फ़िल्म समाप्त होती है और पर्दे पर अक्षय कुमार की जोरदार आवाज़ के साथ एक भयानक चेहरे का आगाज, Stree 3 के लिए उत्सुकता पैदा करता है। “संगमरमर का शौचालय कैसा लगेगा, लोग हमारी मोहब्बत पर पेशाब कर के चले जाएंगे…”, “हमने कितना याद किया आपको दिल से हाथ से…”, “आज तक शमा पर परवाना मरता था, आज परवाने पर शमा मरने के लिए तैयार है…”, सोनम वेबफा, चुड़ैल, पिशाचनी, छलावा, ठुकरा के मेरा प्यार, चंदेरी का प्यार, कबीर सिंह, सुखी मिर्ची जैसी तमाम संज्ञा और विशेषण दर्शकों के दिलों दिमाग पर हास्य व्यंग का करारा प्रहार करती है।

फिल्मी भाषा में बात करें तो कहानी, पटकथा और संवाद, तीनो ही विधा में फ़िल्म आपको पागल करती दिखेगी। आप हँसेंगे, कई बार आप आश्चर्यचकित हो उठेंगे, कई सीन को देख आप डरेंगे भी। फ़िल्म के Dialogue दर्शकों को हँसने, ताली बजाने, सिट्टी मारने पर मजबूर करते हैं, फ़िल्म का Background Score आपके अंदर एक जिज्ञासा भरी उत्साह पैदा करता है, जो कई बार डराता भी है और कई बार आपके अंतर्मन को छू कर निकल जाता है। कहानी और पटकथा दर्शको को कुर्सी से बांधे रखती है।
फ़िल्म का पहला हिस्सा इतना बेहतरीन है कि आप एक सेकंड को भी अपनी नज़र 70mm के पर्दे से हटा नहीं पाएंगे। कहानी में वो रस है, जो हर दर्शक वर्ग को पसंद आएगी। हॉरर और कॉमेडी का जबरस्त कॉकटेल, पंकज त्रिपाठी का पागल कर देने वाला अभिनय, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत जोड़ी, हालांकि श्रद्धा की खूबसूरती उनकी एक्टिंग पर हावी है। अब दर्शक उनकी खूबसूरती देखे या एक्टिंग ? ये सवाल अमर है। अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी का शानदार कॉमिक अवतार, अक्षय कुमार के मदहोश करते Dialogue, डरावनी रात, सर कटे का आतंक, बेहतरीन Music और तमन्ना भाटिया की रमणीक नृत्य से सजी है फ़िल्म Stree 2.

Special Mention

Golmal Again, Roohi, Bhool Bhulaiyaa, Bhool Bhulaiyaa 2, Stree, Bhoot Police, Bhediya जैसी कई हॉरर कॉमेडी फिल्में दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। लेकिन Stree 2 का रंग इन सब से अलग प्रतीत होता है। जो कहानी, पटकथा और संवाद Niren Bhatt ने Stree 2 के लिए संजोया है, शायद वो बाकी फिल्मों में देखने को नहीं मिलता। ऐसा लगता है कि Comic Elements Niren Bhatt की आत्मा में विराजमान है। Niren Bhatt इससे पहले Made In China, Bala, Bhediya, Munjya जैसी हिट फिल्मों में अपनी लेखनी का परचम लहरा चुके हैं। Niren ने Sab TV पर आने वाला Popular Serial ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के कई Episodes भी लिखे हैं।

Story

मध्यप्रदेश का चंदेरी गाँव, विक्की (राजकुमार राव), रुद्र भैया (पंकज त्रिपाठी), बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और गाँव वाले अपने जीवन में मशगूल हैं। गाँव में अब स्त्री के नाम का ख़ौफ़ खत्म हो चुका है। गाँव के मेला में अब स्त्री के नाम का नाटक हो रहा है, गाँव के बच्चे खुश हैं और स्त्री के नाम से एक दूसरे को डरा रहे हैं। Cut to गाँव से लड़कियां गायब होनी शुरू हो जाती हैं। बिट्टू की दोस्त चित्ती अपने कमरे में सोई रहती है तभी चीखने की आवाज़ आती है और एक दम से घर के दीवार टूटने के साथ चित्ती ग़ायब हो जाती है। गाँव मे रहने वालों का कहना है कि जरूर ये सर कटे का आतंक है। कहानी की दूसरी तरफ विक्की (राजकुमार राव) आज भी उस बेनाम सी लड़की की यादों में खोया हुआ है। इसी बीच जब विक्की और उसके दोस्त बिट्टू के पास सर कटा भूत पहुँचता है तब वो गुमनाम, बेनाम सी लड़की कैसे वापस आती है, ये देखना दिलचस्प है। क्या सर कटे का आतंक गाँव से खत्म हो पाता है ? क्या गाँव से ग़ायब हुई लड़कियां वापस आती हैं ? आखिर सर कटा गाँव की लड़कियों को क्यों ग़ायब कर रहा है ? सर कटे की कहानी क्या है ? इस सब सवालों का जवाब आपको फ़िल्म के खत्म होने तक मिलता है।

