गरखा: अगल-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए. गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गरखा पेट्रोल पंप के समीप गोपुर निवासी अमरनाथ महतो के पुत्र प्रवीण कुमार और परसा थाना क्षेत्र के सोनहो जबलपुर निवासी राजेंद्र शाह का पुत्र राकेश कुमार शाह एवं गड़खा थाना के सामने रायपुर विनोद प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.


सूचना मिलने पर गरखा पुलिस ने सभी को ईलाज हेतु भर्ती कराया. वहीं रात्रि में बारात जाने के क्रम में गाड़ी पलटने से चार लोग घायल हुए जिसमें भेल्दी के पटराही निवासी रामचंद्र राय का पुत्र भिखारी प्रसाद दिघवारा थाना क्षेत्र के कुरैना निवासी धर्मनाथ मिस्त्री एवं बस्ती जलाल निवासी शिव प्रसाद का पुत्र पप्पू कुमार समेत एक अन्य घायल हो गया।सभी का इलाज सीएससी में हुई एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया.

0Shares

गरखा: गरखा-मानपुर मुख्य मार्ग पर कुदरबाधा गांव के समीप सेना में बहाली की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक को बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक का मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल भी हो गया.

मृतक की पहचान चिंतामनगंज परसा गांव निवासी अमरनाथ सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और बाइक सवार को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक चालक महम्मदपुर खाकी बाबा के टोला निवासी किशुन राय के पुत्र सोनू कुमार को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़खा-मानपुर के मुख्य मार्ग को चिन्तामनगंज के समीप जाम कर दिया. वरीय पदाधिकारियों को बुलाने तथा पीड़ित के परिजनों को सभी सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे. आसपास के बुद्धिजीवी की मदद से सीओ मो ईस्माइल और थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की परंतु ग्रामीण मानने को राजी नहीं था. जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. आवागमन बाधित हो गई. काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुई. चार घण्टे तक जाम लगी रही.

0Shares

Garkha: गरखा थाना क्षेत्र के बसंत रोड स्थित सिनेमा घर के पास बुधवार की सुबह ट्रक के चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा हेमंतपुर निवासी ब्रह्मानंद प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री वीणा कुमारी बतायी जाती हैं. बताया जा रहा है कि हर दिन कि तरह बुधवार को वह अपने स्कूटी से पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. इसी बीच अम्बे सिनेमा हाल के पास ट्रक की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने खलासी को पकड़ लिया.

घटना कि सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने गड़खा मानपुर रोड पर आगजनी कर घंटों परिचालन को बाधित रखा. वे लोग मुख्य मार्ग को जामकर उचित मुआवजे कि मांग कर रहे थे.

वहीं घटनास्थल पर गड़खा सीओ मोहम्मद इस्लाम तथा थाना प्रभारी किशोरी चौधरी अपने दल बल के साथ पहुँचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र बाजितपुर में कुचाव गांव के एक युवक की हत्या कर शव को बँसवाड़ी में फेंक दिया. मिली जानकारी के अनुसार वह युवक पिछली 25 अप्रैल की शाम से ही घर से गुम था. परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे. लेकिन सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देख इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी. कपड़ो के आधार पर युवक की पहचान हुई. शव देखकर प्रतीत हो रहा था कि 25 की रात ही उसकी हत्या कर दी गयी हो.

मृतक का नाम इंदल कुमार राय बताया जा रहा है. वो कुचाव गांव निवासी गौरीशंकर राय का 35 वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है. घरवालों ने बताया कि इंदल नागपुर में रहता था. बताया जा रहा है उसकी शादी करने का झांसा देकर पास के गांव का कोई व्यक्ति 50 हज़ार रुपये ले लिया था. हालांकि परिजनों ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

0Shares

Garkha: प्रखंड के साधपुर कटहरी टोला में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को नजदीक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने बताया कि 1992 से ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 1 में हम लोगों का मतदान केंद्र है. परंतु 2014 में लोकसभा चुनाव के समय मतदान केंद्र को 2 किलोमीटर दूरी वार्ड नंबर 6 में कर दिया गया. जिससे मतदाताओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है. उस समय चुनाव आयोग व डीएम को आवेदन दी गई. जिसके बाद एसडीएम घटनास्थल पर बूथ वार्ड 1 में लाने की बात कही परन्तु नहीं लाया गया. इस बार भी एक माह पहले ही चुनाव आयोग डीएम व अन्य सभी जगह लिखित आवेदन दी गई. परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ मो मईनुद्दीन व थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

0Shares

Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर पथ पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार गरखा बाईपास के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे वही पलट गया.

गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर आस पास कोई अन्य वाहन नहीं थे. वरना जान माल नुकसान भी हो सकता है. वहीं ट्रक ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटे आयी हैं. ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए थे. जिसे पूर्णिया से खरीद कर उत्तर प्रदेश के एक जिले में ले जाया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: बीते महीने गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर कदना में इलाहाबाद बैंक में कैश लेकर पहुंचे वैन  से  48 लाख लूट मामले का सारण पुलिस ने उद्भेन कर दिया है. इस लूटकांड की योजना बनाने वाले दो अपराधियों को भी सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस वारदात में शामिल 7 अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है. सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है.सारण में अपराधियों ने बैंक के कैशवैन से 48 लाख लूटे 

कुछ दिनों पहले ही सारण पुलिस ने एक अपराधी का स्केच भी जारी किया था. गिरफ्तार अपराधी कन्हैया सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक निवासी स्वर्गीय ललन साह का पुत्र है, वहीं पप्पू माझी सारन जिला के परसा थाना क्षेत्र का सिकटी निवासी स्वर्गीय जवाहर माझी का पुत्र है. इन दोनों के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि बीते 27 फरवरी को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गरखा के रामपुर कदना में इलाहाबाद बैंक के ब्रांच में कैश लेकर पहुंचे वैन से 48 लाख लूट लिए थे. जिसके बाद लगातार पुलिस इनके पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी.

0Shares

Chhapra/Garkha: बेखौफ अपराधियों ने गरखा थानाक्षेत्र के रामपुर कदना इलाहाबाद बैंक में कैश लेकर पहुंचे वैन से 48 लाख की लूट लिये है. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की. वही कैश वैन के चालक को घायल कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग की. वही कैश वैन चालक के सर पर वारकर घायल कर दिया. चालक को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया.

बताया जाता है कि अपराधी 3 बाइक पर छः की संख्या में थे. इलाहाबाद बैंक में कैश लेकर पहुंचे वैन से 48 लाख की लूट लिये. वही अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की और घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए.

घटनास्थल पर स्थानीय थाना की पुलिस ने पहुंच कर जांच की. वही SDPO अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की.

इस घटना के बाद आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

0Shares

गरखा: ईश्वरी हाई स्कूल +2 इंटर कॉलेज बसंत में भारत स्काउट और गाइड बसंत के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवान को श्रद्धांजलि दी गई.


वही गरखा प्रखंड के तमाम हाई स्कूल के स्काउट्स और गाइड्स द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. रैली को सफल बनाने में एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह का विशेष सहयोग रहा. वही पुलवामा हमले को लेकर आशीष रंजन सिंह ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए हमले के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को पूरी छूट दी है. यह हमला बीते तीन दशक में भारत पर हुआ सबसे ख़तरनाक हमला है.

वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराते हुए करारा जवाब देने की धमकी भी दी है.
वही हाई स्कूल के तमाम शिक्षक उपस्थित हुए. सैकड़ों स्काउट और गाइड के छात्र व छात्राए सामिल हुई.

0Shares

गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर में एक महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला गरखा निवासी राजेश्वर राय की 35 वर्षीय पत्नी रुकमिना देवी बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि वह घर जा रही थी तभी ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. घायल महिला के पति ने बताया कि रुकमिना पैदल अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. 


0Shares

Garkha: रविवार को गरखा के सराय बॉक्स स्थित सन्त जोसेफ अकैडमी में वार्षिक महोत्सव सह सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण को आमंत्रित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मां सरस्वती वंदना को बहुत सराहा गया. इसके अलावें मिले सुर मेरा तुम्हारा जैसे गानों को बच्चों ने प्रस्तुत किया. इस गाने के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर अपने 1 वर्ष के उपलब्धियों से अभिभावको को अवगत कराया. जिसमें बताया गया कि विद्यालय के छात्रों ने पिछले वर्ष राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सीबीएसई वार्षिक परीक्षा में अनेक सफलताएं अर्जित की हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ विषय पर बच्चों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहन एवं पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही बेहतर पैरेंटिंग के लिए कई बच्चों के माताओं को सम्मानित किया गया.

 

 

0Shares

Chhapra: सारण में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. बीते 2 दिनों में हुए सड़क हादसों में तीन इंटर के परीक्षार्थियों की जान जा चुकी है. परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो परीक्षार्थियों के बाइक को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

सड़क हादसे में इंटर के दो परीक्षार्थियों की मौत

घटना गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. ये दोनों परीक्षार्थी अपने परीक्षा देकर वापस बाइक से अपने घर सोनपुर लौट रहे थे, तभी बोलेरो ने इन्हें पीछे से टक्कर से टक्कर मार दी.

घटना के बाद दोनों परीक्षार्थियों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. घायलों में सोनपुर के रहार दियारा निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र मोनू कुमार व नजरमीरा पंचायत के उपेंद्र राय के पुत्र राजू कुमार बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों ने दोनों परीक्षार्थियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. 

0Shares