Mumbai: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस खास दिन को अपने 48 पाली हिल के घर पर सेलिब्रेट किया. इस जश्न की तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
ट्वीट करते हुए दिलीप साहब की तरफ से पत्नी सायरा बानू ने लिखा, अपनी शादी की 51वीं सालगिरह पर हम अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं. दिलीप साहब ने अपने 48 पाली हिल के घर पर सालगिरह का जश्न को मनाया.