Mashrakh : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उपर पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले व पथराव के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.

मशरक दक्षिणी मंडल भाजपा के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अर्थी जुलूस निकाल मशरक बाजार में भ्रमण करते हुए महाबीर मंदिर के पास एसएच- 90 एवं 73 मोड़ पर पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी हाय हाय के नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ममता सरकार भाजपा से घबरा गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता इस पत्थरबाजी का बदला जरूर लेगी. वो दिन दूर नही जब बंगाल में भी भगवा लहराएगा. कमल खिलेगा और अमन चैन और शांति का माहौल बंगाल में कायम होगा.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के सिवरी गांव में रविवार की सुबह रास्ते को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान सिवरी गांव निवासी स्व सुन्दर राम के 70 वर्षीय पुत्र विपत राम के रूप में हुई.

मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि बगल के पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती दरवाजे के सामने से दबंगई से कब्जा कर रास्ता बनाने का दबाव पहले से ही दिया जा रहा था. जिसमें पहले भी मारपीट की जा चुकी है.

रविवार की सुबह दरवाजे पर अजीत राम पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट करतें हुए विपत राम की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया. हत्या से गांव में तनाव बना हुआ है.वही मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप टाटा मैजिक पलट जाने से तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि टाटा मैजिक गाड़ी मशरख से इसुआपुर के मुड़वा गांव जा रही थी. इसी बीच गाड़ी के आगे अचानक नीलगाय के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गाव के बलराम ओझा के 27 वर्षीय पुत्र मनु कुमार ओझा एवं गाड़ी के चालक व मशरक गांव निवासी इसमाइल मिया के पुत्र 25 वर्षीय अफरोज आलम तथा मशरक तक्थ गांव के म. गफार के पुत्र सद्दाम हुसैन शामिल है.

गंभीर रूप से घायल मनु कुमार ओझा की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच की

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा पिलखी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

घायलों में 50 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद राय की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक डाॅ एस के विद्यार्थी ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जबकि अन्य घायलों में राजेन्द्र प्रसाद राय की 45 वर्षीय पत्नी लालती देवी, 42 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद राय एवं उनकी 38 वर्षीय पत्नी मिन्ता देवी, 30 वर्षीय उपेन्द्र राय एवं उनकी पत्नी 28 वर्षीय सुगान्ती देवी, राजेन्द्र प्रसाद राय का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार का इलाज मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

0Shares

Mashrakh: मशरक-मलमलिया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के देवरिया नहर के समीप ट्रक एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में पिता पुत्र को मशरक पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

घायलों की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रावलगंज निवासी नंदलाल भगत और पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.

घायल ने बताया कि सम्बंधी के यहां शादी समारोह से वापस लौटते वक्त एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों पिता पुत्र घायल हो गये. दोनों पिता पुत्र का इलाज चल रहा है.

0Shares

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सरदारगंज गांव में सोमवार की सुबह नवजात बच्ची बाँसवारी में बरामद की गई. बच्ची मिलने की सूचना पाकर गांव वालों ने पकड़ी गांव की आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी के सहयोग से बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेकर पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया.

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने नवजात शिशु की प्राथमिक जांच की गई. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य थी.

आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह में गांव वालों ने बताया कि बाँसवारी में एक दिन की अज्ञात नवजात बच्ची फेकी अवस्था में पाई गई थी. जिसके रोने की आवाज़ पर शौच करने गई महिलाओं ने देखा और मुझे सूचना दी.

जिसे मैंने उठाकर पीएचसी मशरक में पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि नवजात बच्ची की डिलेवरी सही समय पर हुई हैं और वह स्वस्थ हैं उसके शरीर पर चींटी लगी हुई थी वही फेंकने के दौरान सर पर मामूली चोट लगा हुआ है. बच्ची का साफ सफाई कर चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर अखिलेंद्र सिंह और थाना पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया.

0Shares

Marhaura: मढ़ौरा स्टेशन रोड स्थित पकहां गांव में जर्जर मकान के छत की दीवार गिरने से महिला की दबकर मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान पकहां के स्व हरेन्द्र राय की पत्नी 50 वर्षीया राजमुनी देवी के रूप में की गई.

जानकारी के अनुसार मढ़ौरा व पकहां सहित आसपास के इलाके में दो माह से भी अधिक समय तक बाढ़ का पानी भरा रहा. अधिक समय से जलजमाव के कारण घर की दीवार कमजोर हो गई थी.

