Garkha: गरखा थाना क्षेत्र के बसंत रोड स्थित सिनेमा घर के पास बुधवार की सुबह ट्रक के चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा हेमंतपुर निवासी ब्रह्मानंद प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री वीणा कुमारी बतायी जाती हैं. बताया जा रहा है कि हर दिन कि तरह बुधवार को वह अपने स्कूटी से पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. इसी बीच अम्बे सिनेमा हाल के पास ट्रक की चपेट में आ गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने खलासी को पकड़ लिया.
घटना कि सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने गड़खा मानपुर रोड पर आगजनी कर घंटों परिचालन को बाधित रखा. वे लोग मुख्य मार्ग को जामकर उचित मुआवजे कि मांग कर रहे थे.
वहीं घटनास्थल पर गड़खा सीओ मोहम्मद इस्लाम तथा थाना प्रभारी किशोरी चौधरी अपने दल बल के साथ पहुँचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.