इसुआपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला
इसुआपुर : इसुआपुर के जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ इसुआपुर बाजार में मशाल जुलूस निकाला।यह मशाल जुलूस धर्मशाला परिसर से चलते हुए जदयू कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ.
इस बीच लोगों ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ तथा जदयू के समर्थन में नारे भी लगाए. जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन ने कहा कि केंद्र की थोपी हुई महंगाई जैसे डीजल, गैस, पेट्रोल, खाद्य सामग्रियों पर बेतहाशा वृद्धि, संविधान को खत्म करने का प्रयास, सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग आदि के विरोध में यह जुलूस निकाला गया है.
जुलूस में संजय राम, मोहम्मद राजू, श्रीभगवान प्रसाद, अजीत शर्मा, छविनाथ सिंह, शैलेश मांझी, राम गणेश माझी, धीरेंद्र राम, नेयाजअंसारी, अंसार अली, श्याम प्रसाद, अंकित प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे