मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के जजौली मठिया गांव में सोमवार की शाम घर के पास ही गढ़े में लगें बरसात के पानी में डूबने से 10 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा बेहोश समझ इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया. जहां उसकी पहचान जजौली मठिया गांव निवासी सिकंदर राम का 10 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई.

मामले में परिजनों ने बताया कि सोमवार को घर में शादी समारोह से बारात वापस लौटी थी सभी घर पर ही थें. लड़के की खोजबीन की गयी तों घर के बगल में ही जेसीबी से खोदे गए गढ़े में लगें बरसात के पानी में डूबे अवस्था में पाया गया. आनन फानन में उसे पीएचसी मशरक में लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करतें ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस जमादार अरूण प्रकाश ने दल बल के साथ पहुंच मृत घोषित लड़के के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. मृतक लड़का दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था.

0Shares

Mashrakh : राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य में लॉकडाउन लगाया है लेकिन इसका फायदा शराब माफिया धड़ल्ले से उठा रहे है. पुलिस लगातार अवैध शराब बरामद करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. लेकिन इसके बावजूद कारोबारी नित नए नए तरकीब अपना रहे है.

सोमवार को थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के ग्रामीण सड़क पर पुलिस ने जांच के क्रम में हुंडई कार से 208 पैक फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में ग्रामीण सड़क पर अंग्रेजी शराब की आवग की गुप्त सूचना के आधार पर कार को जांच के लिए रोका गया. जिसकी तलाशी में कार की डिक्की से 208 पैक फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जप्त कार हुंडई एसेट कंपनी का हैं जिसका नम्बर यूए 076-1919 हैं. साथ ही गिरफ्तार सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र मदारपुर गांव का कृष्णा राय पिता गणपत राय बताया जाता हैं. वही कार में जप्त शराब ऑफीसर च्वाइस और 8 पीएम फ्रूटी पैक की 208 पैक हैं जो 38 लीटर के करीब है. पुलिस द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है. वही जप्त हुंडई एसेंट कार पर पटना जिलाधिकारी के यहां से पास निर्गत हैं जो यूपी के गोरखपुर से कोविड मरीज को लाने के लिए पास करायी गई है.

0Shares

मशरक: मशरक-मलमलिया एसएच- 73पर देवरिया नहर के पास पिक अप भान – बोलेरो की टक्कर में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप घायल हो गया। घायलो को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायलो की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सभी घायल सिवान जिले बसंतपुर थाना क्षेत्र के डबछो गाव के बताए जाते है। सभी पंजाब से घर आ रहे थे। घायलों ने बताया कि पंजाब से ट्रेन से छपरा आए वही से बोलेरो से घर जा रहे थे कि देवरिया के पास बोलेरे में पीकप ने टक्कर मार दी।

दोनो वाहनो की टक्कर की आवाज के बाद सवार लोगों के चिल्लाने की आवाज पर अगल बगल के लोग पहुचे तथा अस्पताल पहुचाया। घायलो में सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के डबछू गांव निवासी शम्भू राम 50 एवं उनकी पुत्री काजल कुमारी 18 एवं प्रियंका कुमारी 22 तथा पत्नी कलावती देवी 45 जगतपुर बंगरा गांव निवासी मंगल राय के पुत्र चालक सिकन्दर राय 30 तथा डमछो के राजेन्द्र राम के पुत्र राहुल कुमार 22 बताया जाता है।

0Shares

Chhapra: मसरख महम्मदपुर मुख्य मार्ग पर राजापट्टी के डुमरसन बाजार के समीप ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. वहीं इस सड़क दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोपालगंज की तरफ से आ रही ट्रक ने डुमरसन बाजार पर विक्रम ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में पानापुर के सतजोड़ा गांव निवासी मुनेश्वर पांडे एवं उनके पुत्र पंकज पांडे शामिल है.वही इस दुर्घटना में चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा मठिया निवासी दशरथ साह भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलने पर पहुंचे मसरख थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया एवं ट्रक को जप्त कर लिया. मसरख अस्पताल के चिकित्सकों ने तीनों गंभीर का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए छपरा रेफर कर दिया गया है.

0Shares

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा चौहान टोला में बुजुर्ग को चाकू मार घायल कर दिया गया. साथ ही महिलाओ के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि लॉकडाउन में बन्द दुकान खोलकर गुटखा नही देने पर युवक ने समधियाना आए बुजुर्ग समधी को चाकू मार घायल कर दिया.

घायल की पहचान बसंत सिंह के रूप में हुई है. जिन्हें इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल बुजुर्ग बसंत सिंह मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी है.

बंगरा चौहान टोला के बंद दुकान में एक युवक आया और गुटखा मागने लगा मना करने पर बसंत सिंह को चाकू मार दिया. बचाने गयी कलावती देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया. थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

मशरक : मशरक-तरैया एसएच- 73 पर मशरक बड़ी मुशहर टोली के पास बालू लदा ट्रक गड्ढे में पलट गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ. गाड़ी पलटने के पूर्व ही चालक खलासी भाग निकले.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख तरैया मुख्य मार्ग पर ट्राली ट्रक सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पर उजला बालू लदा था. जो छपरा के तरैया के तरफ से आ रहा था. इसी बीच मशरक बड़ी मुशहर टोली के पास अचानक पलट गया.ट्रक पलटने से पूर्व ही चालक व खलासी फरार हो गया है. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुच मामले की जाच कर रही है.

0Shares

मशरक : मशरक के धवरी गोपाल गांव में शौच करने गए युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान उमेश महतो के रूप में हुई है. सूचना पाकर मशरक पुलिस इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी.

घटना को लेकर परिजनो ने बताया कि उमेश महतो रोज की तरह बुधवार को भी शाम में करीब 8 बजे घर से लोटा ले शौच करने गया था. घर से करीब 4सौ मीटर दुरी पर गया था. कुछ देर तक वापस नही आया. इसी बीच आसपास के युवक द्वारा मारपीट की सूचना मिली. मृतक के माॅ कौशल्या देवी ने पुलिस के सामने ब्यान दर्ज कराई है कि मेरा पुत्र उमेश महतो प्रतिदिन की भांति आज भी मेरा पुत्र उमेश महतो शौच करने के लिए गांव के पुरब करीब 400 गज की दूरी पर गया था. करीब कुछ देर बाद हमारे गांव के चन्देश्वर महतो का पोता विकास उम्र 18 वर्ष ने घर पर बताया कि गांव से धवरी रामनगरी जाने वाली खरंजा सड़क के दाहिने और 200 गज पूरब कटसा रोड में खेत के पास उमेश महतो तीन व्यक्ति को मारते पीटते हुए देखा गया. लहुलुहान हालत में अपने मोबाइल के साथ गिरा पड़ा है. उसकी सूचना पर हम अपने पतोह सुनिता देवी तथा सहयोगी देवचन्द महतो, संजय महतो के साथ उसके बाद बेहतर इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से मशरक अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई.

उनका कहना है कि पुराना भूमि विवाद को लेकर शिवनाथ महतो पिता शंकर महतो ग्राम धनौता थाना महाराजगंज (सिवान) जो हमारे गांव में ससूराल में बसे हैं तथा दूसरा धवरी गोपाल एवं एक बगल गांव के व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी चार दिन पूर्व में दी गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

मशरक : मशरक मलमालिया मुख्य मार्ग पर बनसोही बाजार के समीप पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मशरख अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की स्थिति नाजुक देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसैया गांव निवासी धर्मनाथ मिश्र के पुत्र राजेश कुमार मिश्र बताया जाता है.

राजेश कुमार मिश्र अपने घर से मशरक बाइक से जा रहा था इसी बीच बनसोही बाजार के पास बाइक में पीकअप वैन ने धक्का मार दिया. पुलिस ने पीकअप वैन को पकड़ थाना ले आयी. पीकअप वैन पर तरबुजा लदा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक ओर जहां सभी घरों से निकलने में परहेज कर रहे है, वैसे में कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए लोग सक्रिय भी दिख रहे है. प्रारम्भ में वैक्सीन को लेकर फैलाई गई तरह तरह की भ्रांतियां अब नदारद है. शहर से लेकर गांव हर ओर वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों की भीड़ है.

