नई दिल्ली: दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी और सर्कस की वापसी के बाद लोगों के फेवरेट शो ‘शक्तिमान’ की भी वापसी हो रही है.

90 के दशक के कई मशहूर शो Lockdown के समय सरकार ने प्रसारित करने का फैसला लिया है.

सूचना एवं प्रसराण मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर पर पांच शो प्रसारित किए जाएंगे. इसमें ‘चाणक्य’, ‘उपनिषद गंगा’, ‘शक्तिमान’, ‘श्रीमान श्रीमति’ और ‘कृष्णा काली’ शामिल हैं.

शक्तिमान 1 अप्रैल से रात 8  बजे प्रसारित होगा. श्रीमान श्रमती दोपहर 2 बजे और कृष्णकली रात 8.30 बजे.

‘चाणक्य’ के 47 एपिसोड, जिसे चंद्रप्रकाश द्वेदी ने निर्देशित किया है, डीडी भारती पर अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगा. इसका प्रसारण दोपहर के समय में किया जाएगा.

‘उपनिषद गंगा’ के 52 एपिसोड, जिसे चिन्मया मिशन ट्रस्ट ने प्रोड्यूस और चंद्रप्रकाश द्वेदी ने निर्देशित किया है, डीडी भारती पर अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा. इसका प्रसारण भी दोपहर के समय में ही किया जाएगा.

दूरदर्शन पर दोपहर 1 बजे ‘शक्तिमान’ का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें मुकेश खन्ना मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. ‘श्रीमान श्रीमति’, जो कि एक कॉमेडी शो है, इसका प्रसारण दूरदर्शन नेशन चैनल पर दोपहर 2 बजे किया जाएगा. इसके अलावा ‘कृष्णा काली’ के 18 एपिसोड डीडी नेशनल पर रात 8 बजे प्रसारित किए जाएंगे.
‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद इस रविवार से ‘ब्योमकेश बक्शी’, ‘सर्कस’, ‘हम हैं न’ और ‘तू तोता मैं मैंना’ का भी प्रसारण शुरू हो चुका है.

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश में उत्पन्न स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से PM-Cares Fund में दान करने की शनिवार को अपील की.

प्रधानमंत्री के अपील के कुछ ही समय बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दान की है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जंग लड़ने के लिए सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प ले रहे हैं. 
ये वो समय है जब सब कुछ हमारे अपने लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है. इस समय हमें हर जरूरी चीज करने की जरूरत है. मैं अपनी बचत में से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प करता हूं. इसके आगे उन्होंने लिखा है आइए जिंदगी बचाएं, ‘जान है तो जहान है’

0Shares

Chhapra: रंगो के त्योहार होली पर शहर से लेकर गांव तक लोगों के ऊपर होली का खुमार चढ़ा रहा. शहर में जहां एक और अबीर और गुलाल लगाकर होली मनाई गई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में देहाती रूप से ठेठ गंवई अंदाज में में होली गीतों को गाकर होली का त्यौहार मनाया गया.

जिले के कई प्रखंडों में होली गीतों का आयोजन टोली बनाकर लोगों ने किया. इसके साथ साथ गोबर की कीचड़ एवं रंगों की होली खेली गई.

इस अवसर पर पुआ, पूरी, गुजिया का आनंद भी लोगों ने जमकर उठाया. शहरी क्षेत्रों में डीजे के धुन पर युवा थिरकते नजर आए. लगभग चारों तरफ रंगो के त्यौहार होली में एकता का माहौल दिखा. सभी ने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया साथ ही सुख शांति समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा.

इस अवसर पर मंदिरों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई जहां महिलाओं ने पूजा अर्चना की.

0Shares

Chhapra: छपरा के गोपेश्वर नगर स्थित वात्सल्य प्ले स्कूल में होली से पहले तरंग उत्सव मनाया गया.इस मौके पर जन्नत पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन सारण एसपी हरकिशोर राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, प्राचार्य परमेंद्र रंजन, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया.

इस मौके पर सारण एसपी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का आनन्द लेने पहुंचे थे. सारण एसपी ने कहा कि लोगों ने अच्छाई व ऊंची उड़ान होनी बहुत जरूरी है. हर स्कूल में विद्या के साथ साथ इस तरह के आयोजन होने बहुत जरूरी हैं. इस मौके पर उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जीवन के प्रति मार्गदर्शित किया.

