New Delhi: 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. भाषण में उन्होंने देश में हर क्षेत्र में हुए विकास को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि देश आज आत्‍मविश्‍वास से भरा हुआ है. आज का सूर्योदय नई चेतना दे रहा है.

Photo PIB

उन्होंने कहा कि हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में नई कीर्तिमान स्‍थापित कर रहा है. साल 2022, यानि आजादी के 75वें साल में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है. चाहे चांद हो या मंगल अब हम मानवसहित गगनयान लेकर जाएंगे. ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘हम मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं.’

Photo PIB

उन्होंने कहा कि हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है, दलहित हमारे लिये मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा कि जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है.

2014 में प्रधानमंत्री के बनने के बाद पीएम मोदी का ये लाल किले से पांचवां भाषण था.

Photo PIB

0Shares

नई दिल्ली: लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया है. तबीयत नाजुक होने के बाद बीते 10 अगस्त को उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

माकपा के पूर्व नेता सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा के सांसद थे. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे.

यूपीए-1 शासनकाल में उनकी पार्टी सीपीएम की ओर से सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद उनसे स्पीकर पद छोड़ने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. चटर्जी सीपीआईएम के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे थे, और उन्हें प्रकाश करात के धुर विरोधी के रूप में जाना जाता है.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार की नीतियों के विरूद्ध छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर सहित देश भर के लगभग 35 हज़ार स्टेशन आज भूख हड़ताल करेंगे. जिसमें ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी प्रतिलम्बित 11 सूत्री मांगों को लेकर आज देशभर में भूख हड़ताल किया जाएगा.

इस दौरान वे किसी भी तरह की रेलवे परिचालन को बाधित नहीं करते हुए प्रभावी रूप से भाग लेंगे. कहने का मतलब देशभर के 35 हज़ार स्टेशन मास्टर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भूखे पेट रहकर अपनी ड्यूटी निर्वहन करेंगे.

इस भूख हड़ताल पर छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि वे केंद्र सरकार की रेल कर्मचारी के प्रति अपनायी जा रही नीतियों के खिलाफ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ड्यूटी में कार्यरत रहते हुए शांति पूर्वक भूख हड़ताल करेंगे.

गौरतलब है कि केंद्र की नयी पेंशन योजना जैसी नीतियों का स्टेशन मास्टर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. वे इसे जल्द रदद् कर पुरानी पेंशन स्कीम लाने की मांग कर रहे हैं.

उनकी मांगे हैं कि एमसीपी द्वारा मिलने वाले तीसरा प्रमोशन ग्रेड पे 5400 स्टेशन मास्टर को दिया जाय. कहलाता है, सस्टेशन मास्टरों का वेतन उनसे ज्यादा होना चाहिए.

साथ ही पूरे देश मे ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जहां स्टेशन मास्टरों को 12 घण्टे ड्यूटी करने पड़ते हैं.इस तरह की अमानवीय रोस्टर रद्द किया जाय.

स्टेशन मास्टर जिन जिन विभाग के कर्मचारियों का प्रमुख इसके अलावें जिन स्टेशनों के आस पास मेडिकल तथा शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. उन स्टेशन मास्टरों के परिवार को शहर में आवास की व्यवस्था करे सरकार.

स्टेशन मास्टरों का कहना है कि ट्रेनों को चलाने में उनकी अहम भूमिका होती है. इस प्रकार के कार्य मे संरक्षा तथा तनाव का समाना करना पड़ता है. इसके लिए उन्हें संरक्षा तथा तनाव भत्ता दिया जाय.

स्टेशन मास्टरों की इस भूख हड़ताल से भले ही रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन आने वाले दिनों में अगर इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो रेलवे को नुक्सान उठाना पड़ सकता है.

0Shares

नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज मतदान हुआ. एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह को इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है. हरिवंश सिंह जेडीयू से राज्यसभा के सांसद हैं. उन्होंने विपक्ष की ओर से कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मात दी. हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के हक में कुल 105 वोट पड़े. वोटिंग में कुल 222 सांसदों ने हिस्सा लिया.

राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने जैसे ही हरिवंश सिंह की जीत का ऐलान किया तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी सीट पर जाकर बधाई दी. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी उन्हें जीत की बधाई दी. और साथ में काम करने की अपील जताई.

0Shares

NewDelhi: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रिवल ने छपरा में खेल विश्विद्यालय बनाने के लिए लोकसभा में मामला उठाया है. मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत उन्होंने यह मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वस्थ व शारीरिक रूप से चुस्त बनाने तथा नई खेल प्रोद्योगिकी और खेल कूद विज्ञान को बढ़ावा देकर युवाओ के लिए रोजगार पैदा करने के लिए उच्च स्तरीय अध्ययन संस्थान की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि छपरा में खेल-कूद विश्विद्यालय की स्थापना एक बड़ा कदम होगा.

श्री सिग्रीवाल ने अपनी बात दोहराते हुए सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि बिहार राज्य में सबसे पहला खेल कूद विश्विद्यालय छपरा में स्थापित किया जाय. यहाँ पर राष्ट्रीय खेल विश्विद्यालय स्थापित किये जाने से बिहार सहित उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा.

0Shares

वाराणसी: 2018 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB परीक्षा के कारण अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, रेल प्रशासन ने छपरा – आनंद विहार टर्मिनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड विशेष RRB SPL गाड़ी तथा देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल तथा  एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है.

छपरा – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ रुकते हुए 11:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी. वहां से 12:00 बजे रवाना होकर 17:00 बजे लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 17:15 पर प्रस्थान कर 22:00 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 22:10 पर रवाना होकर दुसरे दिन रात्री 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – छपरा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 09 अगस्त 2018 को सायं 18:00 बजे प्रस्थान कर 21: 00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी वहां से 21:10 पर प्रस्थान कर दुसरे दिन 02:00 लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 02:20 बजे प्रस्थान कर 7:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी वहां से 08:00 बजे रवाना होकर खुले समय में लखनऊ, आजमगढ़ ,मऊ एवं बलिया रुकते हुए 14:00 बजे छपरा जं पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 20 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 22 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूरा करेगी.

इसी प्रकार देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को तथा आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को चलाई जायेगी.

देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 07:15 बजे रवाना होकर 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचकर 08:45 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में खलीलाबाद , बस्ती एवं गोंडा रुकते हुए कर 13:00 बजे सीतापुर सिटी पहुंचेगी वहां से 13:05 बजे प्रस्थान करके 18:30 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 18:40 बजे रवाना होकर 20:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को सायं 19:00 बजे प्रस्थान कर 23:00 मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 23:10 बजे रवाना होकर दुसरे दिन 04:30 बजे सीतापुर सिटी पहुंचकर वहां से 04:35 बजे छुटकर गोंडा ,बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ओपन टाइम में रुकते हुए 10:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

17 कोचों से युक्त इस विशेष गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 15 एस एल आर श्रेणी के 02 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूर्ण करेगी.

0Shares

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि का मंगलवार की शाम को निधन हो गया. वे 94 साल के थे. उनका इलाज चेन्नई के कावेरी अस्पताल में चल रहा था. हालांकि, बीते 11 दिनों के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा था, लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गयी थी. कावेरी अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में इस बात की पुष्टि की गयी है कि एम करुणानिधि का निधन मंगलवार की शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर हो गया.

बताते चलें कि मंगलवार को दोपहर बाद अस्पताल की ओर से जारी बयान में यह कहा गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक और अस्थिर है. वह पिछले 11 दिन से यहां के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने मंगलवार की दोपहर जारी एक बुलेटिन में कहा था कि पिछले कुछ घंटों में कलैंइगर एम करूणानिधि की नाजुक हालत में काफी गिरावट आयी है. अधिकतम चिकित्सीय मदद के बावजूद उनके महत्वपूर्ण अंगों की स्थिति बिगड़ती जा रही है.

0Shares

New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर के धवन का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में दिल्ली में अंतिम सांस ली.

आर के धवन को अपनी शादी की वजह से भी जाना जाता है. दरअसल उन्होंने 74 साल की उम्र में 59 साल की अचला से 16 जुलाई 2012 को शादी की थी.

आर के धवन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भरोसेमंद रहे. धवन एक ऐसे शख्स थे, जो इंदिरा गांधी की हत्या के प्रत्यक्ष गवाह थे. उन्होंने साल 1962 से 1984 तक इंदिरा गांधी के साथ काम किया. 1975-77 में आपातकाल के दौरान भी वो इंदिरा गांधी के काफी करीब थे. आर के धवन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भरोसेमंद रहे. वे उनके निजी सचिव रहे हैं.

0Shares

नई दिल्ली: राज्यसभा में उप सभापति के चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. सभापति वैंकेया नायडू ने सोमवार को जानकारी दी कि उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को होगा. इसके लिए आठ अगस्त दोपहर 12 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरिवंश उम्मीदवार होंगे. हरवंश बिहार के जाने माने पत्रकार रहे हैं. विपक्ष की ओर से अभी तक किसी उम्मीदवार को लेकर आम सहमति नहीं बनी है.

उप सभापति का चुनाव एक बार फिर विपक्षी एकता और पक्ष की ताकत की परीक्षण है. राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. पहले कहा जा रहा था कि टीएमसी से कोई एक उम्मीदवार हो सकता है, जिस पर पूरा विपक्ष राजी होगा. लेकिन टीएमसी ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है. कांग्रेस ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. वहीं चर्चा है कि टीएमसी की ओर मना करने के बाद उम्मीदवारी शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मिल सकती है.

0Shares

New Delhi: जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में आयोजित कैन्डल मार्च में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए. जिनमे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेता शामिल थे.

सभी ने मुजफ्फरपुर कांड को मानवता के लिए शर्मनाक बताया तथा राज्य सरकार पर सवाल भी उठाए गए. कैंडल मार्च में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, शरद यादव, डी राजा, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सहित अन्य नेता शामिल हुए.

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के संबंध में 123वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया है. सरकार की तरफ से बिल में कुछ संशोधन किए गए हैं, जिसमें आयोग में महिला सदस्य को भी शामिल किया गया है. साथ ही राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप को लेकर विपक्ष की शंका भी दूर करने की कोशिश की गई है.

बता दें कि इस विधेयक को लेकर सरकार की तब किरकिरी हो गई थी जब पिछले वर्ष राज्य सभा में इस बिल पर विपक्ष का संशोधन पास हो गया था. लिहाजा सरकार की तरफ से बिल में कुछ संशोधन कर दोबारा पेश करना पड़ा.

केंद्रीय सामिजक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि एएमयू और जामिया में पिछड़ी जातियों का आरक्षण खत्म कर पिछली सरकार ने उसे अल्पसंख्यक दर्जा दिया. लेकिन हमारी सरकार इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में SC/ST और ओबीसी आरक्षण लेकर आने की पूरी कोशिश कर रही है.

0Shares

New Delhi: शुक्रवार को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगा. लोगों ने बड़े उत्सुकता के साथ इस पूर्ण चंद्रग्रहण को देखा. पूर्ण चंद्रग्रहण पर आकर्षक नजारा देखने के लिए कई तरह के इंतजाम किये गये थे.

चंद्रग्रहण देर रात 11.53 बजे शुरू हुआ. कई शहरों में 11.54 के बाद ग्रहण नंगी आंखों से धीरे-धीरे देखने को मिला. चंद्रग्रहण को देखने के लिए लोग अपनी घरों के छत पर नजर आए और यहां कई घंटे बीता दिया. सभी लोगों में इस चंद्रग्रहण को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा था. ग्रहण शनिवार प्रात: तीन बजकर 49 मिनट तक रहा.

चंद्रग्रहण से चाँद धीरे-धीरे लाल हो गया. एक समय ऐसा आया जब चांद पूरी तरह से गायब हो गया. इस नज़ारे को लोगों ने देखा.

Photo: NASA  

0Shares