लोकसभा नतीजों के रुझानों से शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 5,214 टूटा

लोकसभा नतीजों के रुझानों से शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 5,214 टूटा

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की शुरुआती मतगणना के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट है। कारोबार के दौरान भारी मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 5,214.09 अंक यानी 6.82 फीसदी टूटकर 71,254.69 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1,620.45 अंक यानी 6.97 फिसलकर 21,643.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर में गिरावट और 6 शेयरों में तेजी है। एसबीआई, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा नीचे है। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है।

गौरतलब है कि 4 मार्च 2020 के बाद ये शेयर बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है। तब कोरोना महामारी के कारण शेयर बाजार 13.15 फीसदी टूटा था।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें