Chhapra: जनक यादव पुस्तकालय में राजेन्द्र राय की अध्यक्षता में इप्टा की बैठक आयोजित की गई. बैठक मे सदस्य सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि छपरा इप्टा अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहा और कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिससे हमारे छपरा के कलाकारों को मौका मिल रहा है आगे बढ़ने का.
श्री यादव ने कहा कि इप्टा संग़ठन को मजबूत करने की जरूरत है. सद्दाम हुसैन ने कहा कि 18 को इप्टा छपरा के द्वारा भिखारी ठाकुर की जयंती धूम धाम से मनाई जायेगी. छपरा में कई कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जिसमे इप्टा के कलाकार भाग लेगे.
बैठक का संचालन इप्टा सचिव अभिजीत कुमार ने किया. बैठक को सम्बोधित करने वालो में इप्टा उपाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, इप्टा नेत्री आरती साहनी, श्याम शानू, अभिजीत कुमार, कमाल असरफ, मेंहदी शॉ, आसिफ़ खान आदि कलाकार व गणमान्य लोग थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.