Chhapra: दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव को लेकर बैठक हुई. स्थानीय सेंट्रल स्कूल चांदमारी रोड विकास नगर छपरा के सभागार में डॉक्टर हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव 2018 का आयोजन दिनांक 6 और 7 अक्टूबर को स्थानीय एकता भवन में आयोजित होगा.

डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव जो लोक गायिका तीस्ता के नाम से समर्पित होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सुप्रसिद्ध शारदा सिन्हा सहित प्रतिष्ठित भोजपुरी के सभी गायकों को कलाकारों को एवं साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाए.

कार्यक्रम के संयोजक उमाशंकर साहू ने यह जानकारी दी इस बार के महोत्सव में मॉरीशस के प्रतिनिधि नेपाल के प्रतिनिधि सहित देश के विभिन्न हिस्सों से भोजपुरी आंदोलन को चलाने वाले प्रतिनिधि साहित्कार गीतकार नाटककार सम्मिलित होंगे. यह आयोजन 2 दिन का होगा. बैठक में कार्य समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अजीत सिंह को महासचिव, विभूति कुमार शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार सिंह वीर और अजय सिंह को उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के रूप में श्रीकृष्ण मोहन सिंह, सचिव के रूप में नितांत राठौड़ राजेश्वर सिंह, राजशेखर सिंह, अभिषेक अरुण, कोषाध्यक्ष के रुप में रंजन कुमार श्रीवास्तव जबकि संयोजक उमाशंकर साहू बनाया गया.

बैठक मे इस बात पर सहमती बनी कि भोजपुरी को संविधान की ८वीं अनुसुची में शामिल कराने के लिए इसके लड़ाई को धारदार किया जायेगा. बैठक में मुख्य रुप से सीपीएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार, डॉ महेंद्र सिंह, नितांत राठौर सहित दर्जनों भोजपुरी प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने बी ही खूब मस्ती की है. शहर के संस्कार विद्यापीठ के बच्चों ने आकर्षक परिधान में सज कर लोगों का मनमोहा. वही दही हांड़ी फोड़ कर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया. इस अवसर पर बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में परिधान पहने थे. बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी.      

0Shares

Chhapra: भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग पहचान रखने वाली अदाकारा एवं मॉडल ख्याति सिंह की फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” के लिए दर्शकों का इंतज़ार खत्म हो रहा है.

भोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह और ख्याति सिंह की फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर” बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में 31 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. भोजपुरी फ़िल्म ‘बलमुआ तोहरे ख़ातिर’ का निर्माण नॉर्थ ईस्ट में 135 फिल्मों का निर्माण कर चुकी “क्रिस्प एग्जिम्प प्राइवेट लिमिटेड’ ने किया है.

फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” में सुपर स्टार पवन सिंह और ख्याति सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है. फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” एक नारी प्रधान फिल्म है जिसमें भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा ख्याति सिंह ने दमदार अभिनय किया है. इस फिल्म के जरिये यह सन्देश दिया गया है समाज में नारी चाहे तो अपने बल पर समाज की कुरीतिओं से से डटकर मुकाबला कर सकती है.

भोजपुरी अभिनेत्री ख्याति सिंह के अनुसार फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” भोजपुरी फिल्म जगत में एक मिसाल कायम करेगी क्योंकि यह लीक से हटकर एक साफ़ सुथरी फिल्म है और इस फिल्म में किसी भी तरह के अनर्गल संवाद नहीं फिल्माएं गए हैं. यह फिल्म नारी की सशक्त भूमिका पर केंद्रित है जो यह भी सन्देश देती है कि नारी कमजोर नहीं है और आज के समय में उसकी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता है.

फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” का निर्देशन दिनेश यादव ने किया है जो कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुकें हैं. इस फिल्म के कथाकार प्रख्यात कलाकार मनोज टाइगर हैं जिन्होंने इस फिल्म के दमदार डायलॉग भी लिखे हैं जो निश्चित तौर पर दर्शकों को पसंद आएंगे. इस फिल्म में एक साथ तीन तीन आइटम सॉंग हैं जो सीमा सिंह ,ग्लोरी मोहन्ता और अनारा गुप्ता पर फिल्माए गए हैं. फ़िल्म में संगीत अविनाश झा घुँघुरु ने दिया है, फिल्म का छायांकन नीतू इकबाल सिंह ने किया है , नृत्य निर्देशक के तौर पर कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता ने अपना योगदान दिया है.

फिल्म “बलमुआ तोहरे ख़ातिर ” में मुख्य कलाकार के तौर पर ख्याति सिंह , पवन सिंह , मनोज टाइगर, संजय पांडेय, दिलीप सिन्हा, सोनिया मिश्रा, विनोद मिश्रा, ग्लोरी मोहन्ता, अनारा गुप्ता , सीमा सिंह, सुनील सिंह, अनूप अरोडा, करण पांडेय और अयाज़ खान हैं.

फ़िल्म समीक्षकों का भी मानना है कि फ़िल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई करेगी और दर्शकों का दिल जीत सकेगी.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के क्षेत्र में सारण जिले की उभरती कलाकार तीस्ता को दुआओं की जरूरत है.

रिविलगंज क्षेत्र के भोजपुरी गायक उदय नारायण सिंह की बेटी अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता के नाम से प्रख्यात भोजपुरी गायिका इन दिनों जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पटना के एम्स में विगत 17 अगस्त से इलाजरत तीस्ता की तबियत में सुधार के लिए डॉक्टर लगातार प्रयासरत है. बावजूद इसके सारण की इस बेटी के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.

तीस्ता के सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाकर उसके स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना, दुआ और आर्थिक सहयोग तक की पहल की जा रही है जिससे कि वह तुरंत ठीक हो सकें.

विगत 17 अगस्त से लगातार तीस्ता एम्स के चिकित्सकों की देख रेख में है. लगातार बुखार के उतार चढ़ाव के बाद से तीस्ता को अब आईसीयू में रखा गया है.

ताजा जानकारी के अनुसार तीस्ता पाचन तंत्र में इन्फेक्शन से पीड़ित है. जहाँ एक घाव होने के कारण तीस्ता के शरीर मे रक्त की कमी हो रही है. लगातार तीस्ता को रक्त भी चढ़ाया जा रहा है लेकिन रिसाव के कारण रक्त की पूर्ति शरीर मे नही हो पा रही है. उधर विगत दिनों उसके रक्तचाप में भी कमी आई है जिससे डॉक्टर भी चिंतित है.

अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता सिर्फ सारण ही नही बल्कि पूरे बिहार और भोजपुरी भाषाओं वालो राज्यो में वीर कुँवर सिंह गाथा गाने वाली गायिका के नाम से विख्यात है. भोजपुरी की अस्मिता को बचाने में पहली पंक्ति में खरी इस गायिका को आज दुआओ की जरूरत है.

सारण की इस बेटी के लिए सारण जिले के पत्रकार संघ के सदस्य भी बढ़ चढ़कर हर संभव मदद के लिए आगे आये है. रक्तदान से लेकर आर्थिक रूप से इनके द्वारा मदद की जा रही है.

साथ ही तीस्ता के बेहतर इलाज के लिए सांसद और विधायक के साथ जनप्रतिनिधियों से मदद के लिए भी वार्ता किया जा रहा है. जिससे कि तीस्ता को जल्द से जल्द बेहतर ईलाज कराकर ठीक कराया जा सकें.

0Shares

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

0Shares

New Delhi: सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सलमान खान की आवाज में सुनाई पड़ रह है ‘बाबूजी कहते थे, कुछ रिश्‍ते जमीन से होते हैं और कुछ रिश्‍ते खून से. मेरे पास दोनों ही थे.’

फिल्‍म का निर्देशन अली अब्‍बाज जफर ने किया है. फिल्म को अतुल अग्‍निहोत्री और भूषण कुमार प्रोड्यूज कर रहे हैं. यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

0Shares

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कोर्ट से झटका लगा है. सलमान खान के उस याचिका जिसमें उन्होंने विदेश जाने की स्थायी अनुमति मांगी थी को जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश के अनुसार सलमान खान को हर बार विदेश जाने से पहले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी.

मालूम को कि काले हिरण शिकार केस की बहस के दौरान सलमान के वकील ने शुक्रवार को कोर्ट में एक अर्जी दायर की थी. इसमें सीजेएम ग्रामीण द्वारा सलमान खान पर बिना अनुमति विदेशी यात्रा करने पर लगाई गई रोक को हटाकर उन्हें विदेश यात्रा की स्थायी अनुमति देने की मांग की गई थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने सलमान की अर्जी को खारिज कर दिया. इसके बाद यह साफ हो गया कि सलमान को अब हर बार विदेश जाने से पहले अनुमति लेनी पड़ेगी.

दरअसल सलमान खान को काले हिरण शिकार में दोषी करार दिया गया था. जिसके बाद वे जमानत पर है. सलमान के अलावा बाकी सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था.

0Shares

New Delhi: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास से सगाई की चर्चा है. ऐसी अटकलें है कि प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में ब्वॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है.

ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. प्रियंका ने अपने 36वें  बर्थडे के खास मौके पर सगाई भी कर ली. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 18 जुलाई को लंदन में सगाई की जिसकी किसी को भी कानोंकान भनक नहीं लगी. 

बता दें इनकी शादी की खबरें तभी आनी शुरु हो गईं जब प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले निक जोनास को साथ में लेकर भारत आईं थीं. मुंबई में प्रियंका ने निक जोनास को अपनी मां से मिलवाया. 

रिपोर्टस के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास से मुलाकात उनके शो ‘क्वांटिको’ के सेट पर हुई थी. पिछले साल पहली बार ये दोनों मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर पब्लिकली साथ नज़र आए. यहां इन दोनों की तरफ अटेंशन इसलिए भी गया क्योंकि पहली बार दोनों हाथों में हाथ डाले दिखे. इसके बाद ये तस्वीर देखने को मिली जिसमें प्रियंका और निक एक दूसरे के काफी करीब दिखे.

 

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण एवं फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के शिल्पी सिनेमा हॉल में शहरवासियों के लिए हिंदी फिल्म धड़क के चैरिटी शो का आयोजन किया गया.

लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लियो क्लब के द्वारा चैरिटी शो का आयोजन समाज सेवा हेतू फंड इकट्ठा करने एवं शहरवासियों को परिवार के साथ एक अच्छे माहौल में फिल्म देखने के लिए किया जाता है. वहीं फेमिना की अध्यक्षा मधुमिता ने कहा कि आज के समय में छपरा जैसे शहर में महिलाये चाहकर के भी फिल्म नहीं देख पातीं हैं. विशेष कर महिलाओं को ध्यान में रख कर लियो क्लब के द्वारा इस प्रकार के चैरिटी शो का आयोजन होता है.


 

0Shares

नई दिल्ली: टि्वटर ने सफाई अभियान चलाया है. ट्विटर ने डिएक्ट‍िव और लॉक्ड खातों को बंद कर दिया है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के टि्वटर फॉलोअर्स की संख्या में एक बार फिर अचानक गिरावट आ गई है.

जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 4,24,000 शाहरुख खान के 3,62,141 तथा सलमान खान के 3,40,884 फॉलोवर कम हुए हैं. दरअसल, ट्विटर ने डिएक्ट‍िव और लॉक्ड खातों को बंद कर दिया है. इस कारण से इन सेलेब्स के खातों में लाखों फॉलोअर्स की कमी आ गई है.

ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या पर नजर रखने वाली वेबसाइट सोशलब्लेड डॉट कॉम के अनुसार, आमिर खान के 3,16,900 तो प्रियंका चोपड़ा के 3,54,830 और दीपिका पादुकोण के 2,88,298 फॉलोवर कम हो गए हैं.ये कैसे हुआ इस बारे में ट्विटर ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

हालांकि, दिव्या दत्ता, ओनिर और अपूर्व असरानी आदि ने रातभर में इतनी बड़ी संख्या में फॉलोवर कम होने पर रिएक्ट दी. दिव्या ने ट्विटर पर लिखा, “अइयो, क्या हुआ ट्विटर.. एक घंटे में अचानक हजारों फॉलोवरों की गिरावट.” दिव्या के हाल ही में 4,90,000 फॉलोवर थे.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी गीतों में अश्लीलता के खिलाफ भोजपुरिया माटी संस्था के द्वारा आयोजित भोजपुरी गायन प्रतियोगिता सुरों के सरताज के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल मे संपन्न हुआ. जिसमे आशीष कुमार ने खिताब अपने नाम किया.

ज्ञात हो कि पिछले एक महिने से हर प्रखंड से बच्चो का आडिसन लिया जा रहा था, जिसमें शिर्ष पांच प्रतिभागी ग्रैंड फिनाले में पहुंच कर अपनी प्रस्तुति दियें.

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में वराणसी के निर्गुण सम्राट मदन राय, पटना के मशहूर लोक गायक सत्येंद्र संगीत, पटना से स्थापित लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव, संगीत के आचार्य पंडित गुरू राम प्रकाश मिश्र, बलिया के शशी आनाड़ी, भोजपुरी के धरोहर उदय नारायण सिंह शामिल थे.

जिन्होंने छपरा के पहले सुरों का सरताज के लिए आयुष मिश्रा का चयन किया. दूसरे पायदान पर सुश्री सलोनी ने कब्जा किया, तो वहीं तीसरे स्थान पर विनीत विशाल को जगह मिला. इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लोकगीत, पारंपरिक गीत, सांस्कार गीत, निर्गुण, चैता जैसे गीतों को प्रमुखता दिया गया था. जिसको प्रतिभागियों ने अपनी आवाज से बखुबी निभाया और दर्शकों का मन मोह लिया.

उक्त मौके पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान भोजपुरिया माटी संस्था के समृति चिन्ह प्रदान कर किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत भोजपुरिया, सौरभ नागवंशी, कृष्णा फाउंडेशन के कन्हैया लाल सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह की अहम भूमिका थी. संस्था के संयोजक उज्जवल निर्मल इस कार्यक्रम के सफल पूर्वक संपन्न होने पर धन्यवाद भी दिया.

0Shares

Chhapra: भोजपुरिया माटी के द्वारा प्रस्तुति “सुरों के सरताज” का आखिरी चरण का आडिशन गुरुवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ. अब तक सभी प्रखंडो से मिला कर लगभग 700 प्रतिभागीयों ने अपना परफोर्मेंश दिया है. जिसमें अभी तक 14 बच्चों का सेलेक्शन आखिरी राउंड के लिए हुआ था. गुरुवार को हुये प्रतियोगिता के आधार टॉप पांच प्रतिभागी का सेलेक्शन हो चुका है. जो ग्रैंड फिनाले में भाग लेकर अपना भाग्य आजमायेंगे.

ज्ञात हो कि भोजपुरिया माटी संस्था ने भोजपुरी गीत संगीत में बढ़ते अश्लीलता के खिलाफ इस प्रतियोगिता का पहला आडिसन अमनौर से शुरू हुआ था और विभिन्न प्रखंडो से कलाकार को खोज के निकाला है. प्रतियोगिता के जज की मुख्य भुमिका में आये उदय नारायण सिंह, रामेश्वर गोप, विनोद सिंह ने अपना निर्णय दिया और पांच बच्चों को चुनकर आगे लाया.

0Shares