नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की बैठक आज संसद के केंद्रीय कक्ष में सुबह 11 आहूत की गई है। इसमें आम चुनाव में नवनिर्वाचित राजग के सभी लोकसभा सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक में सरकार बनाने पर चर्चा होगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।

बताया गया है कि शाम को सभी सहयोगी दल के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राजग संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है। इस आम चुनाव में राजग ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। लोकसभा में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उसे आम चुनाव में 240 सीटें हासिल हुई हैं। इससे पहले बुधवार को राजग में शामिल दलों के नेताओं ने बैठक की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में कहा कि हमारे मूल्यवान राजग सहयोगियों से मुलाकात हुई। राजग विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेगा।

0Shares

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले सरकार की रूप रेखा पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को भाजपा की अहम बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है।

इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित कई नेता मौजूद है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में शुक्रवार को होने वाली संसदीय दल की बैठक से पहले सरकार की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके साथ सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल की रूप रेखा पर भी मंथन किया जा रहा है। साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सहयोगी दलों की मांगों पर भी चर्चा संभव है। बैठक में कई राज्यों में भाजपा के खराब प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एनडीए की बैठक हुई, जिसमें नरेन्द्र मोदी को नेता चुना गया और इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया। सभी सहयोगी दलों ने भी अपना समर्थन नरेन्द्र मोदी को दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को शपथ ले सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

0Shares

नई दिल्ली, 06 जून (हि,स,)। अठारहवीं लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नरेन्द्र मोदी के सप्ताहांत होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। पड़ोसी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होंगे। अभी तक नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच बताया गया है कि आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई है। राजनयिक सूत्रों का कहना है कि इस बातचीत में मोदी ने हसीना को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल के प्रधानमंत्री से भी बातचीत हुई और उन्हें औपचारिक निमंत्रण आज भेजा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेता उपस्थित हुए थे। द्वितीय कार्यकाल के श्रीगणेश पर 2019 के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।

इस बीच भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 18वीं लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं से बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है। वह लगातार शुभकामनाओं के लिए एक्स हैंडल पर आभार भी ज्ञापित कर रहे हैं। उन्होंने लातविया के राष्ट्रपति का आभार जताते हुए कहा है कि आपके गर्मजोशी भरे संदेश के लिए धन्यवाद। हम लातविया के साथ अपनी दोस्ती को महत्व देते हैं और इस साझेदारी को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं।

मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ की एक्स पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ जी आपके हार्दिक संदेश के लिए धन्यवाद। मॉरीशस हमारी पड़ोसी प्रथम नीति, विजन सागर और ग्लोबल साउथ के लिए हमारी प्रतिबद्धता के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं हमारी विशेष साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”

भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ”मेरे मित्र प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-भूटान संबंध निरंतर मजबूत होते रहेंगे।” नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”प्रधानमंत्री कॉमरेड प्रचंड जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-नेपाल मैत्री को मजबूत करने के लिए निरंतर सहयोग की आशा है।” श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ”धन्यवाद, श्री रानिल विक्रमसिंघे। मैं भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी पर हमारे निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।” श्रीलंका के कार्यकारी राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ”आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे मित्र महिंदा राजपक्षे। जैसे-जैसे भारत-श्रीलंका साझेदारी नई ऊंचाइयों को छू रही है, मैं आपके निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।”

श्रीलंका के फील्ड मार्शल सरथ फोन्सेका की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ”धन्यवाद श्री सरथ फोन्सेका। श्रीलंका के साथ हमारे संबंध विशेष हैं। हम इसे और प्रगाढ़ तथा मजबूत बनाने के लिए श्रीलंका की जनता के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।” इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ”आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी। हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है। वैश्विक कल्याण के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।”

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ, मोहम्मद मुइजू की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”धन्यवाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू। मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में हमारा मूल्यवान साझेदार और पड़ोसी है। मैं भी अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए निकट सहयोग की आशा करता हूं।” जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ”प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस, आपका धन्यवाद। भारत-जमैका संबंधों की पहचान सदियों पुराने लोगों के आपसी संबंधों से है। मैं अपने लोगों के कल्याण के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।” बारबाडोस की प्रधानमंत्री सुश्री मिया अमोर मोटली की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, आपका धन्यवाद। मैं अपने लोगों के कल्याण के लिए भारत और बारबाडोस के बीच एक मजबूत साझेदारी के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

0Shares

-इनमें प्रमुख हैं-यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के अलावा यूएई, ब्रिटेन,अमेरिका, रूस, इजराइल, सिंगापुर, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन के शीर्ष नेता

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। दुनिया भर के 75 से ज्यादा प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई संदेश भेजे हैं। शुभकामनाएं देने वाले प्रमुख नेताओं में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतांस नौसेदा, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू शामिल हैं।

जी20 देशों में शामिल इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए फोन भी किया।

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने चुनावों में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि वह यूरोपीय संघ और भारत के बीच निरंतर साझेदारी की आशा करती हैं। यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने पर बधाई दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनावों में जीत पर गर्मजोशी से बधाई दी। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को बधाई दी।

0Shares

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार रात राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेतृत्व वाले निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया। राष्ट्रपति भवन कार्यालय ने प्रीतिभोज के फोटो और विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।

परंपरागत इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉ. सुदेश धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इसमें शामिल हुए।

0Shares

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। चुनाव नतीजे आने के बाद दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। सत्ता और विपक्ष के नेताओं का दिल्ली आने के साथ बैठकों का दौर जारी है। भाजपा अपने दम पर 240 सीटें लाई है। उसे सरकार बनाने के लिए अपने दो घटक दलों जदयू और टीडीपी के साथ की जरूरत है। नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली वे जिस फ्लाइट से पहुंचे हैं, उसमें विपक्ष के उनके पुराने साथी राजद नेता तेजस्वी यादव भी थे।

नीतीश ने दिल्ली आने पर पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। दूसरी ओर दिल्ली पहुंचे एनसीपी-शरद पंवार के नेता शरद पंवार ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार और एन चंद्रबाबू नायडू से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन की बैठक में अगर फैसला लिया जाता है तो वे बातचीत का कोई निर्णय लेंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी इंतजार किया जा रहा है। उनकी नीतीश कुमार से फ्लाइट में मुलाकात हुई थी। हमने एक दूसरे को बधाई दी। बाकी आगे क्या होता है। यह आगे सामने आयेगा। द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी दिल्ली पहुंच गए हैं।

जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमार स्वामी भी दिल्ली पहुंचे हैं। उनका कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे पीएम आवास में आज की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। मैं हमारी तरफ से बिना किसी बड़े एजेंडे के बैठक में शामिल हो रहा हूं।’ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी बाधा के सरकार बनाना चाहते हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री आवास में हुई बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं ने सर्वसम्मति से मोदी को नेता चुना और इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में एनडीए के नेताओं ने मोदी को जीत की बधाई दी और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया।

इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए के सभी घटक दलों ने अपना समर्थन पत्र नरेन्द्र मोदी को सौंपा। प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, हम के जीतनराम मांझी, जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, राकांपा अजित पवार गुट के प्रफुल्ल पटेल एवं सुनील तटकरे, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह एवं संजय झा, यूपीपी(एल) के अध्यक्ष प्रमोद बोरो, एजीपी के अतुल बोरा, आजसू के सुदेश मेहतो, एसकेएम के नेता इंदरा हैंग सुब्बा शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार एनडीए के नेता आज ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सात जून को भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी को पार्टी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी, जिसमें मोदी को औपचारिक तौर पर एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। आठ जून को मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह कैबिनेट की बैठक के बाद मोदी ने प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया।

0Shares

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में  क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) की ओर से चुनाव मैदान पर उतरे यूसुफ पठान ने कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया. यूसुफ पठान 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. यूसुफ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं.

41 वर्षीय यूसुफ पठान का बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा से मुकाबला था. युसुफ पठान को 4,08,240 वोट मिले. उन्होंने पिछली लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी पर 59,351 वोटों से हराया. अधीर रंजन चौधरी को 3,48,889 वोट मिले. बीजेपी नेता करीब 3,12,876 वोट के साथ तीसरे नंबर हैं.

0Shares

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की शुरुआती मतगणना के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट है। कारोबार के दौरान भारी मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 5,214.09 अंक यानी 6.82 फीसदी टूटकर 71,254.69 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1,620.45 अंक यानी 6.97 फिसलकर 21,643.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर में गिरावट और 6 शेयरों में तेजी है। एसबीआई, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा नीचे है। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है।

गौरतलब है कि 4 मार्च 2020 के बाद ये शेयर बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है। तब कोरोना महामारी के कारण शेयर बाजार 13.15 फीसदी टूटा था।

0Shares

जॉर्जटाउन, 4 जून (हि.स.)। फजलहक फारूकी के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने मंगलवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के ग्रुप सी मैच में पदार्पण कर रहे युगांडा को 125 रनों से करारी शिकस्त दी।