Actors Performance

रुद्र भैया के किरदार में पंकज त्रिपाठी का किरदार आपको हँसते हँसते पागल कर देगा। एक Scene में जहाँ पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना, चिट्टी और चित्ती को लेकर लड़ पड़ते हैं, दर्शक उस Scene को देख लोटपोट हो जाते हैं। एक और Scene में पंकज त्रिपाठी सर कटे के बारे में गाँव वालों को बता रहे होते हैं, उस जगह दर्शक हँसते हँसते पागल हो उठते हैं। कुल मिला कर पंकज त्रिपाठी के किरदार को बहुत बेहतरीन लिखा गया है। विक्की के किरदार में राजकुमार राव हमेशा की तरह बड़े ही सादगी के साथ अपने किरदार के साथ इंसाफ करते दिखते हैं। पूरी कहानी राजकुमार राव के कंधों पर घूमती है, ऐसा इसलिए भी क्यों कि विक्की (राजकुमार राव) ही वो व्यक्ति है जो अपनी प्रेम से गाँव वालों को सर कटे के आतंक से आज़ाद करा सकता है। ऐसा क्यों ? ये जानने के लिए आपको सिनेमा घर के दरवाजे पर जाना होगा। बिट्टू के किरदार में अपारशक्ति खुराना और जाना के किरदार में अभिषेक बनर्जी आपको अपने जबरदस्त अदाकारी से आपको हर वक्त पागल करते रहते हैं। खास कर कुछ Scene में जाना (अभिषेक बनर्जी) को देखते ही आपको हँसी आजायेगी, उनके बोलने का तरीका, बॉडी लैंग्वेज आपको मदहोश करता है। बेनाम सी लड़की की किरदार में श्रद्धा कुमार बहुत रमणीक दिखती हैं। श्रद्धा का किरदार फ़िल्म के पहले पार्ट से ही मजबूत रखा गया है। स्त्री 2 में जहां सर कटे के आतंक से गाँव वाले परेशान हैं वही श्रद्धा का किरदार गांव वालों के लिए मसीहा बन कर आती है। शमा के किरदार में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती की तारीफ के लिए शब्द कम पड़ेंगे। हालांकि उनका ScreenTime बहुत कम है, लेकिन फ़िल्म में आग लगाने के लिए काफी है। फ़िल्म में एक और महत्वपूर्ण किरदार है, जिसको अक्षय कुमार ने निभाया है। वो किरदार क्या है और किस तरह पूरी स्त्री 2 की कहानी के साथ स्त्री 3 के लिए आपको उत्साहित करता है, बेहतर होगा कि आप खुद 70mm के पर्दे पर देख इस सुखद आनंद की अनुभूति करें।

Direction and Technical Aspects

फ़िल्म के निर्देशक अमर कौशिक को स्त्री 2 के लिए 10 में 10 अंक मिलते हैं। निर्देशक के काम को सैलूट करना बनता है। एक शानदार कहानी को उसके अंजाम तक पहुँचाने में निर्देशक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्षय कुमार का एक Scene जहां अभिषेक बैनर्जी भी फ्रेम में साथ दिखते हैं उसे देख दर्शक अपनी हँसी रोक नहीं पाते, पूरा हॉल तालियाँ की आवाज़ से गूंज उठता है। ऐसे कई scene हैं जहां निर्देशक की कलाकार के साथ बॉन्डिंग को सलाम किया जा सकता है। Justin Varghes का Background Score आपके अंदर खलबली पैदा करता है। Sachin – Jigar का Music बढ़िया है। फ़िल्म के गाने आपको एक पल के लिए पसंद आते हैं लेकिन उनमें Stree Part 1 वाली बात नहीं दिखती।

क्यों देखे ये फ़िल्म ?