बुधवार की सुबह राजमुनी देवी बैठी थी. तभी उनके घर की दीवार अचानक गिर पड़ी.जिससे वहां बैठी राजमुनी देवी दीवार के मलबे में दब गई. आवाज सुन कर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने महिला को बाहर निकाला और मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. राजमुनी देवी पति के देहांत के बाद तीन पुत्री व एक छोटे पुत्र का पालन पोषण कर रही थी.

राजमुनी का 16 वर्षीय पुत्र बिहारी दो वर्ष से मढ़ौरा बाजार में चाय दुकान से किसी तरह परिवार का खर्च चला रहा था. महिला की दो पुत्रियों की शादी हो गई तब से मां बेटे एक दूसरे का ख्याल रख रहे थे.

0Shares

Mashrakh: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा उसके बाद ही उन्हें मतदान में कतारबद्ध होने की अनुमति मिलेगी. Covid19 के तय मानकों के अनुरूप मतदाता का तापमान ज्यादा होने पर उन्हें अंत की अवधि में निर्धारित समय मे मतदान के लिए कतारबद्ध किया जाएगा.

आगामी 03 नवम्बर को होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में ट्रेनर संजय कुमार ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चुनाव में थर्मल स्क्रेनिग मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी गयी.इस दौरान 208 आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं को थर्मल स्केनिग मशीन दिया गया. इस दौरान मतदान की प्रक्रिया के सबसे पहले कैसे पूर्ण जांच करनी है.

इसके लिए किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है. उसके बाद सैनिटाइजर से उनके हाथ साफ कराए जाएंगे. जिसके बाद तैयार किए गए घेरा में क्रमानुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मतदाता आगे बढ़ेंगे और मतदान करेंगे.

0Shares

Saran: मशरक थाना क्षेत्र के पंचखडा गांव में मंगलवार की अहले सुबह बिछावन पर सोये युवक को विषैले सर्पदंश से मौत हो गयी.  मृतक मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के सजन मांझी के पुत्र 23वर्षीय निकेश मांझी बताया जाता है.

परिजनों ने बताया कि बाढ पीड़ित निकेश बिछावन पर सोया था इसी बीच विशैले सर्प ने डंस लिया. जिसे अचेतावस्था में इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के वार्ड-3 निवासी सजन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार मांझी टेंट सामियाना के कामगार था.

सूचना पर थाना के दारोगा सुरेश सिंह, दारोगा ओमप्रकाश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक अविवाहित हैं और मशरक मेला बाजार अवस्थित मां टेंट हाउस में मजदूर का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. 

0Shares

Mashrakh : मशरक – मलमलिया एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक कर रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक की भिड़ंत आमने सामने हो गई. जिससे एक ट्रक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया.

घायल चालक को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.ट्रक चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा साई के 23 वर्षीय पुत्र रोजादीन के रूप में हुई.

मौके पर जेएच- 02 एल-9851 ट्रक चालक ने बताया कि डोरीगंज से बालू लेकर सिवान जिले के मलमलिया में बेचने जा रहा था.इसी बीच मशरक यदु मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने में सामने से आ रही बारह चक्का ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी और फरार हो गया. वही उप चालक बाल बाल बच गया.

0Shares

Masrakh: दुर्गापूजा आयोजन को लेकर प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पाठ कराना व डीजे बजाना आयोजन समिति को महंगा पर गया. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच बज रहे डीजे जप्त कर लिया. इस मामले में आयोजन समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

रविवार को अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एसएसबी के जवानों के साथ दरहरा पूजा को ले क्षेत्र में गस्ती पर निकले थे इसी बीच जजौली, बलीबिसुनपुरा एवं सेरूकहां गांव में पूजा को ले बिना आदेश के ही डीजे बज रहा था.


जिसको लेकर पुलिस ने धड़पकड़ शुरू की लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर पूजा समिति के सदस्य भाग गए. पुलिस ने डीजे समेत अन्य सामग्री जप्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने सेरूकाहा पूजा समिति के अध्यक्ष, बलीबिसुनपुरा पूजा समिति के अध्यक्ष एव जजौली पूजा समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

0Shares

मशरक : स्थानीय थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.पुलिस ने मौके पर दो कारोबारी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है. गिरफ़्तार दोनों कारोबारी मशरक के बताए जाते है. जो सिवान से तीन बोरा में विस्फोटक सामग्री लेकर आ रहे थे.

पुलिस ने बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान बस की सीट के नीचे रखे तीन बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ में सिवान से आ रहे दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में काण्ड संख्या 566/20 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना आलम एवं वाहिद आलम को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares