेहनत के बलबूते सारण के लाल ने लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रौशन किया है. जिले के एकमा नगर पंचायत स्थित भरहोपुर गांव के महज 22 साल का युवक साकेत सौरभ इंडियन आर्मी की कठिन ट्रेनिंग पास कर लेफ्टिनेंट बन गया है.

चा साल की ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद साकेत शनिवार को ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, गया के स्टेडियम में हुए दीक्षांत पासिंग आउट परेड में कमीशंड होकर आर्मी का ऑफिसर बना. उसकी पोस्टिंग मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एविएशन कोर में हुई है जिसमे वह सेना के हेलीकॉप्टर का पायलट बन उड़ान भर सकेगा.दीक्षांत पीओपी के चीफ गेस्ट अफगानिस्तान आर्मी के चीफ मो. शरीफ यखतली व इंडियन आर्मी सेंट्रल कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. नेगी को कुल 166 जेंटलमैन कैडेट्सों के साथ कमीशंड हुए साकेत सौरभ ने भी दीक्षांत परेड में सलामी दिया.

भरहोपुर निवासी शिक्षक दम्पति मनोज सिंह व बबीता सिंह के प्रथम पुत्र साकेत सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई. इसके बाद 10 वी संत पाल हाई स्कूल हाजीपुर से करने के बाद 12 वी की पढ़ाई संत माइकल स्कूल पटना से पूरी किया. शुरू से ही सेना का अफसर बनने का लक्ष्य बनाए साकेत ने इसी दौरान इलाहाबाद से एसएसबी कंपीट कर आर्मी में टीईएस 30 बैच के लिए चयनित हुआ.

ओटीए गया व सिटीडब्लू सिंकन्दराबद में चार साल के आर्मी की कठिन ट्रेंनिग के साथ जेएनयू दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की जिसे वह कमीशनिंग के बाद पूरा करेगा.आर्मी में कमीशंड होकर ऑफिसर बनने पर साकेत ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने का उसका सपना पूरा हुआ है.

अब वह बहादुर सैनिकों को तकनीक प्रदान कर उनके साथ कंधे से कंधा मिलते हुए देश के दुश्मनों को उनके ठिकाने पर पहुंच उनको खत्म करके देश की रक्षा करेगा.साकेत ने अपनी इस कामयाबी के पीछे अपने मां- बाप के साथ खासकर मामा डॉ शशि कुमार व नाना जगतनारायण सिंह की प्रेरणा का होना बताया है.

परिजनों ने भी साकेत के लेफ्टिनेंट बनने पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने का मौका हासिल होने से बड़ा और कोई दूसरा सम्मान नही हो सकता.

0Shares

Gopalganj: गोपालगंज के महेंद्र महिला महाविधालय में कोरोना रेमिडीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लड़कियों के लिए स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत टीनएजर्स लड़कियों को उनके शरीर में हार्मोनल डिसआर्डर की वजह से होने वाले परिवर्तन की जानकारियाँ दी गयी. इस दौरान कुल 200 लडकियों को जागरूक किया गया.  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह वक्ता डा. कविता रानी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी लड़कियों को जागरूक किया. साथ ही साथ शहर के नेत्र रोग विशेषग्य डा. विशाल कुमार ने महिला शश्क्तिकरण पर अपने विचार रखे.

कार्यक्रम के आयोजक रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि टीनएजर्स लड़कियों के शरीर में होने वाले हार्मोन बदलाव के प्रति लड़कियां जागरूक नहीं रहती हैं. जिस वजह से कई समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है. कभी कभी इस वजह से स्ट्रेस लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भंवर किशोर , आकाश कुमार एवं कालेज के एन. एस.एस. इकाई ने सहयोग किया.

0Shares

गोपालगंज: महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सोमवार को गोपालगंज के महेंद्र महिला कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सह एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत युवतिओं को उनके शरीर में होने वाली हार्मोन बदलाव और उससे संबंधित बीमारियों के प्रति जागरुक किया जाएगा.

जागरूकता कार्यक्रम में गोपालगंज की डॉक्टर कविता रानी अतिथि व वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगी जो युवतियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर जागरुक करेंगी.

इस कार्यक्रम के आयोजक रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवतियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व नारी सशक्तिकरण को एक नया आयाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि हर 3 महीने में छपरा के विभिन्न कॉलेजों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

0Shares

वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला आर्टिफिशियल ब्रेन वाला राजनीतिज्ञ विकसित किया है जो आवास, शिक्षा, आव्रजन से जुड़ी नीतियों जैसे स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे सकता है. इतना ही नहीं, उसे 2020 में न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार बनाने की तैयारियां भी जोरों पर हैं.

इस आभासी राजनीतिज्ञ का नाम ‘सैम’ (एसएएम) रखा गया है और इसको न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय उद्यमी निक गेरिट्सन ने बनाया है.

उन्होंने कहा ‘ऐसा लगता है कि फिलहाल राजनीति में कई पूर्वाग्रह हैं. प्रतीत होता है कि दुनिया के देश जलवायु परिवर्तन एवं समानता जैसे जटिल मुद्दों का हल नहीं निकाल पा रहे हैं.’ आर्टिफिशियल ब्रेन वाला राजनीतिज्ञ फेसबुक मैसेंजर के जरिए लोगों को प्रतिक्रिया देना लगातार सीख रहा है.

0Shares

Patna: एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. एक आठवी के छात्र ने क्लास में पढ़ाने वाली मैडम को मैसेज करके लिखा- मैडम! आई लव यू. आप बहुत सुंदर हैं. मन करता है कि आपको देखता ही रहूं. मैं आपको पसंद करने लगा हूं.

जब टीचर ने बच्चे को डांटा, तो उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों को यह कह कर की कि टीचर मेरे दोस्तों से कह कर मुझे पिटवा रही हैं. एेसे में टीचर ने बच्चे की झूठी बातों से मानसिक रूप से परेशान होकर महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें शिक्षिका ने बताया कि वह निजी विद्यालय में शिक्षिका है. आठवीं कक्षा में नामांकित छात्र द्वारा उन्हें अश्लील मैसेज आैर फोन कर तंग किया जा रहा है. इतना ही नहीं, उसके परिजन मामा भी उसका सपोर्ट करते हुए उल्टे उसकी शिकायत करने पर मुझे ही उल्टा सीधा बोल रहे हैं. इससे मैं मानसिक रूप से परेशान हो गयी हूं.

परिजनों को दी सलाह, बच्चे पर रखें नजर : महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि बच्चों पर परिजनों का कोई अंकुश नहीं है. इससे वह गलत संगत में पड़ कर ऐसी हरकतें कर रहे हैं. इस केस में बच्चे व उसके परिजन की काउंसेलिंग की गयी है. बच्चे की हरकत पर नजर रखने को कहा गया है.

0Shares

Chhapra/Sonpur Mela (Surabhit Dutt): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में वैसे तो कई स्टॉल लगाये गए है पर हस्तशिल्प या हस्तकला के स्टॉलों पर सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगाये गए आर्ट एंड क्राफ्ट बाज़ार में हस्तशिल्प के कई स्टाल लगाये है. इस स्टालों पर सिक्की कला (सिक से बने कलाकृति), मिट्टी की कलाकृति, टेराकोटा, काष्ट कला और पेपरमेशी पर बने विश्व प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग के स्टॉल है. 

इन स्टालों के माध्यम से बिहार के गावों में बनाये जाने वाले हस्तशिल्प आदि को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है. मेले में लगाये गए पेपरमेशी के स्टॉल पर सैलानियों की खूब भीड़ जुट रही है. पेपर मेशी पर मधुबनी पेंटिंग को लोग खूब पसंद कर रहे है. इसके माध्यम से पेपर के बने तरह तरह के आकृतियों को बना कर उनपर मधुबनी पेंटिंग की जाती है.

शिक से चूड़ी आदि बनाती कारीगर

इस कला के लिए स्टेट अवार्ड विजेता ललिता देवी ने बताया कि पेपरमेशी में न्यूज़ पेपर आदि को पानी में भिगो कर कूट कर लुगदी बनायीं जाती है. जिसमे कीड़ा न लगे इसके लिए दर्दमेढ़ा का पाउडर, फेविकोल या गोंद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है. जिसे मनचाही आकृति देने के बाद उसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाता है. जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करता है.


उन्होंने बताया कि इस कला को जानने वालों की संख्या समय के साथ अब कम हो रही है. आधुनिक दौर में इस कला को बचाए रखने और लोगों को अवगत कराने के लिए सरकार इन दिनों सभी ब्लाक में प्रशिक्षण चला रही है. जिससे की इस प्राचीन कला को आने वाली पीढ़ियों से भी रूबरू कराया जा सके. उन्होंने बताया कि वे इस कला को पिछले 30-35 वर्षों से बनाती आ रही है. उनके रोजगार का यह मुख्य साधन भी है. समय समय पर प्रदर्शनी के माध्यम से इसको प्रस्तुत किया जाता है. पेपरमेशी पर बनी मधुबनी पेंटिंग की इन कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है. आज यह कला वैश्विक हो चुकी है.

स्टॉल पर पेपरमेशी से बने विभिन्न कलाकृतियाँ की बिक्री की जा रही है. आप भी यदि सोनपुर मेला जा रहे है तो एक बार इस कला को जरुर देखे.

0Shares

Patna: उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर वाहन परिचालन की नई व्यवस्था की गई है. अब सेतु पर यदि वाहन चालकों ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तो मौके पर ही 6 सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. सेतु के फुटपाथ पर बाइक चलाते पकड़े जाने पर 6 सौ रुपये जुर्माना लगेगा.

गांधी सेतु के पाया नंबर एक पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पटना के ट्रैफिक एसपी पीके दास ने इस नई व्यवस्था को गुरुवार से ही लागू कर दिया.

सेतु पर सुगम यातायात के लिए सोनपुर कम्युनिटी पुलिस के सौ सदस्यों को लगाया गया है. ये तीन शिफ्टों में गांधी सेतु पर ट्रैफिक को कंट्रोल करेंगे और वाहनों को अपनी लेन में चलने के लिए प्रेरित करेंगे.

0Shares

बेसन कतली उत्तर भारत की स्पेशल मिठाइयों में से एक है. इसमें बेसन को घी में भूना जाता है. इसके बाद इसे चीनी की चाशनी में डालकर गाढ़ा घोल तैयार करके बेलकर काट लिया जाता है.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा
मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

दो कप बेसन
तीन तक चीनी
डेढ़ कप पानी
एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
एक कप घी
आधा कप मेवे (बारीक कटे हुए)

विधि
– सबसे पहले धीमी आंच पर एक कड़ाही गरम होने के लिए रखें.
– गरम होने के बाद इसमें बेसन डालकर 1-2 मिनट चलाते हुए भूनें.
– फिर इसमें घी डालकर सुनहरा होने तक भून लें. इस बात का ध्यान रखें कि इसमें गांठें न रहें. (जब इसमें से खुशबू आने लगे तो समझ लीजिए बेसन भुन गया.)
– अब इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालकर मिला लें.
– इसके बाद बेसन को एक प्लेट में निकाल लें.
– अब मीडियम आंच पर इसी कड़ाही में चाशनी बनाने के लिए चीनी और पानी डालकर उबालें.
– जब चीनी अच्छे से घुल जाए तो इसके बाद 2 से 3 मिनट तक पकाएं.
– तय समय के बाद कड़छी से चाशनी को उठाएं, उंगली और अंगूठे से चिपका कर देखें.
– बेसन कतली के लिए दो तार की चाशनी होनी चाहिए इसलिए दो तार बनने तक चाशनी को पकने दें.
– चाशनी बनने के बाद इसमें बेसन डालकर लगातार चलाते हुए मिला लें.
– जब यह अच्छे से मिल जाए तो आंच बंद कर दें.
– अब एक बड़ी और गहरी थाली में थोड़ा-सा घी डालकर हाथों से चारो तरफ फैलाकर चिकना कर लें.
– इसके बाद इसमें बेसन मिश्रण डालकर करछी से इसकी पतली परत बनाकर फैला लें.
– इसकी ऊपरी परत बराबर करने के लिए बेलना से बेल लें.
– इसे 1-2 घंटे ठंडा होने के लिए रख दें.
– जब बेसन का मिश्रण ठंडा हो जाए तो चाकू से काजू कतली शेप में काट लें.
– तैयार है बेसन कतली इसे एक प्लेट में निकलाकर इस लजीज मिठाई का स्वाद लें.

0Shares