नई दिल्ली : रिजर्व बैंक के नए गवर्नर का चयन जल्द ही किया जायेगा. मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि वह 04 सितंबर को अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करेंगे. जिसके बाद इस पद के लिए संभावितों के नाम की अटकलें तेज़ है .

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के पद की दौड़ में संभावित उम्मीदवारों में रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन, स्टेट बैंक प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास शामिल हैं. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के नाम पर भी विचार किए जाने की खबर है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ताशकंद के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी ताशकंद में एससीओ यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. इस बैठक में भारत के एससीओ में पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल होने की प्रक्रिया शुरू होगी.

चीन एससीओ समूह का नेतृत्व कर रहा है. पीएम मोदी इस बैठक के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलने वाले हैं. पीएम इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग से मुलाकात भी होगी. दोनों नेताओं के बीच एनसीजी को लेकर बातचीत हो सकती है.

0Shares

श्रीहरिकोटा: भारत ने अंतरिक्ष में नई उड़ान भरी है. बुधवार को ISRO ने PSLV C-34 के माध्यम से रिकॉर्ड 20 उपग्रहों को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया.

PSLV के जरिये भारत, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया 20 उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनके कक्षा में स्थापित किया गया. इनमे 17 विदेशी उपग्रह शामिल है. इस यान का कुल भार 1288 किलोग्राम था.

फोटो: डीडी नेशनल

0Shares

चंडीगढ़: दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मंगलवार को दुनियाभर में मनाया गया. योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में 30 हजार से अधि‍क लोगों के साथ योग किया.
प्रधानमंत्री ने अगले साल से योग के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो योग अवॉर्ड का ऐलान किया.


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में योग की महत्ता पर बल देते कहा कि हुए योग महज क्रिया नहीं, बल्कि‍ शरीर को स्वस्थ्य रखने की विधि‍ है. प्रधानमंत्री ने लोगों से योग को मोबाइल की तरह अपने जीवन में शामिल कर लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग के जरिए हम डयबिटीज जैसी बीमारी को भी मात दे सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘योग नास्तिक और आस्तिक दोनों के लिए है. ये गरीब के लिए भी है और अमीर के लिए भी. ये एक तरह का जीवन बीमा है, जो जीरो बजट पर होता है. योग को जीवन से जोड़ना जरूरी है.’ उन्होंने लोगों से योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की.

0Shares

नई दिल्ली: देश की दूसरी बुलेट ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी.

यह ट्रेन महज दो घंटे 40 मिनट में 782 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आम ट्रेनें इस रूट पर सामान्य तौर पर 10 से 12 घंटे का समय लेती हैं. खबरों के मुताबिक इस ट्रैक पर तेजी से काम किया जा रहा है. इस कॉरिडोर के लिए स्पेनिश फर्म से बातचीत चल रही है जो नवंबर तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर ट्वीट कर बधाई दी है. आज राहुल गाँधी 46 साल के हो गए हैं. आज जन्मदिन के अवसर पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं से घर पर मुलाकात करेंगे. इस मौके पर राहुल गांधी को बधाईयों का सिलसिला जारी है.
इसके अलावा पार्टी नेता भी राहुल को बधाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन ने राहुल को सियासत में सबसे बेहतरीन इंसान बताया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, कांग्रेस नेता संजय निरुपम और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी राहुल को बधाई दी है.

0Shares

हैदराबाद: भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. पहली बार वायुसेना में फाइटर प्लेन पायलट कमीशन हो गई हैं. वायुसेना में महिला पायलट मोहना सिंह, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ को शनिवार सुबह पासिंग आउट परेड में देश के नभ को सुरक्षि‍त रखने का जिम्मा सौंप दिया गया.

हैदराबाद के हकीमपेट में स्थि‍त एयरफोर्स अकादमी में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद देश के नभ को सुरक्षि‍त रखने का जिम्मा तीनों महिला पायलटों को सौंप दिया गया.

