Chhapra: मंगलवार को क्रिसमस डे के अवसर पर शहर के बिचला तेलपा स्थित संस्कार वैली स्कूल में क्रिसमस फेस्ट का आयोजन किया गया. इस फेस्ट में विभिन्न गेम्स का बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी जम कर आनंद उठाया. फेस्ट के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नज़र आये.


इसके अलावें सांता ने बच्चों के बीच गिफ्ट और टॉफियां बांटी. ही बच्चों ने विश यु मेरी क्रिसमस और जिंगल बेल जैसे गानों पर थिरक कर सब का मन मोह लिया. सांता ने बच्चों के बीच एकता और शांति का संदेश दिया. बच्चों में रिषिका, स्तुति, शिवन्या, भभ्या, प्राची, अवनीश, विश्वदीप आदि ने शानदार प्रदर्शन किया.

0Shares

छपरा: किस्मत से पूर्व शहर के विभिन्न स्कूलों में सोमवार को क्रिसमस उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न निजी स्कूलों में व प्ले स्कूलों में रंग बिरंगे क्रिसमस ट्री बनाया गया था. मौके पर विभिन्न स्कूलों में सांता कलॉज के साथ बच्चों ने भी खूब मस्ती की. शहर के विभिन्न स्कूल जिंगल बेल म्यूजिक से गूंजते रहे.

संत जोसेफ अकादमी में भी मना क्रिसमस:

शहर के संत जोसेफ अकादमी में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली. क्रिसमस से एक दिन पूर्व सोमवार को शहर के संत जोसेफ अकादमी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अवसर पर सैकड़ों बच्चों को सन्ता ने उपहार भी दिए. कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षक भी सांता के साथ मस्ती करते हुए नज़र आये. क्रिसमस महोत्सव के दौरान बच्चों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. कार्यक्रम में निदेशक देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों को सांता से बहुत कुछ सीखने को कहा. 

बचपन प्ले स्कूल में मना क्रिसमस का त्योहार

वहीं शहर के बचपन प्ले स्कूल में भी क्रिसमस से पूर्व बच्चे खूब मस्ती करते दिखे. इस अवसर पर विद्यालय में साज सज्जा किया गया था. साथ ही इस मौके पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों के माता पिता ने भी स्कूल में पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पे शिक्षकों ने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया.

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी बाज़ार स्थित मदर्स केयर पब्लिक स्कूल में भी क्रिसमस की धूम दिखी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांता के साथ ढेर सारी मस्तियाँ भी की. साथ ही साथ सांता ने बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटे. क्रिसमस उत्सव के दौरान स्कूल को सजाया गया था. साथ ही साथ बच्चों ने खूबसूरत सा क्रिसमस ट्री भी बनाया था.

इस मौके पर बच्चों ने क्रिसमस सांग गाकर खूब मस्ती की. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेणु सिंह, निदेशक प्रमोद सिंह के साथ दर्जनों बच्चों मौजूद रहे.

0Shares

मुंबई: विक्‍की कौशल की आनेवाली फिल्‍म ‘उरी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्‍म में विक्‍की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्‍हारी और मोहित रैना भी मुख्‍य भूमिका है.

देश की बड़ी घटनाओं में से एक इस घटना को फिल्‍म के जरिये दिखाने की कोशिश की गई है. बीते दिनों ही इस फिल्‍म का टीजर सामने आया था जिसकी दर्शकों ने जमकर तारीफ की थी. फिल्‍म के हर सीन में कलाकारों के चेहरे पर एक जबरदस्‍त जज्‍बा दिखता है.

ट्रेलर में एक दमदार डायलॉग है- ये नया हिंदुस्‍तान, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.’ ट्रेलर में विक्‍की कौशल दुश्‍मनों पर गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में यामी का किरदार भी दमदार दिख रहा है.


0Shares

Chhapra: शहर के राजेंद्र कॉलेज के पास छोटी सी चाय दूकान से अपनी जीविका चलाने वाले शम्भू भाई फिल्मों में भी रोल कर चुके है. कुछ फिल्मों के प्रोजेक्ट्स से अब भी जुड़े हुए है.

चाय की दुकान से फिल्मों तक के उनके सफ़र पर उनसे बातचीत की छपरा टुडे डॉट कॉम के कंटेंट एडिटर कबीर ने.

देखिये VIDEO

0Shares

Chhapra: जनक यादव पुस्तकालय में राजेन्द्र राय की अध्यक्षता में इप्टा की बैठक आयोजित की गई. बैठक मे सदस्य सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि छपरा इप्टा अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहा और कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिससे हमारे छपरा के कलाकारों को मौका मिल रहा है आगे बढ़ने का.

श्री यादव ने कहा कि इप्टा संग़ठन को मजबूत करने की जरूरत है. सद्दाम हुसैन ने कहा कि 18 को इप्टा छपरा के द्वारा भिखारी ठाकुर की जयंती धूम धाम से मनाई जायेगी. छपरा में कई कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जिसमे इप्टा के कलाकार भाग लेगे.

बैठक का संचालन इप्टा सचिव अभिजीत कुमार ने किया. बैठक को सम्बोधित करने वालो में इप्टा उपाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, इप्टा नेत्री आरती साहनी, श्याम शानू, अभिजीत कुमार, कमाल असरफ, मेंहदी शॉ, आसिफ़ खान आदि कलाकार व गणमान्य लोग थे.

0Shares

Sonpur: सोनपुर मेला में आगामी 11 दिसंबर को गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. मधुबनी ज़िले की रहने वाली मैथिली के लोक गीतों को दुनियाभर में पसन्द किया जाता है. अब मैथिली सोनपुर मेला में प्रस्तुति देने को तैयार हैं.

मैथिली सोनपुर मेले में अपने गीतों से लोगों में समा बांधती नजर आएंगी. उनका कार्यक्रम 11 दिसंबर को सोनपुर मेले के मुख्य मंच से शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक होगा.

बीते दिनों सारण जिला प्रशासन ने सोनपुर मेले में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन किया था. जिसमें मधुबनी की मैथिली ठाकुर को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि मैथिली ठाकुर गायकी के क्षेत्र में एक तेजी से उभरती हुई गायिका हैं.

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का मंगलवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 64 साल थी. मोहम्मद अजीज की बेटी सना ने आज तक को सिंगर के निधन की जानकारी दी. अजीज सोमवार की रात कोलकाता में थे, मंगलवार को वह मुंबई पहुंचे थे जहां दोपहर 3 बजे के करीब उनकी तबीयत बिगड़ गई.

जानकारी के मुताबिक घर लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मोहम्मद अजीज को हार्ट में परेशानी हुई. ड्राइवर ने उन्हें नानावती अस्पताल पहुंचाया और सिंगर की बेटी को इस बात की जानकारी दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने अजीज को मृत घोषित कर दिया.

0Shares

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार से शुरू हो रहा है. महीने भर चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है.

सोनपुर मेला का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्द पार्श्वगायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे. वही मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

27 नवम्बर को सूफी कव्वाली, 29 नवम्बर को वर्षा त्रिपाठी, 5 दिसंबर को अनीता मिश्र, 11 दिसंबर को मैथिलि ठाकुर, 13 दिसंबर को मुशायरा सह कवि सम्मेलन और 18 दिसंबर को केशव त्योहर की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़े सोनपुर मेले को दिया जाएगा आकर्षक और भव्य रूप: जिलाधिकारी

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने इटली के कोमो लेक में पहले कोंकणी रीति-रिवाज और उसके बाद सिंधी रस्मों से शादी की. गुरुवार को शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर दोनों रिवाजों से हुई शादी की एक-एक तस्वीर शेयर की.

दोनों ने बुधवार को कोंकणी तरीके से शादी की. इस शादी की खबर आने के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें ढूंढने लगे हालांकि सभी के हाथ निराशा ही लगी. दरअसल, इस जोड़े ने खुद को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए खासे जतन किये थे. दोनों को छतरी की मदद से छिपाकर वेन्यू तक पहुंचाया गया और वैसे ही उन्हें वहां से बाहर निकाला गया. दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी के लिए 15 नवंबर की तारीख तय की थी. इस दिन दोनों की साथ में आई पहली फिल्म ‘राम लीला’ रिलीज हुई थी.

0Shares

Chhapra: छठ पूजा आते ही कई नये गाने रिलीज़ किये जा रहे हैं. जिससे दूर देश मे रह रहे यहां के लोगों को भी अपनी माटी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं  अमरीका में रहने वाली छपरा की  प्रीति राज ने उनके द्वारा गाय गये  छठ पर एक गीत हमें भेजा है. हालांकि यह एक कवर सांग है. प्रीति विदेशों में रह कर भी अपनी माटी की संस्कृति से जुड़ी रहती हैं.प्रीति राज द्वारा गाये गये इस गीत को भी काफी पसन्द किया जा रहा है.

यहां देखिये गाने का वीडियो:

0Shares

Patna: नितिन चंद्रा द्वारा निर्देशित छठ पूजा गीत का तीसरा वॉल्यूम दीपावली की  शाम को रिलीज कर दिया गया. रिलीज के बाद गाने को यूट्यूब पर 1 दिन में एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है. इस गाने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद दीपावली की शाम इसे रिलीज कर दिया गया.

इस गाने में एक परिवार को छठ करते हुए दिखाया गया है. इस गाने को पलक मुन्चाल ने अपनी आवाज दी है. जिसके बोल हैं “अइली छठ मैया”. यह गाना लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में क्रांति प्रकाश झा, क्रिसटीन, अनुजा मीना झा, दीपक सिंह के साथ अन्य किरदार हैं. इससे पहले भी 2016 और 2017 में नितिन चन्द्र द्वारा छठ पर गीत रिलीज किये गए थे.

यहाँ देखिये गाने का विडियो (साभार: बेजोड़)  

0Shares