बहरामपुर से सांसद बने यूसुफ पठान, कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराया

बहरामपुर से सांसद बने यूसुफ पठान, कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराया

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में  क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) की ओर से चुनाव मैदान पर उतरे यूसुफ पठान ने कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया. यूसुफ पठान 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. यूसुफ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं.

41 वर्षीय यूसुफ पठान का बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा से मुकाबला था. युसुफ पठान को 4,08,240 वोट मिले. उन्होंने पिछली लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी पर 59,351 वोटों से हराया. अधीर रंजन चौधरी को 3,48,889 वोट मिले. बीजेपी नेता करीब 3,12,876 वोट के साथ तीसरे नंबर हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें