नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वालों के ‘अच्छे दिन’ आ गए है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी गयी है. नई पॉलिसी के तहत अब हवाई यात्रियों को 1 घंटे के सफर के लिए 2500 रुपये का किराया देना होगा, जबकि 30 मिनट के सफ़र लिए उन्हें 1200 रुपये किराया देना होगा.

नई एविएशन पॉलिसी में यात्रियों के हितों का ध्यान रखा गया है. इस नीति के लागू होने के बाद अब यात्रियों को घरेलू टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड पंद्रह दिनों के अंदर मिल जाएगा. वहीँ अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट कैंसिल करवाने पर 30 दिन के अंदर रिफंड मिलेगा. इतना ही नहीं अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है तो कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर उससे 200 रुपए से ज्यादा नहीं वसूला जा सकेगा.

इसके साथ ही विमान में ओवर बुकिंग होने पर अगर यात्री को सवार नहीं होने दिया जाता है तो उसकी मुआवजा राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है. उड़ान के वक्त से 24 घंटे के अंदर फ्लाइट कैंसिल होती है तो मुआवजे की राशि 10 हजार रुपये तक होगी. प्रोमो और स्पेशल फेयर्स समेत सभी पर रिफंड्स लागू होंगे.

अतिरिक्त सामान पर ज्यादा चार्ज नहीं
यात्रियों को अब 15 किलो के सामान के बाद 5 किलो तक के लिए 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चार्ज नहीं किए जाएंगे.

कुल मिला कर नई एविएशन नीति का उद्देश्य ऐसी उड्डयन अवसंरचना तैयार करना है, जो 2022 तक 30 करोड़ घरेलू यात्रियों को, 2027 तक 50 करोड़ घरेलू यात्रियों को और 2027 तक ही 20 करोड़ अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सेवा देने में सक्षम हो.

0Shares

नई दिल्ली: करोड़ों रुपये के लोन डिफॉल्टर विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) की मांग पर मुंबई की अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया. ईडी ने अदालत से अपील की थी. 

स्पेशल पीएमएलए कोर्ट, मुंबई ने ही इससे पहले माल्या को विलफुल डिफॉल्टर यानी जान बूझकर कर्ज न लौटाने वाला करार दिया था.

कौन हैं विजय माल्या
विजय माल्या देश के बड़े बिजनेसमैन हैं. UB ग्रुप के मालिक हैं. किंगफिशर एयरलाइंस के मुखिया, IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक.

0Shares

नयी दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बीच वार छिड़ गया है.

इस टि्वटर वार की शुरुआत बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के उस ट्वीट से हुई जिसमे उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट कर dear@ smriti irani लिख कर एक ट्विट किया. अशोक चौधरी के इस ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने आपत्ति जाहिर की और ट्वीट कर कहा कि महिलाओं को डियर कह के कब से संबोधित करने लगे अशोक जी?

बिहार अशोक चौधरी ने सबसे पहले ट्वीट कर कहा, “Dear.@smritiirani ji, कभी राजनीति और भाषण से वक़्त मिले तो शिक्षा निति की तरफ भी ध्यान दें “

इस ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि महिलाओं को डियर कह के कब से संबोधित करने लगे अशोक जी? 

इस पर अशोक चौधरी ने जवाब दिया ‘उन्होंने अपमान नहीं सम्मान की तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया और प्रोफशनल बातचीत की शुरुआत ‘डियर’ शब्द से ही होती है’. उन्होंने कहा कि ‘स्मृति जी, मुद्दे को गोल-गोल घुमाने से अच्छा है कभी सही जवाब भी दे दिया करिए.’

केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर अशोक चौधरी को जवाब में कहा कि उनकी हर बातचीत में वह सभी के लिए ‘आदरणीय’ शब्द का इस्तेमाल करती रही हैं. उन्होंने एजुकेशन पॉलिसी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने जमीनी स्तर पर बातचीत नहीं की है.

अशोक चौधरी ने इस पर कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि हमारी मीटिंग को सार्वजनिक कर दें. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. इसपर स्मृति ने जवाब दिया कि मुद्दा एजुकेशन पॉलिसी का था जो आपने उठाया अब ये बताएं कि पॉलिसी पर राज्य के सुझाव कब तक भेजेंगे. उन्होंने निवेदन भी कर डाला कि वह बिहार में अध्यापकों की 2 लाख भर्तियां करें, केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटित कराएं.

0Shares

इलाहाबाद: उत्तरप्रदेश में अगले साल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गयी. बैठक की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दीप प्रज्वल्लित कर की.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य नेता हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा भी इस बैठक में तय किया जा सकता है.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की इस दो दिवसीय बैठक के मद्देनजर इलाहाबाद में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं

0Shares

नई दिल्ली: राज्यसभा के 27 सीटों के लिए हुए मतदान के परिणाम आ गए है. कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 30 पर तो फैसला बिना मतदान के पहले ही हो चुका था, लेकिन बाकी 27 सीटों पर फैसला शनिवार को हुआ.

राजस्थान में भाजपा के चारों उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु, भाजपा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह और रामकुमार वर्मा राज्यसभा का चुनाव जीत गए हैं.  हरियाणा में हुए मतदान में कांग्रेस के 14 वोट रद्द होने के चलते आरके आनंद को हार और निर्दलीय डॉ. सुभाष चंद्रा को जीत मिली है. उन्हें भाजपा का समर्थन हासिल था. एक अन्य सीट पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को जीत मिली है.

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में 11 सदस्य चुने गए हैं. जिनमे समाजवादी पार्टी के सातों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. सपा के बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद और सुरेंद्र नागर शामिल हैं. वही भाजपा के शिवप्रताप शुक्ला, बसपा के सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ भी जीते हैं. कांग्रेस के कपिल सिब्बल जीत गए. उत्तराखंड की एकमात्र सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा चुनाव जीत गए हैं.

कर्नाटक से राज्यसभा के लिए भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस और केसी राममूर्ति जीते है.

मध्य प्रदेश में दो सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. भाजपा के एम.जे. अकबर और अनिल माधव दवे जीते तो कांग्रेस के विवेक तन्खा को जीत मिली है.

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर हुए चुनाव में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार जीते हैं.

 

0Shares

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी प्रदेश में राजनाथ सिंह को आगे करने की तैयारी में है.

मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेदाग छवि और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी ऐसा निर्णय ले सकती है. पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार समिति की कमान सौंप सकती है.

सूत्रों की माने तो इसकी तैयारी हो चुकी है. इलाहाबाद में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस पर अलग से चर्चा की संभावना है.

0Shares

 नई दिल्ली: गर्मी से परेशान देशवासियों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून केरल में पहुंच गया है. केरल के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. इस दक्षिण पश्चिम मानसून के कुछ ही दिनों में अन्य भागों में भी पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यहां 9 जून तक मानसून आने का अनुमान लगाया था. केरल के साथ-साथ लक्षद्वीप में भी मानसून आ गया है. खुशखबरी ये है कि उत्तर भारत और पूर्वी भारत में मानसून सामान्य से भी ज्यादा अच्छा रहेगा. इस बार अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई मौद्रिक समीक्षा करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने रेपो दर को बिना बदलाव के 6.50 पर बरकरार रखा है. मौद्रिक समीक्षा के तहत आरबीआई ने भारत की विकास दर 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान पेश किया है.

ब्याज दरों में कमी नहीं होना EMI देने वालों के लिए परेशानी की बात है. ब्याज दर में बदलाव न होने से EMI के सस्ते होने की उम्मीदें भी टूट गई हैं.

0Shares

नई दिल्ली: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश को ‘टाइगर ट्रेल सर्किट सेमी लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन’ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई से हरी झंडी दिखा रवाना किया. 

टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट
टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट

इस ट्रेन ट्रेन को चलाने का उद्देश्य राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. भारतीय बाघ न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है. यह सेमी लग्जदरी ट्रेन सैलानियों को मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय पार्क की सैर भी कराएगा.


‘टाइगर एक्सप्रेस’ की यात्रा 5 दिन और 6 रात की होगी, जिसमें 3 टाइगर सफारी, जबलपुर और भेड़ाघाट स्थित प्रसिद्ध धुआधर जल प्रपात दिखाया जाएगा.
टूरिस्ट पैकेज में सेमी लग्जरी एसी ट्रेन सफर के साथ आपको 3-स्टार होटलों के एसी कमरों में ठहरने, साइट सीन, बफे मील्सद, सफारी गेम्स, इंटरसिटी ट्रांसफर्स और यात्रा इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.

0Shares

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गुरुवार को राज्य की दूसरी सालगिरह पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने देश का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया. हैदराबाद के हुसैनसागर तालाब के पास संजीवया पार्क पर 303 फीट यानि 92.35 मीटर का यह राष्ट्रीय झंडा हमेशा लहराएगा.
ये झंडा छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगे झंडे से 10 मीटर ऊंचा है जिसने पिछले महीने ही झारखंड में रांची के 81 मीटर झंडे का रिकार्ड तोड़ा था. पॉलिएस्टर के बने 108 फीट लंबे और 72 फीट चौड़े इस झंडे का वजन 92 किलो है. रिपोर्ट के मुताबिक इस झंडे की लागत लगभग 2 करोड़ है.

झंडे की ऊंचाई की वजह से हैदराबाद एयरपोर्ट के आसपास हवाई जहाजों की आवाजाही में रुकावट आने के अंदेशा के चलते एएआई की अनुमति ली गई.

0Shares

नई दिल्ली: एक बार फिर से महंगाई की मार आपको झेलनी पड़ेगी. तेल कंपनियों ने मंगलवार देर रात से पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.26 रूपए प्रति लीटरकी बढ़ोत्तरी की है.

0Shares

नई दिल्ली: नए नौसेना प्रमुख के रूप में मंगलवार को एडमिरल सुनील लांबा ने कमान संभाली. उन्होंने कमान संभालने के बाद देश के समुद्री सीमा क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. नेविगेशन एवं डायरेक्शन के विशेषज्ञ 58 वर्षीय लांबा के पास नौसेना प्रमुख के रूप में तीन वर्ष का कार्यकाल होगा. उन्होंने एडमिरल आर के धवन के बाद नौसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है. धवन सेवानिवृत्त हो गए हैं.

सुनील लांबा नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ माने जाते हैं. 30 साल से ज्यादा के सेवा काल में उनका अच्छा खासा परिचालन संबंधी अनुभव रहा है. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी. वह आईएनएस सिंधुदुर्ग (कवरत्ति), आईएनएस दौनागिरी, आईएनएस रणविजय, आईएनएस हिमगिरी, आईएनएस मुंबई के नेविगेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं.

PHOTO: TWITTER

0Shares