छपरा: गरखा विधानसभा क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर दियारा क्षेत्र में जनता दरबार लागकर मंत्री ने लोगों की फरियाद सुनी.

सबलपुर के उच्च विद्यालय के परिषर में आयोजित जनता दरबार में भुतत्व एवं खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने लोगों की फरियाद सुनकर विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान सदर ब्लॉक के बीडीओं विनोद आनंद, अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे.

0Shares

गड़खा/अमनौर: सरकार के सात निश्चय को जन जन तक पहुंचाने और जागरूक करने के लिए जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी सुरेंद्र पटेल ने कहा कि आम जनता के कार्यो को लेकर पार्टी समर्पित है. सभी कार्यकर्ताओं को जनमानस तक पहुँचाने और उन्हें जागरूक करने की जरुरत है.

उन्होंने कहा कि शराब बंदी, लोक शिकायत निवारण कानून, हर घर नल का जल, हर घर बिजली सहित अन्य जनहित कारी कार्यो की जानकारी देने की जरुरत है.

बैठक में सुरेश प्रसाद सिंह, देवनंदन साह, राणा सिंह, नितीश पटेल, ताराचंद्र दास, मृत्युंजय हिमांशु सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.

वही अमनौर में प्रखंड प्रभारी अजय राय के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमे पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने और योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने का आह्वान किया गया.

बैठक में राजकुमार कुशवाहा, अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, लालमुनि देवी सहित सभी जदयू सदस्य मौजूद थे.

0Shares

गरखा: छात्रों ने गरखा शहीद चौक पर मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने BSSC के अध्यक्ष सुधीर कुमार का पुतला फूँका. राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार के लचर प्रशासनिक व्यवस्था एवं कर्मचारियों के मिली भगत से ही एक दिन पहले तो कभी दो घण्टे पहले वाट्सप और शोसल मिडिया पर प्रश्न पत्र लिक हुआ. अगर ऐसी परीक्षा की व्यवस्था रही तो पढ़ने वाले मेहनत कस नौकरी पेशा में बहुत पीछे छूट जाएंगे.

जिला संयोजक ने मुख्यमंत्री एवं परीक्षा आयोग से मांग करते हुए कहा कि 29 जनवरी एवं 5 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर पुनः सुरक्षित सुदृढ़ प्रशसनिक व्यवस्था में परीक्षा ली जाए. साथ ही परीक्षा के पेपर क्यों कैसे और किसके वजह से लिक हुआ इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के ऊपर सख्त करवाई की जाए.

इस दौरान जितेंद्र कुमार राय, उपेंद्र यावल, मुकेश कुमार, बुलेट कुमार, लखन सिंह, मणिशंकर आदि छात्र माजूद थे.

0Shares

गरखा: साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में गरखा धर्मशाला में सम्पन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के लचर रवैये के कारण प्रेरकों का शोषण हो रहा है. जिसके खिलाफ 15 फरवरी को सामूहिक रूप से एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.

वक्ताओं ने कहा कि सरकार और पधादिकारियो के कारण प्रेरको का शोषण हो रहा है. इसके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर करेंगे और शोषण के विरुद्ध संघर्ष कर आवाज बुलंद करेंगे. बैठक में जगन्नाथ राम, रमेश मांझी, अनिल कुमार सिंह, सन्ध्या देवी, पुष्पा कुमारी, मेहरून निशा, सैमुल निशा आदि उपस्तिथ हुए.

0Shares

गरखा: बड़ा तेलपा निवासी लक्ष्मण सिंह की पुत्री रमिता कुमारी ने गड़खा थाना में दर्ज प्राथमिकी में
कहा है कि उसकी शादी नवम्बर 2015 को शिवहरिया निवासी भगवान सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह से हुई. शादी के कुछ समय बाद ही दहेज में एक लाख रूपये और बाईक के लिए ससुराल वालों मारपीट तथा उत्पीड़न करने लगे.

नवम्बर 2016 को मारपीट कर अधमरा कर गहना और आभूषण ले लिया और घर से बाहर निकाल दिया.
पति अमित कुमार सिंह ससुर भगवान सिंह सास दीपझरी देवी मिथुन कुमार और राजू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

0Shares

गरखा: पीठाघाट निवासी कलिका राय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें उनके पुत्र विजय राय कि शादी 2004 में हराजी निवासी लालबहादुर राय के पुत्री सरोज देवी से हुई।. कुछ दिन पहले बहु मायके चली गई, शनिवार को समधी अपने दो पुत्रों के साथ पहुँचे और गाली गलौज मारपीट करते हुए, घर में घुस बक्सा तोड़ पत्नी के जेवर और 25 हजार नगद ले कर भाग गए.

लाल बहादुर राय, संजय राय, अजय राय को अभियुक्त बनाया. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

0Shares

गरखा: मीनापुर गांव में प्रेसर कुकर फटने से एक महिला बुरी तरफ झुलस गई. घायल महिला स्व उमेश पंडित की बसन्ती देवी बताई जा रही है. खाना बनाने के दौरान एकाएक कुकर फट गया. माँ को जलता देख नन्हा ढाई वर्षीय पुत्र आया तो वो भी जख्मी हो गया.

