जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आइटीबीपी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर गुरुवार को दोपहर बाद बाइक पर सवार तीन युवक अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की मौत पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई. मृत युवक सकड्डी का जयप्रकाश ठाकुर का 17वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ठाकुर बताया गया है. दो अन्य घायलों में सकड्डी के ही अशोक ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक ठाकुर तथा बसडिला के सच्चिदानंद शर्मा का 16वर्षीय पुत्र राजन शर्मा शामिल है.

घटना आइटीबीपी के समीप की बताई गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनो युवक आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने तथा दवा खरीदने के लिए जलालपुर गए हुए थे. लौटने के क्रम में आईटीबीपी के समीप किसी चार चक्का अज्ञात वाहन के धक्के से सड़क पर गिर गए थे. गंभीर रूप से घायल तीनो को जलालपुर पुलिस की गश्ती टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया तथा उनके परिजनों को सूचना दी. तीनो की स्थिति गंभीर थी, उन्हें तुरंत सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. इनमे से 17 वर्षीय सूरज ठाकुर की स्थिति नाजुक होने पर उसे पटना के लिए रेफर किया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

0Shares

जलालपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात रेडियो कार्यक्रम प्रेरक व ऊर्जा भरने वाला है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर कहीं. वे पीएम के मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 81वे एपिसोड को सुन रहे थे.

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में वर्ल्ड रिवर डे पर कहा कि नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं बल्कि जीवन्त इकाई है.नदियां अपना जल खुद नही पीती बल्कि परोपकार के लिए देती है. वहीं उन्होंने त्योहारों के मौसम से पहले कोविड 19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होने यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई भी पीछे नहीं छूटे.

पीएम ने आर्थिक स्वच्छता सहित कई बातो की चर्चा की. प्रधानमंत्री की बातों को सांसद सीग्रीवाल व उपस्थित लोगो ने सराहा.

मौके पर उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, पंकज सिंह नीलेश सिंह, रामाशंकर मिश्र, शांडिल्य, ढुनमुन सिंह, गुड्डू चौधरी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बी आर सी पर समग्र शिक्षा का खाता खोलने के लिए रविवार को प्रधान शिक्षकों का जमावड़ा दिन भर लगा रहा. 100 से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों ने रविवार को समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए विधिवत फॉर्म जमा किया. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा छपरा के निर्देशानुसार सभी ने फॉर्म को विधिवत भरकर कार्यालय में जमा किया. शीघ्र ही सभी विद्यालयों का समग्र शिक्षा का खाता संख्या उपलब्ध हो जाएगा. सरकारी निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के लिए एचडीएफसी बैंक मे खाता खोला गया. वही समग्र शिक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक में. ऐसा व्यापक पारदर्शिता के लिए किया गया.

मौके पर मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, उत्तम साह कृष्ण यादव, सत्यनारायण साह भूपेन्द्र सिंह धूरेन्द्र राय, सुरेश कुमार सिंह सुनील कुमार अशोक कुमार सिंह आरती सिंह मंजू सिंह सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार आर के सिंह ने कोपा स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक आंवला का पेड़ लगाया. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे. इसके लिए कोपा में भव्य तैयारियां की गई थी. बड़ा तोरण द्वार बनाया गया था. सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.

जब उनके काफिले की गाड़िया कोपा चट्टी पर रुकी तो सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वही़ विद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गीत गाते हुए उन्हे तिलक लगाकर अभिनंदन किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उनके साथ थे. वे एकमा मे पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहे थे.

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, संजय सिंह, कुंदन शर्राफ, विजय कुमार सिंह नीलेश सिंह, मुरली सिंह, रंजीत तिवारी, संजय यादव सहित उच्च विद्यालय की सैकड़ो छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठेयां ग्राम के एक ट्यूशन टीचर की खैरा थाना क्षेत्र के मुरार छपरा नहर के समीप किए गए हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच 331 पर रखकर जमकर बवाल काटा. मृतक 35 वर्षीय संजय महतो बताया गया है. मृतक के पिता श्रीकिशुन महतो ने बताया कि उसके बेटे की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है.

उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद बताया. उन्होंने कहा कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. अब उनकी देखभाल कौन करेगा. मृतक का शव रखकर आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 331 को दो घंटो तक अवरुद्ध कर दिया. सभी आक्रोशित पुलिस अधीक्षक सारण को बुलाने की मांग कर रहे थे.

जलालपुर थाना सूत्रों के अनुसार मृतक पर गांव की ही एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज था. जबकि परिजन उसे निर्दोष बता रहे थे.

इस संबंध में परिजनों ने एसपी के पास आवेदन भी दे रखा था. परिजनों का कहना था कि आवेदन देने के बाद में भी संजय की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. सभी उपस्थित दोषियों की गिरफ्तारी और उन्हे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. बवाल को देखते हुए पांच थाना क्षेत्रों जलालपुर, कोपा, नगरा, खैरा ,बनियापुर की पुलिस कैम्प कर रही थी. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारियो के पहुंचने तथा नामजद दोषियो के विरुद्ध खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने और कड़ी सजा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम करते ग्रामीण हटे तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका.

0Shares

Jalalpur: भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा है कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों ने हमेशा दलितों को वोट बैंक समझकर उनका शोषण किया है. मोदी सरकार में पहली बार दलितों को सम्मान मिला है.

उन्होंने ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़ा में सेवा और समर्पण अभियान के तहत पड़ोसी प्रखंड के रिविलगंज सदर के अम्बेडकर परिवार सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पहली बार दलितों को सम्मान मिला है.

उन्होंने कहा कि पहली बार केन्द्र में दलित वर्ग के 12 मंत्री व 4 दलितों को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. भाजपा दलितों एवं वंचितों के हक की केवल बात नहीं करती, बल्कि उनको उनका हक दिलाती है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस की नीतियों से दलित गरीब ही रह गये और नरेंद्र मोदी की सरकार उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए प्रयत्नशील है. आज केन्द्र ने दलितों को ध्यान में रखकर कई योजनाओं को बनाया है जिससे दलित स्वाभिमान से अपना जीवन जी रहे हैं. उज्ज्वला योजना ने करोड़ों दलित महिलाओं को धुंए के कष्ट से जहाँ निजात दिलाया है. वहीं आयुष्मान भारत योजना ने दलितों को बीमारी के भय से मुक्ति दिलायी है. प्रधानमंत्री चूंकि खुद एक गरीब परिवार से आते हैं इसलिए वे गरीब- गुरबे की समस्याओं को समझते हैं.

गरीब दलित परिवारों को ध्यान में रखकर ही गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी जिसमें प्रत्येक परिवार के हरेक सदस्य को पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा ने की. कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहने वालों में शांतनु कुमार, संजय तिवारी वारसी, राकेश सिंह, पंकज सिंह, ढ़ुनमुन सिंह, कुंदन श्रॉफ, संजीव सिंह आदि थे. इसी अभियान के तहत छपरा नगर में तेलपा गोदाम पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शैलेन्द्र सेंगर, ज्ञानचंद मांझी, सुशील सिंह, सुपन राय, सत्यानंद सिंह, मनोज सिंह, अनुप राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: जलालपुर थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव के समीप कोपा – जलालपुर मुख्यपथ पर आमने – सामने से आ रही दो ट्रको के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमे दोनो ट्रक के चालक बाल बाल बच गए. दुर्घटना में शामिल एक ट्रक बिहार की है जिसका गाड़ी नम्बर BR04G3551 है. तो दुसरी गाड़ी हरियाणा की बताई जा रही है.  जिसका गाड़ी नम्बर HR69A1141 हैं.

एक ट्रक पर बालू लदा था तो दूसरी खाली है. टक्कर होने के बाद रोड पर लगभग तीन घंटे से जाम लगा रहा. बीच सड़क पर होने के कारण आवागमन बाधित रहा. जिससे लोग परेशान रहे. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पहुंच कर जाम को हटाया और ट्रक को जब्त कर लिया गया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कोपा स्थित अपने आवास पर मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों की बैठक की.

विद्यालय में प्रधानों से उन्होंने विद्यालय की आधारभूत स्थिति जैसे बाउंड्री वाल, विद्यालय परिसर में सोलिंग, पेयजल की सुविधा, बच्चों के बैठने हेतु बेंच सहित कई अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

विद्यालय प्रधानों ने उन्हें अपने विद्यालय की कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया.

प्रधानों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कोष से जलालपुर व मांझी के सभी प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयों को बच्चों के बैठने के लिए बेंच देने की कार्य शुरू किया है. जिन विद्यालयों में बेंच अभी तक नहीं पहुंचा है उनके विद्यालयों में शीघ्र बेंच पहुंचा दिया जाएगा. इसके लिए विद्यालय प्रधानों ने उनके माध्यम से जिला योजना पदाधिकारी के पास आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक प्रत्येक विद्यालय में बेंच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. वहीं जहां बाउंड्री वॉल, गेट तथा विद्यालय में सोलिंग नहीं है इसके लिए मनरेगा के पीओ के साथ उनकी बैठक पंचायत चुनाव के आचार संहिता हटने के बाद होगी. जिसमें सभी विद्यालयों के आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने पर बल दिया जाएगा.

उन्होंने प्रधानों से कहा कि आप बच्चों के शिक्षण पर ध्यान दें. सरकारी विद्यालयों में खासकर गरीबों के बच्चे ही पढ़ते हैं. उनकी पढ़ाई की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबंध में उनसे जो सहयोग की अपेक्षा विद्यालय प्रधान करेंगे वह यथासंभव पूरा करेंगे.

उन्होंने बताया कि पहले वे आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं तत्पश्चात विद्यालयों की मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.

मौके पर बीईओ राजेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, शशि रंजन सिंह, डी डी ओ प्रशांत कुमार पांडेय, राजेश कुमार, विनय पूरी, भूपेंद्र कुमार सिंह, मंसूर आलम, अभय कुमार तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा राजेश यादव, संजय कुमार सिंह, अम्ष्ट गुंजन, रामबाबू यादव, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, सुधाकर मिश्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजू कुमार पूर्व उपप्रमुख बटेश्वर कुशवाहा सहित सैकड़ों प्रधान उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव मेधा चयन प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम दिन विभिन्न केंद्रों पर 25 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों सूजीत दूबे, प्रिंस यादव, मयंक पांडेय, निशांत पांडेय ने बताया कि सम्होता, कोपा, बनकटा, मैनपुरा, भटवालिया, मोहब्बत परसा सहित दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिवस की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे वर्ग 5-6 , 7- 8 ,9-10 तथा 11 + के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी|परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति सबसे ज्यादा रही. 3 फरवरी को भी जलालपुर, बनियापुर तथा मांझी के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें चयनित 200 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिसमें 50% छात्राएं होंगी को मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

0Shares

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के संवरी पूरी टोला में बीती रात सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक 47 वर्षीय धुरेन्धर पुरी पिता वासुदेव पुरी बताया गया है. मृतक रात्रि में गांव में स्थित मंदिर पर सोया था. रात में उसे सांप ने काट लिया. उसी समय उसने परिजनो को सूचना दी. लेकिन परिजन इस पर ध्यान नहीं दिए.

सोमवार की सुबह जब उसकी हालत विगड़नेलगी तो परिजन उसे जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे तबतक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद मे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था.

0Shares

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर जलालपुर स्थित बजरंगबली चौक के पास छपरा से मलमलिया जा रही बस के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं एक अन्य व्यक्ति मढौरा वासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल बाइक सवार गम्हरिया का तारकेश्वर शर्मा बताया गया है. जिसकी किराना की दुकान बजरंगबली चौक पर है. वह बाइक से अपनी दुकान की ओर आ रहा था. उसी समय छपरा से बनियापुर के रास्ते मलमलिया जा रही बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर पहुंचाया. बाद में जलालपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया. घटना के बाद बस तथा कंडक्टर दोनों बस को छोड़कर फरार हो गया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के सभागार में 114 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीईओ राजेंद्र राम ने की |उन्होंने उपस्थित प्रधानों को कई निर्देश दिए तथा कई विभागीय पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि 16 अगस्त से विद्यालय का पठन-पाठन शुरू हुआ है |जिसमें प्रतिदिन 50% छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए |सभी उपस्थित छात्र मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन करें| विद्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करें कि हर कमरे का सैनिटाइजेशन पूर्ण कर लिया गया है |शौचालय तथा पेयजल आदि स्रोतों के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए|

विद्यालय में साफ-सफाई अति महत्वपूर्ण है वही बीआरपी इंसाफ अली ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए विद्यालय प्रधान पांच छात्रो का आईडिया पोस्ट करें |वरीय शिक्षक मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार दो दिनों के अंदर सभी शिक्षक पंचायत चुनाव के लिए ईम्पलाई इंफॉर्मेशन 2 दिनों के अंदर भरकर बीआरसी में उपलब्ध कराएं| वहीं उन्होंने बताया कि डायस फॉर्म में क ई अपडेट जानकारिया डालनी है |जिसके लिए सभी विद्यालय प्रधान बीआरसी कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर उसका निवारण करें| बैठक में कैच अप सहित क ई अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए |मौके पर समन्वयक राजीव रंजन पांडेय , हरिनारायण सिंह ,प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र, उमेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह,उमेश कुमार यादव ,मुकेश तिवारी, उत्तम शाह अखिलेश्वर पांडेय, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ,सुरेंद्र राम ,बसंत प्रसाद ,सत्यनारायण शाह ,सुरेश कुमार सिंह ,अंबस्ट गुंजन, भूपेंद्र सिंह सहित सभी प्रधान उपस्थित थे

0Shares