जिला प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के लिये सरकारी विद्यालयों में केंद्र बनाया गया है. बुधवार को जिले के मशरक स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मशरख में वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था काबिले तारीफ रही. 18 से 44 आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर पहुंचे लेकिन केंद्र पर प्रशासनिक व्यवस्था को देख सभी ने उस व्यस्था में अपनी भी सहभागिता दी.

दरअसल वैक्सीनेशन को लेकर मशरक स्कूल परिसर में चुनाव की तरह महिला और पुरुष की कतार लगाई गई थी. साथ ही साथ कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनज़र सभी लोगों के लिए एक एक घेरा बनाया गया था. जिससे सभी समाजिक दूरी का पालन कर सके.

जनता ने भी इस प्रोटोकॉल को बनाये रखने में भरपूर सहयोग दिया. सभी अपने अपने घेरे में दिखे जिससे कि सामाजिक दूरी बनी रही. केंद्र पर इस व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने मशरख बीडीओ की तारीफ करते हुए इस कार्य के लिए बधाई भी दी है. साथ ही जिले में इसी तरह कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने का आह्वान किया है. जिससे कि सारण जिला जल्द से जल्द कोविड के संक्रमण से मुक्त हो सकें.

0Shares

Chhapra: जिला के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के स्वर्ण व्यवसायी से एसएच 90 पर लूटपाट के मामले को पुलिस उद्भेदन करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव के बाबूदीन अली के पुत्र जुनैद अली है इस लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है।

इस लूट कांड में उसके साथ पड़ोसी गांव के टाइगर और लखनपुर गांव के भंटा नामक दो अन्य बदमाश शामिल थे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी शम्भू साह से 30 हजार नगद रुपये और सोने चांदी के जेवरात के झोले के लूट के मामले में 22 अप्रैल 2021 को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

घटना के वक्त व्यवसायी अपना सोना चांदी के दुकान बंद कर स्कूटी से आ रहा था। उसी समय लखनपुर गांव में पीछे से बाइक पर सवार अपराधियो ने स्कूटी के ओभर टेक कर घेर लिया और पिस्टल से फायर कर दिया और लखनपुर के भंटा ने स्वर्ण व्यवसायी संभु साह के हाथ से कपड़े का झोला छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस मो गुप्त सूचना मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ लोग इक्कठा हुए है पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच देख कर सभी अपराधी भागने लगे इसी बीच एक युवक अपराधी पकड़ा गया।इसने बताया कि गोपालगंज जिला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवाशी बाबुदिल अली के पुत्र जुनैद अली है उसने स्वीकारा की सोना व्यवसायी से जुनैद अली व टाइगर और लखनपुर गांव के भंटा ने सोना चांदी व रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गए थे।

0Shares

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के हंसाफीर गांव में एक युवक ने अपने मृत बड़े भाई की विधवा पत्नी से शादी किया पर परिजन इस शादी से नाखुश हो गए. परिजनों ने शादीशुदा पति-पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. मामले में दोनों पति पत्नी और 2 साल के बच्चे ने मशरक थाना पुलिस के पास पहुच कर अपनी फरियाद लगाई.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कारवाई करते हुए दोनों को तत्काल बगल के चाचा के घर में प्रवेश दिलाया. वही दूसरे दिन ही बच्चा का कपड़ा मकान से जाकर निकालने पर जमकर मारपीट की हुई. जिसमें पति को बचाने आई बहन भी घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया.

घायल पप्पू कुमार पिता रामचंद्र राम और विवाहिता बहन बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी संजय राम की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई. मामले में घायल बहन ने बताया कि उसको तीन भाई हैं बिनोद कुमार राम, धर्मेंद्र राम, पप्पू कुमार राम जिसमें सबसे छोटे भाई की शादी नही हुई है वही बड़े भाई धर्मेंद्र राम की शादी बीते तीन साल पहले सोनी कुमारी से हुई और बाद में भाई धर्मेंद्र कुमार की बीमारी के चलते मौत हो गई. मृत्यु होने के बाद विधवा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा उसके सामने अपने दो साल के बेटे आर्या की परवरिश मुश्किल हो गयी. वही परिजनों ने छोटे भाई पप्पू की शादी तय करने लगे जिसका विरोध कर भाई पप्पू ने बीते महीने पहले विधवा भाभी सोनी से शादी कर ली जिसका परिवार वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. जिसमें मामले में थाना पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई गई.

0Shares