नई दिल्ली: संसदीय मामले की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने मंगलवार को बैठक में अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट इस बार 1 फरवरी को पेश करने का फैसला लिया. सीसीपीए की सिफारिश अब मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जाएगी. इस साल आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को आएगा. वहीं 31 जनवरी से 9 फरवरी तक संसद का बजट सत्र चलेगा.

पिछले साल तक केंद्रीय बजट 28 या 29 फरवरी (यानी माह के अंतिम दिन) को पेश किया जाता रहा है. लेकिन पिछले साल ही यह फैसला लिया गया कि आम बजट अब पहले पेश किया जाएगा.

बता दें कि इस साल रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा. पिछले ही साल इस बाबत फैसला ले लिया गया था कि रेल बजट को आम बजट के हिस्से के तौर पर ही पेश किया जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि वोट और चुनाव प्रचार के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने प्रचार के दौरान इस तरह से धर्म का इस्तेमाल करना गैरकानूनी बताया है.

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि धर्म, भाषा, समुदाय और जाति के आधार पर कोई उम्मीदवार या उसका प्रतिनिधि प्रचार नहीं कर सकता है. 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने ये फैसला सुनाया है. कोर्ट की पीठ में 4 जजों ने इस फैसले पर अपनी सहमति दी जबकि 3 इसके विरोध में थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईश्वर और मनुष्य के बीच संबंध व्यक्तिगत चुनाव है. धर्म से जुड़े मसलों का पालन करने की आजादी का राष्ट्र के सेक्युलर चरित्र से कुछ लेना-देना नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत के आधार पर अपने फैसले में कहा कि धर्म के आधार पर वोट देने की कोई भी अपील चुनावी कानूनों के तहत भ्रष्ट आचरण के बराबर है.

चुनाव आयोग के मुताबिक धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता है. आयोग ने पहले ही इसे लेकर नियम तय किया हुआ है लेकिन फिर भी ऐसा होता है क्योंकि इस पर कानून साफ नहीं था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसे ही परिभाषित किया.

0Shares

नई दिल्ली: साल के पहले ही दिन सरकार ने देशवासियों को झटका दिया है. सरकार ने पेट्रोल के दामों में 1.29 रुपये और डीजल के दामों में 97 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी दो रुपये बढ़ाए गए हैं. यह सात महीने में एलपीजी कीमतों में आठवीं वृद्धि है. इसके अलावा विमान ईंधन (एटीएफ) के दामों में भी 8.6 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है.

अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की घोषणा की. पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है. खुदरा बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोत्तरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी.

0Shares

नई दिल्ली: सर्च इंजिन Google ने आकर्षक Doodle बना कर नए साल की शुभकामनायें दी है. डूडल में नए साल के अवसर पर उड़ते बलून को दिखाया गया है.

गूगल के द्वारा सभी महत्वपूर्ण दिन ऐसे डूडल बनाये जाते है.

0Shares

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समयावधि पूरी हो रही है. 

जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुरूआत से पहले देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 31 दिसंबर की शाम को साढ़े सात बजे उनका संबोधन होगा.

नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं.

आपको बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने देश संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन के लिए गैरकानूनी घोषित किया था.

0Shares

नई दिल्ली: अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात से करीब 70 किलोमीटर दूर रुरा में हुआ. बुधवार सुबह करीब 5:20 पर हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रेन के 15 डिब्बे ट्रैक से उतर गए है. वही 2 डिब्बे ट्रैक के किनारे नहर में गिर गए हैं. शुरूआती जानकारी के अनुसार हादसे में 50 लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

दुर्घटनास्थल पर रेलवे और एनडीआरएफ की टीम को पहुँच चुकी है.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है.

 

रेलमंत्री ने किया ट्वीट

Photo: tweeted by @airnewsalerts 

0Shares

नई दिल्ली: ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सोमवार को स्वदेश में विकसित सतह से सतह तक मार करने में सक्षम और परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया गया.

डीआरडीओ द्वारा विकसित यह मिसाइल सतह से सतह तक 5 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने की क्षमता रखती है. मिसाइल 17 मीटर लंबी, 2 मीटर चौड़ी है और इसका वजन 50 टन है.

0Shares

केरल: सबरीमाला मंदिर में भारी भीड़ की वजह से पुलिस बैरीकेडिंग टूट जाने से भगदड़ मच गई. जिसमें 31 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. इनमें से 11 को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गय़ा है. घायलों की हालत स्थिर है.

हादसे में जख्मी हुए कई लोगों को पंपा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ. यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे हुई. NDRF की टीम घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटी हुई है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है.

0Shares

मुंबई: मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नींव रख दी है. पीएम मोदी ने होवरक्राफ्ट पर सवार होकर शिवाजी स्मारक के निर्माण का शुभारंभ किया. इससे पहले मोदी ने पड़ोस के रायगढ़ जिले में एमआईडीसी पटलगंगा में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित परिसर का भी उद्घाटन किया. पीएम ने मुंबई तट के करीब अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के विशाल स्मारक की नींव रखी.


शिवाजी का ये स्मारक मुंबई अरब सागर में तट से डेढ़ किलोमीटर अंदर बनेगा. स्मारक की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें शिवाजी की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी काफी ऊंची होगी. घोड़े समेत शिवाजी की मूर्ति की ऊंचाई 192 मीटर यानी करीब 630 फीट होगी. ये स्मारक 32 एकड़ के चट्टान पर तैयार होगा. जहां 10 हजार लोग एक साथ स्मारक का दर्शन कर पाएंगे. शिवाजी की मूर्ति को डिजाइन करने की जिम्मेदारी मशहूर शिल्पकार और पद्भभूषण से सम्मानित कलाकार राम सुतार को सौंपा गया है.

0Shares

नई दिल्ली: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा कार एक्सीडेंट में घायल हो गए. श्री सिन्हा के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिन्हा के उपचार में लगे डॉक्टरों की टीम की अगुवाई कर रहे डॉ. कमलाकर ने बताया कि उनकी स्थिति ठीक है. उनके बाएं हाथ की कोहनी से ऊपर की हड्डी टूट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मनोज सिन्हा बाराबंकी में परिवर्तन यात्रा में भाग लेने के बाद गोरखपुर लौट रहे थे. तभी उनके काफिले के सामने एक व्यक्ति आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनके काफीले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा उन्होंने ऐसे समय में दिया है जब 25 दिसंबर से उनके छुट्टी पर जाने की सूचना थी. नजीब ने एक पत्र जारी करके सभी को धन्यवाद दिया है. पत्र में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उनको सहयोग दिया. नजीब जंग ने अपनी तरफ से जारी किये गये पत्र मे उन्होंने कहा, वो अपने पहले प्यार एकेडमिक कैरियर की तरफ वापस जा रहे हैं. उनका डेढ़ साल का कार्यकाल अभी बाकी था. उनके इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अगले उपराज्यपल के नाम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने जंग के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर लिखा कि जंग का इस्तीफा मेरे लिए चौंकाने वाला है, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने जंग के इस्तीफे के बाद सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि नजीब जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच डील हुई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को बताना होगा. माकन ने कहा कि ऐसी क्या डील हुई कि जंग को हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि जंग के इस्तीफे के बाद भाजपा क्या आरएसएस के किसी नुमाइंदे को इस पद पर लायेगी?

0Shares

नई दिल्ली: राहुल गाँधी के पीएम मोदी पर लगाये आरोपों को पूरी तरह से आधारहीन और शर्मनाक’ करार देते करते हुए मोदी सरकार में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी गंगा की पवित्र हैं. राहुल गांधी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेसियों की कथित मिलीभगत से ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री पर ये आरोप लगा रहे हैं’. उन्होंने कहा, राहुल गांधी खुद 5000 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में बेल पर हैं और भारत के पाक-साफ ईमानदार प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

मोदी सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साथ ही कहा कि कांग्रेस का इतिहास करप्शन का रहा है, कांग्रेस पार्टी ने घोटाला करने में धरती, आकाश और समुंदर तक को नहीं छोड़ा. राहुल गांधी आप एक बात का जवाब दें कि 10 साल की (यूपीए) सरकार में मनमोहन सिंह से अधिक आपकी ताकत थी. तब आपने किसी घोटाले पर क्यों कुछ नहीं बोला.

Read Also: राहुल ने मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सहारा से 6 महीने में 9 बार लिए करोड़ों रुपये

बीजेपी नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के बारे में जनता मानने लगी है कि वह बोलने से पहले नहीं सोचते और ना ही बोलने के बाद सोचते हैं. रविशकंर प्रसाद ने कहा, ‘जब उनके बहनोई (रॉबर्ट वाड्रा) हरियाणा सरकार से लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे थे, तब को उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला और आज हमारे गंगा के समान पवित्र पीएम पर खीझ में झूठे आरोप लगा रहे हैं.’

0Shares