डेथ ओवरों में युगांडा के गेंदबाजों की वापसी के बावजूद, इब्राहिम जादरान (46 गेंदों पर 70 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (42 गेंदों पर 76 रन) के बीच 154 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

विशाल स्कोर का बचाव करते हुए, फारूकी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत की नींव रखी, उन्होंने 9 रन देकर 5 लिए और युगांडा को 16 ओवरों में 58 रनों पर ढेर कर दिया और अपनी टीम के लिए बड़ी जीत दर्ज की।

इस मैच में युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने अनुकूल बल्लेबाजी परिस्थितियों और युगांडा की फील्डिंग में चूक का फायदा उठाया।

गुरबाज और जादरान ने अफगानी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने दबदबा बनाए रखा और गुरबाज ने नौवें ओवर में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से अपना पहला टी20 विश्व कप अर्धशतक पूरा किया।

अफगानिस्तान ने 10वें ओवर तक 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। 14वें ओवर में बिलाल शाह ने 25 रन दिये, जिसमें पांच नो-बॉल और पांच वाइड शामिल थे, जिससे अफगानी टीम का 14वें ओवर की समाप्ति पर स्कोर 150 के पार पहुंच गया।

कप्तान मसाबा ने इब्राहिम जादरान को आउट कर युगांडा के लिए पहला विकेट लिया और 154 रन की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा। जादरान ने 46 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की बदौलत 70 रन बनाए।

अनुभवी गेंदबाज अल्पेश रामजानी और मसाबा ने अगले कुछ ओवरों में दो और विकेट चटकाए और अफगानिस्तान के रन गति को रोकने में सफलता हासिल की। युगांडा के गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में अपना जलवा दिखाया और अंतिम चार ओवरों में 22 रन देकर मात्र तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। जादरान के अलावा गुरबाज ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की बदौलत 76 रन बनाए। युगांडा के लिए कोसमस केवूटा और मसाबा ने 2-2 व अल्पेश रामजानी ने 1 विकेट लिया।

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा टीम की शुरुआत खराब रही और फारूकी ने लगातार दो गेंदों पर रौनक पटेल (4) और रोजर मुकासा (0) को पवेलियन भेज दिया। मुजीब उर रहमान ने साइमन सेजई को 4 रन पर आउट करके अफगानिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद नवीन उल हक ने पांचवें ओवर में दिनेश नकरानी (06) और अल्पेश रामजानी (00) को पवेलियन भेज दिया। युगांडा ने केवल 18 रन पर अपने 5 विकेट खो दिये। यहां से रियाजत अली शाह (11) और रॉबिन्सन ओबुया (14) के बीच एक छोटी सी साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन फारूकी ने वापसी की और ओबुया और कप्तान ब्रायन मसाबा (00) को पवेलियन भेज युगांडा को बड़ी हार की ओर धकेल दिया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बाकी दो विकेट लेकर युगांडा की पारी को 58 रन पर समेट दिया।

0Shares

इंदौर, 4 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए मतगणना जारी है। गिनती में प्रत्याशियों के आगे और पीछे के इतर नोटा का रिकॉर्ड भी बन रहा है। इंदौर में नोटा ने पूरे देश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां नोटा के खाते में अब तक 1 लाख 63 हजार 828 मत से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। अब तक यह रिकॉर्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम पर था। वहां 2019 में देश में सबसे ज्यादा 51,600 वोट मिले थे।

इंदौर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को अभी तक 9 लाख 18 हजार 691 मत मिले हैं। इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के टक्कर में कोई प्रत्याशी नहीं था। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिरी समय में अपना नामांकन वापस ले लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने इंदौर में नोटा के लिए अभियान चलाया था। मतगणना से यह भी स्पष्ट है कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी को नोटा वाले मत जोड़े जाएं तो भी उसे 1 लाख 63 हजार मत मिलते। पर कांग्रेस के चलते इंदौर लोकसभा ने नोटा के मामले में नया रिकार्ड बना दिया है।

0Shares

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। देश में लोकसभा की सभी सीटों के लिए गिनती शुरू हो चुकी है। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर साढ़े ग्यारह बजे तक के मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा और इंडी गठबंधन का सीधा मुकाबला है। ताजा आंकड़ों के अनुसार पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, उत्तर पश्चिम से योगेंद्र चंदोलिया, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत और चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल आगे चल रहे हैं।

एक घंटे पहले सात सीटों में से तीन सीटों पर बढ़त का फासला बेहद कम था। चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल आगे चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।

0Shares