हॉरर कॉमेडी फिल्म के दीवाने हैं, पंकज त्रिपाठी की अदाकारी को देख पागल होना चाहते हैं, राजकुमार राव की एक और बेहतरीन अभिनय को आंखों में कैद करना चाहते हैं, लेखक Niren Bhatt की लेखनी को अपने अंतर्मन में दर्ज करना चाहते हैं, तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

One Word Review : Incredible

Review by : Abhinandan Dwivedi 

0Shares

नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को की गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने संवाददाता सम्मेलन में फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म और सभी श्रेणियों में साल 2022 के पुरस्कारों के लिए विजेताओं के नामों की घोषणा की।

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और मलयालम भाषा की फिल्म ‘अटम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कैटेगरी में दो अभिनेत्रियों को चुना गया है। तमिल फिल्म ‘थिरुचित्राम्बलम’ के लिए नित्या मेनन और दूसरी गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया जाएगा।

कंतारा के लिए प्रमुख भूमिका निभाने वाले अभिनेता ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को ‘ऊंचाई’ के लिए दिया जाएगा।

इस अवसर पर फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल ने बताया कि गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को दिया जाएगा। बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार एआर रहमान को ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’ के लिए दिया जाएगा। ‘कच्छ एक्सप्रेस’ नामक गुजराती फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार निखिल जोशी को दिया जाएगा। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म को दिया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार ऊंचाई फिल्म के लिए नीना गुप्ता को दिया जाएगा। हरियाणवी फिल्म फौजा में सहायक अभिनेता पवन राज को सर्वश्रेष्ठ सर्पोटिंग अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा। मलयालम फिल्म मलिकापुरम के लिए श्रीपथ को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार, अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ गायक, बोम्बे जयश्री को सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके साथ 11 भाषाओं की फिल्मों को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जिनमें असम की फिल्म ईमोथी पोथी, बांग्ला भाषा की फिल्म काबेरी अंतरधान, कन्नड़ फिल्मकेजीएफ चैप्टर टू, मलयालम फिल्म साउदी वेल्लका, मराठी फिल्म वाल्वी, ओडिया फिल्म दमन, पंजाबी फिल्म बागी दी धी, तमिल फिल्म पुन्नयिन सेल्वन और तेलगु फिल्म कार्तिकेय-2 शामिल है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा अक्टू

0Shares

नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को विज्ञान भवन में की गई हैं। इस बार प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ ने बाजी मार ली है। इस फिल्म को दो अवॉर्ड मिल चुके हैं। ‘गुलमोहर’ सीरीज के लिए भी मनोज वाजपेई को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम ने सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और निथ्या मेनन, मानसी पारेख ने फिल्म ‘कंतारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जानिए किस श्रेणी में किसने जीता पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: अट्टम (मलयालम)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: ऋषभ शेट्टी (कंतारा)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: नित्या मेनन (थिरुचिताम्बलम) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक: अरिजीत सिंह (केसरिया-ब्रह्मास्त्र भाग 1: शिव)

सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका: बॉम्बे जयश्री (सऊदी वेलक्का)

सबसे अच्छी सह नायिका:नीना गुप्ता(ऊंचाई)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: पवन राज मल्होत्रा ​​(फौजा)

सर्वश्रेष्ठ पदार्पण: फौजा, प्रमोद कुमार

संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: कंतारा (कन्नड़)

सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म: कार्तिकेय 2

सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म: पोन्नियिन सेलवन भाग 1

सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म – बागी दी धी

सर्वश्रेष्ठ उड़िया फिल्म – दमन

सर्वश्रेष्ठ असमिया फिल्म: इमुथी पुथी

सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म – सऊदी वेलक्का

सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म – वाल्वी

सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म – केजीएफ 2

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – गुलमोहर

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी – थिरुचित्राबलम

सर्वश्रेष्ठ गीत – नौशाद सदर खान (फोर्ज़ा)

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक – प्रीतम (गाने), एआर रहमान (पोनियिन सेलवन भाग 1, बैकग्राउंड स्कोर)

सर्वश्रेष्ठ मेकअप – अपराजितो

सर्वश्रेष्ठ पोशाक – निक्की जोशी (कच्छ एक्सप्रेस)

