इसुआपुर: कांग्रेस कमिटी की बैठक में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने का निर्णय

इसुआपुर: इसुआपुर एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को छपिया स्थित गांधी प्रतिमा पर मनाने का निर्णय लिया गया.

जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह ने किया. सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती इसुआपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत छपिया में गांधी प्रतिमा स्थल के पास अपराह्न 12:00 से मनाया जाएगा.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. बैठक में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के अतिरिक्त इसुआपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह बरिय कांग्रेस कार्यकर्ता मैकेनिक प्रसाद एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह शामिल हुए.

0Shares

इसुआपुर: 6 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित इस धरने का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी द्वारा किया गया.

प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार बिना सोचे समझे सेविका एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को पूरा करें अन्यथा आने वाले दिनों में उसे सेविका और सहायिका के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा.

उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दी जाने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करते हुए उस राशि को 10 हजार करें. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्गत आदेश के आलोक में राज्य में भी सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा राज्य सरकार सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए उन्हें ग्रेड सी एवं डी में समायोजित करने का कार्य करे और जबतक यह कार्य पूरा नहीं किया जाता तबतक सभी सेविकाओं को 25 हजार रुपए तथा सहायिकाओं को 18 हजार रुपए मासिक मानदेय निर्धारित करें.

इसके अलावा उन्होंने विभागीय प्रोन्नति में योग्य सहायिकाओं को सेविका के पद पर प्रमोशन देने के साथ 10 अंक वेटेज देने की मांग की. वहीं सेविका से पर्यवेक्षिका के पद पर जल्द से जल्द प्रोन्नति करने की भी मांग रखी गई.

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का कहना है कि राज्य सरकार ने इसके पूर्व आंदोलन के दौरान विगत 16 मई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 को समझौता किया था लेकिन अब तक उस समझौते के बिंदुओं पर पहल नहीं की गई.

उन्होंने जल्द से जल्द समझौते के सभी बिंदुओं को लागू करने का लागू करने की मांग की.

धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सुनैना देवी, समता देवी, रेणु देवी, किरण देवी, पूनम देवी सहित प्रखंड के सैकड़ो सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी.

0Shares

इसुआपुर में शास्त्र मर्मज्ञ विद्वान पंडितों की हुई बैठक, 7 अक्टूबर को मनाए जीवत्पुत्रिका व्रत

Isuapur: इसुआपुर बाजार स्थित बिशुनपुरा धर्मशाला परिसर में जिले के शास्त्र मर्मज्ञ विद्वान पंडितो, मनीषियों, आचार्यों की बैठक पूर्व प्राचार्य आचार्य सुधाकर दत्त उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्रत त्योहारों की तिथि में अलग-अलग तर्क व मतभेदों पर विस्तार से मंथन व चर्चा की गई।

जीवत्पुत्रिका व्रत के बारे में बताया गया कि 7 अक्टूबर को अष्टमी तिथि में सूर्योदय हो रहा है। जीवत्पुत्रिका का व्रत उदय कालीन अष्टमी तिथि को ही किया जाना चाहिए। सप्तमी अष्टमी यानी जीवात्पुत्रिका व्रत कदापि करने योग्य नहीं है।

” यात्रोदयं वै कुरुते दिनेश: तथा भवएज्जईवइत पत्रिका सा ”

साथ ही कहा गया कि ज्योतिषशास्त्र षट्शास्त्रों का नेत्र है। इस शास्त्र में मानव जीवन के कल्याणार्थ मांगलिक मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं।

” देवता मंत्राधीना ते मंत्रा: ब्रह्मणाधीना ” अर्थात् चतुर्वर्गाश्रम व्यवस्था महाराज मनु के द्वारा रचित ग्रंथ में इसकी विशद व्याख्या की गई है। सभी वर्णों में ब्राह्मणों को श्रेष्ठ माना गया है। क्योंकि ब्राह्मण ही समाज का सम्यक दशा और दिशा के ज्ञान और भान कराने वाले होते हैं। जीवत्पुत्रिका व्रत की तिथि के बारे में वैसे तो ” नैकोमतिर्यस्य मतं विभिन्ने ” इस सिद्धांत के द्वारा महाजनों येन गत: स पश्चात ” इस निर्णय से मनीषियों के द्वारा प्रत्येक व्रत त्योहारों के संबंध में अपना सटिक, उचित एवं व्यवहारयुक्त निर्णय दिया गया है। प्रत्येक व्यावहारिक पंचांगों में किसी भी व्रत त्यौहार के संबंध में ठोस प्रमाणों के द्वारा सही निर्णय दिया जाता रहा है।

वहीं निर्णय सर्वजन हृदयग्राही माना जाता रहा है। किंतु इस वर्ष जीवत्पुत्रिका व्रत के संबंध में विगत निर्णयों को दरकिनार करते हुए कुछ भ्रामक, तथ्यहीन एवं परंपरा से हटकर पंचांगकारों ने ब्राह्मण समाज को आपस में वाद विवाद कराने का कार्य किया है।

पूर्व प्राचार्य आचार्य रामेश्वर दुबे ने कहा कि आज भी इस समाज में शास्त्रों के मर्मज्ञ मनीषी विद्वान विद्यमान हैं। विद्वानों, ब्राह्मणों को समाज में जो इज्जत, प्रतिष्ठा मिल रही है, हमें उसे बरकरार रखना होगा। खासकर हमारी अगली पीढ़ी को अपने शिक्षा, संस्कार, चरित्र व कर्तव्यों से हमारी संस्कृति को संजोए रखना होगा।

बैठक में पूर्व प्राचार्य आचार्य यदुनंदन पाठक, पूर्व प्राचार्य आचार्य भागवत पाठक, पूर्व प्राचार्य आचार्य सुरेन्द्र उपाध्याय, पूर्व प्राचार्य आचार्य विश्वनाथ तिवारी, पूर्व प्राचार्य आचार्य रामेश्वर दुबे, आचार्य अशोक तिवारी, शिक्षक आचार्य बबन तिवारी, आचार्य अनंत उपाध्याय, पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, हरिवंश दुबे, दीपक शांडिल्य, सुजीत चौबे, कमलाकांत तिवारी, वशिष्ठ नारायण पांडेय व अन्य थे।

0Shares

भदेया छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डुबते सूर्य को दिया अर्घ्य, शुक्रवार को चौथे दिन उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ व्रत होगा संपन्न 

Chhapra: : चार दिवसीय अनुष्ठान भदेया छठ महापर्व के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को छठ व्रतियो ने डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दे छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगे।

जिले के इसुआपुर, मशरक, बनियापुर, मढ़ौरा सहित कई पोखड़ एवं तालाब में बने छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। चार दिवसीय अनुष्ठान लोक आस्था का महापर्व भदेया छठ पर्व मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुभारंभ हुआ। बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना किया। बृहस्पतिवार को डुबते हुए सूर्य को छठ व्रती पहला अर्घ्य दिया है, तथा शुक्रवार क उदीयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत का समापन कर लोगो को प्रसाद खिलायेंगे।

भदेया छठ महापर्व को ले जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में काफी चहल पहल दिख रही है। बृहस्पतिवार को भी छठ व्रती बाजार से ईख व फल तथा छठ व्रत की सामग्री खरीदारी कर घर ले जा रहे है।

भदेया छठ पर्व को लेकर बाजार सहित गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इसुआपुर, मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा, नगरा, मशरक, डुमरसन, धर्मासती बाजार, बहरौली, गोढना आदि हाट-बाजारों पर छठ सामग्री की खरीदारी कर घर ले जा रहे थे। छठगीत के बजाए जाने से पुरा इलाका छठमय हो गया है। छठ पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को भी बाजारों में चहलकदमी देखा गया। ईख, अलपान, सेव, नारियल, मूली, आदि समानों की विक्री बढ़ गई थी।

0Shares

पिकअप वाहन में रखा 29 बाल्टी स्प्रिट जप्त, चालक और कारोबारी फरार

इसुआपुर: रविवार की देर रात इसुआपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया बाजार पर बैरिकेटर लगाकर 29 बाल्टी में रखी गई 435 लीटर स्प्रिट को पिकअप के साथ जप्त कर लिया. हालांकि मौका पाकर चालक भागने में सफल रहा लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है.

थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप जिसपर स्प्रिट लादकर व्यवसायी के घर जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पिपरहिया बाजार पर बैरीकेटर लगा कर पिकअप की पहचान कर उसे रोक लिया गया.

तलाशी के बाद उसमें टाटा पेंट के 29 डब्बे में भरा हुआ स्प्रिट पाया गया. हालांकि पुलिस को देखकर व्यावसाई तथा ड्राइवर भाग निकले. लेकिन उनकी पहचान नेपाली सिंह पिता सुशील सिंह ग्राम टेढ़ा राजू राय पिता लक्ष्मण राय संजय राय पिता बालेश्वर राय ग्राम रामधनाव के रूप में हुई है.