मोहना सिंह ने अपनी पढाई दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से की है. जबकि भावना ने एमएस कॉलेज बेंगलुरु से बीई इलेक्ट्र‍िकल और अवनी चतुर्वेदी ने राजस्थान के टॉक जिले में वनस्थली विद्यापीठ से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है.

तीनो महिला पायलटों, अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह ने मार्च में ही लड़ाकू विमान उड़ाने की योग्यता हासिल कर ली थी. इसके बाद उन्हें युद्धक विमान उड़ाने का गहन प्रशिक्षण दिया गया. यह पहला मौका होगा जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान की कॉकपिट में कोई महिला बैठेगी.

आपको बता दें कि वायुसेना में करीब 1500 महिलाएं कार्यरत है. जो अलग-अलग विभागों में काम कर रही हैं. 1991 से ही महिलाएं हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ा रही हैं, लेकिन फाइटर प्लेन से उन्हें दूर रखा जाता था.

भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली मोहना सिंह राजस्थान से, अवनी चतुर्वेदी मध्यप्रदेश और भावना कंठ बिहार की रहने वाली है.

 

फोटो: साभार

0Shares

नई दिल्ली: श्रीलंका के जाफना में भारत की मदद से दोबारा बनाए गए स्टेडियम का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरि‍सेना ने उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन जाफना में हुआ, जबकि दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

उदघटना कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन किया. उन्होंने पिछले साल जाफना की यात्रा को स्मरण करते हुए वहां की यादों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्टेडियम सिर्फ ईंट पत्थर नहीं है बल्कि‍ आर्थ‍िक विकास का सिंबल है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध दो सरकारों तक सीमित नहीं बल्कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति, कला और भाषा में बसते हैं. प्रधानमंत्री ने श्रीलंका को विकास पथ पर कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की बात कही.

दूसरी ओर, जाफना के स्टेडियम में मौजूद श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरि‍सेना ने इस अवसर को एक ऐतिहासिक मौका बताया. उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने वाला बताते हुए स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए भारत सरकार के आर्थ‍िक मदद के लिए धन्यवाद दिया.

आपको बता दें कि भारत ने इस स्टेडियम को दोबारा बनाने में 7 करोड़ की आर्थिक मदद दी है.

0Shares

नई दिल्ली: देश में बने पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट (HTT-40) का शुक्रवार को सफल ट्रायल हुआ. इस एयरक्राफ्ट को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट ट्रायल के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मौजूद थे.

इस बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल तीनों सेनाओं के कैडेट्स को ट्रेंड करने में किया जाएगा. अभी इंडियन एयरफोर्स में विदेशी प्लाट्स एयरक्राफ्ट को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

बेंगलुरु में ट्रायल टेकऑफ से पहले रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कॉकपिट में बैठकर इसकी जानकारी ली. रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर एयरक्राफ्ट को MakeInIndia की कामयाबी बताया है.

HTT-40 को 2018 तक ऑफिशियली ऑपरेशन क्लीयरेंस मिल जाएगी. यह टू सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट एयरफोर्स के पायलट्स को ट्रेनिंग देने के काम आएगा.

Photo:Twitter

0Shares

नई दिल्ली: अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसाइटी केस में विशेष एसआईटी कोर्ट ने शुक्रवार को 11 दोष‍ियों को आजीवन कारावास और 12 अन्य दोषियों को सात साल जेल की सजा सुनाई. जबकि एक अन्य को 10 साल कैद की सजा सुनाई.

गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड के 24 दोषियों की सजा पर फैसला बीते सोमवार को भी टल गया था. अहमदाबाद की विशेष अदालत ने इस मामले में 36 लोगों को बरी किया था.

इस मामले की सुनवाई साल 2009 में शुरू हुई थी, उस समय 66 आरोपी थे. इनमें से चार की पहले ही मौत हो चुकी है. दंगे में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने कहा कि वह इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं. उन्होंने खुशी जताई और कहा कि सभी अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. एहसान जाफरी के बेटे तनवीर जाफरी ने भी कहा कि उन्हें कोर्ट से बहुत उम्मीदें हैं.

क्या है गुलबर्ग सोसाइटी मामला
गुजरात में 2002 में गोधरा दंगों के दौरान हुए गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसन जाफरी सहित 69 लोग मारे गए थे.

0Shares

देहरादून/अलवर: इसे कुदरत का चमत्कार ही कहेंगे जब सात साल पहले मृत घोषित व्यक्ति आँखों से सामने आ जाए. एक परिवार की सात साल पहले खत्म हुई खुशियों उसे फिर से मिल जाए. यह घटना किसी फिल्मी कहानी जैसी है, लेकिन सच है.

अलवर जिले के भीटेड़ा कस्बा निवासी हवलदार धर्मवीर यादव सात साल पहले सेना की कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता हो गए. सेना ने भी जवान को मृत मान लिया. सेना ने जवान की पत्नी मनोज यादव के नाम पेंशन भी जारी कर दी, लेकिन इस बीच हरिद्वार में भटक रहे धर्मवीर को पांच दिन पहले एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे उनके सिर में चोट लगी और याददाश्त लौट आई.

जिसके बाद धर्मवीर अपने घर पहुंचा. उसके परिवार के लिए वो घड़ी मानो अविश्वसनीय थी. बेटे का चेहरे देखते ही रिटायर्ड सूबेदार पिता कैलाश यादव की आंखें चौंधिया गईं. वो कुछ सोच और समझ नहीं पा रहे थे. लग रहा था नींद से उठे अभी सपना ही देख रहे हों. धर्मवीर के वापस घर लौटने की खबर सूरज निकलने का इंतजार नहीं कर सकी. रात को सैनिक को देखने वालों का जमावड़ा लग गया. उनके घर लौटने पर मां, पत्नी और बेटियों के ख़ुशी का ठिकाना न रहा.

धर्मवीर 1994 में थल सेना के 66 आर्म्ड कोर में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. 27 नवंबर 2009 की रात ड्‌यूटी जाते समय आर्मी की एंबेसेडर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था. धर्मवीर को खोजने के बाद उसका कोई पता नहीं लगा तो सेना के अधिकारियों ने तीन साल बाद मृत घोषित कर दिया. सेना ने धर्मवीर के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट, पीएफ, ग्रेच्युटी, लीव बेलेंस सैलेरी भी स्वीकृत कर दी है.

0Shares

नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वालों के ‘अच्छे दिन’ आ गए है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी गयी है. नई पॉलिसी के तहत अब हवाई यात्रियों को 1 घंटे के सफर के लिए 2500 रुपये का किराया देना होगा, जबकि 30 मिनट के सफ़र लिए उन्हें 1200 रुपये किराया देना होगा.

नई एविएशन पॉलिसी में यात्रियों के हितों का ध्यान रखा गया है. इस नीति के लागू होने के बाद अब यात्रियों को घरेलू टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड पंद्रह दिनों के अंदर मिल जाएगा. वहीँ अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट कैंसिल करवाने पर 30 दिन के अंदर रिफंड मिलेगा. इतना ही नहीं अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है तो कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर उससे 200 रुपए से ज्यादा नहीं वसूला जा सकेगा.

इसके साथ ही विमान में ओवर बुकिंग होने पर अगर यात्री को सवार नहीं होने दिया जाता है तो उसकी मुआवजा राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है. उड़ान के वक्त से 24 घंटे के अंदर फ्लाइट कैंसिल होती है तो मुआवजे की राशि 10 हजार रुपये तक होगी. प्रोमो और स्पेशल फेयर्स समेत सभी पर रिफंड्स लागू होंगे.

अतिरिक्त सामान पर ज्यादा चार्ज नहीं
यात्रियों को अब 15 किलो के सामान के बाद 5 किलो तक के लिए 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चार्ज नहीं किए जाएंगे.

कुल मिला कर नई एविएशन नीति का उद्देश्य ऐसी उड्डयन अवसंरचना तैयार करना है, जो 2022 तक 30 करोड़ घरेलू यात्रियों को, 2027 तक 50 करोड़ घरेलू यात्रियों को और 2027 तक ही 20 करोड़ अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सेवा देने में सक्षम हो.

0Shares