Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षकों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया.

विद्यालय परिसर मे पेड़ लगाते हुए विद्यालय प्रधान अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि अब समय आ गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा सचेत हो जाएं. प्रकृति हमें लगातार चेतावनी दे रही है. कोरोना काल में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी हुई और हम परेशान हुए हैं हमें प्रकृति के द्वारा चेतावनी दी जा रही है. हमें सचेत की रहने की जरूरत है. पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: राजेश्वर कुंवर बने वाराणसी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य

उन्होंने कहा कि हरी भरी धरती ही कई विपदाओ से मुक्त कर सकती है. इसके पहले शिक्षको ने विद्यालय के कई छात्रो के अभिभावको से सम्पर्क कर वैक्सीनेशन के लिए उन्हे जागरुक किया.

मौके पर धीरज तिवारी अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, सुधा देवी भी उपस्थित थे.

 

 

 

0Shares

Jalalpur: प्रखण्ड के किशुनपुर गाँव निवासी राजेश्वर कुंवर को रेल मंत्रालय के आदेश पर रेलवे बोर्ड ने वाराणसी मंडल के मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया है. इनका मनोनयन वर्ष 2020 2022 के लिए हुआ है.

इसके पहले वाले सत्र 2018 2020 के लिए भी वे इस समिति के सदस्य रह चुके हैं. अपने को डी आर यू सी सी का दुबारा सदस्य बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए  कुंवर ने रेलमंत्री भारत सरकार एवं सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा धन्यवाद दिया है.

इनके मनोनयन पर प्रमोद सीग्रीवाल, उमेश तिवारी, सर्वजीत सिंह, मनोज मिश्र, रामकुमार मिश्र, झुलन कुंवर ,अजय प्रसाद , शैलेश पाण्डेय, अनिल व्याहुत, नगनारायण सिंह, अनिल सिंह, राजेश साह, कौलेश्वर राम, पंकज सिंह, रंजन सिंह, पंकराज, रत्नेश राज सहित कई अन्य ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के सम्होता स्थित संकुल संसाधन केंद्र पर 45 प्लस लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता बीआरपी इंसाफ अली ने की.

मौके पर बोलते हुए उन्होने बताया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय के छात्रों की सूची बनाएं तथा पता लगाएं कि उनके परिवार में कितने लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है और कितने लोग बाकी हैं. जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराए हैं उनको वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षकों को महादलित टोले तथा तालिमी मरकज के छात्रों के परिवारो पर विशेष तौर पर ध्यान देना है. वहीं अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षक स्वयं टीका लेकर टीम बनाएं तथा विद्यालय के बच्चो के परिवारो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. सभी के सहयोग से टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण हो इस को सुनिश्चित कराना है.

मौके पर समन्वयक प्रभुनाथ पंडित,शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, सुरेन्द्र राम, उमेश यादव, छट्ठीलाल प्रसाद, मुकेश तिवारी, जय बाबू साह, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, जगलाल हरिजन कृष्ण यादव, शारदा रमेश सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के पंचायत राज देवरिया के देवरिया ग्राम में सभा महतो के घर से मध्य विद्यालय देवरिया को जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय है. किए हुए पुराने सोलिंग की ईंटे कई जगह निकल चुकी हैं. इसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना है.यह देवरिया ग्राम की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. इसी में देवरिया ग्राम का देवी स्थान तथा शिवालय भी है और यह मध्य विद्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क है.

इससे प्रतिदिन मध्य विद्यालय जाने वाले सैकड़ो बच्चों से लेकर देवी स्थान तथा शिवालय मे पूजा अर्चना करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो सड़क भयावह हो जाती है. उभरे गढे पानी भरा होने के कारण दिखाई नहीं पड़ते है. इससे चलने वाले लोग चोटग्रस्त हो जाते हैं. नव पंचायती राज के 20 साल पूरा होने पर भी इस सड़क की स्थिति बदहाल है. पंचायत की अन्य कई सड़कें पीसीसी हो गई हैं. इस सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है. इस सड़क से प्रभावित होने वाली लगभग 1000 की आबादी मे इस बावत काफी आक्रोश है.

लोगो का कहना है कि अभी तक यह सड़क पीसीसी नहीं हो पाई है| यह सड़क पूरी तरह जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है|

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर प्रखंड के 4 सड़कों को बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल 2 को पत्र लिखा है.

उन्होंने अपने लिखे पत्र में वर्णन किया है कि टड़वा हेलाती से तेल नदी होते हुए खोरोडीह जलालपुर मुख्य पथ तक सड़क एवं तेल नदी पर पुल का निर्माण, ग्राम हसुलाही में मुन्ना सिंह के दुकान से धूपन सिंह के घर होते हुए हसुलाही तीन मूहानी तक सड़क का निर्माण.

ग्राम पोझियां मखदूम साहब के मजार से सिया राम चौधरी के घर होते हुए पोझियां मुख्य सड़क तक, साधपुर बल्ली से लेजुआर जाने वाली नहर के दाहिने छोर पर सड़क का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने हेतु यथाशीघ्र कार्रवाई करेंगे.

वही कई स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया है कि इन सड़कों के बन जाने से हजारों लोग इससे लाभान्वित होंगे|

0Shares

जलालपुर: वैक्सीनेशन रथ द्वारा घर-घर जाकर पूछ पूछ कर टीका दिया जा रहा है. वही कुछ लोग टीका लेने के लिए भी तैयार नहीं है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन कार्य कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ मेघनाथ प्रसाद ने बताया कि हम लोग देवरिया पंचायत के उजियार दास टोला मे घर घर जाकर 45 प्लस वालों को पूछ पूछ कर के टीका देने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग टीका लेने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से घर-घर जाकर करीब 2:00 बजे तक 6 लोगो को टीका लगाया जा सका है. उन्होंने बताया उनके पास डेढ़ सौ लोगों को टीका देने की पर्याप्त दवा उपलब्ध है. बाद में उन्होंने देवरिया ग्राम में 45 प्लस उम्र में कई लोगों को टीका लगाया.

मौके पर शैलेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, एएनएम अनीषा पटेल, निर्मला देवी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी थे.

0Shares

जलालपुर: कोपा थाना क्षेत्र के कुमना ग्राम मे मंगलवार को रात्रि एक बजे के करीब गांव मे आई एक बारात के दौरान चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है.

मृतक 22 वर्षीय फिरोज अली, पिता नाजीर अली बताया गया है. परिजनो के अनुसार जमीनी विवाद को ले चार युवकों द्वारा चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई.

मृतक के बड़े भाई रूस्तम ने बताया कि रात एक बजे आई बारात मे मेरे भाई को चाकू मार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया. हम लोग घटना की बात सुनकर वहां गए तो देखे कि मेरे भाई के गर्दन पर चाकू लगा था. उसकी सांसे कम चल रही थी. हम लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को सुबह कोपा पुलिस पहुँच चुकी थी. इस मामले मे कोपा थाना मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं मृतक के परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को जलालपुर हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचेन का औचक निरीक्षण. किचेन मे बन रहे भोजन चावल, दाल सब्जी की गुणवता को देखा. भंडार पंजी तथा खाने वालों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया.

उन्होंने उपस्थित लाभुकों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा. साथ ही संचालकों को निर्देश दिया कि भोजन कराने के पूर्व सभी को साबुन से हाथ जरुर धुलवाएं तथा खाना खा लेने के बाद उन्हें मास्क दें. उन्हे सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराएं. उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया.