इस दौरान बच्चे एक से बढ़कर एक पारम्परिक लिबास में नज़र आये. विद्यालय के बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति पेश की.बच्चों ने नाटक नृत्य गान समेत तमाम प्रतिभा कलाओं का प्रस्तुति दिया.इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो अभिभावक बच्चों का हौसला बढ़ा रहे थे. स्कूल की निदेशक सीमा सिंह ने सभी को धयन्वाद दिया व होली की शुभकामनाएं भी दी.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के द्वारा शहर के साहेबगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन पटना से पधारे राज्य औषधी टीम के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार, कामेश्वर प्रसाद एवं सारण जिला रौनियार वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष छठी लाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. होली मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, होली गीतों के दौरान लोग अबीर गुलाल उड़ाते रहे.

समाज के सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. जिसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. समाज के लोगों ने पुआ पुरी का आनंद उठाया.

इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. मौके पर राजन गुप्ता, देवानंद प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद, सुनील कुमार उर्फ दीपू या कुमार उर्फ भरत रामनारायण साह, राजेश बम, शीलानाथ प्रसाद, महेश कुमार, महेश प्रसाद, मिंटू गुप्ता, जगदीश प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, श्यामसुंदर गुप्ता, विवेक कुमार, सुनील कुमार, कृष्णेश चंद्रा, संतोष गुप्ता, चंद्रप्रकाश सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares

Chhapra: सारण्य महोत्सव द्वारा मनाया गया ”फागुणोत्सव: होली के पूर्व सारण्य महोत्सव द्वारा होली मिलन समारोह ”फागुणोत्सव” का आयोजन किया गया. फागुनोत्सव का विधिवत उद्घाटन अरुण कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, जय राम सिंह, सीमा सिंह, अतुल कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार भले ही हो लेकिन यह आपस मे मिल जुलकर रहने का संदेश देता है. चेहरे पर अलग अलग रंग एक साथ रहते है जिससे चेहरा सुंदर दिखता है. उसी प्रकार हममें भले ही विविधता हो लेकिन हममें एकता जरूरी है. वक्ताओं ने सभी उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं देते हुए इसे हर्षोउल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया.इस मौके पर वात्सल्य, एसएस एकेडमी, हैप्पी श्रीवास्तव, अमित कुमार, एवं स्वर म्यूजिकल टीम द्वारा होली गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. जिसपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संयोजन चंद्र प्रकाश राज ने किया.

0Shares

Chhapra: आगामी 28 एवं 29 जनवरी को छपरा के के एकता भवन ऑडिटोरियम में दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव का आयोजन होने जा है. इस आयोजन को ले कर रामजयपाल कॉलेज के एल एन यादव लाइब्रेरी में 22 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स किया गया. इस महोत्सव का आयोजन भिखारी ठाकुर रगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध के द्वारा किया जा रहा है. इसके आयोजन में संगीत नाटक अकादेमी, सारण जिला प्रशासन, मयूर कला केंद्र, कलपंक्ति नामक संस्थाएँ सहयोगी की भूमिका में है.

महोत्सव के संयोजक सह भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के निदेशक जैनेन्द्र दोस्त ने कहा कि इस दो दिवसीय महोत्सव में गीत-संगीत, नृत्य, नाटक के साथ-साथ लोककला पर प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी. इस बार यह महोत्सव अंतरराष्ट्रीय होने जा रहा है. इस बार श्रीलंका से बारह सदस्यों का एक नाट्य-नृत्य दल इस महोत्सव में विशेष रूप से हिस्सा लेने छपरा आ रहा है. श्रीलंका की यह टीम अपने यहाँ का मुखौटा नाटक एवं पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत करेगी. पहली बार तिगोला मुक़ाबला होगा जिसमें तीन गायक एक साथ मंच पर गायकी से मुक़ाबला करेंगे. इन तीनों गायकों में एक महिला गायक भी शामिल हैं. इसके अलावा जैनेन्द्र दोस्त के निर्देशन में भिखारी ठाकुर का बेटी-बेचवा नाटक इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा. राष्ट्रपति से सम्मानित जिले के एकमात्र कलाकार रामचंद्र माँझी 94 वर्ष की आयु में लौंडा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करेंगे. भिखारी ठाकुर के साथ काम कर चुके कलाकार लखिचंद माँझी मंगलाचरण एवं बारहमासा प्रस्तुत करेंगे.

उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे शहर के म्यूनिसिपल चौक से एकता भवन तक एक ‘रंग-जुलूस’ निकला जाएगा जिसमें देश के अनेक हिस्सों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, समाजसेवी एवं छात्र भी हिस्सा लेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम दोनों ही दिन दोपहर 3 बजे से एकता भवन में शुरू होगा.

0Shares

New Delhi: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया.

पुरस्कार मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने भारत सरकार और देश की जनता को धन्यवाद दिया. अमिताभ ने कहा कि मैं यहां तक भारत की जनता के कारण पहुंचा हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. उन्होंने कहा कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की स्थापना 50 साल पहले हुई थी और इतने ही वर्ष मुझे इस फिल्म उद्योग में हो गए हैं.’ अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘पुरस्कार को मैं बहुत ही विनम्रता से स्वीकार करता हूं, आभार प्रकट करता हूं. 

जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि अब बहुत काम हो गया अब घर बैठकर आराम कीजिए. अभी तो बहुत काम करना बाकी है और आगे भी संभावनाएं बन रही हैं जहां मुझे काम करना पड़ेगा.’

अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. करियर की शुरुआत में उन्हें कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ा था. मगर साल 1973 में जंजीर फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. फिल्म से उनकी इमेज इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित हुई. इसके बाद एक के बाद एक मिली सफल फिल्मों ने उन्हें सदी का महानायक बना दिया.

0Shares

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड का भव्य उद्घाटन मुंबई के अथर्व कॉलेज मलाड में आयोजित हुआ. इस अवॉर्ड का शुभारंभ अवार्ड के organizer एंड संस्थापक अध्यक्ष विनोद गुप्ता, मुख्य अतिथि गुजरात स्टेट के मिनिस्टर कुंवरजी भाई मोहनजी भाई बवालिया, पद्मश्री पद्मभूषण उदित नाराय, वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह तथा अभिनेता दिनेश लाल यादव के कर कमलों द्वारा किया गया.

अवॉर्ड में फिल्म बॉर्डर की धूम रही, भोजपुरी फिल्म बॉर्डर के लिए दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट एक्टर, डायलॉग के लिए संतोष मिश्र, सपोर्टिंग एक्टर फीमेल के लिए किरण यादव, लिरिक्स के लिए प्यारे लाल यादव को अवार्ड मिला.

बेस्ट स्टोरी के लिए ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ के लिए राजकुमार आर पांडे को तथा डेब्यू फीमेल सुरभि शुक्ला को अवार्ड दिया गया. निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के लिए बेस्ट फिल्म प्रवेश लाल यादव, एक्टर फीमेल अमरपाली दुबे, म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्र, स्क्रीनप्ले मंजुल ठाकुर/अरविंद तिवारी, आर्ट डायरेक्शन के लिए नासिर शेख को अवार्ड दिया गया.

संघर्ष फिल्म के लिए बेस्ट सोशल फिल्म रत्नाकर कुमार, सपोटिंग मेल अवधेश मिश्रा, एक्शन डायरेक्टर दिलीप यादव को अवार्ड दिया गया. फिल्म दीवानापन के लिए बेस्ट विलेन का अवार्ड संजय पांडे, कोरियोग्राफर रिंकी गुप्ता, सिंगर फीमेल प्रियंका सिंह को दिया गया.

बेस्ट नेगेटिव संजय मिश्रा पापुलर एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू को दिया गया. मां तुझे सलाम फिल्म के लिए सुरेंद्र पाल सिंह को स्पेशल जूरी मेंशन अवार्ड, बेस्ट डायरेक्टर असलम शेख, सिंगर मेल के लिए पवन सिंह को मिला, फिल्म घुंघट में घोटाला के लिए संतोष हरवाडे को बेस्ट एडिटिंग के लिए अवार्ड, डमरु फिल्म के लिए रोहित सिंह को बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला. नासूर बहेरा को फिल्म खुद्दार के लिए बेस्ट पब्लिसिटी का अवार्ड मिला.

फिल्म सनकी दरोगा को बेस्ट ऑडियोग्राफी के लिए अवार्ड मिला, फिल्म नागराज के लिए आरआर प्रिंस को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए अवार्ड दिया गया, फिल्म यह इश्क बड़ा बेदर्दी है के लिए रोहित राज यादव को बेस्ट डेब्यू मेल तथा ग्लोरी महंता को बेस्ट आइटम सॉन्ग के लिए अवार्ड दिया गया. फिल्म मां तुझे सलाम के लिए अभय सिन्हा को बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए अवार्ड दिया गया वहीं रानी चटर्जी को बेस्ट पॉपुलर एक्टर फीमेल के लिए अवार्ड से नवाजा गया.

