Patna: उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर वाहन परिचालन की नई व्यवस्था की गई है. अब सेतु पर यदि वाहन चालकों ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तो मौके पर ही 6 सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. सेतु के फुटपाथ पर बाइक चलाते पकड़े जाने पर 6 सौ रुपये जुर्माना लगेगा.
गांधी सेतु के पाया नंबर एक पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पटना के ट्रैफिक एसपी पीके दास ने इस नई व्यवस्था को गुरुवार से ही लागू कर दिया.
सेतु पर सुगम यातायात के लिए सोनपुर कम्युनिटी पुलिस के सौ सदस्यों को लगाया गया है. ये तीन शिफ्टों में गांधी सेतु पर ट्रैफिक को कंट्रोल करेंगे और वाहनों को अपनी लेन में चलने के लिए प्रेरित करेंगे.