वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के पहले आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और अपना नैतिक दायित्व निभाने के लिए वाराणसी मंडल पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत यात्रियों को स्वच्छता कायम रखने,पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 25.05.24 को बनारस स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि पेड़ों के काटने के कारण पृथ्वी के तापमान में हो रहे लगातार वृद्धि के कारण हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो रही है और समय पर वर्षा न होने के कारण सुखा पड़ने से खेतों में फसल नहीं हो पा रहा है जिससे खाद्यानों की कमी हो रही है तथा भूजल का स्तर दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है। अतः आइए हम सब एक जुट होकर पेड़ लगाएं और पर्यावरण को फिर से हरा- भरा बनाकर पृथ्वी को बचाएं तभी हम अपनी आने वाली हमारी पीढ़ी को एक स्वच्छ एवं सुंदर भविष्य दे सकते हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 25.05.2024 को विश्व पर्यावरण संरक्षण के मिशन फाॅर लाइफ के अंतर्गत बलिया रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे कॉलोनी एवं स्टेशन के प्लेटफार्म पर जनजागरूकता रैली निकाल कर यात्रियों को प्लास्टिक न इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया गया एवं यात्रियों को कपड़े का झोला वितरण भी किया गया। इसके साथ ही मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पर स्थित फूड स्टालों पर बिक रहे खाद्य एवं पेय सामग्री की जांच की गई। स्टालों का फूड लाइसेंस एवं वेंडरों के चिकित्सा प्रमाण पत्रों की जांच की गई तथा खाद्य सामग्रियों के रख रखाव और गुणवत्ता की जांच की गई तथा जाँच के लिए नमूना संग्रह किया गया।

इसके अतिरिक्त आज 25 मई, 2024 को विश्व पर्यावरण संरक्षण के पूर्व मिशन फाॅर लाइफ के अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन के गेट सख्या 25 पर जन जागरूकता रैली निकालकर सफाई हेतु श्रम दान किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजू यादव द्वारा रेलवे कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी :- “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।”
इस अभियान के दौरान उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक समेत सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया। 

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के (Zonal Railway Training Institute )क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य संजय कुमार राय, वरिष्ठ अनुदेशक अरूण कुमार पाल, वार्डन अभय नाथ सिंह यादव सहित सभी अनुदेशक एवं स्टांफ उपस्थित थे।

अपने निरीक्षण के क्रम में सतपथी द्वारा प्रधानाचार्य एवं अनुदेशकों को उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण के साथ – साथ प्रशिक्षणार्थियों में मानवता की मूल भावना के साथ कार्य करने का प्रोत्साहन देने समेत प्रशिक्षण केंद्र में और अच्छी सुविधा देने हेतु कई निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के सभी कक्षाओं का बारीकी के साथ निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि प्रशिक्षुओं के माडल रूम को और आधुनिक बनाने का प्रयास करें विशेष तौर पर EI/VDU माडल रूम को आधुनिक बनाने के लिए निर्देश दिया ।

इस अवसर पर केंद्र के सभागार में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था सिगनल वियोजन एवं संयोजन, इंजीनियरिंग ब्लाक तथा पावर ब्लाक में बरते जानें वाली सावधानियां, इस सेमिनार में कुल 83 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लेकर नान इंटरलॉकिंग, प्रि नान इंटरलॉकिंग, डिस्कनेक्शन/रिकनेक्शन,इंजीनियरिंग ब्लॉक,पॉवर ब्लॉक आदि के प्रोसीजर तथा उनके दौरान सामान्य परिचालन बहाल रखने के विषय पर अपनी भ्रांतियों का निवारण किया जिसकी सराहना करते हुए सतपथी ने निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के विषयों पर निरन्तर सेमिनार कराया जाता रहना चाहिए। सेमिनार का संचालन वरिष्ठ अनुदेशकअरूण कुमार पाल द्वारा किया गया। पर्यावरण की शुद्धता के लिए सतपथी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया ।

0Shares

 – डीएम सौरभ गहरवार ने दिए जांच के आदेश

रुद्रप्रयाग, 24 मई (हि.स.)। केदारनाथ धाम में एक हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ के चलते क्रैश होने से बच गया और पालयट सहित उसमें बैठे सभी 6 श्रद्धालुओं की जान बच गई। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की आपात लैडिंग कराई गई। पायलट ने पूरी तरह अनियंत्रित हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से ही सटी पहाड़ी पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने में कामयाबी पाई और बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।

शुक्रवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर ने शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर 7 बजकर 1 मिनट पर जैसे ही केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले पहुंचा तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह हेलीपैड में लैंड नहीं हो सका। पायलट कैप्टन कल्पेश ने हेलीकॉप्टर को हेलीपैड में लैंडिंग कराने का दो बार प्रयास किया, मगर हेलीकॉप्टर गोलाई में घूमते हुए हेलीपैड के ऊपर से डगमगाते हुए खाई की तरफ गिरने लगा। पायलट की सूझबूझ रही कि उसने हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पहले ही उसे हेलीपैड से लगी पहाड़ी पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराने में कामयाबी पा ली, जिससे पायलट सहित सभी 6 यात्रियों की जान बच गई। हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ ही यात्री तमिलनाडू निवासी शिवाजी, उल्लू बैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, मयूर बाघवानी सवार थे।

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने शेरसी से उड़ान भरी थी, जिसमें तकनीकी खराबी आने के कारण हेली की केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही आपात लैंडिंग कराई गई। पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। उन्होंने कहा कि मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर यात्रियों की सहायता करते हुए उन्हें मंदिर तक पहुंचाया गया। वर्तमान में उक्त हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी एवं घटना की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही उक्त एविएशन कंपनी की ओर से केदारघाटी में उड़ान शुरू की जा सकेगी। उक्त हेली कंपनी में जिन भी यात्रियों ने अपने टिकट बुक कराए हैं, उनको यथासंभव अन्य हेली कंपनियों के माध्यम से उड़ान की व्यवस्था कराई जा रही है।

0Shares

कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों के करीब पहुंचकर ‘रेमल’ चक्रवात बंगाल की खाड़ी में और ताकतवर हो गया है। समुद्र में बना दबाव क्षेत्र और ज्यादा सघन होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसके 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप व बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच टकराने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार कहा कि इस चक्रवाती तूफान के टकराने से 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल के कैनिंग से करीब 810 किलोमीटर दक्षिण में मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन रहे दबाव क्षेत्र के सघन होकर 25 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। उत्तरी दिशा में आगे बढ़ते हुए यह 25 मई की शाम तक सघन होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इस भीषण चक्रवाती तूफान के 26 मई की मध्यरपात्रि को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के तटों को पार करने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 26 व 27 मई को कोलकाता, दक्षिण व उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने इन दिनों में दक्षिण 24 परगना में 90 से 100 किमी. प्रति घंटे, पूर्व मेदिनीपुर में 80 से 90 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है जबकि कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हावड़ा में हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।

इस प्री-मॉनसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण की प्रणाली के अनुसार इसे ‘रेमल’ नाम दिया गया है। दरअसल, रेमल शब्द का अर्थ रेत है।

0Shares

-दूरर्दशन किसान 26 मई को दो एआई एंकर को करेगा लॉन्च
-दोनों देश-विदेश की 50 भाषाओं में बातचीत करने में सक्षम

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। दूरदर्शन 26 मई को एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। नौ साल की अपार सफलता के बाद डीडी किसान 26 मई को नए रंग-रूप और नए अंदाज में देश के किसानों के बीच आ रहा है। यह जानकारी आज केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी गई है। यह बदलाव देश के किसानों को सबसे बड़ा तोहफा होगा।

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस युग में यह देश का पहला सरकारी टीवी चैनल बनने जा रहा है जहां एआई एंकर पर सभी की निगाहें रहेंगी। दूरदर्शन किसान दो एआई एंकर एआई कृष और एआई भूमि लॉन्च करने जा रहा है। दोनों न्यूज एंकर एक कंप्यूटर हैं, जो हूबहू इंसान की तरह ही हैं और इंसानों की तरह ही काम कर सकते/सकती हैं। यह एंकर बिना रुके या फिर बिना थके 24 घंटे और 365 दिन न्यूज पढ़ सकते हैं।