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड श्री किरण कांत वर्मा को मिला. तथा पंडित प्रेम प्रकाश दुबे सिंगर को स्पेशल अवार्ड दिया गया
स्पेशल अवार्ड डायरेक्टर राजू चौहान तथा स्पेशल अवार्ड एक्टर विनोद कुमार यादव को दिया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता यश कुमार ने शिव तांडव पर नृत्य प्रस्तुत कर कर की, एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लता मंगेशकर के गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर उनको एक ट्रिब्यूट दिया. वही अम्रपाली दुबे ने रीमिक्स गानों पर नृत्य कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। एक्ट्रेस अंजना सिंह एक्ट्रेस सोनालिका प्रसाद तथा आइटम सॉन्ग स्पेशलिस्ट लोरी महानता ने भी अपनी मनमोहक नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन किया.

इस अवॉर्ड शो को अवधेश मिश्रा, यश कुमार तथा सोनालिका प्रसाद द्वारा होस्ट किया गया. अवॉर्ड शो के डायरेक्टर मिस्टर अरशद खान तथा नृत्य संयोजन संजय कुर्वे ने किया. इस अवॉर्ड शो में स्पेशल गेस्ट के रुप में अभिनेता कुणाल सिंह ,सुरेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,अलि खान, बिजनेसमैन दीपक ठाकुर जी, अजय गुप्ता जी , Ex.IG.UP श्री डीसी मिश्रा, श्री ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी (आईपीएस), कैप्टन जोगिंदर सैल, श्री प्रमोद सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी , श्री महेश राजपूत महासचिव गुजरात कांग्रेस कमिटी , आदि लोग उपस्थित हुए.

0Shares

एसिड अटैक की घटना और उसके बाद उसकी न्‍याय पाने की लड़ाई को फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में एक लड़की के साथ एसिड अटैक की घटना और उसके बाद उसकी न्‍याय पाने की लड़ाई को दिखाया गया है.

फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सरवाइवर के रूप में नजर आने वाली हैं.

दीपिका पादुकोण फिल्‍म में मालती के किरदार में हैं जो एसिड अटैक का शिकार होती हैं, जबकि विक्रांत मैसी अमोल के किरदार में हैं, जो मालती की इस पूरी लड़ाई में उसका साथ देते हैं.

बता दें कि ‘छपाक’ की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्‍म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.

यहाँ देखिये ट्रेलर

 

Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna Gulzar 

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का ख्याल आते ही गोवा या अन्य बड़े शहरों का ख्याल आता है. ऐसे आयोजन छपरा जैसे शहर में होना सपने के सामान था पर अब यह सपना साकार हो चुका है. विगत 3 और 4 सिसम्बर को छपरा में पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन हुआ. यह आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक संस्था मयूर कला केंद्र, रेडियो मयूर व फ्रेमज़ोमेनिया प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया.

महोत्सव के दो दिनों में 8 देशों की कुल 40 फ़िल्में प्रदर्शित की गईं. जिनमें 35 प्रतियोगिता के लिए व 5 स्पेशल स्क्रीनिंग्स के लिए रखी गईं थी.

यह पहला ऐसा मौका था जब बिहार के किसी छोटे से शहर में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान कई सत्र भी आयोजित किये गए.

समारोह में मुख्य अतिथि व ब्रांड एम्बेसडर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा ही सिनेमा और कला के भविष्य हैं. समाज में जो मानसिक विकास की कमी है वो सिर्फ सिनेमा से दूर किया जा सकता है और छपरा से ये पहल बेहद ज़रूरी थी. हमारा सपना यहाँ पूरा हुआ है जो मैं वर्षों से देख रहा था.

 

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि ये आयोजन मेरे लिए एक सपना था और आज ये पूरा हो रहा है. हम लोग बाहर जाते थे दूसरे फ़िल्म समारोह में तो सोचते थे कि काश हमारे यहाँ भी ऐसा कार्यक्रम होता. तीन साल से प्लानिंग चल रही थी और आज ये सफलता पूर्वक हो गया.

 

ईस्राइल से आये हुए निर्देशक एरिक मोरान और नावेल ने कहा कि ये अपने आप मे एक शानदार और अनूठा फेस्टिवल है जो कि छपरा में हुआ है. बिहार में हम पहली बार आये हैं और हमें यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है. सिनेमा ही एक माध्यम है जो दूरियों को घटा कर एक दूसरे की सस्कृति से रूबरू करवाता है.

महोत्सव के दौरान पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें निम्नलिखित केटेगरी में अवार्ड्स दिए गए.

बेस्ट शार्ट फिक्शन इंटरनेशनल – द ओपेक(सिंगापुर)

बेस्ट शार्ट फिक्शन नेशनल – कुक्ली(ओड़िशा),तरंग (मुंबई)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री इंटरनेशनल- एजुकेशन ऑन बोट(बांग्लादेश)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री नेशनल – इन थंडर लाइटनिंग एंड रेन (कोच्ची)

बेस्ट डॉक्युमेन्ट्री नेशनल -झरिया ( झारखण्ड)

स्पेशल ज्यूरी अवार्ड – बघवा (छत्तीसगढ़)

सिफ्फ़ बोर्ड अवार्ड – अरोरा बोरिएलिस (कोलकाता)

सारण जिला मुख्यालय छपरा में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही भविष्य की राह दिखा गया. साथ ही ऐसे आयोजन को अपने शहर में कराने वाले आयोजकों को भी नई ऊर्जा दे गया. सारण के लोगों अपने आप में खास और अनन्य इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया.

saran-international-film-festival-chhapra

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: बॉम्बे जिम छपरा एवं INIFD, पटना के प्रयत्नों से पहली बार सोनपुर मेला में रविवार, १ दिसंबर को शाम ५ बजे एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. बॉम्बे जिम को सोनपुर मेला की पृष्ठ भूमि में Designers Day की उद्घोषणा करने में बहुत हर्ष महसूस हो रहा है. यह फैशन शो बिहार के कारीगरों एवं उनकी उल्लेखनीय कारीगरी जैसे भागलपुरी रेशम, खादी और मधुबनी कला का सम्मान करने का एक प्रयास है.

आधुनिक फैशन और परंपरा के अनूठे संगम की INIFD (international Institute of Fashion Design), पटना के दस प्रतिभाशाली डिजाइनर्स द्वारा यह प्रस्तुति इस क्षेत्र में पहली बार हो रही है. इसका आयोजन एक प्रोफेशनल टीम के द्वारा किया जा रहा है. नागपुर से प्रसिद्ध शो डायरेक्टर श्री खिज़र हुसैन एवं दिल्ली से फैशन स्टाइलिस्ट रेणु सिंह और राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स शनाया वर्मा (मिस नॉर्थ इंडिया २०१७) पियुषी बनसिया, प्रंजली पुरकायस्थ इत्यादि इस आयोजन का हिस्सा होंगे.

जिला प्रशासन के सहयोग से इस फैशन शो के लिए एक विशेष ४० फुट रैंप, प्रोफेशनल साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम का इंतजाम किया गया है. जिससे की ये शो देश विदेश के बड़े आयोजन के स्तर का हो. आयोजको की अपेक्षा है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक आ कर इस फैशन शो का आनंद उठाएं. इस उपलक्ष्य पर स्थानीय सांस्कृतिक समूह अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे.

बॉम्बे जिम छपरा के निदेशक अतुल कुमार ने कहा कि यह फैशन शो बिहार के युवा द्वारा आयोजित बिहार की कला एवं संस्कृति का एक भव्य आयोजन है. हम बॉम्बे जिम के माध्यम से छपरा सारण के कार्य क्षेत्र की स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत हैं. पिछले साल हमने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था जहां ब्राज़ील नेपाल अफ़ग़ानिस्तान के भी फाइटर्स ने हिस्सा लिया था. इस साल फैशन जगत की नामचीन हस्तियां इस फैशन शो में आ कर बिहार को गौरवान्वित कर रही हैं. यह सारा आयोजन जिला प्रशासन और INIFD, पटना के प्रतिभाशाली छात्रों की मेहनत से संभव हो पाया है.

INIFD पटना की निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने कहा हम फैशन क्षेत्र की एक अग्रणी संस्था है. सोनपुर मेला जैसे बड़े मंच पर हम अपने डिजाइनर्स को प्रस्तुत करने में गर्व महसूस कर रहे हैं. कंवलजीत सिंह जी जैसे प्रसिद्ध डिजाइनर भी इस मंच पर मौजूद होंगे और इस शो का मान बढ़ाएंगे. इस आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं.

बॉम्बे जिम स्वस्थ और फिटनेस के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है. इसके निदेशक श्री अतुल कुमार खुद एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन, USA, के सर्टिफाइड ट्रेनर है.

0Shares