चार राज्यों में पार्टी की जीत विकास और विश्वास की जीत है: सिग्रीवाल

जलालपुर : चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत विकास और विश्वास की जीत है. लोगों ने जाति धर्म और अगड़ा पिछड़ा के पिंजरे से निकलकर के भाजपा को जिताया है उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर में अपने आवास पर कही.

वे जीत का जश्न मनाने के लिए इक्ट्ठा हुए भाजपा कार्यकर्ताओ के समूह को सम्बोधित कर रहे थे.भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अबीर गुलाल लगा तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होने कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि चार राज्यों की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास जताया है. योगी आदित्यनाथ ने 37 सालों का पुराना इतिहास स्थापित किया है.

2017 में सरकार बनी थी और पुनः 2022मे सरकार बन रही है. जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए अपना आशीर्वाद दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व संरक्षण तथा दिशा निर्देश में राज्य का उत्तरोत्तर विकास होगा. लोगो को गुंडाराज से मुक्ति मिलेगी. राज्य का सर्वांगीण विकास होगा. भाजपा की बड़ी जीत में राज्य के विकास के साथ लोगों का सम्मान भी जुड़ा हुआ है. इस जीत मे प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास जुड़ा है.

मौके पर वरिष्ठ नेता वॄजमोहन सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, हेम नारायण सिंह, अमरजीत सिंह, अनिल सिंह, गुड्डू चौधरी, उपप्रमुख संजय यादव, पंकज सिंह, निलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

महेंद्र मिश्र जयंती को लेकर हुई बैठक, समिति के सदस्यों ने दो दिवसीय आयोजन का रखा प्रस्ताव

जलालपुर: आगामी 16 मार्च को पूर्वी धुन के जनक पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती समारोह को मनाने को लेकर आवश्यक बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई.

इस आशय की जानकारी देते हुए पं महेन्द्र मिश्र स्मारक समिति के सदस्य विजय कुमार यादव ने बताया कि उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न तैयारी समिति की बैठक मे समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जयन्ती समारोह दो दिनो तक मनाया जाय. 15 मार्च को कवि सम्मेलन एवं 16 मार्च को प्रत्येक वर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाय.

मौके पर पंडित महेंद्र मिश्र स्मारक समिति के संयोजक कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी, पं महेन्द्र मिश्र के प्रपौत्र पं रामनाथ मिश्र, ललनदेव तिवारी, नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, मनोज कुमार मिश्र, राजेश राय, पप्पू कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर कुमारी अंजू, अंचल पदाधिकारी, जलालपुर, डीसीएलआर छपरा सदर, सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीओ अरशी शाहीन, चांदनी सुमन उपस्थित थे.

0Shares

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

जलालपुर: संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र मजबूत होता है उक्त बातें विधान पार्षद डा वीरेन्द्र नारायण यादव ने कही. वे जलालपुर के अशोकनगर स्थित मध्य विद्यालय परिसर मे शिक्षक संवाद कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

उन्होंने शिक्षकों की पेंशन की मांग पर कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाय, यह शिक्षकों तथा कर्मचारियों के हित मे है. इसके लिए उन्होने सदन में संकल्प डाला है, जिस पर उन्हें 10 मिनट की चर्चा के लिए समय मिलेगा, जिसमें वे शिक्षकों व कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बात रखेंगे. इसके लिए थोड़ा बड़ा आंदोलन की भी जरूरत है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों का वाजिब हक समय पर मिले, शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई पदाधिकारी या असमाजिक तत्व खिलवाड़ न करे उसके लिए संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ेंगे, हम आपके साथ हैं.

उन्होंने कहा कि आपने हमें एमएलसी बनाया है, हमारी कोशिश है कि हर क्षेत्र में विकास हो. उन्होंने बताया कि एसेम्बली में प्रश्न पूछकर छपरा मे 14 करोड़ का प्रेक्षा गृह बनवाया है. जिसका 75% कार्य पूरा हो चुका है. इसके लिए मुख्यमंत्री से कोरोना काल मे चर्चा की थी कि सभी कमिश्नरियो में प्रेक्षा गृह बन गया है, सारण में नहीं बना है. पूरा कोरोना कॉल में सिर्फ सारण में ही इसका निर्माण कराया गया. यह प्रेमचंद रंगशाला के बाद दूसरा सबसे बड़ा रंगशाला है.

उन्होंने कहा कि आपने मुझ पर भरोसा किया है उस पर हमारी कोशिश है कि उस भरोसा पर कोई खरोच नहीं आए. इसके लिए मैं कार्य करूगा यदि आपने आने वाले चुनाव मे पुन: सहयोग दिया तो आप की गरिमा और विश्वास को कभी गिरने नहीं दूंगा. हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सारण की गरिमा प्रभावित हो. समाज में हर व्यक्ति इज्जत और प्रतिष्ठा से रहे, सभी को प्रतिष्ठा मिले इसके लिए अनवरत कार्य करता हूं.

संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमे अशोक कुमार ने एमएसीपी की कटौती का मामला उठाया और उन्हें इस मामले में पहल करने की मांग की. वही अखिलेश्वर पांडेय ने जलालपुर मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों को भी नये परिसीमन के आधार पर शहरी आवासभता देने की मांग की. कई शिक्षकों ने 15% वेतन वृद्धि को क्रियान्वित करने की भी बात कही.

डॉ एसपीएस ज्ञानेश्वर जी, सुभाष राय, आलोक कुमार, अंबिका राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र जी, सर्फुद्दीन, संजय कुमार चौधरी धर्मनाथ सिंह राजेश पांडेय सहित कई अन्य भी थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: बसडीला-जलालपुर पथ पर लोग बुधवार सुबह से ही जाम से जूझ रहें हैं. बसडीला रेलवे क्रासिंग से हसुलाही बाजार तक चार किलोमीटर तक लेगे महाजाम से आम लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ा.

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ट्रक सुबह साढे पांच बजे से समाचार प्रेषण तक खड़े थे. इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बसडीला की ओर ढाला से सटे एक ट्रक बीती रात 11.30 बजे से खराब हो गया है. जिसके कारण एन एच 531 पर एन आर एल पेट्रोल पम्प से पियानो पोखरा तक, वही बसडीला ढाला से हसुलाहीं बाजार तक एक तरफ सैकड़ो ट्रक खड़ा होने पर विवश. हैं. आवागमन बसडीला जलालपुर मे पूरी तरह ठप्प है. वहीं खराब पड़े ट्रक को बनाने के लिए मिस्त्री लगे हुए हैं. A valid URL was not provided.

0Shares

अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

जलालपुर: बसडिला जलालपुर मुख्य मार्ग पर कोल्हापुर मठिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मंगला पुर मठिया गांव के 70 वर्षीय राम आशीष तिवारी के रूप में की गई.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बस जिला जलालपुर मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
इतना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर रोड जाम हटवाया लगभग 2 घंटे बाद आवागमन प्रारंभ हुआ. थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

जलालपुर एक छात्र यूक्रेन में फंसा, जबकि उसकी बड़ी बहन पोलैंड के रास्ते वापसी की ओर

डोरीगंज में रिबेल पब्लिक स्कूल का एमएलसी एवं विधायक ने किया उद्घाटन

हत्याकांड सहित दर्जनों कांडों में वांछित कुख्यात टिंकू शर्मा समेत पांच अपराधकर्मी गिरफ्तार

ग्रामीणों के अनुसार राम आशीष तिवारी वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी थे. परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र एवं तीन पुत्री की जिम्मेवारी पर थे. ग्रामीणों ने गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

ग्रामीणों का कहना था कि सड़क अच्छे होने की वजह से मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन यहां से तेज रफ्तार में गुजरते हैं. जिससे दुर्घटना होती है. अधिकारियों ने ग्रामीणों की इस मांग को बड़े अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.A valid URL was not provided.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया पंचायत के पोझियां ग्राम के यूक्रेन मे मेडिकल की पढाई करने वाला एक होनहार छात्र वहां के वर्तमान हालात मे फंसा हुआ है जबकि उसकी बहन पोलैंड के रास्ते घर वापसी की ओर है.

उनके बाबा तथा दादी, माता पिता व परिजन काफी डरे हुए हैं तथा रो रो कर उनका बुरा हाल है. वे बेटे की सुरक्षित घर वापसी के लिए लगातार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

यूक्रेन में फंसी है सारण की बेटी, परिवार वालों ने लगाई मदद की गुहार

जितेन्द्र चौधरी के पुत्र रितेश उजरोहड यूनिवर्सिटी मे एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है. वही पुत्री जीनिया टर्नोपील यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा है.

जिनिया तथा रितेश के बाबा बीरबल चौधरी ने बताया कि हमारे दोनों बच्चों को युद्ध की इस तरह की आशंका नहीं थी. जब रूस ने ताबड़तोड़ हमले शुरू किए तो पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. जो छात्र पड़ोसी देशों की सीमा के पास थे, वह दूसरे देश के माध्यम से भारत लौट गए. लेकिन जो लोग राजधानी कीव में थे उनमे से कई बंकरो में तथा कई भारतीय दूतावास में चले गए. जीनिया हॉस्टल में थी तथा रितेश कीव स्थित भारतीय दूतावास में है. पड़ोसी व रामजानकी उच्च विद्यालय साधपुर के प्राचार्य अवध किशोर चौधरी ने बताया कि लड़की से फोन पर बात हुई है. वह शनिवार को दोपहर यूक्रेन से सुरक्षित बचते हुए पोलै़ड की सीमा मे प्रवेश कर गई है. एक दो दिनों मे घर आ जाएगी. वही रितेश कीव स्थित भारतीय दूतावास में है. 

यूक्रेन से लौटे भारतीयों ने जताई खुशी, 250 और लोग लौटें स्वदेश

सभी परिजन हालात को देखकर रोने लगे. सभी ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि सरकार रुस से बात कर वहां फंसे सभी भारतीयों छात्रों को घर वापसी सुनिश्चित कराएं. रूस भारत का अभिन्न मित्र है. परिजनो ने बताया कि बेटी जिनिया ने बताया है कि वहां स्थिति भयावह है .सभी लोग होस्टल में लाइट बंद करके रह रहे थे. बाहर निकलने के लिए वाहनो मे ईंधन नही था काफी मशक्कत से मिल रहा था. उसके हास्टल से पड़ोसी पोलैंड की दूरी 900किमी है.

वहीं पड़ोसी व शिक्षक संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि बहन जिनिया वापस आ रही है इससे काफी खुशी है. वही रितेश के यूक्रेन में फंसे होने से सभी गांव वाले दहशत में हैं तथा ईश्वर से उसके सुरक्षित वापसी की दुआ मांग रहे हैं. सभी ने स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से इस बावत पहल करने की मांग की है.

0Shares

जलालपुर: पुलिस सप्ताह के पांचवे दिन शुक्रवार को जलालपुर थाना पुलिस के तत्वावधान में जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान मे फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें जलालपुर पब्लिक एकादश की टीम ने पुलिस एकादश की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

टास जीतकर पहले खेलते हुए पब्लिक एकादश की टीम ने 12 ओवरों में 5 विकेटो के नुकसान पर 159 रन बनाए. जिसमे अजहर अली ने 4 चौकों तथा 7 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए.

पुलिस की टीम की ओर से मुसुर ने 4 विकेट चटकाए.160 रनों का पीछा करने के लिए उतरी पुलिस की टीम निर्धारित 12ओवरों में 5 विकेटो के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी.पुलिस टीम की ओर से मुसूर ने 30 सर्वाधिक रन बनाए. मैच की अंपायरिंग पवन कुमार तथा विशाल कुमार ने की.

वहीं स्कोरिंग भास्कर तिवारी ने की जबकि विश्वजीत सिंह की कमेन्ट्री से दर्शक काफी रोमांचित हुए. विजेता तथा उपविजेता टीमों को थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, बीडीसी राजन तिवारी, कृष्ण कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान किया.मुसूर को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

मौके पर बोलते हुए थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने कहा इस फ्रेंडशिप मैच के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओ को नशा मुक्ति का संदेश देना है. वहीं आम लोगों तथा पुलिस के बीच सौहार्द का वातावरण भी बनाना है .मौके पर सोहराब अली, कौशल किशोर शर्मा, कौशल किशोर, मणीन्द्र पांडेय पुष्पेन्द्र तिवारी, राजेश तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा के निर्मम हत्या के विरोध मे बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कोपा मे निकाला मशाल जूलुस

जलालपुर: कर्नाटक में हर्षा की हत्या के विरोध मे बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कोपा नगर पंचायत में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस मे शामिल सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर्षा के हत्यारों को फांसी दो, हर्षा अमर रहे जैसे नारे लगा रहे थे. यदि शीघ्र हर्षा के हत्यारो को सजा नहीं दी जाती है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे छपरा जिला और पूरे बिहार समेत पूरे भारत में उग्र आंदोलन करेंगे.

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ विकास भारती, राजू ठाकुर, संजीत गुप्ता, हरेंद्र राम, सरोज राय, गुड्डू राय, मुकेश राय, गणेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, रंजन गुप्ता, किशन कुशवाहा, विकास राम, रंजन राम, दीपक गुप्ता मुंशी राय और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

लालपुर: संपूर्ण वेद तथा पुराणों में राम नाम की महिमा वर्णित है .चारों वेदों तथा चारों युगों में राम नाम का ही प्रभाव है, उक्त बातें श्री धर्म संघ वेद विद्यालय वाराणसी के प्राचार्य पंडित डा रत्नाकर मिश्र ने कही .वे बसडीला ग्राम में चल रहे अखंड राम नाम महायज्ञ के 81वे नवाह्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ मे शनिवार को दिवाकाल मे श्रद्धालू भक्तो को रामकथा सुना रहे थे .उन्होने कहा कि कलयुग में विशेष रूप से राम नाम का महत्व है .इसके अलावा तो दूसरा कोई उपाय ही नहीं है .
“वेदे रामायणम् चैव पुराने भारते तथा ,
आदि मध्ये तथा चन्ते हरि : सर्वत्र गीयते”

