दुर्गा पूजा को लेकर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च

पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर, थानाध्यक्ष इशुआपुर सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद

isuapur: दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन, सारण द्वारा जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज इसुआपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

सारण पुलिस की ओर से पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

0Shares

Chhapra: कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन, अनुशासनहीनता एवं कनीय के प्रति व्यवहार कुशल नही रखने को लेकर थानाध्यक्ष, मशरक को लाइन हाजिर किया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मशरक थाना कांड सं0-367/25, दिनांक-27.08.2025 में गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत उसके अग्रसारण में बरती गई लापरवाही, कनीय स्तर के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन एवं समुचित सहयोग प्रदान नहीं करने तथा थाना में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में कनीय स्तर के पदाधिकारी के भरोसे छोड़ देने जैसे गंभीर आरोप पर की गई जाँच के आलोक में यह पाया गया कि थानाध्यक्ष, मशरक थाना, पु०नि० रणधीर कुमार का यह कृत उनके पद व दायित्वों के प्रति घोर अनुशासनहीनता, मनमानेपन, आदेश उल्लंघन एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।

उक्त प्रकरण के अतिरिक्त, पूर्व में भी मशरक थाना कांड सं0-299/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की अदला-बदली का मामला, पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार, जैसे आरोपों पर इनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, परन्तु पु०नि० रंधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना द्वारा अबतक इस संबंध में भी कोई जबाव नही दिया गया।

उक्त बरती गई लापरवाही के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा से अनुमोदनोपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०नि० रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, सारण वापस किया गया है।

सारण पुलिस ने स्पष्ट करती किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेश उल्लंघन अथवा अनुशासनहीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस बल के प्रत्येक पदाधिकारी से अपेक्षा है कि वे कानून व्यवस्था की रक्षा, आमजन की सुरक्षा तथा पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

0Shares

Chhapra/Mashrak: मशरक के एक निजी विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड सारण का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर बड़े उत्साह के साथ आरंभ हुआ। यह शिविर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के पत्र के आलोक में संचालित हो रहा है। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य राजीव सिन्हा एवम निर्देशक मुकेश कुमार ने संयुक्त रुप से किया।

यह प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होना है।

शिविर में प्रशिक्षक अरुण परासर,पूजा अमर,प्रणव,ऋषिका एवं आशुतोष प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, दिनेश कुमार, देवेन्द्र सिंह एवं अंजली कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

यह प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होना है। इसमें स्काउट-गाइड बालक एवं बालिकाएँ स्काउटिंग के विभिन्न नियम, गांठें, प्राथमिक उपचार, राष्ट्रगान, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार सहित अनुशासन, दल निर्माण एवं समाज सेवा की भावना से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण,आत्मनिर्भरता,सामाजिक सहयोग एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

0Shares

Chhapra: मशरक थानांतर्गत मशरक पूरब टोला वार्ड नं0-06 में बच्चों-बच्चों के खेल में हुए मामूली विवाद आगे चलकर दो पक्ष के बीच हलकी झड़प का रूप ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति सामान्य रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज पी.एच.सी. मशरक में कराया जा रहा है।

इस घटना की सूचना उपरांत मशरक थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

इस संबंध में दोनों पक्षों के 10 व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

0Shares

Chhapra: महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के अनुज दीनानाथ सिंह का शनिवार को डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र युवराज सुधीर सिंह ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान दीनानाथ सिंह के बड़े भाई पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, छोटे भाई बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह समेत परिवार और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थें। 

इससे पूर्व मशरक स्थित उनके पैतृक आवास पर सभी ने अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि देने के दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी फफक पर रो पड़े। आसपास खड़े लोगों ने उनको सहारा दिया। वे बेहद भावुक हो गए।

मशरक स्थित उनके पैतृक आवास से शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। शव यात्रा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत परिवार के सभी सदस्यों ने कंधा लगाया। पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद थें। 

0Shares

Chhapra: मशरक थानांतर्गत ग्राम अरना में पूर्व में आंधी में गिरे आम चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिस संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।

इसी क्रम में दिनांक 10 जून 2025 को एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट की गई, जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में कराया जा रहा है, जहां सभी की स्थिति वर्तमान में सामान्य है।

सारण पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फ़र्दब्यान की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी हेतु मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत मशरक थाना के थानाध्यक्ष के पद  पु०नि० रणधीर कुमार-01 वर्त्तमान पदस्थापन, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई, सारण को
थानाध्यक्ष, मशरक थाना, के पद पर पदस्थापित किया गया है।  उन्हें अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अपराध नियंत्रण और कर्तव्य विफलता को लेकर मशरख थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

0Shares

Chhapra: अपराध नियंत्रण और कर्तव्य विफलता को लेकर मशरख थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर अपराध नियंत्रण व कर्तव्य विफलता के लिए पुलिस निरीक्षक अजय कुमार थानाध्यक्ष मशरख थाना को लाइन क्लोज करने के लिए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस उप- महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा को अनुशंसा भेजी गईं थी।
पुलिस उप- महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा के अनुमादनोपरांत पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस निरीक्षक अजय कुमार थानाध्यक्ष मशरख थाना को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज किया गया है और विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
0Shares

Chhapra: सारण जिले के मशरक उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी मना रहे उत्पाद थाना के 3 पदाधिकारी, कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 22.01.25 को मशरक थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्पाद थाना मसरख के कर्मियों द्वारा शराब पीकर उत्पाद थाना पर नाच-गान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उक्त सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये मशरक उत्पाद थाना में छापामारी की गई और छापामारी के क्रम में कर्मियों के पास से एवं उनके कमरे से कुल 5 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद कर 03 पुलिस पदाधिकारी, कर्मी 1. पु०नि०-सह- थानाध्यक्ष सुनील कुमार, 2. पु०अ०नि० कुंदन कुमार, 3. सि० संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए पु०अ०नि० कुंदन कुमार और सि० संतोष कुमार के शराब पीने की वैज्ञानिक पुष्टि किया गया है। इस संबंध में 6 उत्पाद थाना कर्मियों के विरुद्ध मशरक थाना कांड संख्या-21/25 दर्ज किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ऐसी सूचना प्राप्त हुयी है की पूर्व मे भी इन सभी के द्वारा थाना पर नर्तकियों को लाकर डांस कराया जाता था और शराब पार्टी की जाती थी।

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मशरख के साथ मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न अंचलों में विभिन्न प्रयोजनों को लेकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अमनौर में कृषि फार्म हेतु, मढ़ौरा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कार्यालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों, कर्मियों के आवास निर्माण हेतु, शिल्हौड़ी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तरैया में कृषि कॉलेज तथा औद्योगिक क्षेत्र हेतु, मशरख में कारा निर्माण तथा कृषि फार्म हेतु एवं उक्त अंचलों में अवस्थित चीनी मिल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा मशरक थाना अंतर्गत बहरौली ब्रह्मपुर स्थान में शराब के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब से होने वाली क्षतियों से अवगत कराते हुए सभी सामाजिक बुराई से दूर रहने की, आमजनों से अपील की गई।

0Shares

Chhapra: साईबर अपराधियों के साथ खिलाफ सारण पुलिस ने अभियान चला रखा है। इस अभियान में अंतर्गत विगत महीनों में साइबर ठगी के कई कांडों का उद्भेदन किया गया है।

इसी क्रम में सारण साइबर थाना के द्वारा उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला समेत तीन साइबर अपराधियों को गिरफतार किया गया है।

इन साईबर अपराधियों के द्वारा सारण के मशरक निवासी एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख से अधिक राशि की ठगी की गयी थी।

पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना सारण, अमन ने बताया कि खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सैयद अपराधियों ने सारण के मशरक निवासी विकास कुमार से 45 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर विकास कुमार द्वारा सारण साइबर थाना में कांड संख्या 344/24 दिनांक 3 नवंबर 2024 को दर्ज कराया गया था। इस कांड को धारा 303(2)/ 318(4)/319(2) बीएनएस एवं 66(सी)/66(डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें विकास शर्मा, पिता राकेश शर्मा, न्यू डिफेंस कॉलोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद और सुभाष पाल, पिता खुशपाल, पुर परसी, मुरादनगर गाजियाबाद शामिल हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर हुआ उस बैंक खाते का चेकबुक एवं अन्य बैंक खाते का 8 चेक बुक, 10 एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इस कांड के उद्भेदन में अमन, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुअनि नीरज कुमार यादव, महिला सिपाही कल्पना कुमारी और सिपाही ललटू कुमार शामिल थे।

0Shares