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन – अपराजितो

सर्वोत्तम संकलन-अट्टम

सर्वश्रेष्ठ ध्वनि रचना – आनंद कृष्णमूर्ति (पोनियिन सेलवन – भाग 1)

सर्वश्रेष्ठ पटकथा – अट्टम

बेस्ट डायलॉग – गुलमोहर

सर्वश्रेष्ठ छायांकन – रवि वर्मन (पोनियिन सेलवन – भाग 1)

सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता: श्रीपत (मलिकापुरम)

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विनर्स को कितनी मिलेगी प्राइज मनी

बेस्ट निर्देशक: 2,50,000 रुपए

बेस्ट फीचर फिल्म: 2,50,000 रुपए

मनोरंजन करने वाली बेस्ट फिल्म: 2,00,000 रुपए

बेस्ट बाल फिल्म: 1,50,000 रुपए

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: 1,00,000 रुपए

0Shares

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है ‘इमरजेंसी’। इस फिल्म की चर्चा पिछले साल से चल रही है। नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट दो बार बदली गई और आखिरकार कुछ दिन पहले फाइनल रिलीज डेट की घोषणा की गई। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म में देश में 21 महीने के लिए लगाई गई इमरजेंसी का दौर देखने को मिलेगा। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कंगना ने “भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है। देश के इतिहास की सबसे ताकतवर महिला और इतिहास का सबसे काला अध्याय” कैप्शन के साथ फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर शेयर किया। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश में आपातकाल कैसे लगाया गया था? विपक्ष के प्रमुख नेताओं को कैसे गिरफ्तार कर जेल में डाला गया? ट्रेलर के कुछ डायलॉग्स जैसे ‘नफरत, नफरत, नफरत और मिला क्या है मुझे इस देश से’, ‘राजनीति में कोई गाथा नहीं होता’, ‘मैं हूं कैबिनेट’, ‘इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया’। इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत नजर आई हैं और उनके परफेक्ट लुक और आवाज ने सभी का ध्यान खींचा है।

चर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन जैसे कई कलाकार नजर आएंगे । फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। तो अब ये देखना अहम होगा कि फिल्म ‘इमर्जेंस’ को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स देते हैं। पहले फिल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा चुनाव से टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार और निर्वाचन क्षेत्र के काम में व्यस्त थीं। इसी वजह से फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट 6 सितंबर तय की गई है।

0Shares

प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। तीन पार्ट वाली यह सीरीज़ मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर, जिन्हें सलीम-जावेद के नाम से जाना जाता है, के जीवन और उनके करियर पर आधारित है।

वर्ष 1970 के दशक में सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ हीरो का किरदार लाकर इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा पर ध्यान केंद्रित किया, जो उस समय बहुत पॉपुलर हुआ। सलमान खान फिल्म्स व एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की सीरीज एंग्री यंग मेन की सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इसके साथ डायरेक्टर नम्रता राव अपना डेब्यू कर रही है। एंग्री यंग मेन का प्रीमियर 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर होगा।

डॉक्यूमेंट्री सीरीज के ट्रेलर में सलीम-जावेद की दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग कहानी दिखाई गई है। यह दर्शकों को उनके द्वारा बनाई गई बॉलीवुड की दुनिया से अवगत कराया गया।

उनकी मशहूर फिल्मों जैसे दीवार, डॉन, शोले, त्रिशूल और दोस्ताना को दिखाता है, जिन्होंने इंडियन सिनेमा को बहुत प्रभावित किया है। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज उनकी साधारण शुरुआत से लेकर मशहूर स्क्रीन राइटर बनने तक के सफ़र को भी दिखाती है।

इसमें रेयर ओल्ड फुटेज शामिल है, जो उनकी निजी ज़िंदगी, दोस्ती और साथ में की गई 24 फ़िल्मों में उनकी क्रिएटिविटी को दिखाती है।

इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी, हेलेन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान और करीना कपूर खान जैसे सितारों के बेहद प्यार कॉमेंट्स शामिल हैं। वे बताते हैं कि सलीम-जावेद ने उनके करियर को कैसे प्रभावित किया है।

0Shares

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बैंक ने राजपाल यादव की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। राजपाल ने बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन वह कर्ज नहीं चुका सके इसलिए बैंक ने अभिनेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उनकी संपत्ति उत्तर प्रदेश के शाहजहामपुर में सेठ एन्क्लेव में स्थित है।

राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति बैंक ने जब्त कर ली है। मामला एक्टर की 2012 में आई फिल्म ‘अता पता लापता’ से जुड़ा है। फिल्म का निर्देशन राजपाल ने किया था जबकि उनकी पत्नी राधा यादव निर्माता थीं। इस फिल्म के लिए राजपाल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई की बांद्रा शाखा से पांच करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। 12 साल बाद भी राजपाल कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक ने उनकी शाहजहाँपुर के सेठ एन्क्लेव स्थित करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है।

मुंबई स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी दो दिन पहले शाहजहामपुर गए थे। इसके बाद राजपाल की संपत्ति पर बैंक का बैनर लगा दिया गया। उस बैनर पर लिखा था कि यह संपत्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई की है और इसे किसी भी तरह से खरीदा या बेचा नहीं जाना चाहिए। सोमवार सुबह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई के अधिकारियों ने संपत्ति जब्त कर ली।

राजपाल यादव ने यह लोन अपने पिता नौरंगी लाल यादव के नाम पर लिया था। वह यह कर्ज नहीं चुका सके इसलिए बैंक ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फिलहाल इस मामले पर राजपाल यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इससे पहले 2018 में राजपाल को ऐसे ही मामले में तीन महीने के लिए जेल जाना पड़ा था। दिल्ली स्थित कंपनी मुरली प्रोजेक्ट्स ने राजपाल यादव की श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट के खिलाफ सिविल केस दायर किया था। राजपाल ने 2010 में उनसे कर्ज लिया था, कर्ज चुकाने में नाकाम रहने पर उन्हें तीन महीने की जेल हुई थी।

0Shares

लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अलगाव और तलाक की खबरें आ रही हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन का घर छोड़ दिया है और अपनी मां और बेटी के साथ अलग रह रही हैं। तलाक की इन बातों पर आखिरकार अभिषेक बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है।

अभिषेक का अपने और ऐश्वर्या के तलाक की पुष्टि करने वाला एक नकली एआई-निर्मित वीडियो वायरल हो गया। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों को लगा कि यह असली है, लेकिन बाद में पता चला कि यह फर्जी है। अब अभिषेक ने अपनी उंगली में अंगूठी दिखाकर बताया है कि वह अभी भी शादीशुदा हैं।

तलाक की खबरों पर अभिषेक ने क्या कहा

एक साक्षात्कार के दौरान, अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाकर अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। “मैं अभी भी शादीशुदा हूँ। इन अफवाहों के बारे में मुझे आपको बताने के लिए कुछ नहीं है। यह बहुत बुरा है कि इन सभी बातों को हद से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। मैं समझता हूं कि आप ऐसा क्यों करते हैं। तुम्हें भी कुछ ख़बरें बनानी हैं। ठीक है अभिषेक बच्चन ने कहा , हम सेलिब्रिटी हैं, इसलिए हमें इसका सामना करना होगा।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की चर्चा काफी समय से चल रही थी। ऐसी कई खबरें आई थीं कि दोनों ने तलाक ले लिया है, दोनों अलग रहते हैं लेकिन अपनी बेटी की देखभाल मिलकर करते हैं। ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं। अभिषेक अपने माता-पिता के साथ आये। इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार को लेकर काफी चर्चा हुई थी। यह भी कहा गया कि वे अलग हो गए हैं। लेकिन अब अभिषेक बच्चन ने साफ कर दिया है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं।

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 2007 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। उनकी शादी को 17 साल हो गए हैं और उनकी 12 साल की बेटी आराध्या है। हाल ही में ऐश्वर्या को एयरपोर्ट या किसी इवेंट में आराध्या के साथ देखा जाता है, जबकि अभिषेक बच्चन को उनके माता-पिता के साथ देखा जाता है, इसलिए दोनों के बीच तलाक की अफवाहें थीं। लेकिन अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में सबकुछ ठीक है। इसके साथ ही अफवाहों पर विराम लग गया है।

0Shares

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ अगस्त को रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। फिल्म 3 दिन में 5 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर पाई है। इस बीच अब तीसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘उलझ’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर ‘उलझ’ ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ कारोबार किया। दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। देखना अहम होगा कि फिल्म की कमाई बढ़ती है या नहीं।

सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण विनीत जैन और जंगली पिक्चर्स ने किया है। यह कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है।