परिजनों ने पीएचसी गड़खा लाया जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

0Shares

गरखा: बालिका दिवस के अवसर पर अपग्रेड मिडिल स्कूल रामपुर में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह कार्यक्रम भगीरथ प्रयास से कम नहीं है. आज समाज में ब्याप्त कुप्रथाओं को समूल नष्ट कर देने की जरूरत है. लड़कों से लड़कियां किसी मामले में कम नहीं हैं, फिर भी दहेजप्रथा, बालिका भ्रूण- हत्या, बाल-विवाह, बेटा-बेटी में भेद-भाव आदि कुरीतियां समाज को खोखला कर रही है.
WhatsApp Image 2017-01-24 at 1.02.56 PM(1)


इस दिशा में सबको अपनी सोच बदलनी होगी तब जाके समतामूलक समाज की कल्पना की जा सकती है. रंगोली में निभा, पेंटिंग में ज्योति, दौड़ में अंजू, उची कूद में प्रिया, क्विज में संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान पाया. कार्यक्रम का शुभारम्भ HM अखिलेश्वर पाठक ने किया जबकि पुरस्कार वितरण का कार्य शमीम अहमद, जमील आलम एवं कनीता कुमारी ने किया.

0Shares

भेल्दी: भाजपा के सच्चे सिपाही थे नागेन्द्र बाबू, उनकी मृत्यु से जिले में भाजपा को क्षति हुई है. वो किसानों गरीबो के नेता थे उन्होंने अपने पूरे राजनीती जीवन में निस्वार्थ जनता की सेवा की. उन्होंने राजनीति में होने के कारण अपने परिवार व बच्चो के भविष्य के बारे में नहीं सोचा जबकि जनता के लिए हर जगह संघर्ष किया. उक्त बातें बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भेल्दी के चादचक गांव में रविवार की देर रात भाजपा नेता नागेन्द्र प्रसाद यादव के परिजनों को संतत्वना देने के बाद कही.

उनके साथ पहुचे बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पार्टी हमेशा नागेन्द्र बाबू के घर वालो के साथ है. नागेन्द्र जी भाजपा के लिए जो कर गए उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. बताते चले की भाजपा नेता नागेन्द्र प्रसाद यादव 45 बर्ष पूर्व कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे. बाद केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी से लगाव के कारण उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया. उसके बाद से भाजपा के लिए काम करते रहे.

0Shares

भेल्दी: द्विजदेनी पुस्तकालय लहेर छपरा (मदारपुर) के द्वारा जंग-ए-आजादी के महान क्रान्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती मनी. कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार एवं संचालन शिक्षिका सुलेखा कुमारी ने किया. राजू कुमार विधार्थी, कुनाल कुमार, अवधेश राय, जितेन्द्र प्रसाद, आदि अतिथियो तथा स्कूली बच्चों के द्वारा नेताजी के तस्वीर पर श्रद्धा -सुमन अर्पण के पश्चात वक्ताओ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 ई. को कटक मे हुआ था और यहीं से 1913 ई. को मिशनरी स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज मे दाखिल हुए थे.

कलान्तर मे इंगलैंड  मे दो वर्ष अध्ययन के बाद बैरिस्टर बनकर भारत लौटे फिर देश बंधु चितरंजन दास को अपना राजनैतिक गुरू बनाया और स्वतंत्रता आंदोलन मे कूद पड़े. आगे चलकर वे हिटलर के संसर्ग मे आने के बाद सैनिक प्रशिक्षण प्राप्त किए और सन 1942 मे आजाद हिंद फौज का गठन किया. इस फौज के गठन के बाद नेताजी ने गुलामी की जिन्दगी जी रहे भारतीयों को उत्साहित करने के लिए हीं नारा दिया था- तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूगां.

नेताजी के मूल्य एवं सिद्धान्त युग युगान्तर तक सम्पूर्ण देशवासियों को दिशा दृष्टि देते रहेंगे. नेताजी के शब्दो मे – भारतीय राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्च आदर्शो ‘सत्यम् शिवम् सन्दरम्’ से प्रेरणा ग्रहण करता है. बच्चो को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

0Shares

भेल्दी: स्थानीय बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से एक व्यक्ति के रूपए निकालने के बाद झपट्टा मार भागते चोर को ग्रामीणों की मदद से भेल्दी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शनिवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण निवासी भगवान जी पसवान SBI एटीएम से 1500 रूपए निकाल रहे थे कि शातिर चोर पीछे से एटीएम के अंदर पहुँच गया और उनके हाथ से रूपए ले भागने लगा. जिसके बाद हंगामे को सुन दुकानदार व ग्रामीण चोर के तरफ भागने लगे. इतने में गस्ती में निकली भेल्दी थाने की पुलिस वहा पंहुच गई. जिसके बाद पुलिस ने चोर को अपने गिरफ़्त में ले लिया.

भगवानजी पासवान के आवेदन पर शातिर चोर पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पकड़ा गया चोर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी निवासीसंदीप कुमार बताया जाता है.

पूर्व में जा चूका है जेल
भेल्दी से गिरफ्तार शातिर चोर वर्ष 2015 में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तपेश्वर सिंह कॉलेज से गिरफ्तार हुआ था. उस पर लूट का योजना बनाते गिरफ्तार किया गया था. जो थाना कांड संख्या 125/15 में दर्ज है.

0Shares

गरखा: बेख़ौफ़ अपराधियों ने बुधवार को गड़खा बसंत में मस्जिद के समीप इंडेन गैस एजेंसी के कर्मी को पिस्टल के बट से जख्मी कर बाइक समेत रूपये लूट लिए. जख्मी कर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडेन गैस एजेंसी का कर्मी गड़खा पैसा लेकर आ रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और बीच बाजार में दो चौकीदारों के सामने ही पिस्टल के बट से सिर पर वार कर बाइक के डिक्की में रखें दो लाख 51 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. प्रत्यक्षदशियों के अनुसार चौक पर भी कई पुलिसकर्मी तैनात थे पर किसी ने अपराधियों को रोकने की कोशिश नहीं की.

0Shares