• 12 घण्टे की देरी होने और कनेक्टिंग विमान छूटने पर 20हज़ार मुआवजा
  • विमान में चढ़ने से रोकने पर 5000 की राशि
  • 30 दिनों के अंदर लोगों से मांगा गया सुझाव

नई दिल्ली: घरेलू उड़ान में चार घण्टे से ज्यादा देरी होने पर यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा. साथ ही टिकट बुक कराने के 24 घण्टे के भीतर रदद् करने पर कोई शुल्क नहीं कटेगा. मंगलवार को नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने इस संबंध में मसौदा प्रस्ताव पेश किया. इसके लिए लोगों से 30 दिनों के अंदर सुझाव भी मांगे गए हैं.

अगर यह नए नियम लागू हुए तो घरेलू विमान यात्रियों के लिए बड़ी सौगात हो सकती है. इसके अनुसार, हवाई टिकट बुक कराने के 24 घण्टे के अंदर नाम और यात्रा की तारीख भी बदलना मुमकिम हो सकता है. साथ ही इसके अंतर्गत विमान के उड़ान भरने में देरी होने पर यात्रियों को मुआवजा देने का भी प्रस्ताव रखा गया है. जिसमें 12 घण्टे की देरी होने पर कनेक्टिंग उड़ान छूटने पर विमान कम्पनी यात्री को 20 हज़ार रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. चार घण्टे से 12 घण्टे की देरी होने पर यह राशि 10 हज़ार रुपये की होगी. साथ ही साथ अगर की यात्री को विमान में चढ़ने से रोका गया तो 5000 रुपए मुआवजा देना होगा.

साथ ही साथ एयरलाइन को 24 घन्टे का ‘लॉक इन’ विकल्प देगी. जिसमें टिकट बिना किसी शुल्क का रदद् हो सकता है.
यह सुविधा उन टिकटों पर नहीं होगी जिनके आधार ओर 4 दिन के भीतर उड़ान भरना हो.

0Shares

ग्वालियर: दिल्ली से हैदराबाद के लिए जा रही आंध्र एक्सप्रेस की चार बोगियों में अचानक आग लग गयी. ग्वालियर में बिरला पुल के पास अचानक हुई इस आगलगी की घटना में दो बोगी पूरी तरह से आग से जल गयी है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग कितनी भयंकर थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि यात्रियों का अंदर रखा सामान पूरी तरह से जल गए.

हालांकि वक्त रहते सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.साथ ही जिन डिब्बों में आग लगी थी उन्हें काटकर अलग कर दिया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे, जो ट्रेनिंग कर वापस लौट रहे थे.

सूचना मिलने के बाद झांसी रेल मंडल के अधिकारी भी ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

0Shares

  • देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा 84.07 रुपये प्रति लीटर हुआ 
  • सबसे सस्ता डीजल अभी पोर्ट ब्लेयर में 63.35 रुपये प्रति लीटर
  • 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपये प्रति लीटर हुआ था

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम रविवार को 76.24 रुपये प्रति लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये. वहीं डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है जो इसका अब तक उच्चतम स्तर है. सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाए जाने से पेट्रोल व डीजल के दाम में यह वृद्धि हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रिकॉर्ड के मामले में मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार को पीछे छोड़ दिया है.

उल्लेखनीय है इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है. सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 33 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े. ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग अलग होती हैं. दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं.

इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपये प्रति लीटर हुआ था.

0Shares

  • नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में हुआ हमला
  • हमले में पांच जवान शहीद, दो घायल
  • माओवादियों ने किया लैंडमाइन ब्लास्ट

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में रविवार को नक्सली धमाके में पांच जवान शहीद हो गए हैं. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. शहीद जवानों में से तीन छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स और दो जिला पुलिस के थे.

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस वाहन में सात जवान बचेली-चोलनार रास्ते से गुजर रहे थे. चोलनार के समीप सड़क पर माओवादियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट में पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 घायल जवानों को इलाज के लिए किरंदुल के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

0Shares

New Delhi: कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के पहले ही बीएस येदुरप्पा ने इस्तीफा  दे दिया. येदुरप्पा ने बहुमत के लिए जरुरी आकड़े ना जुटा पाने के बाद इस्तीफा दे दिया है.

इससे पहले अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के लिए बहुत कुछ करने की सोंच के साथ आई है. उन्होंने अपने भाषण में किसानों का जिक्र अधिक किया. भाषण के दौरान भावुक भी हो गए.  

येदुरप्पा इसके बाद राज्यपाल के पास पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया.  

0Shares

New Delhi: कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में येदियुरप्पा ने गुरुवार को शपथ ली. येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही येदियुरप्पा ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया. हालांकि इस संबंध में एक-दो दिन में औपचारिक घोषणा की जाएगी.

उन्होंने कहा कि बहुमत साबित करने में हम सफल रहेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले जनादेश को उन्होंने विकास के लिए मिला जनादेश बताया.

0Shares

वाराणसी: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन एक फ्लाईओवर एक हिस्सा मंगलवार की शाम गिर गया. जिसमें 12 लोगों की मौत होने की ख़बर आ रही है. जबकि 50 से अधिक लोग मलबे में दबे होने की आशंका है. फ्लाईओवर गिरने से कई गाड़ियां भी मलबे के नीचे दब गयी हैं. मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तेजी से राहत कार्य करने का आदेश दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जानकारी दी कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री नीलकंठ तिवारी को सीएम ने वाराणसी कैंट जाने का निर्देश दिया है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासान को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा है.

गौरतलब है कैंट क्षेत्र में फ्लाईओवर का निर्माण लंबे समय से चल रहा है. इस हादसे में नीचे खड़ी गाड़ियां जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं, वहीं मलबे में दबकर कई लोगों को जान गंवानी पड़ी.

0Shares

New Delhi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम अब साफ़ हो गए है. भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है. ताज़ा रुझानों में बीजेपी को को 106 सीटों पर बढ़त है. उधर कांग्रेस पार्टी को 74 सीटों पर बढ़त हासिल है. वही जेडी(एस) को 39 सीटों पर बढ़त हासिल है.

चुनाव आयोग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने अब तक 17 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है.

जीत के लिए अभी कुछ और चरणों की मतगणना बाकी है. लेकिन रुझानों से स्पष्ट दिख रहा है कि भाजपा राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में आ रही है.

कर्णाटक विधानसभा में 224 सीट है. जिनमे 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती मंगलवार को हुई. मतदान 12 मई को हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ था.

21 राज्यों में सरकार या सरकार में भागीदारी में है भाजपा 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने के बाद भारतीय जनता पार्टी देश के कुल 21 राज्यों में सरकार या सरकार में भागीदारी हो गयी है. 2014 में केंद्र में सरकार बनने के समय बीजेपी या एनडीए की केवल 8 राज्यों में सरकार थी. तब कांग्रेस 14 राज्यों में थी. आपको बताते चलें कि भारत में कुल 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं.

0Shares

New Delhi: मोदी सरकार के मंत्रियों के विभागों में एक बार फिर से फेरबदल हुआ है. पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य कारणों से उनके स्वस्थ होने तक वित्त मंत्रालय का प्रभार पीयूष गोयल संभालेंगे. पीयूष फिलहाल रेल मंत्री हैं. वही सूचना प्रसारण मंत्रालय से स्मृति ईरानी की छुट्टी हो गयी है. अब राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को सूचना प्रसारण मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार में दे दिया गया है. स्मृति ईरानी अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही देखेंगी.

आपको बता दें कि अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. जेटली पिछले काफी समय से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे. खराब स्वास्थ्य का असर उनके कामकाज पर पड़ रहा था. इसके चलते जेटली के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक पीयूष गोयल के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी रहेगी. केंद्र की मौजूदा सरकार 26 मई को अपने चार साल पूरे कर रही हैं.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राठौड़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इसके अलावा एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग का प्रभार सौंपा गया है. अल्फोंस कन्नथनम से इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री का प्रभार ले लिया गया है. वह पर्यटन राज्य मंत्री बने रहेंगे.

0Shares

New Delhi: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (ICSE) की कक्षा 10 और आईएससी की कक्षा 12वीं के नतीजे सोमवार को घोषित हुए. ICSE 10वीं मुंबई के स्वयं दास और ISC 12वीं में भी मुंबई के ही अभिज्ञान चक्रवर्ती टॉपर बने हैं.

नतीजे ICSE की वेबसाइट पर देखे जा सकते है.

0Shares

जम्मू : माता वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के लिए नया मार्ग तैयार हो गया है. माता के मंदिर के लिए 7 किलोमीटर लंबे वैकल्पिक मार्ग को रविवार 13 मई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक रूप से 19 मई को इस मार्ग का शुभारंभ करेंगे. इस मार्ग में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. इस मार्ग को बनाने में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आई है.

जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी) के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने शनिवार को इस मार्ग से यात्रा की और तैयारियों का जायजा लिया.

बताया जाता है कि फरवरी, 2011 में बाणगंगा से अर्द्धकुवारी के बीच वैकल्पिक मार्ग निर्माण करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था.

श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि 80 करोड़ रुपये की लागत से सात वर्ष में बने इस मार्ग को रविवार दोपहर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. प्रधानमंत्री 19 मई को औपचारिक रूप से इसका शुभारंभ करेंगे.

उन्होंने कहा कि रास्ता खोलने के पहले हवन किया गया. यह मार्ग छह मीटर चौड़ा है. इस मार्ग में आरामदायक ढाल है और विभिन्न सुविधाएं हैं.बाणगंगा से अर्द्धकुवारी तक 7 किलोमीटर का यह मार्ग 6 मीटर चौड़ा है. तारकोट मार्ग में 2 भोजानालय , 4 व्यू प्वाईंट और 7 शौचालय ब्लॉक बनाए गए हैं.

0Shares

Delhi: गर्मी से लोगो को इस बार जल्दी ही राहत मिलेगी कारण यह है कि इस बार मानसून समय से चार दिन पहले ही आ जाएगा.हाल ही में मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट द्वारा दक्षिण-पश्चिम मानसून 28 मई को केरल में दस्तक देने की बातें कही गयी है.

उसने बताया कि मानसून 20 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप पहुंचेगा और इसके बाद 24 मई को यह श्रीलंका में दस्तक देगा और फिर आगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा.

स्काइमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, ’28 मई को मानसून के केरल में दस्तक देने की पूरी संभावना है. आमतौर पर एक जून को मानसून केरल में दस्तक देता है.

इस साल स्काईमेट और मौसम विभाग ने 100 फीसद सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की है. वहीं अप्रैल में मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून का लंबी अवधि का औसत 97 फीसद रहेगा जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है. कम मानसून की बहुत कम संभावना है.

0Shares