0Shares

महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए इसुआपुर सज धज कर तैयार

इसुआपुर : जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसुआपुर बाजार भगवा मय हो गया है. महावीरी झंडे तथा तिलंगी से पूरा बाजार पटा पड़ा है. मेले के सुरक्षा के लिए कमेटी के तरफ से पांच सौ से ज्यादा वॉलेंटियर तैयार किए गए हैं. मेले में आये आगन्तुकों के लिए पानी की व्यवस्था, मेडिकल की व्यवस्था की गई है.

वहीं प्रशासन के द्वारा इंच इंच पर फोर्स की व्यवस्था की गई है. प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर मंच पर सीसीटीवी कैमरा तथा मजिस्ट्रेट की बहाली हुई है. वहीं जिले से भारी पुलिस पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.

थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया की मेले की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी व्यवस्था किया गया है. मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से तैयार है. मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए प्रशासन की तरफ से भी पानी मेडिकल तथा चलंत शौचालय का व्यवस्था की गई है.

मेले की सुरक्षा के लिए एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ नरेश पासवान मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेले के दिन बड़ी गाड़ियों को खैरा से ही मशरक तथा मसरख से छपरा के लिये मुड़ कर जाना होगा. वही छोटी गाड़ियों के लिए भकुरा भीठी तथा आता नगर मोड़ पर बैरिकेड लगाए जाएगा.

थाना रोड को भी सील किया जाएगा. मेले की सुरक्षा के लिए पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी सिविल में मेले के सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहेंगे. असमाजिक तत्वों पर आयोजन समिति एवं पुलिस की विशेष नज़र रहेगी.

0Shares

मढ़ौरा एसडीओ एवं एसडीपीओ सहित पदाधिकारियों ने थानाक्षेत्र का किया भ्रमण

इसुआपुर: आगामी 15 सितंबर को इसुआपुर में आयोजित किए जाने वाले महावीर झंडा मेला को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सजग दिख रहा है.

बुधवार की संध्या अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह, सीडीपीओ मढ़ौरा नरेश पासवान, सहित डीसीएलआर मढ़ौरा, बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार एवं थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार द्वारा पूरे इसुआपुर थाना क्षेत्र का मुआयना किया गया.

मेले में प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है.

बुधवार की संध्या प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा इसुआपुर बाजार, अचीतपुर, सढ़वारा, सतासी, गंगोई होते हुए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण किया गया.

इस दौरान महावीरी झंडा मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक रूप से महावीरी झंडा मेला को आयोजित करने की अपील की गई.

संध्या समय में बाजार परिसर में अचानक से आधा दर्जन से अधिक प्रशासनिक गाड़ियों का हूटर बजते देख लोग सकते में थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि महावीर झंडा मेला को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की पहल अच्छी है. मेले का आयोजन शांतिपूर्वक होता है एवं इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से ही इस मेले का आयोजन होगा.

बताते चले कि आगामी 15 सितंबर को इसुआपुर में भव्य महावीर झंडा मेला का आयोजन किया जाएगा. रात भर चलने वाले इस मेले में अचितपुर, आतानगर, इसुआपुर, विशुनपुरा, पुरासौली, भगवानपुर सहित कई अन्य गांव से महावीर झंडा अखाड़ा इसुआपुर मुख्य बाजार पहुंचता है.

जहां मेला का आयोजन होता है इस मेले में लाखों लोग शामिल होते हैं. मेले में प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारित करना एक बड़ी जिम्मेवारी है जिसके लिए वह पूरी तरह तैयार है. मेले के लिए मुख्यरूप से स्पेशल महिला और पुलिस बलों की तैनाती सभी चिन्हित स्थानों पर की जाएगी. जिसके लिए जिले से अतिरिक्त बल आयेगे.

0Shares

महावीरी झंडा मेला में आएंगे सांसद चिराग पासवान, करेंगे पूजा अर्चना

इसुआपुर: इसुआपुर में आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता चिराग पासवान आएंगे।

वे मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे साथ ही साथ आखाड़ा जुलूस में भी शामिल होंगे.

इस दौरान उन्हें विभिन्न मंचों पर आखाड़ा समितियां द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

लोजपा कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे अपने प्रिय राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं.

स्थानीय लोजपा नेता पप्पू सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हजारों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ता जुलूस के साथ उन्हें इसुआपुर लाएंगे.

0Shares

महावीरी मेले में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक 

इसुआपुर : आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली महावीरी झंडा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर में सीओ पुष्कल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.

बैठक में मेले को शांतिपूर्ण और सौभाग्यपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर अखाड़े के लाइसेंसधारियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

मेले में भारी भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर इसुआपुर बाजार के चारों दिशाओं में 2 किलोमीटर पहले से ही पुलिस वेरीकेटिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई.

वही इसुआपुर, आतानगर, पुरसौली, अचितपुर, बिशुनपुरा के अखाड़े के सांस्कृतिक मंचों पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. इन अखाड़ों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.

वहीं प्रत्येक अखाड़े में 20-20 वॉलिंटियर तैनात रहेंगे. मेले में एंबुलेंसों के साथ मेडिकल टीम, प्राथमिक स्वास्थ शिविर, अग्निशामक गाड़ियां, चलंत शौचालयों, जगह-जगह कचरा डस्टबिन, पेयजल, सूचना केंद्र व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी.

बैठक में समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, नंदकिशोर चौबे, शारदानंद सोनी, शत्रुघ्न प्रसाद, श्याम प्रसाद, मदन सिंह व अन्य ने विचार रखें.

0Shares

इसुआपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला

इसुआपुर : इसुआपुर के जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ इसुआपुर बाजार में मशाल जुलूस निकाला।यह मशाल जुलूस धर्मशाला परिसर से चलते हुए जदयू कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ.

इस बीच लोगों ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ तथा जदयू के समर्थन में नारे भी लगाए. जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन ने कहा कि केंद्र की थोपी हुई महंगाई जैसे डीजल, गैस, पेट्रोल, खाद्य सामग्रियों पर बेतहाशा वृद्धि, संविधान को खत्म करने का प्रयास, सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग आदि के विरोध में यह जुलूस निकाला गया है.

जुलूस में संजय राम, मोहम्मद राजू, श्रीभगवान प्रसाद, अजीत शर्मा, छविनाथ सिंह, शैलेश मांझी, राम गणेश माझी, धीरेंद्र राम, नेयाजअंसारी, अंसार अली, श्याम प्रसाद, अंकित प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे

0Shares

14 सूत्री मांगों को लेकर वार्ड संघ ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना

इसुआपुर: अपनी 14 मांगों को लेकर वार्ड संघ ने इसुआपुर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें सैकड़ो वार्ड उपस्थित हुए. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इसुआपुर वार्ड संघ अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हम लोगों के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है.

मुखिया और अधिकारियों द्वारा हम लोगों को योजनाएं नहीं दि जा रही है.जिसे वार्ड संघ बर्दाश्त नहीं कर सकता. अपनी मांगों के लिए हम लोग पटना में प्रदर्शन करेंगे .बैठक को छपरा से आए चंदन प्रसाद, मोहम्मद रकीब, अमरेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया.

बैठक में शशि भूषण राय, अर्जुन ठाकुर, इमाम मेहंदी ,चंदन शर्मा, अभिषेक पांडे, जितेंद्र सिंह ,सतीश मेहरा, रेखा देवी ,रंजू देवी, संगीता देवी, सुरेश राय, शबनम खातून सहित सैकड़ो वार्ड उपस्थित थे.

0Shares

पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने आए पूर्व सैनिक से चकमा देकर डिक्की से उड़ाए दो लाख रुपए

इसुआपुर : इसुआपुर मुख्य डाकघर में पैसा जमा करने आए पूर्व सैनिक के मोटरसाइकिल के डिक्की से अज्ञात अपराधियों ने दो लाख रुपए चकमा देकर उड़ा लिए. थाना क्षेत्र के प्यारेपुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक राजेश्वर राय पिता धर्मनाथ राय ने बताया कि वह सोमवार को दिन में 1बजे 2 लाख रुपए जमा करने अपने मोटरसाइकिल से इसुआपुर डाक ऑफिस में आए थे. लेंकिन कैशियर ने रुपए लेने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि कैशियर ने बताया की लिंक फेल है जिससे पैसा जमा नहीं हो सकता है. इस बाबत जब कैशियर से पूछा गया तो उसने कहा कि उनका केवाईसी नहीं हुआ था जिससे पैसा जमा नहीं हो सका. तब वह रुपया लेकर पोस्ट ऑफिस के कार्यालय से बाहर निकले तथा अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रुपया रख कर जैसे ही सड़क पर चढ़ने लगे की अज्ञात अपराधियों ने उनके डिक्की से रुपए का झोला निकाल लिया तथा भाग निकले.

इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गया है. इसके लिए पीड़ित ने लिखित शिकायत इसुआपुर थाने को दी है. वहां उपस्थित व्यवसायियों ने बताया कि डाकघर में सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं है.

वही उपस्थित कुछ लोगो ने कहा कि एक भी चौकीदार डाकघर के सुरक्षा के लिए नहीं रहता है. जिससे यहां पर कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है और आज कि इस घटना ने तो इसुआपुर के लोगों को हिला कर रख दिया है.

इस बाबत थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि थाने में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है तथा मामले मामले का जांच की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ़्तार कर लूट की रकम बरामद की जाएगी.

0Shares