‘शिकार तो सब करते है लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता’ यह डायलाग है सलमान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ का. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है. फिल्म का टेलर रिलीज हो गया है.

फिल्म का ट्रेलर बेहद रोमांचक है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इराक में फंसी भारतीय नर्सों को बचाने के लिए भारतीय स्पाई को मिशन पर भेजा जाता है.

यहाँ देखे ट्रेलर

फिल्म की पटकथा और निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है. निर्माता आदित्य चोपड़ा यश राज फिल्म है. फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज हो रही है.

सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी इससे पहले फिल्म एक था टाइगर में साथ दिखी थी.

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banty): विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में भगवान शिव का तांडव दर्शक देखते ही रह गए. प्रशासन से लेकर आमजन तक सबकी निगाहें बस मुख्य पंडाल के स्टेज पर प्रस्तुत की जा रही शिव तांडव पर ही टिकी थी.

शिव के तांडव के बाद उनके अघौरियों ने जो अपनी धुनि रमाई, चंदन की भभूति से भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनके साक्षत अभिषेक ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. 45 मिनट के इस पूरे दृश्य को सभी एक टक देख रहे थे.

इसे भी पढ़े: …बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए, कुमार शानू के गीतों पर झूमे श्रोता

शिव तांडव का मंचन पटना के दोस्ताना सफ़र द्वारा किया गया था. दोस्तानासफ़र किन्नर समाज के उत्थान और परिवर्तन के लिए बनी संस्था है. जो उस समाज के प्रति आम जनमानस में बनी सोंच को अपनी कला, कार्य क्षमता से बदलने का प्रयास कर रही है. मुख्य पंडाल में उपस्थित सभी दर्शकों ने इस शिव तांडव के मंचन को सराहना की और उसे सबसे बेहतर प्रदर्शन बताया.

छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने ‘शिव तांडव’ का मंचन कर रहे दोस्ताना सफ़र की सचिव रेशमा प्रसाद से बातचीत की. दोस्तानासफ़र की सचिव रेशमा प्रसाद ने छपरा टुडे को बताया कि शिव तांडव का मंचन किन्नर द्वारा किया गया है. शिव तांडव के मंचन में कुल 14 किन्नर सदस्य शामिल है. शिव तांडव नृत्य का निर्देशन जाह्नवी प्रसाद ने किया है. जबकि भगवान शिव की भूमिका संजना प्रसाद अदा की है.

रेशमा प्रसाद ने दोस्तानासफ़र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज मे ट्रांसजेंडर (किन्नर) के प्रति जो सोंच बनी हुई है उसको बदलने का यह एक प्रयास है.

रेशमा प्रसाद ने बताया कि कला के क्षेत्र में हम कही से कम नही है, यह हमने साबित किया है. शिक्षा, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में हम अपनी काबिलियत साबित कर रहे है और करेंगे.

समाज का हमारे किन्नर समाज के प्रति नज़रिया बदल रहा है. किन्नर समाज के उत्थान और न्याय के लिए वह हर संभव कार्य करेंगी.

0Shares

Chhapra/Sonpur: परदेश फ़िल्म के गीत, दो दिल मिल रहे है मगर चुपके चुपके.. से अपनी प्रस्तुति की जैसे ही मशहूर पार्श्व गायक कुमार शानू ने शुरुआत की दर्शकों का रोमांच बढ़ गया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.

कुमार शानू विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. लगातार 5 साल फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले कुमार शानू की आवाज़ ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत किया.

आशिकी फिल्म का गीत, सांसों की जरुरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सामान चाहिए आशिकी के लिए…. सुन सभी झूमने लगे. लोग अपने अपने मोबाइल से इस क्षण को सूट करने में जुटे थे. कइयों ने तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव भी अपने दोस्तों को दिखाया.

आपको बता दें कि सोनपुर मेला में बने सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन अलग अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

0Shares

Mumbai: विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ काफी चर्चा में है. गुरुवार को इस फिल्म का सॉन्ग हवा हवाई रिलीज किया गया. 2 मिनट 3 सेकेंड के इस सॉन्ग में विद्या का श्रीदेवी अंदाज लोगों को उनका दीवाना बना रहा है. फिल्म में आरजे बनकर लोगों की नींद उड़ाने वाली विद्या का ये सॉन्ग एक्ट्रेस श्रीदेवी को ट्रिब्यूट है.

अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में हवा हवाई बनकर श्रीदेवी ने सबका दिल लूट लिया था. उनकी अदाओं और डांस की वजह से आज भी ये गाना 80 के दशक का सुपरहिट डांस नंबर है. इसी गाने को विद्या की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में रीमेक किया गया है. गाने के बोल तो वैसे ही हैं लेकिन इसके म्यूजिक को पार्टी टच दिया गया है.

0Shares

(सुरभित दत्त)
छठ पूजा बिहार और उत्तरप्रदेश के साथ साथ अब सम्पूर्ण भारत और विश्व मे भी मनाया जाने लगा है. छठ पूजा पर बिहार में खास रौनक होती है. परंपरा को निभाने के लिए सभी अपने घर पहुंचते है. जो किन्ही कारणों से नही पहुंच सकते है वे वही छठ पूजा करते है. यहाँ तक की विदेशों में भी लोग छठ करने लगे है.

महापर्व छठ पूजा के महत्व को लेकर पिछली बार के जैसा इस बार भी Neo Bihar की टीम ने नितिन नीरा चंद्रा के निर्देशन में छठ पूजा का एक शॉर्ट फिल्म बनाया है. ‘कबहुँ ना छूटी छठ’ के नाम से जारी इस फिल्म की पटकथा छठ पूजा पर आधारित है.

यहाँ देखे  

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में क्रांति प्रकाश झा और क्रिस्टिन जेडक है. अलका याग्निक और भरत शर्मा व्यास के भोजपुरी गीत की मिठास लिए इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि गर्भावस्था में होने के कारण पत्नी छठ नही कर सकती. छठ पर्व के महत्व और परंपरा को खत्म ना होने देने के लिए पति खुद छठ करने को तैयार हो जाता है. छठ के बैकग्राउंड गीत और संगीत इस फ़िल्म को अलग पहचान दे रही है.

फिल्म का प्रोडक्शन नीतू एन चंद्रा, नितिन नीरा चंद्रा और विशाल दुबे ने किया है. संगीत आशुतोष सिंह, गीत अशोक शिवपुरी के है. छठ लोगों की आस्था और भावना से जुड़ा बेहद महत्वपूर्ण पर्व है. छठ पूजा में सभी एक दूसरे की मदद करते है. भगवान भास्कर को अर्घ्य देते है.

यहाँ देखें पिछले साल का वीडियो:  VIDEO: जब विदेश में बहुरिया ने किया छठ

आपको बता दें कि पिछले साल भी Neo Bihar ने छठ पर्व पर एक वीडियो जारी किया था. जिसे खूब पसंद किया गया था.

0Shares

New Delhi: अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन बनाया गया है.


अनुपम गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे. गजेंद्र चौहान को 2015 में एफटीआईआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. गजेन्द्र चौहान की कैंपस में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था.

0Shares

Mumbai: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस खास दिन को अपने 48 पाली हिल के घर पर सेलिब्रेट किया. इस जश्न की तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.

ट्वीट करते हुए दिलीप साहब की तरफ से पत्नी सायरा बानू ने लिखा, अपनी शादी की 51वीं सालगिरह पर हम अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं. दिलीप साहब ने अपने 48 पाली हिल के घर पर सालगिरह का जश्न को मनाया.

0Shares

Chhapra(Aman Kumar): भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारीलाल यादव अपनी फिल्म “जिला चम्पारण” के प्रमोशन के लिए रविवार को छपरा पहुंचे. जहाँ पंकज सिनेमा हाल जाकर उन्होंने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जब खेसारी हॉल में पहुंचे तो उस समय सिनेमा हाल में “जिला चम्पारण” ही दिखाई जा रही थी.खेसारी के घुसते ही दर्शक आश्चर्य से झूम उठे. वहां खेसारी ने अपने ही अंदाज़ में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं अपनी बातों से खेसारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. जिसके बाद प्रशंसकों ने भी खेसारी के साथ खूब सेल्फी खिंची.

