मशरक: मशरक-मलमलिया एसएच- 73पर देवरिया नहर के पास पिक अप भान – बोलेरो की टक्कर में आधे दर्जन लोग गंभीर रूप घायल हो गया। घायलो को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायलो की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सभी घायल सिवान जिले बसंतपुर थाना क्षेत्र के डबछो गाव के बताए जाते है। सभी पंजाब से घर आ रहे थे। घायलों ने बताया कि पंजाब से ट्रेन से छपरा आए वही से बोलेरो से घर जा रहे थे कि देवरिया के पास बोलेरे में पीकप ने टक्कर मार दी।
दोनो वाहनो की टक्कर की आवाज के बाद सवार लोगों के चिल्लाने की आवाज पर अगल बगल के लोग पहुचे तथा अस्पताल पहुचाया। घायलो में सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के डबछू गांव निवासी शम्भू राम 50 एवं उनकी पुत्री काजल कुमारी 18 एवं प्रियंका कुमारी 22 तथा पत्नी कलावती देवी 45 जगतपुर बंगरा गांव निवासी मंगल राय के पुत्र चालक सिकन्दर राय 30 तथा डमछो के राजेन्द्र राम के पुत्र राहुल कुमार 22 बताया जाता है।