नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) की ओर से चुनाव मैदान पर उतरे यूसुफ पठान ने कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया. यूसुफ पठान 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. यूसुफ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं.
41 वर्षीय यूसुफ पठान का बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा से मुकाबला था. युसुफ पठान को 4,08,240 वोट मिले. उन्होंने पिछली लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी पर 59,351 वोटों से हराया. अधीर रंजन चौधरी को 3,48,889 वोट मिले. बीजेपी नेता करीब 3,12,876 वोट के साथ तीसरे नंबर हैं.