रेलवे परीक्षार्थियों के लिए छपरा से स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखें समय-सारणी

रेलवे परीक्षार्थियों के लिए छपरा से स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखें समय-सारणी

वाराणसी: 2018 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB परीक्षा के कारण अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, रेल प्रशासन ने छपरा – आनंद विहार टर्मिनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड विशेष RRB SPL गाड़ी तथा देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल तथा  एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है.

छपरा – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में बलिया, मऊ एवं आजमगढ़ रुकते हुए 11:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी. वहां से 12:00 बजे रवाना होकर 17:00 बजे लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 17:15 पर प्रस्थान कर 22:00 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 22:10 पर रवाना होकर दुसरे दिन रात्री 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – छपरा विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 09 अगस्त 2018 को सायं 18:00 बजे प्रस्थान कर 21: 00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी वहां से 21:10 पर प्रस्थान कर दुसरे दिन 02:00 लखनऊ जं पहुंचेगी वहां से 02:20 बजे प्रस्थान कर 7:30 बजे शाहगंज पहुंचेगी वहां से 08:00 बजे रवाना होकर खुले समय में लखनऊ, आजमगढ़ ,मऊ एवं बलिया रुकते हुए 14:00 बजे छपरा जं पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 20 तथा 02 एस.एल.आर. सहित कुल 22 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूरा करेगी.

इसी प्रकार देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को तथा आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को चलाई जायेगी.

देवरिया – आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से 08 अगस्त, 2018 को प्रातः 07:15 बजे रवाना होकर 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचकर 08:45 बजे प्रस्थान कर ओपन टाइम में खलीलाबाद , बस्ती एवं गोंडा रुकते हुए कर 13:00 बजे सीतापुर सिटी पहुंचेगी वहां से 13:05 बजे प्रस्थान करके 18:30 बजे मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 18:40 बजे रवाना होकर 20:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनल – देवरिया विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल 09 अगस्त,2018 को सायं 19:00 बजे प्रस्थान कर 23:00 मुरादाबाद पहुंचकर वहां से 23:10 बजे रवाना होकर दुसरे दिन 04:30 बजे सीतापुर सिटी पहुंचकर वहां से 04:35 बजे छुटकर गोंडा ,बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ओपन टाइम में रुकते हुए 10:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

17 कोचों से युक्त इस विशेष गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 15 एस एल आर श्रेणी के 02 कोच लगेंगे. यह गाड़ी अपनी यात्रा ओपन फ़ास्ट समयानुसार पूर्ण करेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें