Delhi: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट ने 28 साल बाद अपना फैसला सुना दिया है इस मामले में सभी 32 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है, इस केस में सीबीआई कोर्ट ने लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

आयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचा 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया गया था, जिसके बाद 49 लोगों पर पूरी प्लानिंग के तहत विवादित ढांचा गिराने का आरोप में केस दर्ज किया गया था. हालांकि की 49 लोगों में से 17 की मौत हो चुकी है.

सीबीआई विशेष अदालत ने कहा इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं है.केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में 351 गवाह और करीब 600 दस्तावेजी सुबूत अदालत में पेश किये. लेकिन अदालत में कहा कि किसी भी आरोपी के ख़िलाफ़ कोई ठोस सबूत नहीं है.

इनपर दर्ज हुआ था केस, अब हो गए बरी

बाबरी विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साघ्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दूबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धमेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ व धर्मेंद्र सिंह गुर्जर पर मुकदमा चल रहा था.

0Shares

New Delhi: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का नई दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में अंतिम साँस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.

उनके निशान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नेताओं ने गहरा दुःख प्रकट किया है.\

0Shares

New Delhi: निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की Covid महामारी के बीच यह सबसे बड़ा चुनाव है.  

 इस बार चुनाव में एक बूथ पर केवल एक हज़ार मतदाता वोट डालेंगे. बिहार में 7 करोड़ 79 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वोटिंग का समय एक घंटा बढाया गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. हर वोटर की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. 

नामांकन में दो से ज्यादा गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक. सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग, नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा. बिहार विधानसभा चुनाव: 5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे, मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया. 

बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरण में होंगे.

पहले चरण 71 विधानसाभा सीट 16 ज़िलों में
दूसरे चरण 94 विधानसभा सीट 17 जिलो में
तीसरे चरण 78 विधानसभा सीट 15 जिलों में 

पहला चरण- 28 अक्टूबर  में 71 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण- 3 नवम्बर में 94 सीटों पर मतदान
तीसरा चरण- 7 नवम्बर में 78 सीट पर चुनाव
परिणाम- 10  नवम्बर

 

आपको बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है चुनाव की प्रक्रिया 29 नवम्बर तक पूरी करनी है.   

0Shares

 New Delhi: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है. वे करोना से संक्रमित थे और उनका ईलाज AIIMS में चल रहा था. 11 सितम्बर को उनके करोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उनके निधन पर राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौर गयी है/ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.   

राष्ट्रपति ने अपने सन्देश में कहा है कि केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।


सुरेश अंगड़ी ने निधन की खबर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपने सन्देश में प्रधानमंत्री ने उन्हें एक असाधारण कार्यकर्त्ता बताया है.  

0Shares

वाराणसी: वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उन्होंने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस किये जाने के परिप्रेक्ष्य में किया. इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबन्धक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन, एस. पी. श्रीवास्तव, मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन मिश्रा एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान एक औपचारिक वार्ता में बताया कि राज्य सरकार द्वारा मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलने की संस्तुति मिलने के पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के सभी नाम बोर्ड, नाम पट्टिकाएं, रेट्रोरिफ्लेक्टिव नेम बोर्ड, सूचना बोर्ड, ग्लोसाइन बोर्ड एवं इलेक्ट्रिक लाइटिंग बोर्डों पर स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया जा रहा है.

मंडल रेल प्रबंधक पंजियार ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सभी स्थानों का निरीक्षण कर सभी नाम पट्टिकाएं, नेम बोर्ड एवं मंडुवाडीह स्टेशन से चलने वाली विभिन्न गाड़ियों नाम पट्टिकाओं पर मंडुवाडीह के स्थान पर बनारस अंकित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस दौरान उन्होंने ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस बोर्ड, डिजिटल चार्टिंग बोर्ड, फूड प्लाजा के नेम बोर्ड, रेलवे सुरक्षा बल समेत विभिन्न कार्यलयों के बोर्ड पर मंडुवाडीह के स्थान पर बनारस अंकित करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान ही स्टेशन के टाइम टेबल, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और कोच गाइडेन्स सिस्टम,स्टेशन पैनल एवं विभिन्न डिजटल डिस्प्ले बोर्डों पर मंडुवाडीह के स्थान पर बनारस किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और शीघ्र ही स्टेशन के मुख्य भवन पर लगी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी ग्लोसाइन नेम बोर्ड को बदलने का निर्देश दिया.

0Shares

Varanasi: उत्तरप्रदेश के वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है. इस स्टेशन को अब ‘बनारस’ के नाम से जाना जायेगा. इस स्टेशन के नाम में परिवर्तन की स्वीकृति गृह मंत्रालय ने 18 अगस्त को ही दे दी थी.

अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है. साथ ही मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का आदेश पत्र जारी कर दिया था.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन को अब पूरे देश में लोकप्रिय व प्रसिद्ध नाम ‘बनारस’ से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने केंद्र सरकार के अनापत्ति पत्र के आधार पर, इस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस रखने की अनुमति दे दी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर कुल आठ प्लेटर्फार्म हैं. इस स्टेशन पर वाराणसी-नई दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस, ग्वालियर के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन प्रमुख ट्रेनों का संचालन होता है.

