Chhapra: सारण में जदयू नेत्री सह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माधवी सिंह लोगों की मदद के लिए आगे आयी हैं. उन्होंने कहा कि जिनको भी खाने पीने की दिक्कत, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी या किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए वो हमारे द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: राशन कार्ड- बैंक खाता विहीन लोगों के लिए गंभीर हुए मढ़ौरा विधायक, सरकार को भेजा पत्र

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को फ्री 24 घण्टा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावें उन्होंने बताया कि यदि कहीं राशन की कालाबाज़ारी हो तो भी बताएं ताकि दुकानदार पर कारवाई करायी जाएगी.

उन्होंने सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8877522999 और 9472851199जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा MLA डॉ सी एन गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विधायक निधि से 50 लाख की राशि देने की घोषणा की

राज्य सरकार कर रही है बेतहर काम
उन्होंने इस संकट के समय राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की. माधवी सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने 100 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही लोगों को 1 महीने का मुफ्त राशन देने का काम रही है. यही नहीं कार्डधारियों को 1000 रुपये खाते में भी भेजे जाएंगे.

जनता से की घर से न निकलने की अपील
उन्होंने मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत सारणवासियों को लॉक डाउन की अवधि में घर से न निकलने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि अभी जो महामारी फैली है तो इस समय लोगों को संयम व समझदारी के साथ अपनी अहम जिम्मेदारी निभाना होगा. यह वायरस तेजी से फैल रहा है यदि हम घर से नहीं निकले तो ही इसपर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि हम घर से निकले तो हमारी व दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ेगी, इसलिए बाहर न जाएं व खुद को व दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं.

0Shares

Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में होली के अगले दिन सुबह-सुबह पेड़ से लटका मिला जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने शव लटकने की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मृतक का नाम धर्मेंद्र राय बताया जा रहा है. आशंका है कि उसकी हत्या कर फिर से पेड़ को लटका दिया गया.

हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा चुके थे. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस श्मशान घाट पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कोलकाता में ट्रक ड्राइवरी का काम करता था होली में अपने घर आया था.वही आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार को मृतक और उसके भाइयों व पिता के बीच झगड़ा भी हुआ था.

0Shares

Chhapra: रविवार को पटना में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यभर से जदयू नेता व लाखों कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेत्री माधवी सिंह के नेतृत्व में 16 सौ से अधिक जदयू कार्यकर्ता 300 गाड़ियों के काफिले के साथ पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. माधवी सिंह जो जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष भी है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई. सारण के माझी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन को कार्यकर्ताओं ने मिलकर सफल बनाया है.

माधवी सिंह ने कहा कि इस बार भी बिहार की जनता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है. आज कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हाथों को और भी मजबूत करने का कार्य किया है.

इस मौके पर कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. छपरा से जदयू के अन्य सभी नेता-कार्यकर्ता भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. सारण जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

0Shares

 

Manjhi: यूपी बिहार के लोगों के दिलों को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार का काम लग्न के पहले पूरा कर लिया जाएगा. यह बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को मांझी घाट पर आयोजित जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करती है, वह दिखता है.

अपने सम्बोधन में महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यूपी बिहार के लोगों के बीच रोटी-बेटी का सम्बंध है. उन्होंने कहा कि यह सेतु यूपी तथा बिहार के लोगों के स्वर्णिम भविष्य का द्योतक है. इतनी कम अवधि में सेतु की जर्जर हालत के लिए जिम्मेवार दोषी के खिलाफ संसद में आवाज उठाया जाएगा.

इससे पहले सांसद ने दो करोड़ की लागत से जयप्रभा सेतु का मंत्रोच्चार व विधि विधान से कार्यारम्भ किया. मौके पर यूपी तथा बिहार के सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. लोकनायक जेपी और पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर का नाम लेना भूल गए सांसद


जेपी की पत्नी के नाम पर तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर के अथक प्रयास से बने जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि द्वय अपने सम्बोधन में दोनों नेताओं का नाम तक नही लिया. वरीय भाजपा नेता राम प्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में सेतु का अबतक उदघाटन नही किये जाने का मुद्दा उठाया.

जयप्रभा सेतु पर भारी वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा, यह जानकारी एन एच आई के तकनीकी सहायक योगेंद्र प्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया की तीन माह में सेतु का सड़क व रेलिंग आदि नए कलेवर में यात्रियों को सौंप दिया जाएगा. शनिवार से सेतु के दोनों तरफ बैरियर लग जायेगा तथा भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बन्द कर दिया जाएगा.

समारोह को यूपी एन एच ए आई के तकनीकी सहायक योगेंद्र प्रताप सिंह, बलिया जिला भाजपाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, राम प्रकाश सिंह, हेमनारायण सिंह, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य राणाप्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra/Majhi: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत माझी प्रखंड के भाजौना गांव में संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए भूतपूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह, सचिदानंद कुमार, हवलदार महम्मदपुर ओपी, ललन पासवान ग्रामीण पुलिस, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, सचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के संचालक मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह, विश्वनाथ सिंह एवं राकेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप सेदीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

पिछले दो वर्षों से संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. मुख्य अतिथि भुतपूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अगर हमें अपने भारत को बहुत तेजी से आगे बढ़ाना है तो सभी को मिलकर समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित करना होगा तभी जाकर हम एक समृद्ध भारत का निर्माण कर पाएंगे.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने कहा कि हमारा सपना है देश का हर बच्चा साक्षर बने एवं अपने देश निर्माण में भागीदारी निभाए. इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले मांझी प्रखंड के अनुज कुमार सिंह, गजेन्द्र महाराज, मनीष पांडे, प्रियंका कुमारी, प्रशांत कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात के विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा भजौना केंद्र के छात्र रोहित कुमार को को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया.

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव से पुलिस ने शराब से लदी एक पानी के टैंकर को जब्त किया है. साथ ही लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार किया है. वही 2923 लीटर शराब जब्त किया है.

थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उतर प्रदेश से बिहार में शराब के तस्कर शराब को पानी के टैंकर में छुपाकर ला रहे है.

सूचना के आधार पर चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच किया गया. पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने टैंकर में शराब होने की बात बताई. उन्होंने बताया कि चालक ने बताया कि टैंकर के आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब लादी गयी थी.

ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने टैंकर के लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शराब की डिलीवरी लेने वाले तस्करों की पहचान कर ली है. टैंकर से 180 एमएल की 330 कार्टून के अलावा 400 पीस शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की मात्रा 2923 लीटर बतायी जाती है. इस मामले में नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

0Shares

Chhapra: बिहार को यूपी से जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु की मरम्मत का कार्य 14 फरवरी से शुरू हो सकता है. सड़क मार्ग से बिहार को यूपी से जोड़ने वाला यह पुल जर्जर हो चुका है. पूल पर बनी सड़क में कई गड्ढे हो गए हैं.

हालांकि काम शुरू होने पर भारी वाहनों का परिचालन बंद हो जाएगा. सेतु की जर्जर हालत तथा दो गार्डन के क्षतिग्रस्त होने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा सेतु की मरम्मत के लिए दो करोड़ रुपए सहित यूपी के गाजियाबाद से मांझी घाट तक की सड़क मरम्मत के लिए 15 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. बताते चलें कि आए दिन सेतु पर सड़क की जर्जर होने से दुर्घटनाएं हो रही है. लोगों के आग्रह पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था. हालांकि जयप्रभा सेतु के जर्जर और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन कर विभिन्न माध्यमों से प्रमुखता से लोगों ने आवाज उठाया था.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया में बेखौफ अपराधियों ने नए साल के दूसरे दिन सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों द्वारा लूट को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम की गयी फायरिंग से एक युवक घायल हो गया. जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से 1.85 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में रास्ते मे अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरने की कोशिश की इस दौरान अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें: अब चलती ट्रेन में ही प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे यात्री, छपरा जंक्शन से हुई शुरुआत

घायल अरियाव टोला निवासी मनोज यादव ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ चौराहे के समीप बैठे थे. तभी अचानक कुछ बाइक सवार असमान्य गति से आ रहे थे. जैसे ही वो उठकर खड़े हुए उन से एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों को लगा कि वहां बैठे लोग उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि गनीमत यह रही कि गोली व्यक्ति के सीने से छटककर बाएं हाथ में लगी और आर पार हो गई. इसके बाद घायल को लोग इलाज के लिए पीएचसी ले गए. वहां से डॉक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

मांझी: मांझी की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित किया जाएगा तथा मांझी का राम घाट को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उक्त बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव का उद्घाटन करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही.

इससे पहले सांसद व पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया. सांसद ने अगले वर्ष से दो दिवसीय आयोजन की आयोजकों को सलाह दी. पूर्व विधायक ने कहा कि मांझी के लोग गंगा जमुनी तहजीब के पक्षधर हैं तथा मांझी की आतिथ्य शैली का देश प्रदेश में लोग गुणगान करते हैं.


आयोजन समिति के संयोजक ई सौरभ सन्नी ने सभी आगत अतीथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. समारोह को हेम नारायण सिंह, मनोज प्रसाद, सरपंच अरुण सिंह, महेश यादव, प्राचार्य रघुनाथ ओझा, शिवाजी सिंह, रामायण दास दिवाकर सिंह, बिजेन्द्र तिवारी, चंचल सिंह, नागेन्द्र ठाकुर तथा मनोज कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया. संचालन रंजन शर्मा ने किया.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा रिविलगंज एवं माँझी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया जिसमें माँझी का मधेश्वर घाट खतरनाक पाया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंण्डल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि इसे खतरनाक घाट घोषित करें और माइकिंग कराकर इस घाट पर आने वाले छठ व्रतियां से बगल में स्थित रामघाट एवं बैरिया घाट पर व्रत करने का अनुरोध करें.

जिलाधिकारी के द्वारा रिविलगंज के नाथबाबा घाट एवं माँझी के रामघाट की तैयारी की प्रशंसा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा छठ पूजा समिति के द्वारा कराये गये कार्यों की भी सहाहना की गयी.

घाटों के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओे सदर अभिलाषा शर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सहीत बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छठ पूजा के मद्देनजर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिह सिग्रीवाल ने माँझी के राम घाट सहित दर्जनों घाट का निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ मौके पर मौजूद माँझी के सीओ दिलीप कुमार भी मौजूद रहे.

श्री सिग्रीवाल ने नाव के सहारे प्रत्येक घाटो पर पहुँच पानी की गहराई का जायजा लिया. वही मौजूद सीओ को बैरिकेडिंग और ज्यादा खराब घाटो पर मिट्टी गिरा कर समतल बनाने का निर्देश दिया.

0Shares