Chhapra: महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के अनुज दीनानाथ सिंह का शनिवार को डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र युवराज सुधीर सिंह ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान दीनानाथ सिंह के बड़े भाई पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, छोटे भाई बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह समेत परिवार और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थें।
इससे पूर्व मशरक स्थित उनके पैतृक आवास पर सभी ने अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि देने के दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी फफक पर रो पड़े। आसपास खड़े लोगों ने उनको सहारा दिया। वे बेहद भावुक हो गए।
मशरक स्थित उनके पैतृक आवास से शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। शव यात्रा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत परिवार के सभी सदस्यों ने कंधा लगाया। पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद थें।