Chhapra: महावीरी अखाड़ा मेला के झंडा जुलूस को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर दिन के 2 बजे से अगले दिन शनिवार की सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रहेगी.

विभागीय जेई चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि इसुआपुर टाउन फीडर से सप्लाई होने वाला विद्युत 18 घंटे बाधित रहेगा.

उन्होंने उपभोक्ताओं से मोटर से टंकी में पानी चढ़ाने जैसे आवश्यक कार्यों को समय से पूर्व पूरा कर लेने की अपील भी अपील की है.

0Shares

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में दो वर्षो बाद शुक्रवार को महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला के आयोजन को लेकर अब तैयारियां अंतिम चरण में है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर डटरा से लेकर चहपुरा तक सड़क के दोनो ओर महावीर के झंडे लहरा रहे है. ग्रामीण रोड पर भी लोगों द्वारा इस बार झंडा लगाया गया है. जो आने जाने वाले लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर मुख्य मंदिर इसुआपुर के साथ साथ पुरसौली, आतानगर, अचितपूर, सहवा, मुड़वा, सढ़वारा में तैयारिया जोरों पर है. उधर मुख्य बाजार में इन गांव के स्टेज भी बन चुके है साथ ही उसे सजाने की तैयारिया भी अंतिम चरण में है.

मेला के अवसर पर मुख्य बाजार क्षेत्र में झूले भी लगे है जहां बच्चें आकर अपने मनपसंद झूले के आनंद ले सकेगे.

इस अवसर पर जलेबी और सौंदर्य की दुकानें भी सजने लगी है. दो वर्षो बाद लगने वाले इस मेले को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. हर तरफ जय श्री राम के झंडे लगे हुए है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में स्थित हनुमान मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ है.जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रत्येक वर्ष भादो मास में महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाता है. विगत दो वर्षो से कोरोना के कारण यह मेला नही लग पाया था. मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव द्वारा ऑर्केस्ट्रा का स्टेज बनता है जिसपर पूरी रात नृत्य संगीत का प्रोग्राम होता है. इसके पूर्व संध्या समय में सभी गांव से महावीरी झंडा मुख्य बाजार पहुंचता है.

हाथी, घोड़ा और डीजे के गाजे बाजे के साथ आखाड़ा और खिलाड़ी अपने करतब को दिखाते हुए पहुंचते है. लोगों द्वारा भी उनके करतब को देखने के बाद पूरी रात मेले का आनंद लिया जाता है. मेले को देखने के लिए आसपास के प्रखंडों के साथ साथ जिला मुख्यालय से भी हजारों लोग इस मेले का आनंद उठाने के लिए आते है.

0Shares

विद्यालय में पहुंचे मुखिया ने कहा: बच्चे ड्रेस कोड में स्कूल आए और शिक्षक बच्चों को प्रतिदिन गृहकार्य दें

Isuapur: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के दरवाँ उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का निरीक्षण मुखिया अजय राय ने किया.

विद्यालय निरीक्षण के दौरान मुखिया ने विद्यार्थियों की कॉपी की जांच की. जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यार्थियों को गृहकार्य देने और उसे पुनः अगले दिन चेक करने को कहा जिससे की छात्रों का शैक्षणिक विकास हो सकें.

इस दौरान श्री राय ने प्रत्येक वर्ग में क्लास मॉनिटर का चयन किया और जो बच्चे विद्यालय ड्रेस कोड में नही पाए गए उन्हें एक सप्ताह के अंदर ड्रेसकोड में आने के लिए निर्देश दिया गया.

उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्रों से विद्यालय में अनुशासन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

मुखिया अजय राय ने कहा कि लगातार एक अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों को बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए है और इसके लिए लगातार प्रचार प्रसार हो रहा है. ऐसे में अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है और पूर्ण विश्वास है की पंचायत में शिक्षा का संचार बेहतर ढंग से होगा.

0Shares

19वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए सामाजिक कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय में उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में भूमि दान कर स्कूल निर्माण कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय मथुरा प्रसाद की 19वी पुण्यतिथि उनके परिजनों द्वारा मनाई गई.

पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने स्व मथुरा प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

इस मौके पर परिवार के साथ साथ गांव के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्व मथुरा प्रसाद के जीवन चरित्र के साथ साथ उनके द्वारा जनहित एवं सामाजिक चेतना, शिक्षा में किए गए कार्यों को याद करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया.

मौके पर मुख्य रूप से पुत्र रामचंद्र प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, पौत्र मनोज कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, नितेश कुमार गुप्ता शामिल हुए.

0Shares

बनियापुर: पैसों के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, शव को ले जाकर गोपालगंज में फेंका 

Baniyapur: थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय देवी दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह की हत्या कर शव को गोपालगंज में फेंकने का मामला सामने आया है. इस हत्या में शामिल अभियुक्त अब पुलिस हिरासत में है. हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बंटी सिंह शुक्रवार को इसुआपुर बाजार अपने मित्रों के पास आया था. उसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा.

मृतक के दिवंगत बड़े भाई के साले शामपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह तथा स्थानीय जिला पार्षद के पति शिक्षक बिजेंद सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह ने इसकी सूचना इसुआपुर पुलिस को दी.

वही बंटी सिंह के तीनों दोस्तों के बारे में भी बताया. जिनके संपर्क में वे हमेशा रहते थे. जिसके शक के आधार पर पुलिस ने तीनों की खोजबीन लेनी शुरू कर दी.

इस दौरान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी अर्जुन साह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. अर्जुन ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. वहीं दो अन्य साथियों बिशुनपुरा गांव के अर्जुन कुमार कुशवाहा तथा मानपुरसौली गांव के विजय सिंह कुशवाहा के भी हत्या में शामिल होने की बात बताई.

पुलिस ने विजय कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अर्जुन कुमार कुशवाहा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर बंटी की हत्या की गई है.

वही साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने एक मित्र पुरसौली गांव के संजीत कुमार सिंह की ऑल्टो कार से लाश को लेकर ठिकाने लगाने गोपालगंज गए. जहां लछवार में सड़क किनारे झाड़ी में शव को फेंक दिया.

पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर गोपालगंज जिले के लछवार गांव के पास एनएच सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ी लाश को बरामद कर लिया.

वहीं गोपालगंज सदर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ऑल्टो कार को भी जप्त कर लिया.

0Shares

दो वर्ष बाद इसुआपुर में निकला ताजिया जुलूस ब्रह्मोस की दिखी झलक

इसुआपुर: दो वर्षो के बाद उल्लास के साथ इसुआपुर में ताजिया जुलूस निकाला गया. मुहर्रम के अवसर पर निकाली जाने वाली यह जुलूस मंगलवार को इसुआपुर और विशुनपुरा से निकलकर इसुआपुर बाजार पहुंची. जहां हजारों के तादाद में उपस्थित लोगों ने अखाड़ा दिखाया वही लाठी डंडे तलवार के करतब दिखाए.

दो वर्षो बाद जोश के साथ निकली इस ताजिया जुलूस में इस बार इसुआपुर अखाड़ा द्वारा ब्रह्मोस की झलक दिखाई गई.

सैकड़ों की संख्या में ढोल और उसपर शामिल लोग करतब दिखाते नजर आए. इसुआपुर और विशुनपुरा का ताजिया बाजार होते हुए अपने गंतव्य तक गया.

मुहर्रम के अवसर पर इसुआपुर में बड़े मेले का आयोजन होता है. शाम के समय इसुआपुर के आसपास के दर्जनों ताजिया जुलूस आपने अपने अखाड़े के साथ मुख्य बाजार पहुंचेंगे. जहां अखाड़ा खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया जायेगा.

वही इस अवसर पर लगे मेले में बैलून, खिलौने, जलेबी सहित अन्य सामानों की बिक्री जोरों पर है जो देर रात तक चलेगी.

0Shares

स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनाने को लेकर मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों के साथ की बैठक

इसुआपुर: सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था का निर्माण हो और जनता का इन विद्यालयों के प्रति विश्वास जगे इसके लिए मुखिया ने शिक्षकों के साथ पहल की है.

प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत भवन में मुखिया अजय राय की अध्यक्षता पंचायत क्षेत्र में संचालित सभी मध्य एवम प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवम शिक्षको के साथ विशेष बैठक किया गया.

बैठक में मुखिया अजय राय ने पूर्व में किए गये विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में छात्रों की सम्मानजनक उपस्थिति नही होने पर खेद जताया. उन्होंने शिक्षकों से विद्यालयों में छात्रों की सम्मानजनक उपस्थिति के लिए पहल करने पर जोर देने की बात कही गई जिसपर शिक्षकों ने भी इस विषय पर अभिभावक को जागरूक करने का प्रस्ताव रखा.

मुखिया ने इस बाबत बताया कि लंबे अर्शे से धीरे धीरे अभिभावकों का भरोसा और विश्वास सरकारी विद्यालयों से उठता जा रहा है. ऐसे में पुनः उन्हें इन विद्यालयों के तरफ रुख करने के लिए दुगनी मेहनत के साथ पठन पाठन, शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अनुशासन पर जोर देते हुए अभिभावकों का भरोसा और विश्वास जीतने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि जब हम बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनायेगे तो लोग पुनः इन विद्यालयों के तरफ जरूर रुख करेंगे.

बैठक में सभी लोगो ने संकल्प लिया कि वह व्यवस्था में सुधार के लिए हरसंभव पहल करेंगे. मौके पर पंचायत सचिव मिश्री लाल राय सहित सभी शिक्षक शामिल थे.

0Shares

इसुआपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

इसुआपुर: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बनियापुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत इजहार आलम के रूप में हुई है.

सड़क दुर्घटना में युवक का शव क्षत विक्षत हो चुका था.घटना को लेकर बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी इजहार आलम बनियापुर प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत थे. प्रतिदिन की तरह कार्यालय से घर आ रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर लगने के बाद वह गिर गए जिसमे उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

0Shares

बच्चे के विवाद में महिला की हत्या, पट्‌टीदारों ने धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

इसुआपुर: इसुआपुर थाना अंतर्गत अगौथर नंदा गांव में बच्चे के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने विधवा को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल रेफर किये जाने के दौरान हो गई. मृत महिला इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र राम की 45 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बताई गई है.

इस मामले में मृतका के भाई रामस्वरूप राम ने बताया कि बीती रात छोटे बच्चे के झगड़े के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. उस दौरान उनके पट्टीदारों के द्वारा उन्हें धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी किया गया था. जिसके बाद उन्हें इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.

सूचना के बाद वह भागे-भागे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.  इस मामले में मृत महिला के भाई के द्वारा उसके पट्टीदार परमेश्वर राम, अनीता देवी व विक्की कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

0Shares

सारण के इसुआपुर में चोरी के कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 2 गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिला के इसुआपुर थानान्तर्गत दिनांक 7 जून 22 को विशुनपुरा में अज्ञात चोरो द्वारा एक घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे लैपटॉप, टैब एवं सोन – चॉदी के आभूषण को चोरी कर लिया गया था. जिस संबंध में इसुआपुर थानान्तर्गत कांड सं0-117/ 22, दिनांक – 08.06.22, धारा 457 / 380 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

इस कांड की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढौरा, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल तथा थानाध्यक्ष, इसुआपुर थाना, सारण को कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था. कांड का अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी नीरज कुमार सा० मानपुरसौली, थाना-इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त ओमप्रकाश कुमार सा० मानपुरसौली, थाना इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो के निशानदेही के आधार पर चोरी की गई लैपटॉप – 1, टैब – 1, पॉवरबैंक – 1, सोने का नथिया – 1, सोने का मॉगटिका- 1, सोने जुतिया – 1, सोने का हार – 1, पायल चॉदी का – 1, चॉदी कमरबंध – 1 एवं अन्य आभूषण बरामद किया गया है.

0Shares

इसुआपुर के भगवानपुर में मारपीट, महिला समेत तीन घायल

Chhapra/Isuapur: इसुआपुर के भगवानपुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमे महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में पुलिस आई. दोपहर बाद आए इस वीडियो में एक खेत में महिला को गंभीर रूप से लाठी डंडे से पिटाई की जा रही है, वही बीच बचाव करने गए लोगों को भी लाठी से पिटाई की गई है.

घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर की है. गुरुवार की दोपहर इसुआपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में हुई इस आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत 3 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. विवाद का मूल कारण जमीन पर दावेदारी बताई जा रही है. एक जमीन पर दो लोग दावा कर रहे है.

गुरुवार को जमीन की जुताई को लेकर दोनों पक्ष आपस मे उलझ गए और जमकर मारपीट हो गई. घायलों में भगवानपुर गांव निवासी रविंद्र गिरी, विजयंती देवी, विजय गिरी को गंभीर चोट लगी है, जिसे डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, दूसरे पक्ष से बृजभूषण गिरी, सतेंद्र गिरी ,उपेंद्र गिरी पिंटू गिरी पर मारपीट करने का आरोप है. मारपीट के संबंध में इसुआपुर थाना प्रभारी संजय कुमार राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर दो पक्षों से आवेदन आया है. इसको लेकर जांच किया जा रहा है.

0Shares

ट्रक और बाइक की टक्कर मे दो घायल

इसुआपुर: थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक से बारात जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी अजीबुल खान के 26 वर्षीय पुत्र मोइन खान एवं कन्हैया साह का 22 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार बताये गये है.

उपचार के क्रम में घायल अरविंद कुमार ने बताया कि वे दोनों अपनी बाइक से बनियापुर से तरैया बरात जा रहे थे. तभी इसुआपुर थाना के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मोइन खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को जब्त कर जांच में लगी है.A valid URL was not provided.

 

0Shares