बताते चलें कि 11 मई से संचालित सामुदायिक किचेन मे 23 मई तक लगभग 1220 लोगों ने भोजन किया. मौके पर अंचल निरीक्षक देवराज राय, अंचल नाजिर गजेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, हरिओम जी, शैलेंद्र सिंह नीलेश सिंह, प्रशांत दूबे सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के शिक्षकों ने संकुल स्तर पर कोविड 19 वैक्सीनेशन की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. प्राथमिक शिक्षक संघ जलालपुर इकाई के उपसचिव दिलीप कुमार सिंह ने इस बावत बताया कि वैक्सीन लेने वालों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है. एक जगह पर वैक्सीन लेने से काफी भीड़ हो जा रही है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जा रहा है. उन्होने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण से स्कूल स्तर पर ही शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराने की मांग की है.

उन्होने कहा कि प्रत्येक संकुल में उप स्वास्थ्य केंद्र है. वहीं पर संबंधित शिक्षकों को वैक्सीन दिया जाय तो उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. खासकर सैकड़ो शिक्षिकाओ को उन्हे संक्रमण से खतरा भी दूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं. इसलिए उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. वैक्सीनेशन के अभाव में तथा कोरोना से संक्रमण होने से कई शिक्षकों की मौत भी हो चुकी है, अतः इस बाबत उन्होंने विभाग से ध्यान देने की अपील की है.

वैक्सीनेशन की संकुल स्तर पर व्यवस्था की मांग करने वालों में शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, रमिता कुमारी, कपिलदेव राम, शाहनवाज खान, संजीव कुमार संजय, कृष्णा यादव जगलाल हरिजन, मुकेश कुमार सहित दर्जनों अन्य शिक्षक भी शामिल है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के दो जगहों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए जाने से वैक्सीनेशन में तेजी आ गई है. शनिवार को लगभग 400 व्यक्तियों को कोविड19 का वैक्सीन दिया गया.

पीएचसी जलालपुर के सूत्रों के अनुसार शनिवार को बीआरसी जलालपुर स्थित केंद्र पर 224 व्यक्तियों को, वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही स्थित केंद्र पर 153से अधिक व्यक्तियों को टिका दिया गया. दो केंद्र बनाए जाने से लोगों की वैक्सीन लेने में आसानी हो गई है.

टीकाकरण के लिए बीआरसी केंद्र पर एएनएम रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, कमलेश भारती, अनीता देवी. वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए अभिषेक कुमार, पीएमडब्ल्यू सुधीर कुमार सिंह, एंटीजन टेस्ट के लिए नीतू कुमारी व गीता कुमारी सक्रिय रहे. वही देवरिया हंसुलाही केंद्र के लिए प्रशांत दूबे, निर्मला, श्रीवास्तव एएनएम जय श्री एनएम जयश्रीदेवी, निर्मला सिंह सुर्मिला देवी, राहुल कुमार, सनी कुमार सैनी काफी सक्रिय दिखे.

इसे भी पढ़ें 45 से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए आवंटित 70 प्रतिशत वैक्सीन का उपयोग सेकेंड डोज के लाभार्थियों के लिए होगा

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित आध्यात्मिक चेतना केंद्र में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई.

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपस्थित जनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना की.

मौके पर सुन्दरकांड व विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी किया गया. केंद्र के अध्यक्ष दिग्विजय पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया स्वयंसिद्ध मुहुर्त है जिसमे किया गया कार्य सदा मंगलकारी होता है. आज के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार, महा पराक्रमी व सत्य के रक्षक भगवान परशुराम जी का अवतार हुआ था.

वे शस्त्र व शास्त्र के महान ज्ञाता थे. उनकी जयंती पर हम सभी मानव पर आई सबसे बड़ी विपदा से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हैं.

मौके पर विवेक मिश्रा, सुमन मिश्रा, विजय पांडेय राधेश्याम गुप्ता प्रभाकर तिवारी सत्य प्रकाश तिवारी, शैलेंद्र साधु भी थे. वही देवरिया मे भगवान परशुराम की जयन्ती मनाई गई. उपस्थित जनो ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा भारत को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की. मौके पर अखिलेश्वर पांडेय, गोलू पांडेय, भोलू पांडेय, गोपेश पांडेय, मुन्ना पांडेय, राजू पाठक भी थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares