इसुआपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, 10 दिन पहले मनाई थी शादी की पहली वर्षगांठ

इसुआपुर: शनिवार की संध्या ट्रक की चपेट में आने से घायल स्थानीय थाना क्षेत्र के डटरा गांव निवासी युवक अरबिंद कुमार राय की इलाज के क्रम में पटना के निजीअस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का दाह संस्कार कर दिया. मृतक के मोटरसाइकिल का ट्रक से शनिवार की शाम इसुआपुर बाजार में ठोकर लग जाने से मृतक गम्भीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई. मृतक के 50 वर्षीय माता अनिता देवी 22वर्षीय पत्नी आशा देवी तथा उनके दोनों भाइयों के रुदन कुन्द्रन से वातावरण भाउक हो गया था.

लोगों ने बताया कि मृतक ही परिवार का भरण पोषण करता था.मृतक के पिता का 6 वर्षो से कोई आता पता नही है. जिससे परिवार पहले से ही दुखो का पहाड़ झेल रहा है. उसपर परिवार के कमाऊ पुत्र का असमय मौत परिवार झेल नही पा रहा है.

लोगो ने बताया कि इसी 15 मई को मृतक ने शादी का प्रथम वर्षगाँठ मनाया था. वही 1 माह बाद उनकी पत्नी को प्रसव होना है. तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, छबिनाथ सिंह, छपरा के पू बिधायक रनधीर सिंह, युवराज सुधीर सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह, प्रमुख मितेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया अजय राय, पूर्व मुखिया संगम बाबा ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

0Shares

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, छपरा रेफर

सड़क जाम आवागमन बाधित

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के डटरा पूरसौली पंचायत के डटरा गांव के 28 बर्षीय युवक अरबिंद कुमार राय की मोटरसाइकिल का इसुआपुर के आतनागर मोड़ पर ट्रक से ठोकर लगने के कारण वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गाए हैं. घटना की सूचना पर परिजन घटना स्थल पहुच घायल को छपरा सदर अस्पताल ले गए जहाँ उनका उपचार हो रहा है.

युवक लगन में बीडीओ ग्राफी करने जा रहा था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मोहमद पुर एसएच 90 को जाम कर दिया है. जिससे लगन के मौसम में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

वही इसुआपुर थाना के पुलिस कर्मी तथा स्तानीय डतरा पूरसौली के सरपंच जवाहिर सिंह समाजिक कार्यकर्ता रामबिस्वास राय ग्रामीणों को समझा रहे है.देर शाम तक आवागमन बहाल नही हो सका है.वही ट्रक तथा चालक को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है.

काफी समझाने के बाद करीब 8 बजे रात को आवागमन चालू हुआ.

0Shares

बिहार दिवस पर कला संस्कृति मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित, बच्चों को गढ़ते है शिक्षक: शैलेंद्र प्रताप

इसुआपुर: बिहार दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड के 6 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सेवानिवृत्त शिक्षक चुन्नीलाल साह, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल हक, लाल बहादुर सिंह, धर्मनाथ प्रसाद एवं शिक्षिका उषा देवी को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनके सुखद भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री श्री राय ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. बिहार ने देश को दिशा देने का कार्य किया है. ज्ञान और तप की इस भूमि ने अनेकों बार देश और विदेश में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास एवं उत्थान को लेकर सुबे की महागठबंधन सरकार कार्य कर रही है जिससे इसका भविष्य भी स्वर्णिम होगा.

राज्य की महागठबंधन सरकार बिहार के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के साथ-साथ खेल एवं कला के क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़ रहा है.

श्री राय ने राज्य के विकास को गति देने एवं सरकार को मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देने एवं उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

वहीं वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज गौरव का क्षण है बिहार दिवस, चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष का प्रारंभ राष्ट्रनिर्माता गुरुजनों के सम्मान के साथ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि माता-पिता ने जीवन दिया है लेकिन उस जीवन में शिक्षा जैसे अमूल्य रत्न को भरकर गुरुजन जीवन को निखारने का कार्य करते हैं. शिक्षक कुम्हार की तरह होते है जो मिट्टी रूपी बच्चों को गढ़ने का कार्य करते है. जिससे हमारा आज और कल स्वर्णिम होता है.

श्री सिंह ने कहा कि 31 मार्च को होने वाले चुनाव में महागठबंधन के दोनों उम्मीदवार को अपना मत देने की अपील की.

वही बेतिया के एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार राज्य के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. राज्य की सरकार और मजबूत हो राज्य में विकास की गति और तेज हो इसके लिए सरकार के हाथों को मजबूत करना होगा. आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महागठबंधन के दोनों ही प्रत्यासी को अपना मत देकर बहुमूल्य जीत दर्ज कराने का आह्वान किया.

इस मौके बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, युवा राजद नेता पवन कुमार यादव, इसुआपुर प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार यादव, तरैया प्रमुख बिक्कू सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रविंद्र बैठा, श्याम कुमार, रामनाथ राम सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

सढ़वारा गांव स्थित तालाब से युवती का शव बरामद

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सढ़वारा गांव के पश्चिम में स्थित तालाब में अगले सुबह एक युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.

सूचना मिलते ही इसुआपुर थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

शव की पहचान सढ़वारा गांव के जयराम राम के 15 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रीमा बुधवार की शाम से गायब थी. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. लेकिन काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिली तो अहले सुबह उसका भाई उसे खोजते हुए तलाब के पास गया तो उसे वहां उसका शॉल दिखाई दिया. जिसके बाद वह किसी अनहोनी की अशंका से तलाब में देखने लगा. तो उसे एक जगह बाल दिखाई दिया .

वह घबराकर तलाब में गया तो देखा कि उसकी बहन की लाश है. उसने उसे बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचित किया.

इस घटना को लेकर गांव में अनेक मुँह अनेक बातें हो रही है .कोई इसे प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग बता रहा है तो कोई तालाब में डूब कर मरने की बात कह रहा है. वहीं कुछ लोग उसके आशिक तथा आशिक के परिजन पर भी हत्या करने की बात कर रहे हैं. बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. इस बीच पुलिस शक के दायरे में उसके आशिक को हिरासत में ले लिया है.

0Shares

अमानतुल्लाह शाह वारसी के सालाना उर्स की तैयारी पूरी, 1 मार्च को इसुआपुर से निकलेगी चादर जुलूस

इसुआपुर: स्थानीय डटरा पुरसौली स्थित अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर सालाना उर्स आगामी 1 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा.

23वें सालाना उर्स के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मजार शरीफ के रंग रोगन के साथ-साथ पूरे परिसर को रंग-बिरंगे झालरों और बिजली की बतियों से सजाया गया है.

2 दिनों तक चलने वाले इस सालाना उर्स को लेकर जनाब सूफी जमीर वारिस ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन आगामी 28 फरवरी एवं 1 मार्च को किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. पूरे परिसर की सजावट की जा चुकी है. वही इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से लोग शामिल होंगे.

सालाना उर्स के आयोजन को लेकर मीर साहब वारसी ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को रात्रि में मजार शरीफ पर ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कोलकाता, सिवान, इलाहाबाद, नेपाल, मुजफ्फरपुर, वैशाली, झारखंड और गोंडा सहित अन्य राज्यों के मौलाना शामिल होंगे.

इसके अलावा दूसरे दिन 1 मार्च को सुबह में चादर पोशी के साथ दोपहर में इसुआपुर बाजार से गाजे-बाजे के साथ चादर जुलूस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शामिल लोग अमानतुल्लाह शाह वारसी की मजार पर पहुंचेंगे और चादर पोशी की जाएगी.

उन्होंने बताया कि चादर पोशी के बाद रात्रि में ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम एवं कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर और कोलकाता के कव्वाल अपनी प्रस्तुति देंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस सालाना उर्स में आसपास के गांव के साथ-साथ पूरे बिहार के लोग शामिल होते हैं.

वही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व मुखिया दीदार वारिस, इमाम मेहंदी, चांद मोहम्मद, हाफिज तबारक हुसैन सहित अन्य लोग पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं.

0Shares

इसुआपुर मेंं हिना सहाब का हुआ शानदार स्वागत

इसुआपुर: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेत्री हिना साहब का इसुआपुर तथा सांढ़वारा बाजार पर शानदार स्वागत हुआ. वे अपने काफिले के साथ सिवान जा रही थी. लेकिन रास्ते में समर्थकों ने उनके काफिले को रोककर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. तथा हीना साहब और राष्ट्रीय जनता दल ओसामा साहब के नारों से वातावरण गूंज उठा.

वही लोगों ने शहाबुद्दीन साहब अमर रहे के नारे लगाए .अपने भव्य स्वागत को देख हिना शहाब भी समर्थकों से मिली तथा उन्हें धन्यवाद दिया.

इसुआपुर में स्वागत करने वालों में टुनटुन हाशमी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares

मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के केरवा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. युवक केरवा निवासी झूलन राय का पुत्र पंकज यादव बताया जाता है.

घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. उधर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर इसुआपुर थाने की स्वर्ण सुप्रिया, अमर कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच जानकारी ली.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सरस्वती पूजन के बाद शनिवार को मूर्ति विसर्जन के लिए गांव घुमाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में अचानक ट्रैक्टर लुढ़क गया. जिसकी चपेट में युवक आ गया. आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

0Shares

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड के तीन बीएलओ को बीडीओ ने दिया प्रशस्ति पत्र

इसुआपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापाधिकारी द्वारा प्रखंड के तीन बीएलओ को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जिले से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा बूथ संख्या 157 के बीएलओ संतोष कुमार, 158 के बीएलओ वकील शर्मा और 152 के बीएलओ रंजीत कुमार रजक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि 13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर नई पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. साथ ही साथ नए एवं पूर्व के नामांकित मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका और उनके अधिकार को बताते हुए चुनाव में मतदान करने की अपील की गई और उन्हें शपथ दिलाई गई कि वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उन्होंने प्रखंड के सभी बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए पुरुष महिला जेंडर अनुपात बराबर करने पर बल दिया. उन्होंने सभी बीएलओ को बेहतर कार्य करने और प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों की मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने का आह्वान किया.

इस मौके पर अजय कुमार, वीरेंद्र यादव, वाजिद अली, राजेश कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्य प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर के सतासी गांव में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

Isuapur:  प्रखंड के सतासी गांव में श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में बालिकाओं, महिलाओं तथा पुरुष श्रद्धालु भक्त यज्ञ स्थल से हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ सतासी, नगराज, आता नगर, इसुआपुर बाजार होते हुए बाबा लाल दास के मठिया परिसर से जल भरी की। जहां से डटरा, बिशनपुरा गांव होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची। जहां पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, हरेराम बाबा समेत दर्जनों विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-पाठ के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई।

कलश यात्रा में बिहार विधानसभा के विरोधी दल के उप मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक जनक सिंह भी शामिल हुए। जुलूस के साथ वे नंगे पांव यज्ञ स्थल से जल भरी स्थल भी गए। यजमान के रूप में स्थानीय जिला पार्षद सह प्रदेश बीजेपी नेत्री प्रियंका सिंह तथा उनके पति बीजेपी नेता धीरज सिंह थे।

कलश यात्रा सह जुलूस का नेतृत्व प्रखंड उपप्रमुख पति डब्लू ओझा, सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीनारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, लोकनाथ सिंह, डॉ विमल किशोर सिंह, अमरनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, प्रदेश छात्र नेता रणवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, पुतुल सिंह व अन्य ने किया।

आठ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में अखंड अष्टयाम, भजन कीर्तन, जागरण, प्रवचन, रामलीला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं। वही यज्ञ स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के झूला और मेला भी लगा है।

0Shares

जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न: युवराज सुधीर सिंह

इसुआपुर: कर्पूरी ठाकुर की 99 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती के अवसर पर स्थानीय अचितपुर स्कूल में कर्पूरी ठाकुर समाज संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वाईपीएल संयोजक सुधीर सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा पूर्व जिप पुष्पा सिंह, मुखिया अजय राय, हरेकृष्ण ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जयंती समारोह पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर हमे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. श्री ठाकुर ने राज्य को एक नई दिशा दी. कर्पूरी ठाकुर जन जन के नेता थे. उनके कार्यों के बदौलत ही उन्हें जननायक की उपाधि मिली.

श्री सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर महानायक थे, श्री ठाकुर ने अपनी मृत्यु के उपरांत एक विरासत को छोड़ा है. स्वच्छ एवं समरस समाज का निर्माण उन्होंने किया है. जिसके कारण सिर्फ बिहार में ही नही देश और राज्य में भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है.

श्री सिंह ने कहा कि हमे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. जिससे इस समाज, राज्य और देश का विकास हो. श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में बहुत लोग मुख्यमंत्री बने लेकिन कहा किसी की जयंती इतने धूमधाम से राज्य और देश विदेश में मनाई जाती है. यह उनका पुरुषार्थ है जो चरितार्थ है.

श्री सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्ग समुदाय के लिए कर्पूरी ठाकुर ने काम किया लेकिन जबतक उन्हे भारत रत्न नही मिल जाता तबतक अधूरा है. राज्य के सभी नेताओ को इसके लिए आवाज उठानी चाहिए जिससे कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिल सकें.

वही बिहार प्रदेश कर्पूरी एकता मंच सहित नाई समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर अपने अपने विचारो को रखते हुए युवाओं से समाज को लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर नाई समाज द्वारा नई दर तालिका भी प्रकाशित की गई.

मंच का संचालन संत कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजकिशोर ठाकुर, विनोद ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, अनिल ठाकुर सहित नाई समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

0Shares

शराब मामले में दो गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने शराब बिक्री को लेकर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. गिरफतार दोनों अभियुक्त थानाक्षेत्र के अचितपुर निवासी बबन नट और मुन्ना नट बताए जाते है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 237/22 के आलोक में शराब मामले में छापेमारी कर दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जो अचितपुर निवासी मुन्ना नट एवं बबन नट है.

0Shares

इसुआपुर के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक कर्मचारी से लूट, रुपए के साथ बैग छीना

Isuapur: थाना क्षेत्र के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक के कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. वही लूट की रकम 30530 रुपए बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मी आरओ मुकेश कुमार कलेक्शन के बाद ऑफिस आ रहा था. इसी बीच सहवा नहर के समीप दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने कर्मी से राशि रखा बैग लूट लिया. बैग में कर्मी का टैब और अन्य कागजात भी थे.

घटना में लूट की राशि करीब 30 हजार 530 रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मी के साथ पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है.

0Shares