चंडीगढ़: दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मंगलवार को दुनियाभर में मनाया गया. योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों के साथ योग किया.
प्रधानमंत्री ने अगले साल से योग के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो योग अवॉर्ड का ऐलान किया.
Important to integrate Yoga with our lives. Do not wait, make Yoga a part of one’s life: PM @narendramodi #IDY2016 pic.twitter.com/fsDhRQl4ua
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2016
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में योग की महत्ता पर बल देते कहा कि हुए योग महज क्रिया नहीं, बल्कि शरीर को स्वस्थ्य रखने की विधि है. प्रधानमंत्री ने लोगों से योग को मोबाइल की तरह अपने जीवन में शामिल कर लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग के जरिए हम डयबिटीज जैसी बीमारी को भी मात दे सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘योग नास्तिक और आस्तिक दोनों के लिए है. ये गरीब के लिए भी है और अमीर के लिए भी. ये एक तरह का जीवन बीमा है, जो जीरो बजट पर होता है. योग को जीवन से जोड़ना जरूरी है.’ उन्होंने लोगों से योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की.