Chhapra: ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में जलालपुर थाना के एएसआई मंडुबा बारी और 3 होमगार्ड को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग की चेकिंग के दौरान ट्रकों से वसूली करते पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक हरेराम यादव के तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है. मंगलवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ें: भेल्दी गैंग रेप मामला: सारण पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, 3 अन्य की भी हुई पहचान

ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा.

आपको बता दें कि पंचायत सेवक के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

 

0Shares

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित दिव्यांग रथ वितरण समारोह में दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऐच्छिक कोष से 110  दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया गया.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दिव्यांग को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. दिव्यांगों को कहीं आने जाने में सहूलियत हो इसके लिए उन्हें स्कूटी का वितरण किया गया है. ताकि वह कहीं से भी कहीं आ जा सके और किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें. और आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए सभी आगे आये और मानवता का धर्म निभाये. 

उन्होंने कहा कि सूबे का कोई भी दिव्यांग सरकार की सेवाओं से वंचित ना रहे इसके लिए सभी प्रयास किये जा रहे है. सुशील मोदी ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की सराहना करते हुए है कि अबतक किसी सांसद ने जो काम नहीं किया वह सिग्रीवाल कर रहे है, जो सराहनीय है.  

दिव्यांगों होंगे आत्मनिर्भर: सिग्रीवाल
वही सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि दिव्यांगों को किसी का सहारा लेकर या विनती करके कही आना जाना पड़ता था. इन परेशानियों को देखते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूटी का वितरण किया गया है. इसके माध्यम से अब वे भी अपनी मर्जी से कही आ और जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें परिवार के किसी सदस्य या अन्य व्यक्ति पर निर्भर नही रहना पड़ेगा.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मनोरंजन सिंह धूमल,  जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, लोजपा के केशव सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,  भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा नेता राहुल राज, राणा प्रताप डब्लू, प्रकाश रंजन निक्कू समेत एनडीए के नेता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शनिवार की सुबह बसडीला के पास हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई. मृतक जलालपुर प्रखंड के अशोक नगर गांव निवासी प्रेम नाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह हैं. मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार की सुबह छपरा जंक्शन से ऑटो पकड़ के जलालपुर अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान बसडीला के पास ऑटो पलट गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

विकास की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई.

0Shares

Kopa: कोपा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर प्रखंड के मुसहरी गांव निवासी संजय शर्मा को उसकी पत्नी व पत्नी के भाई ने एक कमरे में बंद कर दिया था जिस वजह से उन्होंने कमरे में रखे मिट्टी के तेल से खुद को आग लगा ली. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पत्नी के भाई से हुई थी बकझक
परिजनों ने बताया कि संजय की पत्नी, राधिका का भाई मंगलवार को उसे मायके ले जाने आया था. इसी दौरान संजय से उसकी बहस हो गयी. जिसके बाद संजय ने पत्नी और बच्चों को मायके जाने से मना किया तो राधिका और उसके भाई ने संजय को कमरे में बंद कर मायके जाने के लिए सामान पैक करने लगे इसी दौरान संजय शर्मा ने आग लगा ली जिससे वह बुरी तरह झुलस गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई घटना के बाद संजय शर्मा के चाचा ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने राधिका के भाई को पकड़ लिया.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर नामांकन के दूसरे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ लिया. बुधवार को महाराजगंज संसदीय सीट के लिए कुल चार नामांकन हुए.

शहर की जानी मानी शैक्षणिक संस्था स्टडी पॉइंट के निदेशक एमके सिंह राठौड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. उन्होंने 2 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. खास बात यह रही कि नामांकन के दौरान समर्थक और प्रस्तावक के रूप में युवा उनके साथ दिखे.

महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया नामांकन

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र के विकास के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे है. उन्होंने कहा कि आज ना देश असुरक्षित है ना ही संविधान असुरक्षित है, अगर असुरक्षित कोई है नौजवान असुरक्षित है. उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाया जा रहा है. 5 साल की कमजोरी पर जनता को बरगलाने का काम हो रहा है. जिसका मैं विरोध करता हूँ.

उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता उनके साथ है चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित है.

लोकसभा चुनाव: सारण जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित

0Shares

Saran: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार के सुबह की है. मृतक हरिचरण पाण्डेय का पुत्र 35 वर्षीय लालमोहन पाण्डेय बताया जाता हैं. युवक ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आत्महत्या की सुचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स व महिला मित्र समूह के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर बाल विकास गांधी सेवा आश्रम, जलालपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम की शुरुआत गांधीवादी विचारक व विद्यालय के संचालक विजय कुमार, महिला सशक्तिकरण के प्रति कार्य करने वाली राठौड़ जया सोनल, महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिलारोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है. माहवारी स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है. समाज मे माहवारी से जुड़े कई मिथक है, आचार नही छूना, बाल नही धोना जैसे कई मिथक को समाज से दूर करना जरूरी है. संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

इस अवसर पर संस्था के भवर किशोर, प्रदीप कुमार, विनय कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

0Shares

Chhapra: शहर के कम्युनिटी रेडियो रेडियो मयूर ने अपने मतदान जागरूकता कार्यक्रमों में अगले पड़ाव के रूप में जलालपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया.

जलालपुर के बंगरा स्थित युवा सामाजिक संगठन माँ यूथ आर्गेनाइजेशन ने अपने युवाओं को इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया और सभी युवा इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 

रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण और रेडियो जॉकी रजत ने वहाँ युवाओं के बीच मे मतदान के महत्व के ऊपर युवाओं को जागरूक किया.

अभिषेक ने कहा कि हम सभी युवा हैं और समाज को बदलने का माद्दा रखते हैं, लेकिन सबसे ज़रुरी है की हम अपने मतदान के अधिकार को भी विशेष रूप से जानें.  कोशिश करें की ज़्यादा से ज़्यादा मतदान हो. 

इस दौरान युवाओं को निर्वाचन सूची में नाम कैसे जोड़ें, कोई त्रुटि हो तो कैसे सही कराए और कुछ विभिन्न ज़रूरी फॉर्म्स के बारे में भी बताया. युवाओं ने अपने सवाल भी रखे और ज़मीनी स्तर पर उठने वाले मुद्दों को भी साझा किया.

माँ यूथ आर्गेनाइजेशन की ओर से नितांत कुमार ने सभी युवाओं को मतदान में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने को प्रेरित किया साथ ही मौजूद संस्था की सचिव, उपाध्यक्ष के साथ कई सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोठियां जलालपुर परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में दोनों पदाधिकारियों को आते देख परीक्षार्थियों द्वारा चिट पुर्जा फेंके जाने लगे. जिस पर उस कक्ष में वीक्षक श्रीनाथ हरिजन एवं अनूप कुमार वर्मा को जिलाधिकारी ने वीक्षण कार्य से मुक्त करने का आदेश देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया. दोनों शिक्षक मध्य विद्यालय कोठेया जलालपुर के शिक्षक हैं. 


बताते चलें कि जिलाधिकारी के द्वारा वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि शिक्षक प्रत्येक पाली की परीक्षा के समय इस आशय का प्रमाण पत्र की उनके कक्ष में कोई चिट पुर्जा नहीं है और सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है देंगे. बावजूद इसके चिट पुर्जा पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा ब्रजकिशोर किंडरगार्डन, बी सेमिनरी, मध्य विद्यालय उमधा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठेया, उच्च विद्यालय जलालपुर, शंकर दयाल सिंह उच्च विद्यालय जलालपुर, गैलेक्सी रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल जलालपुर, जगलाल चौधरी कॉलेज, इंटर कॉलेज छपरा, एवं डिग्री कॉलेज छपरा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाएगी.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा की कॉपी के मार्किंग के दौरान शिक्षकों पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान दर्जनों लोग स्कूल में जबरन घुस गए और शिक्षकों की पिटाई कर दी. वही प्रायोगिक परीक्षा की कॉपियों को भी फाड़ दिया. इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पहले पीएचसी में भर्ती कराया गया. कुछ को छ्परा सदर अस्पताल भेजा गया

सड़क हादसे में मृत ASI को पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद गुप्त ने बताया कि शनिवार को जलालपुर हाई स्कूल में इंटर प्रायोगिक परीक्षा के कॉपियों की मार्किंग चल रही थी. इस दौरान विद्यालय परिसर में महराजगंज सांसद का भी कार्यक्रम चल रहा था. तभी कार्यक्रम में उपस्थित कुछ लोगों से स्कूली शिक्षक की कहासूनी हो गयी जिसके बाद सांसद ने समझा बुझाकर सबको शांत कराया दिया.