जिला चम्पारण एक पारिवारिक भोजपुरी है जिसकी कहानी प्रेम और आपसी ताल-मेल पर आधारित है. हफ्ते भर पहले रिलीज हुई इस फिल्म के ज़रिए समाज को एक सन्देश देने की कोशिश की गयी है. जिसमें जमीनी विवाद में एक इंसान को दूसरे इंसान से लड़ते दिखाया गया है. पूरी फिल्म इसी विवाद के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है. फिल्म का अंत होते-होते सभी एक दूसरे की जान ले लेते हैं और किसी को कुछ हासिल नहीं हो पता है.

करीब 1 करोड़ 70लाख के लागत से बनी इस फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. जिसमें खेसारी लाल यादव मुख्य किरदार के रूप में नज़र आ रहे हैं. वहीं मोहिनी घोष  भी अहम किरदार निभाती दिख रही हैं. साथ ही साथ कॉमेडियन आनंद मोहन भी दर्शकों को खूब हंसाया है. वहीं सपोर्टिंग किरदारों की भूमिका में मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय, मनी भट्टाचार्या, संजय महानंद आदि शामिल हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा बताया उनकी अगली आने वाली फिल्म “मैं शेहरा बाँध के आऊंगा” जल्द ही परदे पर रिलीज़ होने वाली है. भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि दर्शकों को अश्लील गानों व फिल्मों से दूरी बनानी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रेम से बढ़कर इस धरती पर कुछ नही होता, अगर मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूँ तो वो लोगों का प्यार ही है.

 

0Shares

नई दिल्ली: राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म ‘न्यूटन’ बॉक्सऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. छोटे बजट की इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 3.42 करोड़ रु. कमाए लिए हैं. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 6.90 करोड़ रु. हो गई है. बता दें, फिल्म ‘न्यूटन’ 5 से 8 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘न्यूटन’ ने बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए महज 96 लाख कमाए, दूसरे दिन 162.5% की बढ़त के साथ फिल्म के खाते में 2.52 करोड़ आए. तीसरे दिन भी कमाई का सिलसिला जारी रहा और इसी के साथ ‘न्यूटन’ सफल फिल्मों की श्रेणी में आ गई.

0Shares

नई दिल्ली: अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘फन्ने खां’ का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस फिल का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘फन्ने खां’ की दो तस्वीरें शेयर कीं, एक में खुद को फन्ने खां कैरेक्टर बताया और उसके कैप्शन में लिखा, “आपको लगता है कि आप जानते हैं कि फन्ने खां कौन है? फिर से विचार कीजिए! यह केवल एक सुराग है. फन्ने खां के साथ आप सिर्फ अप्रत्याशित की उम्मीद कर सकते हैं.”

अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया. ‘फन्ने खां’ एक संगीतमय कॉमेडी है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव भी मुख्य किरदार में हैं. इसका निर्माण राकेश ओमप्रकाश मेहरा, कृराज एंटरटेंमेंट और टी-सीरीज कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

0Shares

छपरा: जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण जारी है.

सोमवार को तरैया के बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने राहत सामग्री का वितरण किया.

तरैया के लौवां, धेनुकी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया.

इस मौक़े पर पीआरओ सर्वेश कश्यप मौजूद थे.

0Shares

मुंबई: वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग खत्म करके अब उसके प्रमोशन में लग गए हैं. वरुण अब धीरे धीरे फिल्म से जुड़ी डिटेल्स को सभी के साथ शेयर कर रहे है. आपको बता दें कि हाल ही में वरुण वे फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था.


जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. तभी से लोगों के मन में फिल्म को लेकर औऱ भी इच्छाएं जाग गई है और फैंस भी अब फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे है. अब लीजिए वरुण ने फिल्म का एक औऱ पोस्टर सभी के साथ शेयर किया है. इस फिल्म वरुण डबल रोल में हैं ये तो सभी जानते ही हैं.

0Shares