उन्होने कहा कि जिस पर राम की कृपा होती हैउसका सर्वत्र भला होता है .उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है .उसका बिगड़ा हुआ काम भी बन जाता है .प्रभु श्री राम का स्मरण करने वालों का हमेशा कल्याण होता.जो राम कथा का सत्संगी है उसके सहायक श्री बजरंगबली महाराज जी हैं. इस पर हनुमान जी महाराज भगवान राम से कहते हैं कि आप ही ने कहा कि जो आपका नाम लेगा उसका हम सदा ही भला करेंगे.उसे कभी डरने की जरूरत नहीं है.वहीं पं अनिल शास्त्री ,शिवबचन जी महाराज ने भी अपनी अमृतमयी वाणी से श्रद्धालु भक्तो के बीच कथा वाचन किया|मंच संचालन पं इंदूभूषण मिश्र कर रहे थे. वहीं यज्ञ संचालन मे हरिबल्लभ मिश्र, अमृतांशु भूषण मिश्र, सुरेश कुमार सिंह पं सीताराम त्रिपाठी ,प्रो दिवाकर मिश्र ,सुधाकर मिश्र, विजय मिश्र, अमलेन्दू मिश्र सहित क ई अन्य लगे हैं.बताते चले कि इस महायज्ञ की पूर्णाहुति, हवन व भंडारा 14फरवरी को सम्पन्न होगा.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया ग्राम में बंदरों के हमले में अपने दरवाजे पर घरेलू कार्य कर रहा एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पीड़ित किशोर विश्वनाथय साह का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया है. गंभीर स्थिति मे उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर होने पर जलालपुर पीएचसी रेफर कर दिया.

वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य अमर प्रसाद तथा वार्ड सदस्य बंटी प्रसाद ने उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सको ने इलाज के दौरान 16 टांके लगाए. समाचार प्रेषण तक किशोर का ईलाज जारी था. वहीं बंदरो के किशोर पर किए गए अचानक हमले से ग्रामीण सहमे हुए हैं.

0Shares

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में जलालपुर में निकाला गया कैंडल मार्च

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित महेंद्र मिश्र चौक के पास स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सभी लता दीदी अमर रहे, अमर रहे का नारा लगा रहे थे. कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे राजेश कुमार तिवारी व शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लता दीदी का अचानक जाना पूरे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है.

वे देश की आवाज थीं. उन्होंने देशवासियों के लिए तीस हजार से गीतों को मधुर स्वर दिया. उनके निधन से हम सभी स्तब्ध हैं.हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर प्रार्थना कर रहे हैं.

बाद में सभी ने महेंद्र मिश्र चौक के चारों तरफ लता दीदी के तैल चित्र के साथ कैंडल मार्च निकाला.बाद मे महेन्द्र मिश्र गोलम्बर पर कैडल लगा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.मौके पर अजय तिवारी, सुमन बाबा, राजेश तिवारी, बबलू राय, लालू चौधरी, घोष राय, रंजन तिवारी, अविनाश तिवारी, राज तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमीके दिन शनिवार को विभिन्न स्थानों में बने पूजा पंडालों में मां शारदा का पट खुलते ही जमकर जयकारे लगने लगे.

पूजा को ले खासकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा. कोरोना के कारण स्कूल व शैक्षणिक संस्थानो के बंद रहने से आकर्षण का केन्द्र विभिन्न गांवों मे युवाओ द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल बन गए हैं.

प्रखंड के जलालपुर बाजार, बिशनपुरा, मंगोलापुर मठिया, मिश्रवलिया, चतरा, पतिला, देवरिया, अनवल, बसडीला, सम्होता, बनकटा, कोपा बाजार, कुमना मे बने भव्य पंडालों मे मां शारदा की स्थापित सुन्दर प्रतिमाएं भक्तो के आकर्षण का केन्द्र बनी है.

मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो जैसे प्रार्थना गीतोसे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है. दोपहर तक सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां प्रतिमाओं का कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गया था.

मंगोलापुर मठिया व बसडीला मे बच्चे व युवा ढोल ,नगारे की थाप पर मां शारदा का जयकारा लगा रहे थे. सभी पूजा पंडालों का भव्य रूप अप्रतिम दिख रहा है.

0Shares