सांसद का कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर के समय 20 से अधिक अज्ञात लोग स्कूल में घुस आए. साथ ही कॉपी में मार्किंग कर रहे शिक्षकों को पीट कर घायल कर दिया. उन लोगों ने कई कॉपियां भी फाड़ दी. इस पिटाई में कई शिक्षक घायल हो गए. जिसके बाद हेड मास्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब तक जलालपुर थाना पुलिस स्कूल पहुंची तब तक असामाजिक तत्व फरार हो चुके थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: भारत युवाओं का देश है युवाओं से देश को बड़ी अपेक्षा है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने देवरिया ग्राम में कहीं. वे योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में शिक्षाविद् रामदेव पांडेय की द्वितीय पुण्य तिथि की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान व विज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों व प्रखंड के बेस्ट टीचर्स के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि युवा बेहतर कार्य कर देश को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. इसके लिए युवाओं को बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन, निरंतर अभ्यास व बेहतर आचरण की आवश्यकता है. इसमें क्विज प्रतियोगिता की बडी भूमिका है. य़ह दिमागी व्यायाम के रूप में उनके करियर को बेहतर बनाने में मदद करती हैं. उन्होंने य़ोगी बाबा क्विज क्लब द्वारा पिछले 19 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि य़ोगी बाबा क्विज क्लब के बारे मे चर्चा छोटे से गांव से निकलकर पूरे बिहार में हो रही है.

उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए कक्षा 4- 5 के टॉपर अनुषा कुमारी ग्लोबल पब्लिक स्कूल अनवल ,ग्रुप बी कक्षा 6,7 के आनंद दर्शन ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल जलालपुर, ग्रुप सी आठवीं के टॉपर दीपाली कुमारी राजकीय बुनियादी विद्यालय बलुआ बनियापुर, ग्रुप डी कक्षा नवम् के टापर सूरज कुमार संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सम्होता, ग्रुप `ई´ दशम के टापर ब्रजेश कुमार यादव यूनिक ट्यूटोरियल तथा ग्रुप एफ 12वीं के टॉपर अजीत कुमार कोपा को ट्रॉफी, डिक्सनरी व लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया. वही उन्होने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे कार्य करने वाले शिक्षकों मे से वर्ष 2018 के लिए पैनल टीम द्वारा चयनित पांच बेस्ट टीचर्स को तथा योगी बाबा क्विज क्लब के ह्वाट्स ग्रुप पर चलाए जा रहे बताओ तो जाने श्रृंखला के चयनित दस टापर्स को भी सम्मानित किया. इसके पहले उन्होने शिक्षाविद् के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए ग्रामीण डाक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर ने योगी बाबा क्विज क्लब के 19वर्षों के स्वर्णिम इतिहास के बारे विस्तार से बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश मिश्रा, साहित्यकार तीर्थराज शर्मा, शिक्षक जितेंद्र मिश्र रविंद्र सिंह गीतकार व कवि विजेंद्र तिवारी बीडीसी प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

स्वागत गीत शिक्षिका जयंती राय ने मधुर स्वर में प्रस्तुत कर सबमे श्रद्धाभाव भर दिया ।विजय बाबा की सांस्कृतिक मंडली ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना तथा महेंद्र मिश्र की पूर्वी गीतों से कार्यक्रम में शमा बांध दिया,

कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी, डिक्शनरी से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 2018 मे बेहतर कार्य करने वाले जलालपुर प्रखंड के 5 बेस्ट टीचर जितेंद्र मिश्र, रविंद्र सिंह, कामेश्वर राम, उमाशंकर साह, दिलीप कुमार सिंह को सांसद सिग्रीवाल ने अंग वस्त्र, डायरी पेन देकर सम्मानित किया. वहीं य़ोगी बाबा क्विज क्लब के ह्वाट्स एप ग्रुप पर चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम` बताओ तो जाने श्रृंखला ´में पिछले 3 महीनों में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 10 टॉपर्स को भी सांसद ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय़, पवन तिवारी व सुजीत दूबे ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर रामाशंकर मिश्र शांडिल्य प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, मंकेश्वर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय हीतेश कुमार सिंह अशोक तिवारी दिलीप कुमार सिंह मिथिलेश सिंह सोनू गिरी, विकास सिंह, रविंद्र कुमार, सुशांत रंजन, अर्पिता सिंह, विकास, अनिल सिंह, विनोद सिंह, बंटी साह, प्रवीण तिवारी, प्रिंस यादव, जितेंद्र तिवारी, राकेश यादव, चंदन यादव सहित कई अन्य भी थे.

0Shares