0Shares

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ इस समय चर्चा में है। पौराणिक महाकाव्य पर आधारित यह फिल्म दो भागों में बंटी हुई है। पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म के दूसरे शेड्यूल की तैयारी शुरू हो चुकी है।

फिल्म के पहले भाग में भगवान राम और सीता के बचपन और उनकी शादी तक का सफर दिखाया जाएगा, जबकि दूसरे पार्ट में 14 साल का वनवास और रावण के खिलाफ युद्ध दिखाया जाएगा। दूसरे भाग की शूटिंग दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

नितेश तिवारी ने पटकथा की मांग को पूरा करने और पात्रों को गहराई से विकसित करने के लिए फिल्म को दो भागों में बनाने का फैसला किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर श्री राम की भूमिका में और सॉई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी।

इस फिल्म में रावण के रूप में यश, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता और हनुमान के रूप में सनी देओल दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म में मशहूर टीवी शो ‘रामायण’ सीरीज के अरुण गोविल राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं।

‘रामायण’ 835 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बन रही है। अगर ये खबरें सच हुईं तो ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी। फिलहाल भारत में सबसे बड़े बजट की फिल्म कल्कि 2898 AD है, जो 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है।

0Shares

‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे..’ आप जब कभी भी यह गीत सुनते होंगे सुरों के सरताज मुहम्मद रफ़ी की याद आ जाती होगी. उनके आवाज़ का जादू आज भी लोगों के दिलों दिमाग में छाया हुआ है. आज 31 जुलाई को बॉलीवुड के सबसे मशहूर रहे पार्श्वगायक मोहम्मद रफी साहब को गुज़रे हुए 36 वर्ष बीत गए हैं. लेकिन चाहे रोमांटिक गाने हों, दर्दभरे नग़मे, शादी-ब्याह का माहौल, देशभक्ति गीत या भजन उनके गाए गीतों का जादू आज भी बरकरार है.

आइये सुनते है उनके कुछ बेहतरीन नगमे.

0Shares

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त का आज जन्मदिन है। उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘खलनायक’, ‘वास्तव’, ‘केजीएफ 2’, ‘अग्निपथ’, ‘गुमराह’, ‘कलंक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। संजय दत्त एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनका फैन बेस भी बहुत बड़ा है। संजय दत्त ने आज अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। संजू बाबा की नई फिल्म ‘केडी-द डेविल’ का लुक सामने आ गया है।

संजू बाबा फिल्म ‘केडी-द डेविल’ में धाक देवा का किरदार निभाएंगे। फिल्म में संजय दत्त के किरदार का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर जारी किया गया है। संजू बाबा ने फिल्म से अपना जबरदस्त लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में संजय दत्त का नया लुक नजर आ रहा है। संजू बाबा एक आकर्षक छवि में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने टोपी पहनी हुई है और पीछे एक कार है और आगे चश्मा लगाया हुआ है। उनका ये लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आया है।

फिल्म पर टिप्पणी करते हुए, संजय दत्त ने कहा, “मैं ‘केडी-द डेविल’ का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पसंद है कि प्रेम सर ने फिल्म की दुनिया की कल्पना कैसे की है। यह एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है। मुझे ख़ुशी महसूस हो रही है।”

‘केडी-द डेविल’ में संजय दत्त के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही, रमेश अरविंद, वी रविचंद्रन और ध्रुव सरजा भी अहम भूमिकाओं में हैं। 1970 के दशक के बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन मनोरंजक फिल्म ‘केडी-द डेविल’ एक केवीएन प्रोडक्शन है, जिसे प्रेम ने प्रस्तुत और निर्देशित किया गया है। यह बहुभाषी फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

0Shares

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘खेल-खेल में’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जो एक रोमांचक, रोलरकोस्टर राइड की तरफ इशारा करता है। इसमें ह्यूमर, दिलचस्प बातचीत के साथ और भी बहुत कुछ देखने मिलेगा।

इस कॉमेडी-ड्रामा में एक शानदार कास्ट की टुकड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान शामिल हैं। ये फिल्म हंसी के पलों और दिल को छू लेने वाले सीन्स का एक शानदार मेल है, जो दिल से जुड़े हुए हैं।

टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन ‘खेल खेल में’ का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय ने किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को देश भर में रिलीज होगी।

0Shares