किसान दर्शक इन्हें कश्मीर से तमिलनाडु और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक देश के सभी राज्यों में देख पाएंगे। ये एआई एंकर देश-विदेश में हो रहे कृषि अनुसंधान, अनाज मंडियों में हो रही उठापटक या फिर मौसम की फेरबदल, हर आवश्यक जानकारी किसानों तक पहुंचाएंगे। इन एंकर की एक खास बात यह भी है कि ये देश-विदेश की पचास भाषाओं में बात कर सकते हैं।

डीडी किसान का मुख्य मकसद

-डीडी किसान देश का एक मात्र टीवी चैनल है, जिसकी स्थापना भारत सरकार ने किसानों के लिए की गई। इस चैनल की स्थापना 26 मई 2015 को की गई थी।

-डीडी किसान चैनल की स्थापना का उद्देश्य था कि वह हमेशा सजग रहते हुए मौसम, वैश्विक बाजारों इत्यादि में होने वाले बदलावों से किसानों को अवगत कराता रहे, ताकि किसान पहले से ही उपयुक्त योजनाएं बना सकें और समय पर सही निर्णय ले सकें। डीडी किसान चैनल 9 साल से इन मापदंडों पर खरा उतर रहा है।

-डीडी किसान चैनल प्रगतिशील किसानों के प्रयासों को सभी लोगों के सामने लाने का काम भी कर रहा है, जिसका उद्देश्य देश में कृषि और ग्रामीण समुदाय की सेवा करना तथा उन्हें शिक्षित कर समग्र विकास का वातावरण बनाने की दिशा में काम करना है।

-डीडी किसान चैनल कृषि की त्रिआयामी अवधारणा जिसमें संतुलित खेती, पशुपालन और वृक्षारोपण शामिल हैं, को मजबूत कर रहा है।

0Shares

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया।

केजरीवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में ऐलान किया कि शनिवार को वे 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे। इसके बाद एक बजे पार्टी दफ्तर में पत्रकार वार्ता करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हमें देश को तानाशाही से बचाना है।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अंतरिम जमानत मिली है। वे मुख्यमंत्री का दायित्व नहीं निभा सकते और शराब घोटाले के संबंध में कोई बयान नहीं दे सकते। उन्हें एक जून को आम चुनाव के अंतिम चरण के मतदान तक जमानत मिली है।

0Shares

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। देश में आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान शाम 6:00 बजे तक तक होगा है। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम चार बजे खत्म हो जाएगा।

आज के रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पश्चिम बंगाल के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से लोगों की लंबी कतार लगी हुई है।

आज उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन-दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल में तो मतदान शुरू होने से पहले की कतारें लगनी शुरू हो गईं। जानीपुर और मुर्शिदाबाद में ऐसा ही नजारा दिखा।

आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे चरण के लिए अपना वोट डालेंगे। सूरत से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट के अंतर्गत अलौली, बेलदौर और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम चार बजे तक होगा। गुजरात के गांधीनगर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा उम्मीदवार हैं। भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज कर चुके हैं। यह सीट 1989 से भाजपा के पास है।

तीसरे चरण में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद जोशी, सपा की डिंपल यादव और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद होगा।

आज उत्तर प्रदेश के संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली, बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अरेरिया, मधेपुरा, खगड़िया, गुजरात के कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल, छोटा उदयपुर, कर्नाटक के चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, बागलकोट, शिमोगा, महाराष्ट्र के रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले, मध्य प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर , गुना , सागर , विदिशा , भोपाल, राजगढ़, बैतूल, छत्तीसगढ़ के सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, असम के कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी, दमन और दीव के दादरा एवं नगर हवेली, गोवा के उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा, पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है।

0Shares

• 17 लाख 89 हजार 619 मतदाता करेंगे पूर्वी चंपारण के भविष्य का निर्णय
• 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन, 25 मई को मतदान

Motihari (Pratik Kumar): महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चंपारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में जितनी महत्वपूर्ण स्थान रखती है, उतनी ही आधुनिक भारत की राजनीति में। बिहार में जातिय कारकों को ध्यान में रखकर होने वाली राजनीति का 03-पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट एक ठोस उदाहरण है। 1952 से लेकर 2019 तक यहां 17 बार लोकसभा चुनाव हुए। इसमें 15 बार सवर्ण जाति के नेता सांसद बने, जिसमें राजपूत जाति के नेता सात और ब्राह्मण उम्मीदवार पांच बार चुनाव जीते। वहीं, भूमिहार प्रत्याशी की जीत तीन बार हुई है। केवल 1984 और 1998 में गैर सवर्ण सांसद बने हैं।

वर्ष 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के कार्यान्वयन के एक भाग के रूप वर्ष 2008 में अस्तित्व में आया पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पहले मोतिहारी के नाम से जाना जाता था। आजादी के बाद वर्ष 1952 से 1972 तक हुए चुनावों में यहां कांग्रेस का दबदबा बना रहा और विभूति मिश्रा ने इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन कांग्रेस को झटका तब लगा जब 1977 के आम चुनाव में पहली बार जनता पार्टी के नेता ठाकुर रामापति सिंह ने यहां से जीत दर्ज की।
इसके बाद हुए अन्य आम चुनावों में समय-समय पर यहां की जनता ने अपना प्रतिनिधित्व सीपीआई, भाजपा, राजद को भी दिया। लेकिन वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद से हुए 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार भारतीय जनता पार्टी ने राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में इस सीट पर जीत दर्ज की। इस बार भी भाजपा ने अपना विश्वास निवर्तमान सांसद राधा मोहन सिंह पर ही जताया है और पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से फिर एकबार उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
वहीं विपक्ष ने अपनी रणनीति बदलते हुए वीआईपी पार्टी को इस सीट पर मुकाबला करने के लिए उतारा है। पूर्वी चंपारण सीट पर लड़ाई काफी रोचक हो गई है क्योंकि विपक्षी महागठबंधन ने डॉ. राजेश कुमार कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनके पास लोकसभा चुनाव का कोई अनुभव नहीं है जबकि भाजपा के प्रत्याशी अबतक कुल छः बार सांसद रह चुके हैं और लगातार तीन बार से यहां के सांसद हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या इसबार भी राजनीतिक अनुभव और मोदी का विश्वास राधा मोहन सिंह को जीत दिलाएगा या फिर परिवर्तन का दावा कर रहा महागठबंधन इतिहास बनाने में सफल होगा।
छः में से चार विधानसभा सीटों पर भाजपा का है कब्जा:
03- पूर्वी चंपारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 13- हरसिद्धि, 14- गोविंदगंज ,15- केसरिया, 16- कल्याणपुर, 17-पिपरा एवं 19- मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन विधानसभा सीटों में से चार का प्रतिनिधित्व भाजपा के हीं पास है। जिनमें हरसिद्धि (सु), गोविंदगंज, पिपरा और मोतिहारी शामिल है। वहीं अन्य दो सीटों में से एक सीट केसरिया पर भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू का कब्जा है, जबकि मात्र एक सीट कल्याणपुर का नेतृत्व विपक्षी दल राजद के हाथों में है। ऐसे में पूर्वी चंपारण सीट पर भाजपा को चुनौती देना महागठबंधन के लिए उल्टी गंगा बहाने के समान होगा।
25 मई को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय :
बताते चलें कि पूर्वी चंपारण सीट पर 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। 07 मई को नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी, वहीं 9 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले पाएंगे। 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना की तिथि निर्धारित है।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इस संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुल 1743 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 17 लाख 89 हजार 619 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 9,39,494 पुरुष मतदाता तथा 8,50,104 महिला मतदाता शामिल हैं।
इस संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 18 से 19 आयु वर्ग वाले 29,506 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 16,721 है जबकि 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 27,997 है।
कब किसने किया प्रतिनिधित्व :
1952 से 1972 तक कांग्रेस विभूति मिश्रा
1977 जनता पार्टी ठाकुर रमापति सिंह
1980 सीपीआई कमला मिश्र मधुकर
1984 कांग्रेस प्रभावती गुप्ता
1989 भाजपा राधा मोहन सिंह
1991 (मध्यावधि चुनाव) सीपीआई कमला मिश्र मधुकर
1996 भाजपा राधा मोहन सिंह
1998 राजद रमा देवी
1999 (मध्यावधि चुनाव) भाजपा राधा मोहन सिंह
2004 राजद अखिलेश प्रसाद सिंह
2009 भाजपा राधा मोहन सिंह
2014 भाजपा राधा मोहन सिंह
2019 भाजपा राधा मोहन सिंह
कौन हैं राधा मोहन सिंह :
राधा मोहन सिंह भारतीय जनता पार्टी के एक नेता और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जनसंघ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे श्री सिंह, सार्वजनिक जीवन में संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।
वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की बिहार राज्य इकाई के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। छः बार सासंद रहे राधा मोहन सिंह पहले मोदी मंत्रालय के दौरान 2014 से 2019 तक केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री के रूप में भी अपना योगदान दिया है।
कौन है महागठबंधन का प्रत्याशी?
वीआईपी उम्मीदवार डॉ. राजेश कुशवाहा पेशे से एक डॉक्टर हैं। वर्ष 2015 के राजद के टिकट से केसरिया विधानसभा का चुनाव लड़े और विधानसभा पहुंचे। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी उम्मीदवारी पेश की थी, लेकिन मोतिहारी सीट के आरएलएसपी के खाते में चले जाने के बाद उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। उसके बाद किसी कारण से 2020 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया। फिर भी वह निर्दलीय चुनाव लड़े और तीसरे स्थान पर रहे, जिसकी वजह से महागठबंधन के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी के खिलाफ जाने के कारण डॉ.राजेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। फिर 3 दिसंबर 2021 को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने डॉ. राजेश को पुनः राजद में ज्वाइन कराया. उसके बाद से वह राजद में बने रहे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो पूर्वी चंपारण सीट वीआईपी के हिस्सा में आ जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सलाह पर मुकेश सहनी ने डॉ.राजेश कुमार को पूर्वी चंपारण से वीआईपी का उम्मीदवार बनाया गया। उसके बाद डॉ. राजेश को वीआईपी की सदस्यता दिलाई गई और पार्टी का सिंबल देकर महागठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया।
डीएम का निर्देश, सभी बूथों पर चिकत्सा सुविधा रहे उपलब्ध :
भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव कार्य में किसी तरह के स्वास्थ्य इमरजेंसी से निपटने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने चुनाव कार्य के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के गंभीर रूप से जख्मी या बीमार होने पर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सदर अस्पताल सहित जिले के रेफरल व पीएचसी प्रभारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। किसी तरह की आकस्मिक घटना को लेकर तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर तुरंत सार्वजनिक कर दिया जाएगा। गर्मी की तपिश बढ़ने के कारण सन स्ट्रोक की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में मतदाता एवं मतदान कर्मियों के प्रभावित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी बूथ एवं अस्पताल में डिहाइड्रेशन एवं डायरिया के उपचार की समुचित व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम व एम्बुलेंस के साथ ही दवा की पर्याप्त व्यवस्था रखने का भी टास्क दिया गया है।
0Shares

-कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। कर्नाटक यौन शोषण मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़े के बेटे एचडी रेवन्ना को शनिवार देर शाम कर्नाटक पुलिस की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर उनकी गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के बचने के लिए रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की अर्जी की कोर्ट में दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।

जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं की आने लगी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि ‘जो एक्शन लेना चाहिए वह एसआईटी ले रही है। एसआईटी कानून के तहत कार्य कर रही है, जो कोई गलती करता है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।’

वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मामले के प्रति अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है, कानून अपना काम करेगा।’

जबकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है- ”हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहते क्योंकि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने एक पीड़िता के अपहरण मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। मैं अपहृत महिला के बारे में नहीं जानता, मैंने अभी तक पुलिस से बात नहीं की है।”

उल्लेखनीय है कि एचडी रेवन्ना के खिलाफ एक महिला के अपहरण के आरोप में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया था।बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता महिला कहीं गायब हो गई है। महिला के बेटे की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया, जिसने यह आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और हासन लोकसभा सीट से भाजपा-जद(एस) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था।

0Shares

कोलकाता, 02 मई (हि.स.)। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अविभाजित बंगाल के प्रथम आत्म-बलिदान नायक प्रफुल्ल चाकी थे। संस्कार भारती एवं भारतीय संग्रहालय, कोलकाता ने गुरुवार को उनकी पुण्यतिथि पर एक विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीर विप्लवी प्रफुल्ल चाकी नामक एक डॉक्यूमेंट्री रही, जिसे पहली बार बांग्ला भाषा में दिखाया गया था। इस दौरान संस्कार भारती ने मोकामा स्टेशन को क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी के नाम समर्पित करने की भी मांग की।

कार्यक्रम की शुरुआत में क्रांतिकारी के पोते सुब्रत चाकी ने “प्रफुल्ल चाकी – हुतात्मा बंगाली वीर” विषय पर अपनी बात रखी। वक्ता के रूप में भारतीय संग्रहालय के शिक्षा अधिकारी डॉ सायन भट्टाचार्य, जयंत पाल, सूचनात्मक फिल्म निर्माता सुमित घोष और अन्य उपस्थित रहे।

संस्कार भारती के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों और कविताओं के माध्यम से क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी को श्रद्धांजलि दी। मल्लिका रॉय ने कविता सुनाई। संस्कार भारती पश्चिम बंगाल के महासचिव तिलक सेनगुप्ता ने चर्चा की शुरुआत में अपने स्वागत भाषण में कहा कि संस्कार भारती प्रफुल्ल चाकी को समर्पित मोकामा स्टेशन का नामकरण प्रफुल्ल चाकी के नाम पर रखने की मांग करता है। संस्कार भारती इसके लिए आवश्यक पहल करेगा।

संस्कार भारती पश्चिम बंगाल के महासचिव तिलक सेनगुप्ता ने कहा कि संस्कार भारती संगीत, नृत्य और नाटक जैसी फिल्मों के साथ अपना काम जारी रखे हुए है। संस्कार भारती पश्चिम बंगाल क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुभाष भट्टाचार्य ने दिन के कार्यक्रम का संचालन किया।

0Shares

अयोध्या, 30 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगी।इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का दर्शन करेंगी और हनुमानगढ़ी भी जाएंगी। शाम को सरयू आरती में भी शामिल हो सकती हैं।

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दर्शन-पूजन कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण और समीक्षा की जा रही है।

इसी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने संयुक्त रूप से अयोध्या के हनुमानगढी, रेलवे स्टेशन, राम पथ, नया घाट आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थलीय जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा और व्यवस्था को देखा है। रामजन्मभूमि व हनुमानगढी समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर दर्शन पूजन, स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षा तथा सुविधा व सहूलियत के लिए आवश्यक हिदायत दी है।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू एक विशेष विमान से एक मई शाम करीब चार बजे अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद उन्हें वीआईपी गेट से होते हुए मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में उनके स्वागत के लिए ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद रहने की उम्मीद बताई जा रही है।

कार्यक्रम को लेकर लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अयोध्या हवाई अड्डे को राम पथ से जोड़ने वाले मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रपति का विस्तृत कार्यक्रम अभी नहीं आया है, लेकिन हम एक मई को राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। मन्दिर में इस समय आम भक्त भी मंदिर में दर्शन-पूजन उसी प्रकार करते रहेंगे।

0Shares

इंफाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर के नारानसेना इलाके में आधीरात से 2:15 बजे के मध्य कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के दो जवान शहीद हो गए। 128वीं बटालियन के ये दोनों जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात थे। मणिपुर पुलिस ने यह जानकारी दी।

मणिपुर पुलिस के एक्स हैंडल के अनुसार, सुरक्षा बलों का पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान शुरू है। एनएच-2 पर आवश्यक वस्तुओं के साथ 348 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर सख्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में कुल 127 नाका और चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं। पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में 139 लोगों को हिरासत में लिया है।

0Shares