0Shares

New Delhi: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई ठिकानों पर छापेमारी की.

इस छापेमारी में आंतकी संगठन अलकायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने पश्चिम बंगाल से 6 और केरल से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

एनआईए ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. एनआईए के अनुसार ये लोग भारत में महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे.

0Shares

नई दिल्ली: 21 सितंबर से देश भर के 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का एसओपी जारी हुआ है. आइए जानें देशभर में कैसी चल रही है तैयारी और छात्रों-अभ‍िभावकों-टीचर्स-स्कूल के लिए गाइडलाइन जानें.

क्लास रूम में मेन्टेन करना होगा टेंप्रेचर
एयर-कंडीशनिंग और वेंटिलेशन के लिए सभी एयर कंडीशनिंग उपकरणों की तापमान सेटिंग 24-30 डिग्री सेल्सियस की सीमा में होनी चाहिए. इसके अलावा सापेक्ष आर्द्रता (relative humidity) 40-70% की सीमा में होनी चाहिए. क्लासरूम में ताजी हवा जरूरी है.

बदला होगा स्कूल का माहौल
स्कूल असेंबली, स्पोर्ट्स व अन्य इवेंट में भीड़भाड़ पर सख्ती से रोक होगी. स्कूल को किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करने के लिए शिक्षकों / छात्रों / कर्मचारियों को राज्य के हेल्पलाइन नंबर और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर आदि भी बोर्ड पर डिस्प्ले करने होंगे.

कौन से कॉलेज और स्कूल खुलेंगे
जो स्कूल और कॉलेज कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं, वही सरकारी नियमों के अनुसार खुलेंगे. परिसरों के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की अनुमति नहीं होगी. बुजुर्ग, गर्भवती माताएं, ज्यादा बीमारियों वाले लोग जो हाई रिस्क में हैं, उन्हें परिसर में नहीं बुलाया जाएगा.

खोले जाएंगे लैब?
कॉलेजों में प्रयोगशालाएं खुली होंगी. प्रशिक्षु छह फीट की दूरी से उपकरण इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा जिमनैजियम सीमित क्षमताओं के साथ खुले रहेंगे और कॉलेजों और स्कूलों में स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. स्कूलों के लिए, सुबह की असेंबली की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्र आपस में कोई चीज शेयर नहीं कर पाएंगे.

0Shares

New Delhi: शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.

दरअसल मानसून सत्र में लाए गए कृषि से जुड़े विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे इस्तीफे में अपनी पार्टी और किसानों को एक दूसरे का पर्याय बताया है. कहा है कि, किसानों के हितों से उनकी पार्टी किसी तरह का समझौता नहीं कर सकती.

0Shares

लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच मोदी सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे. ये बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा चीन के साथ विवाद पर लोकसभा में दिए गए बयान के बाद हो रही है.

इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से संसद सत्र के आने वाले दिनों के प्लान की बात होगी. साथ ही विपक्ष के द्वारा उठाई जा रही आपत्तियों पर बात होगी. इसी बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से LAC के मसले पर मंथन की मांग की जा सकती है.

0Shares

जापान की संसद में मतदान के ज़रिये योशिहिदे सुगा को आज औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुना गया। वे शिंजो आबे की जगह प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

श्री सुगा को सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी का नेता चुना गया था। इससे पहले वे मुख्य मंत्रिमंडल सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। उन्हें लम्बे समय से श्री आबे का दहिना हाथ माना जाता रहा। श्री सुगा आज नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।

श्री सुगा किसान के बेटे हैं। उन्होंने आम लोगों और ग्रामीण समुदाय के हितों की रक्षा के लिए राजनीति में खुद अपनी जगह बनाई। श्री सुगा ने कहा है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अधूरे कार्य पूरे करेंगे।

उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस से लड़ाई और इस महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने को प्राथमिकता देने की घोषणा की है।

0Shares

नई दिल्ली: सोमवार के संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके पहले 25 सांसद कोरोनावायरस से पॉज़िटिव (Loksabha MPs Covid positive) पाए गए हैं. इन सांसदों का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था. पॉ‍जिटिव पाए गए सांसदों में से लोकसभा के 17 और राज्‍यसभा के 8 सांसद शामिल हैं. लोकसभा के कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं. YRS कांग्रेस के दो, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद हैं.

बता दें कि मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले दोनों सदनों के कई उम्रदराज सांसदों ने इसपर चिंता जताई थी. उनका कहना था कि सत्र शुरू होने पर गाइडलाइंस के बीच भी हर वक्त परिसर में कम से कम 2,000 लोग मौजूद रहेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्यसभा के 240 सांसदों में से 97 सांसद 65 साल से ज्यादा है, वहीं 20 ऐसे सांसद हैं, जिनकी उम्र 80 साल के ऊपर है, जिसमें 87 साल के मनमोहन सिंह और 82 साल के एके एंटनी का नाम शामिल है.

0Shares